Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 142

हवस के अंधे रिश्ते: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का सिर कलम कर काटा रिश्ता

0

हवस के अंधे रिश्ते: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का सिर कलम कर काटा रिश्ता

सुलतानपुर। चांदा कोतवाली क्षेत्र के किंदीपुर बाजार में गुरुवार सुबह मिला सिर कटा शव पूरे जिले को हिला गया। जो हत्या पहले रहस्य बनकर सामने आई थी, उसका खुलासा होते ही हर किसी का दिल दहल गया। इस दिल दहला देने वाली वारदात में किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया।

 

जानकारी के अनुसार, कयामुद्दीनपुर निवासी महेश कुमार गौतम (35 वर्ष) बुधवार की शाम घर से सामान लेने निकले थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे। गुरुवार भोर में ग्रामीणों ने किंदीपुर बाजार के पास महेश का सिर कटा शव देखा तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक की पत्नी पूजा पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह खौफनाक साजिश रची। हवस और अवैध संबंधों की अंधी दौड़ में उसने अपने पति को मौत के घाट उतारने में कोई हिचक नहीं दिखाई। प्रेमी संग मिलकर उसने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और अपने बच्चों का सहारा छीन लिया।

 

*भाई ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा*

मृतक के भाई गणेश कुमार गौतम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि क्या हवस और शौक इतना हावी हो सकता है कि एक पत्नी अपने ही पति की हत्यारी बन जाए?

 

*…पुलिस ने जोड़ी कड़िया, खोला राज*

मृतक महेश की पत्नी का रहन-सहन और ठाठ-बाट शक का कारण बना। पुलिस ने कड़ियां जोड़ीं तो खुलासा हुआ कि पत्नी का पास ही किराना की दुकान चलाने वाले एक यादव युवक से अवैध संबंध था। बताया जाता है कि घटना की रात महेश के घर से निकलते ही पत्नी ने प्रेमी को फोन कर मुलाकात की और दोनों ने साजिश के तहत पति का बेरहमी से कत्ल कर डाला।

 

*घड़ियाली आंसू बहाती रही पत्नी, आसपास मण्डारता रहा कातिल*

सुबह जब शव मिला तो पत्नी घड़ियाली आंसू बहाती रही, जबकि प्रेमी भी घटनास्थल पर मौजूद रहकर भीड़ में घुलमिल गया। पुलिस ने दोनों के हिरासत में ले लिया है। इस खौफनाक हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया है।

 

*मां-बाप ही बच्चों की पूरी दुनिया होते हैं*

महेश कुमार गौतम की दर्दनाक मौत और उसकी साजिश में पत्नी का शामिल होना, सबसे ज्यादा उन मासूम बच्चों के लिए बड़ा सदमा है। पिता की ममता और मां का साया दोनों एक साथ छिन जाना, बच्चों के लिए जीवनभर का घाव बन गया है।

प्रिया, सुंदरी और छोटे समर की मासूम आंखें अब बार-बार यही सवाल कर रही हैं कि उनका क्या कसूर था? जो पिता हमेशा उनके भविष्य की ढाल थे, वही अब हमेशा के लिए उनसे दूर चले गए। और मां, जिस पर बच्चों का सबसे ज्यादा भरोसा होता है, वही उनकी दुनिया उजाड़ने की गुनहगार निकली।

यह दर्दनाक मंजर हर किसी को यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि बच्चों के लिए मां-बाप का प्यार ही सबसे बड़ी पूंजी है। जब वही रिश्ता हवस और अवैध संबंधों की आग में जल जाए तो सबसे ज्यादा मासूमियत ही कुचली जाती है।

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन शानदार रहेगा। घर पर या काम पर आपसे की गयी मांगो को लेकर थकावट महसूस कर सकते हैं। खरीददारी कर सकते हैं। आज आप में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। इससे आप आशावादी रहेंगे एवं संसाधनों तथा उनके उपयोग में आपका विश्वास बना रहेगा। आप अपनी भावनाएं स्पष्ट रुप से व्यक्त कर पाएंगे। काम के लिये योजना बनानी होगी। परिवार वालों का सहयोग मिलेगा व सहयोग करोगे। स्वाथ्य में सुधार होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आपका आविष्कारक तथा रचनात्मक दिमाग आपको कुछ नया खोजने में मदद करेगा। आपकी रचनात्मक खोज आपको प्रशंसा तथा पहचान दिलायेगी।

