Wednesday, March 12, 2025

दरोगा ने की व्यापारी की पिटाई , डीजीपी ने दिए निलंबन के आदेश!

यह भी पढ़े

उत्तराखण्ड : व्यवसायी के साथ थाने में मारपीट करने वाले उपनिरीक्षक को अशोक कुमार , पुलिस महानिदेशक , उत्तराखण्ड ने निलंबित कर घटना की निष्पक्ष जांच कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , नैनीताल को निर्देशित किया उल्लेखनीय है कि अशोक कुमार , पुलिस महानिदेशक , उत्तराखण्ड को व्हाट्सएप के माध्यम से रामनगर के एक व्यवसायी के साथ थाने में एक उपनिरीक्षक द्वारा मारपीट किये जाने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त हुई थी । शिकायत की प्रथम दृष्टिया जांच कराये जाने पर आरोप सही पाये गए , जिस पर पुलिस महानिदेशक द्वारा रामनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक नीरज चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर घटना की निष्पक्ष जांच कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , नैनीताल को निर्देशित किया है । DGP अशोक कुमार ने कहा कि किसी भी दशा में पुलिस कर्मियों द्वारा अनुशासनहीनता या आम जनता के साथ दुर्व्यवहार अथवा कोई भी ऐसा कार्य जिससे पुलिस की छवि खराब होती हो , क्षम्य नहीं होगा । समय समय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा भी इस सम्बन्ध में दिशा – निर्देश जारी किये जाते हैं , इसके बावजूद भी एक ऐसा दृष्टांत सामने आया है जो अत्यन्त आपत्तिजनक और बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है । जो भी पुलिसकर्मी विभाग की छवि खराब करेगा उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!

उत्तराखंड सम्वाददाता – अरुण कुमार

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे