Friday, March 14, 2025
Home Blog Page 21

पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ 5 लोग अरेस्ट

0

एटा – पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ 5 लोग अरेस्ट, पुलिस ने पांच लोगों को पकड़कर भेजा जेल, 5 लोगों ने लगाए थे स्वतंत्रता सेनानी के फर्जी सर्टिफिकेट, पकड़े गए लोगों में गगन गौतम थाना सादाबाद का निवासी, सचिन कुमार, अतुल राणा जनपद हाथरस का है निवासी, संसवीर ग्राम खेडिया थाना टप्पल का है निवासी, विपिन ग्राम मजूपुर थाना गोंडा जनपद अलीगढ़ का निवासी, एटा पुलिस लाइन में चल रही है पुलिस भर्ती परीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा आज,

0

गोंडा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा आज, विश्व आर्द्रभूमि दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल, 10:30 बजे हेलिकॉप्टर से पार्वती अरगा पक्षी विहार पहुंचेंगे, पक्षी विहार पहुंचकर निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री योगी, वेटलैंड के महत्व के बारे में भी बात करेंगे सीएम योगी, 11:30 बजे अयोध्या के लिए रवाना होंगे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा

0

अयोध्या – सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज, आज 11 बजे मिल्कीपुर पहुंचेंगे सीएम योगी , रामगंज के सर्वोदय इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा

RLD के राष्ट्रीय महासचिव ने छोड़ी पार्टी,

0

शामली- RLD के राष्ट्रीय महासचिव ने छोड़ी पार्टी, आज “असपा” की सदस्यता लेंगे पूर्व सांसद अमीर आलम, बेटे पूर्व विधायक नवाजिश को भी दिलाएंगे सदस्यता, दोनों पिता-बेटे सपा से रहे हैं सांसद और विधायक, टिकट की उम्मीद से सपा छोड़ रालोद में शामिल हुए थे, रालोद में टिकट न मिलने के बाद से नाराज थे, आज शामली में चंद्रशेखर की मौजूदगी में करेंगे पार्टी जॉइन, शामली के गढ़ीपुख्ता में कार्यक्रम का आयोजन होंगा

 

सिपाही के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल,

0

लखनऊ – सिपाही के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल, पैदल जाते सिपाही को दौड़ा कर हुई धक्का मुक्की, वायरल वीडियो में युवक बदसलूकी करते दिख रेह, चारबाग इलाके का बताया जा रहा वायरल वीडियो

 

