Wednesday, March 12, 2025
Home Blog Page 670

नोएडा से बड़ी खबर सर्फाबाद गांव में 5 महीने के बच्चे का अपहरण, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका –

0

नोएडा : सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के 5 माह के बेटे को उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने अगवा कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के चलते बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि आरोपी उनके बच्चे को किसी को बेच सकता है या हत्या कर सकता है।

परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया आरोप सर्फाबाद गांव में रहने वाले रिटेन शेख पुत्र राकिब शेख ने बताया कि उनके 5 माह के बेटे समीर को पड़ोस में रहने वाले रिंटू मंडल 29 नवंबर को अगवा कर ले गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत थाना सेक्टर-113 पुलिस से की है। पीड़ित ने आशंका व्यक्त किया है कि आरोपी उनके बेटे की हत्या कर देगा या किसी को बेच देगा।बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस इस मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिशनेरेट के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है। जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।

डेस्क एडिटर: प्रीति शुक्ला

 

गाज़ियाबाद बीटेक के छात्र ने 14वीं मंजिल से लगाई छलांग, सुसाइड से पहले दो जिलों की पुलिस को कर गया कंफ्यूज

0

गाज़ियाबाद : कविनगर थाना क्षेत्र स्थित लैंड क्रॉफ्ट सोसायटी में 14वीं मंजिल से एक छात्र ने कूदकर जीवनलीला समाप्त कर ली। सुसाइड से पहले छात्र ने अपने इंस्टाग्राम पर गुड बॉय लाइफ का स्टेटस लगाया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार सोसायटी में कोई परिचित या फिर सहपाठी भी नहीं रहता था। फिर यहां कैसे और क्यों आया। ऊंचाई से गिरने से उसके मोबाइल के 2 टुकड़े हो गए। पुलिस छात्र की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सकें।हापुड़ का निवासी था छात्रमृतक वरदान शर्मा (19) पुत्र सुनील शर्मा हापुड़ शहर में मोहल्ला आर्य नगर का निवासी था। गाजियाबाद के हाईटेक कॉलेज में पॉलिटेक्निक कर रहा था। रात करीब साढ़े 9 बजे कविनगर इलाके में स्थित लैंड क्राफ्ट की आशियाना सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।बिना बताए पहुंचा गाजियाबाद वरदान के पिता सुनील शर्मा की हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर रोड पर चश्मे की दुकान है। शाम के वक्त वरदान अपनी इसी दुकान पर बैठा था। परिजनों के अनुसार देर शाम साढ़े 7 बजे तक वरदान हापुड़ में ही था। जिसके बाद बिना बताए वह गाजियाबाद आ गया और रात करीब 10 बजे परिजनों को वरदान के गाजियाबाद में सोसाइटी की 14वीं मंजिल से गिरकर मरने की खबर मिली।पूरी घटना में सबसे बड़ा सवाल कविनगर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि इतनी ऊंचाई से गिरने की वजह से छात्र के मोबाइल के दो टुकड़े हो गए हैं। अभी तक की जांच में ये पता नही चल पाया है कि वरदान इस सोसाइटी में किससे मिलने के लिए आया था। सीसीटीवी में वो 14वें फ्लोर की लिफ्ट से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। आशंका है कि उसने 14वें फ्लोर से कूदकर छंलाग लगा दी। यह हत्या है कि आत्महत्या जांच के बाद ही इसका सही पता चल सकेंगा। मृतक की दो बहनें भी है, खुद गाजियाबाद के हाईटेक कॉलेज से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था और दोनों बहने हापुड़ में ही पढ़ रही हैं। पुलिस ने जब छात्र वरदान की इंस्टाग्राम प्रोफाइल की जांच की तो पता चला कि उसने दोपहर में एक स्टेटस लगाया था। जिसपर गुड बॉय लाइफ लिखा हुआ था।‼️

गाजियाबाद संवाददाता: नेहा भंडारी

MCD चुनाव दोबारा लड़ रहे ये 75 पार्षद, 5 सालों में 3 से लेकर 4000 प्रतिशत तक बढ़ी इनकी संपत्ति

0

लखनऊ डेस्क : MCD चुनाव दोबारा लड़ रहे ये 75 पार्षद, 5 सालों में 3 से लेकर 4000 प्रतिशत तक बढ़ी इनकी संपत्ति,, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में दोबारा किस्मत आजमा रहे 84 में से 75 पार्षद ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति उनके कार्यकाल में तीन से 4,437 प्रतिशत तक बढ़ी है। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में दी है। एडीआर और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने निर्दलीय सहित दोबारा चुनाव लड़ रहे 84 पार्षदों द्वारा नामांकन के साथ दाखिल हलफनामा का विश्लेषण कर बताया कि वर्ष 2017 के निकाय चुनाव के दौरान उनकी औसत संपत्ति 2.93 करोड़ रुपये थी। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘दोबारा चुनाव लड़ रहे 84 में से 75 पार्षदों (89 प्रतिशत) की संपत्ति में तीन से 4,437 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि नौ पार्षदों (11 प्रतिशत) की संपत्ति में दो से 76 प्रतिशत तक कमी आई है।”

एडीआर के मुताबिक, इन 84 पार्षदों की वर्ष 2022 में औसत संपत्ति 4.37 करोड़ रुपये आंकी गई है और वर्ष 2017 के चुनाव से अबतक उनकी संपत्ति में औसतन 1.44 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, इन पार्षदों की औसत संपत्ति में करीब 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वार्ड संख्या 59- पश्चिम विहार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद विनीत वोहरा ने सबसे अधिक 28.61 करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ने की घोषणा की है। उनकी संपत्ति वर्ष 2017 में 9.33 करोड़ रुपये थी, जो वर्ष 2022 में बढ़कर 37.94 करोड़ रुपये की हो गई है।
एडीआर के मुताबिक, वार्ड संख्या 149- मालवीय नगर की भाजपा पार्षद नंदिनी शर्मा की संपत्ति में 25.58 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। शर्मा की संपत्ति वर्ष 2017 के 24.25 करोड़ रुपये से बढ़कर वर्ष 2022 में 49.84 करोड़ रुपये हो गई है। वार्ड संख्या 173- ग्रेटर कैलाश से भाजपा की पार्षद शिखा रॉय की संपत्ति गत पांच साल में छह करोड़ रुपये बढ़ी है और वर्ष 2017 के 6.81 करोड़ के मुकाबले वर्ष 2022 में 12.81 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, कांग्रेस के टिकट से वार्ड संख्या 96 राजौरी गार्डन से वर्ष 2017 के चुनाव में पार्षद बनीं एवं इस बार आम आदमी पार्टी (आप) से किस्मत आजमा रहीं ए प्रिया चंदेला की संपत्ति प्रतिशत में सबसे अधिक 4437 प्रतिशत बढ़ी है।उन्होंने वर्ष 2017 के चुनाव में अपनी संपत्ति 5,88,400 रुपये बताई थी जबकि वर्ष 2022 के नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में उन्होंने 2,67,14,329 रुपये की संपत्ति की घोषणा की है। ‘आप’ के टिकट पर दोबारा वार्ड संख्या 41 अमन विहार से चुनावी मैदान में उतरे रविंद्र भारद्वाज की संपत्ति में 831 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उनकी संपत्ति वर्ष 2017 के 21.67 लाख से बढ़कर 2.01 करोड़ रुपये हो गई है। गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा।

प्रभात की बड़ी खबर 7भारतnews के साथ

0

बड़ी खबरें

✅इस्लामिक स्टेट का ग्रुप लीडर अबू हसन अल-हाशिमी मारा गया, AFP की रिपोर्ट में दावा

✅भूकंप के तेज झटकों से हिले ईरान और दुबई, 5.6 थी तीव्रता

 

✅दिल्ली MCD चुनाव: EC ने संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान स्थलों पर 493 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए

राजस्थान: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कल जन आक्रोश यात्रा को जयपुर में संबोधित करेंगे

✅दिल्ली: उपराज्यपाल ने MCD से तीन बड़े IAS अधिकारियों का किया ट्रांसफर

✅’गुजरात में पंजाब के पैसे का उपयोग कर रही AAP,’ बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान

✅कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की

✅’PM पर खड़गे की टिप्पणी से 130 करोड़ भारतीयों का अपमान हुआ,’ बोले शिवराज सिंह चौहान

✅व्हाट्सएप ने अक्टूबर में 2.3 मिलियन से ज्यादा अकाउंट बैन किए, शिकायतों पर कार्रवाई

✅केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के असरवा में रोड शो किया

✅गुजरात: कांग्रेस नेता सचिन पायलट कल अहमदाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे

✅’LG साहब बहुत तंग करते हैं फिर भी आपके काम करवाता हूं,’ बोले अरविंद केजरीवाल

✅गुजरात चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील की

✅गुजरात चुनाव: आज सुबह 8 बजे से पहले चरण का मतदान

✅गुजरात चुनाव से पहले वासंदा के BJP उम्मीदवार पर हमला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

✅UP: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी को धोखाधड़ी के केस में 7 साल की सजा

✅झारखंड के लातेहार में 2 माओवादी गिरफ्तार

✅अमेरिका ने की अफगानिस्तान ब्लास्ट की निंदा, कहा- बच्चों को बिना डर के शिक्षा का अधिकार

✅गुजरात में आज सुबह 8 बजे से होगा पहले चरण का मतदान

✅श्रद्धा मर्डर केसः आरोपी आफताब का आज होगा नार्को टेस्ट

✅जयपुरः बीमा के 1.90 करोड़ पाने के लिए पति ने कर दी पत्नी की हत्या

✅जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

✅FIFA: अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 से हराया, प्री-क्वार्टर फाइनल में की एंट्री

✅PM मोदी का अहमदाबाद में आज 38 किमी लंबा रोड शो होगा

✅पंजाबः फिरोजपुर में 5 एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

अनियंत्रित XUV 700 कार हाई मास्ट से टकराई।

0

लखनऊ डेस्क: अनियंत्रित XUV 700 कार हाई मास्ट से टकराई।हाई मास्ट कार की छत पर गिरा।कार में बैठे सभी 3 लोग रहे सुरक्षितनिवासी सराय बोगी थाना सुजान गंज जौनपुर के ।शिवांशु गुप्ता,मनोज गुप्ता ,संतोष गुप्ताबहन को पहुंचा कर सुल्तानपुर की तरफ से लौट रहे थे घर।हाई मास्ट के आस पास कोई जन धन की हानि नहींबगल श्याम लाल जायसवाल का घर है। कोई नुकसान नहींघटना स्थल कोहड़ौर हाइवे स्थित रामजानकी पुरानी मंदिर के पास लगा हाई मास्ट।बुधवार शाम साढ़े आठ बजे रात की l

लखनऊ डेस्क एडिट:  प्रीति शुक्ला

पंत बोले- फॉर्म खराब, रिकॉर्ड नहीं:भारतीय विकेटकीपर ने कहा – जब 30-32 साल का हो जाऊंगा तब किसी से तुलना करना

0

स्पोर्ट डेस्क| टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खराब फॉर्म के चलते हो रहीं अपनी आलोचनाओं पर चुप्पी तोड़ी है। भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले बुधवार को 25 साल के पंत ने कमेंटेटर हर्ष भोगले के सवाल का जवाब देते हुए कहा- मेरा केवल फॉर्म खराब है। व्हाइट बॉल में रिकॉर्ड उतना खराब नहीं है, जितना लोग बोल रहे हैं।

क्या कहा पंत ने?
तीसरे वनडे से पहले कमेंटेटर ने पंत से पूछा- अटैकिंग स्टाइल देख कर लगता है कि आपका व्हाइट बॉल गेम बहुत अच्छा होगा, लेकिन आपका टेस्ट में रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा है। इस पर पंत बोले- मेरा व्हाइट बॉल का रिकॉर्ड भी कोई खराब नहीं है। ठीक है ना। कम्पैरिजन करना तो अभी लाइफ का पार्ट ही नहीं है। अभी मैं 25 साल का हूं। कम्पैरिजन तब होनी चाहिए, जब मैं 30-32 साल को हो जाऊंगा। उससे पहले तो कोई लॉजिक नहीं है।

