Wednesday, March 12, 2025

चीन से हैक हुआ AIIMS का सर्वर , डाटा Dark web पर बिका , मेडिकल सेवाएं ठप करने की थी साजिश!

यह भी पढ़े

नई दिल्ली । देश के प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स ( AIIMS ) का सर्वर हैक होने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है । जांच के बाद सामने आया है कि इस साइबर अटैक के पीछे कोई ओर नहीं बल्कि हमारा पड़ोसी देश चीन ही है । चीन से ही एम्स का सर्वर हैक हुआ था । हैकर्स ने एम्स के सर्वर का डाटा डार्क वेब ( Dark web ) पर बेचा । कहा जा रहा है कि भारत के सबसे बड़े हॉस्पिटल AIIMS पर हुए एक बड़े साइबर अटैक भारत की मेडिकल सेवाओं को ठप करने के मकसद से किया गया था । विदित हो कि पिछले दिनों एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ था , जिसके बाद वहा का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो गया था । इस आफत के चलते ओपीडी समेत कई सेवाएं ठप हो गई थीं । इस साइबर हैकिंग की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है , लेकिन देश की सुरक्षा एजेंसियां भी इस घटनाक्रम के बाद से हरकत में आ गई हैं । असल में एम्स का सर्वर ठप हो जाने से जहां सभी टेस्ट की रिपोर्ट साइट पर अपलोड नहीं हो पाईं , वहीं व्यवस्था बिगड़ने से कई जरूरी ऑपरेशन भी रुक गए । कई मरीजों को समय पर अपनी जांच रिपोर्ट नहीं मिली तो कई अपनी जांच रिपोर्ट न मिलने के चलते अपना इलाज आगे नहीं बढ़ा पाए । गौरतलब है कि एम्स ने अपने सर्वर पर बड़े पैमाने पर साइबर हमले की सूचना दी थी । इसके चलते सभी रोगी देखभाल सेवाएं – अपॉइंटमेंट . पंजीकरण . प्रवेश . डिस्चार्ज . बिलिंग और रिपोर्ट जनरेशन गंभीर रूप से प्रभावित हुई । एम्स के बाद हैकरों ने गुरुवार को जल शक्ति मंत्रालय के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया । पिछले सप्ताह एम्स दिल्ली का सर्वर हैक होने के बाद किसी सरकारी साइट पर यह दूसरा बड़ा साइबर हमला है ।

   दिल्ली सम्वाददाता – विदिता रॉय

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे