चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बुलेट गैंग को पकड़ा है। शहर में बुलेट की बढ़ती चोरी को देखते हुए एक टीम गठित की गई थी। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद कझेरी में कार्रवाई की जिसमें हमें पहला अभियुक्त सिनंदर मिला, श्रुति अरोड़ा, SP, चंडीगढ़lसिननदर के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसपर 1 FIR दर्ज़ है। आगे कार्रवाई करते हुए हमने अमृतपाल सिंह को गिरफ़्तार किया। अभी तक 15 मोटरसाइकिल बरामद हो गई हैं और 6 मामलों पर काम जारी है। गैंग का एक और सरगना है जिसे हम पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं: श्रुति अरोड़ा, SP, चंडीगढ़l
समवाददाता : सुनील यादव