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आपका दिन अच्छा रहेगा।आज हर काम में आपको सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ेगी। किसी पुराने दोस्त से मिलने का या बात करने का योग बन रहा है। इस राशि के मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। आपकी भौतिक सुख – सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। सफलता के कई नए मार्ग खुलेंगे। सेहत के लिहाज से आप खुद को हारे हुए से महसूस करेंगे लेकिन स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा , वी ,वु , वे, वो)
आज रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगें। आपका कोई सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा। इस राशि के छात्रों के करियर में नया बदलाव आयेगा, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। आप बेहतर महसूस करेंगे। इस राशि के जो लोग सोशल साइट्स के काम से जुड़े हैं, उनकी जान-पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जो उनको काफी लाभ पहुंचाएगा। बिजनेस के किसी काम से आज आपको बाहर जाना पड़ सकता है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपको कार्य क्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आपकी किसी पूरानी समस्या का समाधान निकल सकता है। आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। आपको दूसरों से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से बचना चाहिए, साथ ही जल्दबाजी में कोई फैसला भी ना लें। आपको अपनी सोच और व्यवहार को संतुलित रखने की जरूरत है। आपका दाम्पत्य जीवन मधुरता से भरपूर रहेगा। आप अपना काम अच्छे से पूरा कर लेंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज किसी काम में आपको अनुभवी व्यक्ति से मदद मिलने की संभावना है। परिवार वालों के साथ शॉपिंग करने का प्लान बनायेंगे। पैसों का लेन-देन करने से आपको बचना चाहिए। संगीत से जुड़े लोगों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा। किसी तरह की पुरानी बातों पर ध्यान देने से आपको बचना चाहिए। दोस्तों के साथ रिश्तों में सुधार आयेगा। आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कोई नई योजना बना सकते हैं। घरेलू समस्याओं को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में आप सफल होंगे। इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, उन्हें कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। आपको बड़े अधिकारियों से भी पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा। घर-परिवार में भी स्थिति अनुकूल रहेगी। छात्रों को अपने गुरु से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप परिवार वालों के साथ हंसी खुशी के पल बितायेंगे। आपका आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत बना रहेगा। इस राशि के कॉमर्स के छात्र को अपने शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर भी सामने आएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको सुख की प्राप्ति होगी। आपको पैसे कमाने के लिये नए उपाय मिलेंगे, जिन पर आप गौर भी फरमायेंगे। घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। पारिवारिक मामलों को लेकर आपको थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। ऑफिस में काम धीमी गति से पूरे होने की संभावना है। बच्चों के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा। आप किसी नए काम पर सोच-विचार कर सकते हैं। किसी बात को लेकर भाई से थोड़ी अनबन हो सकती है लेकिन संयम से बात करने पर बात संभल भी सकती है। नए लोगों से मिलने से आपको फायदा हो सकता है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज किसी खास काम में आपको फायदा होगा। भाई-बहन के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। जीवनसाथी आपकी बातों से प्रभावित होगें। बिजनेस के मामलों में आपका दिन अच्छा रहेगा। सामाजिक कामों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। कुछ नए कामकाज आपके सामने आयेंगे, जिनके लिए आपकी कुछ जरूरी लोगों से मुलाकात भी होगी। शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बनेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस में सभी लोगों के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। अचानक नए स्रोतों से हुआ धन लाभ आपकी आर्थिक स्थिति को संतुलित कर देगा। आप शाम को किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। किसी पुराने मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा। लवमेट के लिये दिन फेवरेबल रहेगा। उचित दिशा में की गई मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज व्यावसायिक कार्यों के लिहाज से दिन बेहतर है। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। थोड़ी-सी मेहनत करके आप अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त कर लेंगे। आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हो सकता है। आप हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस का बढ़िया माहौल आपको खुश करेगा। कुल मिलाकर आज का दिन बेहतर रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपको अचानक धन लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे। कामकाज से जुड़ी कोई बड़ी चुनौती आपके सामने आयेगी, लेकिन आप उस चुनौती को तुरंत ही पार कर लेंगे। ऑफिस में बॉस आपके काम से प्रभावित होंगे, प्रमोशन होने के भी योग बन रहे है। आपकी तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। परिवार के सब लोग एक-दूसरे की मदद के लिये तैयार रहेंगे। सेहत के मामले में आप खुद को बेहतर महसूस करेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेगी। ऑफिस के काम में आप बिजी हो सकते हैं। समाज में किसी मुद्दे को लेकर आपको अपनी बात दूसरों के सामने रखने का मौका मिलेगा, जिसका प्रभाव कुछ लोगों पर साफ दिखेगा। आपका आर्थिक पक्ष थोड़ा कमजोर हो सकता है इसलिए आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करना चाहिए ।परिवार के कुछ मामलों को अनदेखा करने से आपको बचना चाहिए। बाहर का खाने से बचें।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

🙏धन्यवाद।🙏

तालाब में कार डूबने से 2 की मौत

0

लखनऊ-तालाब में कार डूबने से 2 की मौत!कार में सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत।रेस्क्यू कर कार को तालाब से बाहर निकाला।कुलदीप कुमार अवस्थी और शशांक सिंह की मौत।चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला की घटना।रेस्क्यू कर कार को तालाब से बाहर निकाला।कुलदीप कुमार अवस्थी और शशांक सिंह की मौत।चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला की घटना।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण रहेंगी मुख्य अतिथि, 19 से 21 मार्च तक ग्रेटर नोएडा में एक्सपो

0

दिल्ली स्थित भारत मंडपम के हॉल नंबर-6 में तीन दिवसीय बिल्ड भारत एक्सपो-2025 में इंडियन इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में शहर की 20 इंड्रस्ट्री स्टॉल लगाएंगी। एक्सपो में देश के कुल 340 स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इसमें से ग्रेटर नोएडा के करीब 30 फीसदी स्टॉल लगाए जाएंगे। एक्सपो का आयोजन 19 से 21 मार्च तक किया जाएगा। इसकी मेजबानी इंडियन इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन कर रहा है। यह जानकारी स्वर्ण नगरी में आयोजित प्रेसवार्ता में आईआईए ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन राकेश बंसल ने दी। आईआईए के चेयरमैन राकेश बंसल ने बताया कि इंडियन इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की मेजबानी में दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 19 से 21 मार्च तक आयोजित बिल्ड भारत एक्सपो-2025 में मुख्य अतिथि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रहेंगी। यहां पर देश के विभिन्न राज्यों से करीब 340 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें से ग्रेटर नोएडा की 20 इंड्रस्ट्रीज के 30 फीसदी स्टॉल लगाए जाएंगे। स्टॉलों पर ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा अन्य उत्पादों लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर नए उत्पादों, प्रौद्योगिकियों और सेवाओं को लांच किया जाएगा। एक्सपो में जापान, रूस, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, थाईलैंड और मलेशिया समेत करीब 25 देशों के प्रतिनिधि मंडल आएंगे। साथ ही 15 हजार से अधिक घरेलू बिजनेस से जुड़े विजिटर शामिल होंगे। इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों के औद्योगिक संगठन जैसे मोहाली उद्योग संघ और ए-20 फोरम के अलावा अन्य एक्सपो में सहयोग कर रहे हैं।