यद्यपि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरों के साथ को पसंद कर सकते हैं, आज आप स्वयं के स्वप्न संसार में हो सकते हैं। आप अकेलेपन की भी तलाश कर सकते हैं और स्वयं से खुश रह सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा । आपको कुछ ना कुछ परेशानी है और आप इसके स्पष्टीकरण या कारण की खोज में है। आपकी चिंताओं का हल आपको मिलेगा। आपको जो सही लगें उसके अनुसार ही कार्य करते रहें।

परिवार के सदस्य, विशेष रूप से बच्चे आपके स्नेह और देखभाल के लिए आपकी ओर मुड़ेगें। महिलाएँ उनके समय पर माँग द्वारा बहुत थकान अनुभव करेंगीं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन आपके अनुसार होगा । रोजगार में वृद्धि होगी। आपका मजाकिया स्वभाव आपको मित्रों और दूसरे लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय बनाता है जिनसे आप आज मिलते हैं। यह उन लोगों को भी उत्साहित करेगा जिनके साथ आप कार्य करते हैं।

आपको नुकसान पहुँचाने का कारण बने व्यक्ति पर दया दिखाना या उसे माफ करना आपके लिये आज मुश्किल होगा। ऐसा करने हेतू अत्यधिक समझ की आवश्यकता होती है। परंतु हर व्यक्ति के बारें मे सहानुभूति रखने की आपकी क्षमता आपको ऐसे व्यक्ति को माफ करने में सहायता करेगी। धर्म में रूचि बढ़ेगी।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आपका दिन बढ़िया रहेगा ।योजना सफल व फलीभूत होंगी।आप उन लोगों की प्रशंसा करते हैं जो रचनात्मक विचारों के प्रति खुले हैं और उनका स्वागत करते हैं। यह आपको ऐसे लोगों के माध्यम से कोई नया कार्य प्राप्त करने के लिए सहायता करेगा। यह आपका स्थिर भविष्य सुनिश्चित करेगा।आप अपने रिश्तेदारी में वफ़ादार एवं प्रतिबद्ध होने के कारण दूसरे लोग आप पर निर्भर रहते है और आपसे मदद की अपेक्षा रखते है। ऐसा करते वक्त आप अपने विवेक में रहते है।थकावट महसूस करेंगे। मनोरंजन पर ध्यान केंद्रित रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन शानदार रहेगा । व्यवसाय में लाभ होगा । बच्चों को समय देने व सकारात्मक सोचने पर बल दें। भावनात्मक रुप से आपका समय सही होने मे थोड़ा और समय लगेगा। परंतु आपके अपने लोगों से आपको करुणा एवं सहानुभूति प्राप्त होगी। जल्द ही यह समय भी निकल जाएगा।आज आप निष्क्रियता एवं थकावट महसूस करेंगे। यह आपके सक्रिय स्वभाव के विपरीत होगा। विश्राम को बढ़ावा दें। बाहर का खाना कम खाएँ।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन शुभ रहेगा । शुभ समाचार प्राप्त होगा । नैतिक कार्यों में ऊर्जा का संचार और बढ़ेगा ।आपके इरादो से संबंधित पुस्तकों का संदर्भ लें। यह पुस्तकें आपको यशस्वी योजनायें बनाने में मार्गदर्शन करेगी।आप एकबार पुन: दीर्घकालिक स्वप्न पर कार्य करने का प्रयास कर सकते हैं। कभी भी देरी नहीं है। वास्तव में, आपको अपने सपनों को पहले की अपेक्षा पूरा करना अधिक आसान हो सकता है। धर्म के कार्यों को बढ़ावा दें लाभ निश्चित है।

 