टी-20 में ओपनिंग करना चाहूंगा
अपनी बैटिंग पोजिशन के सवाल पर पंत ने कहा- टी-20 में ओपनिंग ही करना चाहूंगा। वनडे में नंबर 4-5 पर और टेस्ट में तो मैं अभी नंबर-5 पर खेल ही रहा हूं। अलग-अलग पोजिशन पर बैटिंग करने से गेम प्लान बदलना पड़ता है। टीम मैनेजमेंट देखता है कि प्लेयर का बेस्ट किस पोजिशन पर निकल सकता है। उसी नंबर पर उसे बैटिंग करने भेजा जाता है।

टी-20 में पहले से मन बनाना पड़ता है
कमेंटेटर ने पंत से पूछा किस फॉर्मेट में पहले से मन बनाकर शॉट्स खेलने होते हैं। इस पर पंत बोले- टेस्ट और वनडे में तो गेम के हिसाब से बैटिंग करनी होती है, लेकिन टी-20 में पहले से मन बनाकर शॉट्स खेलने होते हैं।

न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं चला पंत का बल्ला
कमेंटेटर से इंटरव्यू के बाद तीसरे वनडे में भारत को टॉस हारकर पहले बैटिंग करने पड़ी। पंत नंबर-4 पर उतरे, लेकिन वे 16 बॉल पर 10 रन ही बना सके। पहले वनडे में भी उनके बल्ले से 23 बॉल पर 15 रन ही निकले थे। दूसरे वनडे में बारिश के चलते वे बैटिंग नहीं कर पाए थे।

इससे पहले न्यूजीलैंड से टी-20 की सीरीज में भी ऋषभ पंत 94.44 के स्ट्राइक रेट से 17 रन ही बना सके थे। उन्हें 2 बार ओपनिंग करने भेजा गया, लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके।

19 मैच पहले बनाए थे 50 प्लस रन
न्यूजीलैंड दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पंत 2 मैच में खेले। यहां वे जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 और इंग्लैंड के खिलाफ 6 रन बनाकर आउट हो गए। वह लिमिटेड ओवर्स यानी वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में 19 मैचों से कोई भी फिफ्टी या सेंचुरी नहीं जड़ सके हैं।उन्होंने 17 जुलाई 2022 को आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 125 रन की नॉटआउट पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। 2022 में पंत ने 12 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले। इनमें 700 रन बनाए। इन 37 मैचों में वह 3 फिफ्टी और एक सेंचुरी लगा सके। टी-20 में उनकी आखिरी फिफ्टी वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में आई थी।

टेस्ट में खूब रन बनाए
लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में पंत कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन टेस्ट मैचों में उनका रिकॉर्ड हमेशा से शानदार रहा। इस साल खेले 5 टेस्ट में उन्होंने 532 रन बना डाले। इनमें 2 सेंचुरी और 3 फिफ्टी शामिल हैं। दोनों ही शतक विदेशी पिचों पर आए। एक साउथ अफ्रीका और एक सेंचुरी इंग्लैंड में भी जड़ी।

अंबाला में 12वीं के छात्र ने की खुदकुशी

0

अंबाला l अंबाला में 12वीं के छात्र ने की खुदकुशी:सुसाइड नोट में लिखा- मां मेरी हर गलती माफ करना, मित्तल मैम नू भी कह देना मां मेरी हर गलतियां नू माफ कर दे, मित्तल मैम नू भी कह देना कि मैनू माफ कर दे। सबनू के दे मैनू पालन लई ते मैनू पढ़ाई लई तेरा बहुत धन्यवाद, मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं। झकझोर देने वाला यह सुसाइड नोट लिखते हुए जश्न ने आंखों से बहते आंसू का चित्र भी बनाया है।

संवाददाता: ज्योति दुबे

आज की बड़ी खबरे, 7 भारत news के साथ

0

➡लखनऊ- NDMA के सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री योगी ने सम्मेलन की शुरुआत की, आपदा मित्रों को बेहतर ट्रेनिंग दी जा रही-CM, बाढ़ के दौरान बेहतर प्रबंधन देखने को मिला-CM, जिला स्तर पर आपदा मित्रों की तैनाती हुई-सीएम, आपदा के बचने के लिए बेहतर प्रबंधन हो-CM, बचाव के उपाय की पहले से तैयारी हो- सीएम, समय से प्रशिक्षण और जागरुकता जरुरी-सीएम, नदियों को चैनल से जोड़ने की जरुरत-सीएम, आज बड़े स्तर पर तकनीक का इस्तेमाल-CM, यूपी प्रकृति और परमात्मा का प्रदेश है-CM.

