Wednesday, March 12, 2025

नोएडा से बड़ी खबर सर्फाबाद गांव में 5 महीने के बच्चे का अपहरण, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका –

यह भी पढ़े

नोएडा : सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के 5 माह के बेटे को उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने अगवा कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के चलते बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि आरोपी उनके बच्चे को किसी को बेच सकता है या हत्या कर सकता है।

परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया आरोप सर्फाबाद गांव में रहने वाले रिटेन शेख पुत्र राकिब शेख ने बताया कि उनके 5 माह के बेटे समीर को पड़ोस में रहने वाले रिंटू मंडल 29 नवंबर को अगवा कर ले गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत थाना सेक्टर-113 पुलिस से की है। पीड़ित ने आशंका व्यक्त किया है कि आरोपी उनके बेटे की हत्या कर देगा या किसी को बेच देगा।बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस इस मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिशनेरेट के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है। जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।

डेस्क एडिटर: प्रीति शुक्ला

 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे