Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 201

Auraiya News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चलती कार में लगी आग

0

बिधूना (औरैया)। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अछल्दा के सुभानपुर के पास शुक्रवार शाम को चलती कार में आग लग गई। कार सवार लोगों ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी का टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया।जालौन के कालपी थाना के गांव मसगांव निवासी राघवेंद्र शुक्रवार शाम को कार से आगरा के सिकंदरा निवासी बिट्टू यादव, कनथा निवासी राजू चौहान व खेरागढ़ निवासी दीपक शर्मा के साथ आगरा के लिए निकले थे। शाम छह बजे के करीब सुभानपुर के पास कार में आग लग गई। इसपर चालक राघवेंद्र ने कार किनारे रोक दी।

कार सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई हेमंत चौधरी, यूपीडा के अधिकारी कल्लू सिंह ने टैंकर मंगवाकर आग बुझवाई। इसके बाद कार सवार दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर चले गए।

Auraiya News: 29 से दो अगस्त तक 90 मिनट देरी से चलेगी इंटरसिटी

0

दिबियापुर। कानपुर-लखनऊ खंड के जैतीपुर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन में बदलाव किया गया है।ये ट्रेन करीब डेढ़ घंटा विलंब से चलेगी। रेलवे के बुकिंग सुपरवाइजर राजीव कुमार ने बताया कि 29 जुलाई से दो अगस्त तक इंटरसिटी एक्सप्रेस 90 मिनट देरी से चलेगी। इसे आगरा व प्रयागराज मंडल में विनियमित किया जाएगा।

वहीं, नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस भी 29 जुलाई से दो अगस्त तक कानपुर सेंट्रल से 20 मिनट की देरी से चलेगी। अब उन्नाव स्टेशन पर भी 20 जुलाई से लखनऊ- नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रस्तावित हुआ है।

ट्रेनों की समय-सारणी की जानकारी के लिए यात्री हेल्पलाइन 139, रेल मदद मोबाइल एप व वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.gov.in का उपयोग कर सकते हैं। (संवाद)

Auraiya News: कार समेत पकड़े दो तस्कर, 20 लाख का गांजा बरामद

0

बिधूना (औरैया)। बिधूना पुलिस व स्वॉट टीम ने गुरुवार देर रात कार सवार दो तस्कर लोकेश कुमार व अतुल तिवारी पकड़ा हैं। दोनों के कब्जे से 20 लाख की कीमत का 41 किलोग्राम गांजा बरामद किया।आरोपियों ने गांजे की खेप ट्रकों के जरिए ओडिशा से आने की बात कबूली है। बताया कि वह लोग कार से औरैया व आसपास के जिलों में सप्लाई करते हैं।अछल्दा मार्ग पर रात 8:20 बजे सराय प्रथम गांव के आगे पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देखकर एक कार ने स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो कार सड़क किनारे कीचड़ में फंस गई। पुलिस ने कार में बैठे दो लोगों को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक की बोरियों में भरा 41 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।पुलिस के अनुसार गांजे की कीमत 20 लाख रुपये है। तस्कर कार से गांजा सप्लाई करने कन्नौज जा रहे थे। पुलिस ने तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने कोतवाली में तस्करों का खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि कार से लोकेश कुमार पांडे निवासी पढ़ीन दरवाजा थाना औरैया व अतुल तिवारी निवासी आवास विकास काॅलोनी औरैया को पकड़ा गया है। उनके पास से 29 बंडल व 10 पन्नियों में 41 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया। तीन मोबाइल व कार बरामद की गई है।

Auraiya News: जमीन विवाद में हुई फायरिंग में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

0

फफूंद। गांव पीपरपुर में जमीन के विवाद में एक गुट के लोगों ने पुलिस के सामने फायरिंग कर दी थी। मामले में पीड़ित ने आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।फफूंद थानाध्यक्ष जयप्रकाश पाल ने टीम के साथ शुक्रवार को फफूंद- ककोर मार्ग स्थित अर्धनिर्मित कांशीराम कॉलोनी में छापा डाला था। पुलिस ने यहां से पीपरपुर में हुई फायरिंग के मामले में आरोपी धर्मेंद्र दुबे व श्याम दुबे को गिरफ्तार कर लिया। बता दें डांडी निवासी विनोद यादव की ओर से पीपरपुर में खरीदी गई जमीन पर 12 जुलाई को प्रशासन ने उनको कब्जा दिला दिया।