➡लखनऊ- सड़क निर्माण में खुली भ्रष्टाचार की पोल, नई बनी सड़क हाथ से ही उखड़ रही, सड़क पर नाम के लिए डाली बजरी और गिट्टी, सड़कों का गड्ढा भरने की आज अंतिम तारीख, DM आवास से लेकर कैसरबाग तक सड़कों का बुरा हाल, कैसरबाग बस अड्डा जाने वाली सड़क का बुरा हाल.

➡लखनऊ- सिंचाई विभाग के आवासीय परिसर में चला बुलडोजर, सिंचाई विभाग परिसर में अतिक्रमण को हटाया जा रहा, कर्मचारियों ने आवासीय परिसर में किया था कब्जा, खाली जमीन पर कर्मचारियों ने बना लिया था घर, हजरतगंज में है सिंचाई विभाग का आवासीय परिसर.

➡लखनऊ- विकास नगर में सड़क धंसने का मामला, लखनऊ मंडलायुक्त ने जांच कमेटी बनाई, 3 सदस्यीय कमेटी लापरवाही की जांच करेगी, लापरवाह अफसरों,कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, अपर आयुक्त न्यायिक, मुख्य अभियंता जलकल, अधीक्षण अभियंता PWD मामले की जांच करेंगे.

➡मुजफ्फरनगर- आज BJP में नहीं शामिल होंगे धर्मसिंह सैनी, पूर्व मंत्री धर्मसिंह सैनी की आज ज्वाइनिंग टली, खतौली में आज BJP ज्वाइन करने वाले थे सैनी, BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की फोन पर बात, भूपेंद्र चौधरी और धर्मसिंह सैनी की फोन पर बात, फिलहाल आज BJP नहीं ज्वाइन करेंगे धर्मसिंह सैनी, बीच रास्ते से सैनी का काफिला सहारनपुर लौटा।

➡हाथरस- महिला जिला अस्पताल में दलाल आशाओं का बोलबाला, अल्ट्रासाउंड के नाम पर मरीजों से 200 रुपए की वसूली, गर्भवती महिलाओं से 200 रुपये की अवैध वसूली, गर्भवती महिलाओं और तीमारदारों का जमकर हंगामा, महिला जिला अस्पताल में दलाली कर रही आशाएं, महिला सीएमएस शैली सिंह दलाल की कर रही जांच.

➡मुजफ्फरनगर- सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे धर्मसिंह सैनी, आज खतौली में BJP में शामिल होंगे धर्मसिंह सैनी, पूर्व मंत्री धर्मसिंह सैनी आज BJP में होंगे शामिल, विधानसभा चुनाव से पहले सपा में शामिल हुए थे, मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा में आए थे धर्मसिंह सैनी.

➡रायबरेली- धरातल पर नहीं उतर सका गड्ढा मुक्त का अभियान, यूपी सरकार ने 30 नवंबर जारी की थी गाइडलाइन, कलेक्ट्रेट परिसर की ही सड़क नहीं हो सकी गड्ढामुक्त, DM समेत प्रशासनिक अफसरों का होना था आवागमन, सरकार की छवि को धूमिल कर रहे जिम्मेदार अधिकारी.

➡रामपुर- सपा नेता आजम खान का विवादित बयान, जो मेरे साथ हुआ अगर यही मैंने भी किया होता- आजम, तो बच्चा पैदा होने से पहले मां से पूछता- आजम खान, बच्चा मां से पूछता कि आजम से पूछ लो बाहर आना है या नहीं, बच्चा मां की पेट से बाहर आने से पहले इजाजत लेता.