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आपको अपने प्रेमी से प्रेम की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है। बस आगे बढ़िए और आपको निश्चित ही एक सकारात्मक प्रतिसाद मिलेगा। थकावट महसूस करेंगे। मनोरंजन पर ध्यान केंद्रित रहेगा। आज आपके तार्किक विचार मार्गदर्शक साबित होंगे। उन पर पूरी तरह से विश्वास करें क्योंकि वे कभी गलत नही हो सकते। और आज इससे आपको अच्छा परिणाम प्राप्त होगा। आँखे बंद करके सब पर विश्वास न करें।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन मनो अनुकूल रहेगा ।बुद्धि जीवी होने के साथ साथ आप फैसला जल्दी लेने मे सक्षम हैं ।आपकी विश्लेषण एवं नयी कल्पनाये अमल में लाने की क्षमता आपको काफी मदद करेगी। आप अपनी परियोजनायें समय से पूर्व खत्म करने में कामयाब होंगे।आप एकबार पुन: दीर्घकालिक स्वप्न पर कार्य करने का प्रयास कर सकते हैं। शुभ समाचार प्राप्त होगा । कभी भी देरी नहीं है। व्यस्तता के चक्कर में धार्मिक कार्यों को अनदेखा न करें । समय निकालकर प्रभु ध्यान लगाएं लाभ निश्चित है।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

मानसिक उलझन से बाहर निकले तो सकारात्मकता वाला दिन आज आपकी प्रतीक्षा करता है। कोई उचित और सूचित निर्णय करने में घर वालों पर भरोसा रखें।आज आप अपने निकट के किसी व्यक्ति कि गलती को माफ करने का हक अपने पास रखते हैं । इससे आप उनके और निकट हो जाएँगे। जीवनसाथी की महत्ता को समझे और उन्हें समय दें। स्वास्थ्य में सुधार होगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । महिलाएँ आज जिन पार्टियों या फंक्शनों में उपस्थित होंगी उनमें वे आकर्षक और लोकप्रिय होंगी। आपके प्रेम संबंधों को गलतफहमी से दूर रखें । आप अपने प्रेमी को कुछ भी बोलें उसके प्रति बहुत सकारात्मक रहें। अनजान पर जल्दी विश्वास न करें। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से बचें। कोई अच्छी खबर प्राप्त होगी।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। सब कुछ मनोरंजन नहीं है इसको जाने। यद्यपि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरों के साथ को पसंद कर सकते हैं, आज आप स्वयं के स्वप्न संसार में हो सकते हैं। आप अकेलेपन की भी तलाश कर सकते हैं और स्वयं से खुश रह सकते हैं। व्यस्त कार्य सूची पिताओं को उनके परिवार और उनके प्रति उत्तरदायित्वों से दूर रख सकती हैं। परिवार को समय दें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

 

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*

यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

 

 

चूहों के काटने से 2 नवजात बच्चों की मौत, राहुल गांधी ने BJP सरकार को घेरा, कहा- ये सीधी-सीधी हत्या है

0

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में चूहों के काटने से दो नवाजत बच्चियों की मौत को बृहस्पतिवार को ‘‘हत्या” करार दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए।

 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को सरकार चलाने का क्या हक है जो नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते। इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में चूहों के काटने से दो नवाजत बच्चियों की मौत हो गई है। हालांकि, एमवायएच प्रशासन ने इससे इनकार किया है। उसका दावा है कि दोनों नवजात बच्चियों की मौत के मामले का चूहों के काटने से कोई लेना-देना नहीं है।

 

राहुल गांधी ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट किया, ‘‘इंदौर में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से मौत हुई। यह कोई दुर्घटना नहीं, यह सीधे-सीधे हत्या है। यह घटना इतनी भयावह, अमानवीय और असंवेदनशील है कि इसे सुनकर ही रूह कांप जाए।”

 

उन्होंने कहा कि एक मां की गोद से उसका बच्चा छिन गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि सरकार ने अपनी सबसे बुनियादी जिम्मेदारी नहीं निभाई। राहुल गांधी ने दावा किया कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को जानबूझकर निजी हाथों में सौंपा गया, जिससे इलाज अब सिर्फ अमीरों के लिए रह गया है और गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल अब जीवनदायी नहीं, मौत के अड्डे बन चुके हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन हर बार की तरह कहता है कि “जांच होगी”, लेकिन सवाल यह है जब आप नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते, तो सरकार चलाने का क्या हक़ है?” कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए क्योंकि उनकी सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों से स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है और अब मां की गोद से बच्चे तक छीनने लगा है।

 

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी, यह आवाज़ उन लाखों मां-बाप की तरफ से उठ रही है जो आज सरकारी लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। क्या जवाब देंगे? हम चुप नहीं रहेंगे। यह लड़ाई हर गरीब, हर परिवार, हर बच्चे के हक़ की है

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

🔸अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही: मरने वालों की संख्या 2,200 के पार, राहत कार्य जारी

🔸राहुल गांधी ने पुराने GST ट्वीट फिर से किए शेयर, कांग्रेस बोली – बीजेपी को 8 साल बाद समझ आई अपनी गलती

🔸यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने में भारत का अहम रोल; PM मोदी से बातचीत के बाद EU चीफ

🔸अगले कुछ घंटो में खोला जा सकता है भाखड़ा डैम का Flood Gate, आस पास के इलाकों में मंडराया बाढ़ खतरा

🔸कांग्रेस ने लोगों का बजट बिगाड़ा था, साइकिल पर भी टैक्स… PM मोदी ने कहा अब आम जनता को मिलेगी राहत

🔸भारत और सिंगापुर एआई, डिजिटल टेक्नोलॉजी और न्यूक्लियर के क्षेत्र में मिलकर करेंगे काम

🔸असम के बारपेटा में पकड़े गए 13 अवैध घुसपैठियों को बांग्लादेश भेजा गया

🔸मौसम: जम्मू-हिमाचल में भूस्खलन, कश्मीर से कटा सपंर्क; पंजाब में बाढ़ की स्थिति गंभीर, दिल्ली में यमुना उफान पर

🔸US-Japan Trade: अमेरिका-जापान व्यापार समझौता लागू, ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए; बेसलाइन टैरिफ 15% रखा

🔸 जबलपुर के सरकारी अस्पताल में 5.2 KG के नवजात का जन्म; डॉक्टर बोले- इतना वजन दुर्लभ, SNCU में निगरानी

🔸पलामू में नक्सलियों से मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी शहीद:एक जवान की हालत गंभीर, सर्च ऑपरेशन जारी, राज्यपाल-सीएम ने जताया शोक

🔸​​गुरुग्राम में नेपाली बदमाश का एनकाउंटर:फेसबुक पर नेपाल के नौकरों का गैंग बनाता; बस से भारत आता, लूटकर टैक्सी से लौटता था

🔸​​नूंह में केंद्रीय-मंत्री अश्विनी ने ATL कंपनी किया शुभारंभ:जापान की एटीएल की 3000 करोड़ की इकाई की स्थापना, होगा लिथियम आयरन बैटरी का निर्माण

🔸​​​​​100 की स्पीड, ट्रक में घुसी कार-5 दोस्तों की मौत:कटर से काटकर निकाली गई डेडबॉडी, पटना में एक्सीडेट से पहले हंसते हुए ली थी सेल्फी

🔸​​​​​​UPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 निकाली, 1253 पदों पर होगा चयन

🔸​​​’पेड़ों की अवैध कटाई से आई बाढ़-भूस्खलन की आपदाएं’, पहाड़ी राज्यों पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

🔸ट्रंप की धौंस-धमकी से नहीं डरता भारत, एससीओ से मोदी के संदेश पर ‘टाइम’ ने कर दिया बखान

🔸नेपाल में फेसबुक, एक्स, यूट्यूब बैन समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नकेल, इन छह को मिली राहत

🔹​Asia Cup Hockey: भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराया, फाइनल से बस चंद कदम दूर