Auraiya News: 29 से दो अगस्त तक 90 मिनट देरी से चलेगी इंटरसिटी

0

दिबियापुर। कानपुर-लखनऊ खंड के जैतीपुर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन में बदलाव किया गया है।ये ट्रेन करीब डेढ़ घंटा विलंब से चलेगी। रेलवे के बुकिंग सुपरवाइजर राजीव कुमार ने बताया कि 29 जुलाई से दो अगस्त तक इंटरसिटी एक्सप्रेस 90 मिनट देरी से चलेगी। इसे आगरा व प्रयागराज मंडल में विनियमित किया जाएगा।वहीं, नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस भी 29 जुलाई से दो अगस्त तक कानपुर सेंट्रल से 20 मिनट की देरी से चलेगी। अब उन्नाव स्टेशन पर भी 20 जुलाई से लखनऊ- नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रस्तावित हुआ है।

ट्रेनों की समय-सारणी की जानकारी के लिए यात्री हेल्पलाइन 139, रेल मदद मोबाइल एप व वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.gov.in का उपयोग कर सकते हैं। (संवाद)

Auraiya News: कार समेत पकड़े दो तस्कर, 20 लाख का गांजा बरामद

0

बिधूना (औरैया)। बिधूना पुलिस व स्वॉट टीम ने गुरुवार देर रात कार सवार दो तस्कर लोकेश कुमार व अतुल तिवारी पकड़ा हैं। दोनों के कब्जे से 20 लाख की कीमत का 41 किलोग्राम गांजा बरामद किया।आरोपियों ने गांजे की खेप ट्रकों के जरिए ओडिशा से आने की बात कबूली है। बताया कि वह लोग कार से औरैया व आसपास के जिलों में सप्लाई करते हैं।

Lucknow News: 29 और 30 को लगेगा रोजगार मेला, 204 संविदा बस चालक होंगे भर्ती; पढ़ें पूरा अपडेट

0

उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम के लखनऊ परिक्षेत्र के लिए 204 संविदा बस चालकों की भर्ती 29 व 30 जुलाई को होगी। इसके लिए अवध बस स्टेशन के ड्राइवर ट्रेनिंग एंड काउंसिलिंग सेंटर पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक रोजगार मेला लगाया जाएगा।क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास है। न्यूनतम आयुसीमा 23 वर्ष छह माह, लंबाई पांच फीट तीन इंच, भारी वाहन चलाने का कम से कम दो वर्ष पुराना हैवी लाइसेंस होना चाहिए।अभ्यर्थी इन दस्तावेज के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, प्रमाणपत्र, लाइसेंस, आधार कार्ड, पैनकार्ड की छायाप्रतियां लेकर पहुंचें। पहले टेस्ट में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे टेस्ट के लिए आइंडीटीआर रायबरेली भेजा जाएगा। इसमें सफल होने वाले ही चुने जाएंगे। भर्ती से संबंधित जानकारी नंबरों 8726005106, 8726005107, 8726005110 पर हासिल की जा सकती है।

इतना मिलेगा पारिश्रमिक

संविदा चालकों को 2.06 रुपये प्रति किमी भुगतान मिलेगा। छह महीने तक लगातार ड्यूटी करने पर सात दिन का अतिरिक्त अवकाश व 1500 रुपये का भुगतान होगा। दो वर्ष की निर्धारित सेवा पूरी करने पर उत्कृष्ट श्रेणी के लिए पारिश्रमिक व प्रोत्साहन सहित 20,726 रुपये मिलेंगे। दुर्घटना रहित बस संचालन पर अतिरिक्त प्रोत्साहन सुविधा मिलेगी। ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने पर 7.50 लाख रुपये व घायल होने पर दस हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। गंभीर रूप से घायल होने पर 25000 रुपये मिलेंगे। निगम की बसों में परिवार को पांच पारिवारिक यात्रा पास निशुल्क मिलेंगे।

औरैया में फुटपाथ को बनाया प्रचार स्थल, राहगीर परेशान

0
औरैया की सड़कों पर अतिक्रमण हावी है। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई स्थानों पर फुटपाथ तो छोड़िए सड़क पर भी दुकान की प्रचार सामग्री रखकर ग्राहकों को आकर्षित करने की होड़ मची है। शहर के प्रमुख चौराहा सुभाष चौक से दिबियापुर की ओर जाने वाली प्रमुख सड़क पर अतिक्रमण है। यहां व्यापारियों ने फुटपाथ तो छोड़ो सड़क पर भी कब्जा कर रखा है। शहीद पार्क के सामने तो व्यापारी सड़क की एक लेन पर अपनी दुकानों के होर्डिंग व स्टैंडी लगाकर अपनी दुकानों का प्रचार करने में जुटे हैं। इससे राहगीरों को प्रशासन की ओर से लगवाए गए साइन बोर्ड भी नहीं दिखाई देते हैं। इससे उन्हें सफर करने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ जाता है।

छात्रों के दो गुटों में मारपीट, जमकर चली बेल्ट, पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

0
शहर स्थित एक स्कूल की छुट्टी होने के कुछ देर बाद छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इसके कुछ देर बाद छात्रों के करीबी भी मौके पर पहुंच गए और आपस में जमकर बेल्ट चली। एक युवक को बेल्टों से पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहर के एक स्कूल की छुट्टी होने के कुछ देर बाद छात्रों के दो गुटों की किसी बात को लेकर बहस हो गई। किसी तरह स्थानीय लोगों ने छात्रों को समझा- बुझा कर घर के लिए भेज दिया। मगर छात्र घर जाने की जगह बैंक ऑफ बड़ौदा के पास आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद एक गुट के छात्रों के करीबियों में भी मारपीट हो गई। घटना के कु

Newcomers in Bollywood: डेब्यू फिल्म से छाए ‘सैयारा’ फेम अहान-अनीत, रातों-रात ये जोड़ियां भी हुई थीं फेमस

0
Ahaan Panday-Aneet Padda New Pair: ‘सैयारा’ के रिलीज होते ही अनीत पड्डा और अहान पांडे सुर्खियों में आ गए हैं और जेन जेड जेनरेशन के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं। इससे पहले ये भी जोड़ियां भी लोगों के बीच रातों-रात लोकप्रिय हो गई थीं।

मोहित सूरी की हालिया रिलीज फिल्म ‘सैयारा’ अपनी रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म को लेकर लोगो में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि फिल्म ने पहले ही दिन 20 करोड़ से भी अधिक की कमाई की है। इस फिल्म में दो नए कलाकार नजर आ रहे हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है और अपनी पहली ही फिल्म से दोनों नई सेंसेशन बन गए हैं। जानते हैं ऐसी उन फिल्मों के बारे में जिनमें दिखे न्यूकमर्स और रातों-रात हो गए मशहूर।

बॉबी
साल 1973 में आई रोमांटिक फिल्म ‘बॉबी’ से कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर ने बतौर हीरो अपना डेब्यू किया था। साथ ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखे थे। फिल्म सुपरहिट ही रही और बॉबी देओल और डिंपल कपाड़िया इस फिल्म से रातों-रात स्टार बन गए थे। इस फिल्म का निर्देशन राज कपूर ने ही किया था।

लव स्टोरी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार ने साल 1981 में आई फिल्म ‘लव स्टोरी’ से अपने बेटे कुमार गौरव को लॉन्च किया था। इस फिल्म में उनके साथ न्यूकमर एक्ट्रेस विजयता पंडित नजर आई थीं। फिल्म आते ही युवाओं के बीच लोकप्रिय हो गई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी। हालांकि, बाद में कुमार गौराव का करियर वैसा नहीं रहा, जैसी इस फिल्म के बाद अपेक्षा की गई थी।

Before Saiyaara Bobby To Aashqui Qayamat Se Qayamat Tak Kaho Na Pyar Hai Aashiqui 2 Newcomers Hit Movies

कयामत से कयामत तक
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान ने 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इसी फिल्म से अभिनेत्री जूही चावला ने भी बॉलीवुड में अपना पदार्पण किया था। सैड एंडिंग वाली ये लव स्टोरी लोगों को काफी पसंद आई और आमिर खान-जूही चावला उस वक्त युवाओं के दिलों की धड़कन बन गए। दोनों की जोड़ी हिट रही और सेंसेशन बन गई।

Before Saiyaara Bobby To Aashqui Qayamat Se Qayamat Tak Kaho Na Pyar Hai Aashiqui 2 Newcomers Hit Movies

मैंने प्यार किया
1989 में आई राजश्री प्रोडक्शन हाउस की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में भी एक नई जोड़ी नजर आई थी सलमान खान और भाग्यश्री की। सलमान खान उस वक्त इंडस्ट्री में नए-नए आए थे। लेकिन ‘मैंने प्यार किया’ के रिलीज होते ही सलमान खान लड़कियों के दिलों के हीरो बन गए। वहीं भाग्यश्री की मासूमियत के भी लोग दीवाने हो गए। फिल्म तो हिट हुई ही, साथ ही सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी उस वक्त लोगों के दिलों की नई सेंसेशन बन गई।

Before Saiyaara Bobby To Aashqui Qayamat Se Qayamat Tak Kaho Na Pyar Hai Aashiqui 2 Newcomers Hit Movies

आशिकी
90 के दशक को बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक समय माना जाता है। इस समय कई ऐसे गाने आए जो आज भी लोगों के प्यार और ब्रेकअप में काम आते हैं। 90 के दशक को यादगार बनाने में अगर किसी फिल्म का सबसे बड़ा हाथ है तो वो है महेश भट्ट द्वारा निर्देशित ‘आशिकी’। इस फिल्म में राहुल रॉय और अन्नू अग्रवाल के रूप में एक नई जोड़ी नजर आई थी। फिल्म आते ही ब्लॉकबस्टर बन गई और इसके गाने तो ऐतिहासिक हो गए। जो आज फिल्म की रिलीज के 35 साल बाद भी लोगों की प्ले लिस्ट में शामिल हैं और प्यार-मोहब्बत के पर्याय हैं। आज भी आशिकी को सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्मों में गिना जाता है। जिसने असल में कई लोगों को प्यार और इश्क के मायने सिखाए।

Before Saiyaara Bobby To Aashqui Qayamat Se Qayamat Tak Kaho Na Pyar Hai Aashiqui 2 Newcomers Hit Movies

कहो न प्यार है
साल 2000 में आई ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की पहली फिल्म ‘कहो न प्यार है’ आज भी किसी न्यूकमर या डेब्यू करने वाले कलाकारों की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। यही नहीं इस फिल्म के पास सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने का भी रिकॉर्ड है। इस फिल्म का एक-एक गाना सुपरहिट हुआ और ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल उस वक्त की सबसे सेंसेशनल जोड़ी बन गए। ऋतिक रोशन उस वक्त हर लड़की का क्रश बन गए थे।

Before Saiyaara Bobby To Aashqui Qayamat Se Qayamat Tak Kaho Na Pyar Hai Aashiqui 2 Newcomers Hit Movies
आशिकी 2
जो काम साल 1990 में ‘आशिकी’ ने किया था वो ही काम साल 2013 में आई ‘आशिकी 2’ ने किया। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की नई जोड़ी नजर आई थी। फिल्म एक सरप्राइज हिट साबित हुई और फिल्म के गाने तो आज भी उतने ही पसंद किए जाते हैं। फिल्म का सबसे सफल गीत ‘तुम ही हो’ तो प्यार का नेशनल एंथम ही बन गया, जो आज भी इश्क का पर्याय माना जाता है। इस फिल्म से आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की भी फैन फॉलोइंग रातों-रात बढ़ गई। श्रद्धा इस फिल्म से लेकर आजतक लोगों के दिलों की धड़कन बनी हुई हैं। तो वहीं आदित्य रॉय कपूर आज भी इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम हीरोज में शामिल हैं।