➡बांदा- DAP खाद न मिलने से किसानों ने भारी आक्रोश, किसानों ने लगाया जाम,आवागमन हुआ बाधित, डीएपी खाद न मिलने से दर-दर भटक रहे किसान, डीएपी खाद की कालाबाजारी का लगाया आरोप, जिले में चारों तरफ खाद के लिए त्राहिमाम, आक्रोशित किसानों का जाम हटाने में पुलिस नाकाम, बिसंडा थाना क्षेत्र में किसानों ने लगाया जाम.

➡कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटे की मौत, घर में मां-बेटे का शव मिलने से हड़कंप, महिला का शव फंदे से लटका मिला, बेटे का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे, रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर का मामला.

➡चंदौली- अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर दो पक्षों में तनाव, विवादित भूमि पर अंबेडकर प्रतिमा बैठाने पर तनाव, सूचना के बाद पुलिस फोर्स गांव में तैनात की गई, सीओ की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश कराई गई, बबुरी थाना क्षेत्र के चनहटा गांव का है पूरा मामला.

➡बागपत- बागपत में चोरों ने 4 परिवारों को बनाया बन्धक, 4 परिवारों को बन्धक बनाकर लाखों की चोरी की, हजारों रुपए कैश समेत लाखों की ज्वैलरी की चोरी, ग्रामीणों को 2 बक्शे गन्ने के खेत में हुए बरामद, बागपत क्षेत्र के निरोजपुर गांव में चोरी की वारदात.

➡पीलीभीत- एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिली, फांसी के फंदे से लटकता मिला पिता का शव, बेटी-बेटे का शव संदिग्ध हालत में कमरे में मिला, एक ही घर में 3 लाश मिलने से गांव में हड़कंप, दियोरिया कोतवाली के रमबोझा गांव का मामला.

➡अलीगढ़- नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, कूड़े के ढेर में नवजात का शव मिलने से सनसनी, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची इलाका पुलिस, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया, बन्नादेवी के जिला अस्पताल के पास की घटना.

➡अमेठी- तेज रफ्तार कार का टायर फटने से हादसा, अनियंत्रित कार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी, कार सवार युवक की मौके पर दर्दनाक हुई मौत, महिला समेत 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के अंडरपास की घटना.

➡कन्नौज- कन्नौज में डबल मर्डर की वारदात से सनसनी, घर में सो रही मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, एक आरोपी पुलिस की हिरासत में- परिजन, पुलिस और फॉरेंसिंक टीम ने शुरू की पड़ताल, तालग्राम थाने के भोजापुर गांव का मामला.

➡रायबरेली- सरकारी स्कूल की शिक्षिकाएं मनमानी पर उतरी, समय से विद्यालय नहीं पहुंचती सरकारी शिक्षिकाएं, बिना शिक्षक के विद्यालय में पढ़ने को मजबूर छात्र, डलमऊ के पाखरौली प्राथमिक विद्यालय का मामला.

➡रायबरेली- रायबरेली में महिला की हत्या के हड़कंप, धारदार हथियार से महिला की हत्या की गई, मृतक महिला की शिनाख्त में जुटी पुलिस, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजाभदोखर थाना क्षेत्र के सरैया पुल की घटना.

➡बाराबंकी- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को सामने से मारी ठोकर, जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, थाना बड्डूपुर क्षेत्र झरसंवा गांव के पास की घटना.

➡बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग का मिला शव, घर के अंदर चारपाई पर जला हुआ मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दातागंज कोतवाली के मैहला गांव का मामला.

➡मैनपुरी- एशिया का सबसे लंबा व्यक्ति डिंपल के प्रचार में पहुंचा, साढ़े 8 फीट लंबे धर्मेंद्र सिंह डिंपल के लिए कर रहे प्रचार, डिंपल यादव के लिए घर-घर वोट मांगने पहुंचे धर्मेंद्र सिंह.

➡जौनपुर- सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, अचानक बाइक का शॉकर टूटने के बाद हादसा, पीछे आ रही अज्ञात बाइक ने युवक को रौंदा, लाइन बाजार थाने के फूलपुर चौराहे का मामला.

➡हरदोई- 2 पक्षों के विवाद में महिला को मारी गई गोली, गंभीर हालत में महिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती, दो पक्षों के बीच जलभराव को लेकर हुआ विवाद, पिहानी थाना क्षेत्र के ढोकहिया में हुई फायरिंग.

➡सुल्तानपुर- रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का मिला शव, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, मृतक महिला की शिनाख्त के प्रयास जारी, देहात कोतवाली के लखनपुर का मामला.

➡हरदोई- दूध प्लांट के कंटेनर से दबकर युवक की मौत, कंटेनर के ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा, लोनार थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव का था मृतक.

➡जसपुर- कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने लगाया आरोप, ऊधमसिंह नगर के एसएसपी पर लगाए आरोप, व्यक्तिगत रंजिश, विशेषाधिकार हनन का आरोप, सूदखोरों की विधायक ने शिकायत दर्ज कराई थी, आरोपियों पर कार्रवाई न होने से नाराज हैं विधायक, एसएसपी पर गनर भी वापस लेने का आरोप लगाया.

➡चंपावत- लोहाघाट के कांग्रेस विधायक को सुप्रीम कोर्ट से राहत, खुशाल सिंह अधिकारी का निर्वाचन रद्द करने की मांग मामला, नैनीताल हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पर SC ने रोक लगाई, पूरन सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में हो रही थी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में पूरन सिंह से जवाब तलब किया.

➡हरिद्वार- गंगा नदी में गंदगी देख भड़के पूर्व MLA संजय गुप्ता, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सतीघाट बुलाया गया, पूर्व विधायक ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई, जल्द से जल्द गंगा नदी की सफाई कराने के निर्देश दिए.

➡दिल्ली- समाजनवादी पार्टी ने 2 जिलों के प्रशासन की शिकायत की, मैनपुरी, इटावा के डीएम और एसपी की शिकायत की, दोनों जिलों के डीएम,एसएसपी को हटाने की मांग, चुनाव आयोग से प्रो.रामगोपाल यादव ने शिकायत की, सपा कार्यकर्ताओं को डराया,धमकाया जा रहा-प्रोफेसर, वोटर लिस्ट से सपा समर्थकों के नाम काटे जा रहे-प्रोफेसर, जातीय आधार पर पोलिंग बूथ पर तैनाती हो रही-प्रोफेसर, सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल हो रहा है-प्रोफेसर, मैनपुरी,इटावा में धमकी दे रहे हैं अफसर-प्रोफेसर

लखनऊ की ओर से आ रही एक रोडवेज की बस और बहराइच की ओर से आ रही एक ट्रक में टक्कर हो गई। 6 लोगों की मृत्यु हुई है, 15 घायलों में से 4 की हालत गंभीर

0

बहराइच: लखनऊ की ओर से आ रही एक रोडवेज की बस और बहराइच की ओर से आ रही एक ट्रक में टक्कर हो गई। 6 लोगों की मृत्यु हुई है, 15 घायलों में से 4 की हालत गंभीर है। घटना के कारणों की जांच जारी है। प्रथम दृष्टि में प्रतीत हो रहा है ट्रक गलत साइड से आकर बस से टकराया है: दिनेश चंद्र, DM, बहराइच मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी ने जनपद बहराइच में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर तत्परता के साथ राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

बहराइच संवाददाता : विपिन तिवारी

चंडीगढ़ पुलिस के हाथ काम्याबी, चंडीगढ़ पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बुलेट गैंग को पकड़ा

0

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बुलेट गैंग को पकड़ा है। शहर में बुलेट की बढ़ती चोरी को देखते हुए एक टीम गठित की गई थी। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद कझेरी में कार्रवाई की जिसमें हमें पहला अभियुक्त सिनंदर मिला, श्रुति अरोड़ा, SP, चंडीगढ़lसिननदर के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसपर 1 FIR दर्ज़ है। आगे कार्रवाई करते हुए हमने अमृतपाल सिंह को गिरफ़्तार किया। अभी तक 15 मोटरसाइकिल बरामद हो गई हैं और 6 मामलों पर काम जारी है। गैंग का एक और सरगना है जिसे हम पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं: श्रुति अरोड़ा, SP, चंडीगढ़l

समवाददाता : सुनील यादव