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏

मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर पर पथराव,

0

लखनऊ- मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर पर पथराव, मंत्री के घर पर ABVP छात्रों ने पथराव किया, पुलिस ने किसी तरह से छात्रों को हटाया, पुलिस ने मंत्री के घर के बाहर से छात्रों को हटाया ,

बस ने रिटायर्ड पोस्टमास्टर को कुचला

0

कानपुर -बस ने रिटायर्ड पोस्टमास्टर को कुचला,बस के नीचे दबकर व्यक्ति की हुई मौत,बिठूर क्षेत्र के नारामऊ के रहने वाला था मृतक,मौके पर मौजूद राहगीर बनाते रहे वीडियो ,घटना का दर्दनाक वीडियो आया सामने,राहगीरों ने बस चालक को पुलिस को सौंप,कल्याणपुर क्षेत्र के अंदर इंदिरा नगर का मामला

 

बाघ की दहशत के बीच तेंदुए की आमद

0

सीतापुर-बाघ की दहशत के बीच तेंदुए की आमद,,नदी किनारे बाग में ग्रामीणों ने देखा तेंदुआ,मवेशियों के झुंड के भागने से ग्रामीणों को हुई शंका,बाग में बैठकर गुर्राते हुए वीडियो वायरल ,ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वन विभाग को दी सूचना,शहर से सटे गांव लोधौरा में दहशत का माहौ

बांदा में शातिर चोर गिरोह गिरफ्तार

0

बांदा-बांदा में शातिर चोर गिरोह गिरफ्तार,ट्रेन-बस में सवारी बनकर करते थे चोरी,पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 चोरों को दबोचा,कब्जे से सोना-चांदी, तमंचा और कारतूस बरामद,कई जिलों में दर्ज हैं चोरी के संगीन मामले,चिल्ला थाना पुलिस ने सुहुरपुर मोड़ से की गिरफ्तारी

 

PM आवास योजना और मनरेगा में बड़ा घोटाला

0

फतेहपुर-PM आवास योजना और मनरेगा में बड़ा घोटाला,55 लाख से अधिक की धनराशि का फर्जीवाड़ा,फर्जी मास्टर रोल बनाकर मजदूरी की रकम निकाली ,अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर किया घोटाला,10 कर्मचारियों पर दर्ज हुई एफआईआर,तत्कालीन और वर्तमान अवर अभियंता शामिल,वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी भी नामजद,ग्रामीण लेखा सहायक मनरेगा पर भी एफआईआर,3 कंप्यूटर ऑपरेटरों पर भी कार्रवाई,पंचायत सचिव, सहायक पूनम देवी भी आरोपित,सीडीओ पवन कुमार मीणा के आदेश पर हुई FIR,बीडीओ ने दर्ज कराई रिपोर्ट, विभाग में मचा हड़कंप,असोथर ब्लॉक की सरकंडी ग्राम पंचायत का मामला

 

सरकारी अनाज गोदाम में चोरी का बड़ा मामला,

0

मुजफ्फरनगर -सरकारी अनाज गोदाम में चोरी का बड़ा मामला,सरकारी कट्टों को प्राइवेट कट्टो में बदलने का खेल,खुले कट्टो के मुंह को बंद करता दिखा मजदूर,सीसीटीवी फुटेज में दिखा पप्पू लाला,खतौली में आटा चक्की का बड़ा कारोबारी,पप्पू, मजदूरों का सरकारी अनाज चावल से खिलवाड़,वीडियो वायरल होने के बाद सबूत मिटाने की कोशिश,सीसीटीवी तोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश,अधिकारियों ने मामला दबाने की कोशिश की,बारिश का हवाला देकर मामला दबाने की कोशिश,पूर्व BJP MLA विक्रम सैनी ने की प्रकरण की शिकायत,शिकायत के बाद एसडीएम जांच के लिए पहुंचे,सरकारी गोदाम में मात्र चीनी की जांच की,चावल और गेहूं की कोई भी जांच नहीं की,खतौली के तिगाई स्थित सरकारी अनाज गोदाम का मामला