 

Kannauj : मानसिक रूप से बीमार किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी को जेल

0

ठठिया। मानसिक रूप से बीमार किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने चार दिन पहले घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने गुरुवार की रात रिपोर्ट दर्ज की थी।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की 17 वर्ष की मानसिक रूप से बीमार नातिन ननिहाल में रह रही है। 27 जनवरी को गांव का राहुल किशोरी को सब्जी देने के बहाने बुलाकर ले गया। राहुल ने किशोरी से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर गांव केे लोग आ गए। ग्रामीणों के ललकारने पर राहुल जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। 28 जनपरी को नाना ने इस मामले में राहुल के खिलाफ तहरीर दी। गांव के लोग दोनों पक्षों में समझौता करने के प्रयास में लगे रहे। गुरुवार की रात को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Auraiya : शहर के करीब प्रदूषण फैला रही चमड़ा फैक्टरी होगी सील

0

औरैया। शहर और आसपास के क्षेत्र को प्रदूषित कर रही अजंता फर्टिलाइजर में संचालित चमड़ा फैक्टरी सील की जाएगी। शुक्रवार को कलक्ट्रेट के मानस सभागार में हुई उद्योग बंधु की बैठक में डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने यह आदेश जारी किया है। फैक्टरी संचालक से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।

कानपुर बाईपास के पास दयालपुर और भीखमपुर मोहल्ले हैं। यहीं पर अजंता फर्टिलाइजर में चमड़ा फैक्टरी संचालित है। इसकी स्थापना 31 साल पहले 1993 में की गई थी। यहां पर चमड़े के कच्चे माल को काटने और रखने का काम होता है। बदबू से आसपास रहने वालों को परेशानी होने लगी। लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की।

उद्योग बंधु की 29 नवंबर की बैठक में यह मामला सामने आया था। डीएम ने शिकायत का संज्ञान लेकर फैक्टरी की जांच का आदेश दिया था। 28 नवंबर को फैक्टरी को नोटिस जारी किया। अधिकारियों के मुताबिक जवाब संतोषजनक नहीं मिला। इसके बाद अधिकारियों की टीम ने 29 जनवरी को फैक्टरी का मुआयना किया। यहां जरूरी दस्तावेज तो मिले, लेकिन कई कमियां मिलीं। वायु प्रदूषण रोकने के लिए जरूरी इंतजाम नहीं पाया गया। साइक्लोन डस्ट कलेटर और वेब स्क्रबर नहीं बना लिमा। कच्चे माल के भंडारन के लिए पक्का फ्लोर तो बना मिला, लेकिन कवर्ड शेड नहीं था। इसके अलावा फैक्टरी के चारों ओर दुर्गंध रोधी प्लांटेशन और बायो फिल्टर नहीं मिला। इस वजह से फैक्टरी के आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को डीएम ने फैक्टरी पर जुर्माना लगाकर सील करने का आदेश दिया है।

बैठक में सीडीओ राम सुमेर गौतम, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी अमर सिंह, एलडीएम राजीव कुमार, उपायुक्त उद्योग अरविंद भास्कर मौजूद रहे।

——————————————

उद्योग बंधु की बैठक में बिजली विभाग की शिकायत
उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमी गुरुदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी के भूखंड में आने वाले बिजली के खंभे को हटाने की बात कही गई। उद्यमी आरसी राजपूत ने बिजली विभाग की शिकायत की। डीएम ने इन प्रकरण को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। स्वाभिमान ब्रेवरीज प्राइवेट लिमिटेड से उद्यमी गणेश गुप्ता ने बिजली विभाग की ओर से गलत बिल दर्शाने और बिना नोटिस के कनेक्शन काटने की शिकायत की। डीएम ने सीडीओ राम सुमेर गौतम को प्रकरण की जांच कराने के लिए कहा। डीएम ने एमओयू हस्ताक्षरित उद्यमियों की लंबित पड़ी हुई एनओसी को त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया।

—————————————-
युवा उद्यमी योजना में 107 आवेदन, सभी को लोन दिलाने पर जोर
डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में लंबित 107 आवेदनों को बैंक से जल्द से जल्द स्वीकृति करने के लिए कहा। सहायक उपायुक्त उद्योग को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराने के लिए कहा गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जिला एक उत्पाद की समीक्षा की गई ।