Saturday, March 15, 2025
Home Blog Page 29

कट्टरपंथी पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ FIR दर्ज करे दिल्ली पुलिस!

0

दिल्ली के साकेत कोर्ट ने दिया दिल्ली पुलिस को आदेश।कट्टरपंथी पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में साकेत कोर्ट ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

* कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ संज्ञेय अपराध का मामला बनता है।

*राणा अय्यूब पर आरोप है कि उसने 2013 से 2017 के बीच सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट किए थे।*

यूपी: प्रदेश में कल से बारिश की चेतावनी, इन जिलों में दिखेगा घना कोहरा; यहां के लिए जारी हुए ऑरेंज-यलो अलर्ट

0

Weather Update In UP: प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बुधवार से फिर मौसम में बदलाव के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 29 जनवरी से पश्चिमी यूपी में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे पश्चिम के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। इसका पूर्वी यूपी और अवध क्षेत्र में कोई खास असर नहीं पड़ेगा। ज्यादातर इलाकों में धूप खिलने से दिन में तो ठंड से राहत है, लेकिन पछुआ चलने से रात में ठिठुरन है। कई इलाकों में घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। पूर्वी और तराई के इलाकों में लगातार घना कोहरा पड़ रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए 17 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है।

यहां कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत।

यहां यलो अलर्ट

मऊ, बलिया, देवरिया, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं।

Ayodhya: मौनी अमावस्या पर अयोध्या में भीड़ नियंत्रण… बाराबंकी में कई जगहों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

0
Barabanki News: अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बाराबंकी में यातायात को नियंत्रित किया गया है और कई जगह प्रतिबंध भी लागू किया गया है। बाराबंकी में भारी वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहनों को भी अयोध्या में प्रवेश करने से रोका जा रहा है।

Mauni Amavasya 2025: अयोध्या में मौनी अमावस्या के अवसर पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। बाराबंकी के चौपुला चौराहे और रामसनेहीघाट सहित विभिन्न स्थानों पर यातायात प्रतिबंध लागू किए गए हैं। प्रशासन की ओर से भारी वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहनों को भी अयोध्या में प्रवेश करने से रोका जा रहा है।

अयोध्या की ओर जाने वाले वाहन रूट डायवर्जन का पालन करें
बाराबंकी पुलिस के अनुसार, अयोध्या की ओर जाने वाले वाहनों को रामनगर गोंडा होते हुए जाने या पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उपयोग करने की सलाह दी गई है। डायवर्जन के कारण बाराबंकी के चौपुला चौराहे पर वाहनों को रोककर वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जा रहा है।

श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को हो रही असुविधा
यातायात प्रतिबंधों के कारण श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लोग विभिन्न चौराहों पर खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वाहनों की कमी के चलते परेशानी हो रही है।
प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और एसपी दिनेश सिंह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन के मुताबिक, अयोध्या में प्रतिदिन अधिकतम 3 लाख श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है, ताकि भीड़ नियंत्रित रहे और किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

Auraiya News: घर के बाहर खेल रहे मासूम की करंट लगने से मौत

0

एरवाकटरा (औरैया)। थाना क्षेत्र के गांव नगला हरिया में घर के बाहर खेल रहा छह वर्षीय मासूम करंट की चपेट में आ गया। पास लगे बिजली के खंभे के सपोर्टिंग वायर में करंट उतरने से उसकी मौत हो गई।आसपास खेल रहे बच्चों के चीखने पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह से उसे तार से अलग किया। परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।नगला हरिया निवासी राजेश कुमार पाल का छह वर्षीय पुत्र संजय कुमार घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह चंद कदम दूरी पर लगे बिजली के पोल के पास पहुंचा गया। जहां उसने पोल में बंधे लोहे के सपोर्टिंग तार को पकड़ लिया। इससे वह करंट की चपेट में आ गया। बच्चे को तार में चिपकता देख साथ खेल रहे दूसरे बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।शोरगुल की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे। किसी तरह से उसे तार से अलग किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

वहीं जानकारी पर पहुंचे थानाध्यक्ष जीतमल ने बताया कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Auraiya News: राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव को लेकर एल्डर्स कमेटी गठित

0

औरैया। राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर तिथियां घोषित कर दी गईं हैं। साथ ही निगरानी के लिए एल्डर्स कमेटी का भी गठन हो गया है।चुनाव तिथियां घोषित होने के बाद संभावित दावेदारों ने संपर्क कर समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। देर शाम तक अधिवक्ताओं के बस्तों पर बैठकों का दौर चल रहा है।
एसोसिएशन के वर्ष 2025 की कमेटी गठन को लेकर चुनाव की घोषणा कर दी गई। इसको लेकर एल्डर्स कमेटी का गठन किया गया। इसमें ओमकार नाथ चतुर्वेदी (मुख्य चुनाव अधिकारी), राजेश चंद्र त्रिपाठी, सतीश चंद्र द्विवेदी, बृजेंद्र स्वरूप पांडेय, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को शामिल किया गया है।एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने बताया कि एल्डर्स कमेटी के निर्देश पर वार्षिक चुनाव की तिथियां घोषित की गईं हैं। इसके तहत 30 जनवरी से सात फरवरी तक सदस्यता अभियान चलेगा। आठ फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन, 10 और 11 फरवरी को मतदाता सूची में आपत्तियां ली जाएंगी।13 फरवरी को आपत्तियों के निस्तारण, 15 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, 17 से 19 फरवरी तक नामांकन सुबह 10 से शाम चार बजे तक होगा। 22 फरवरी को आपत्तियों का निस्तारण सुबह 10 से शाम चार बजे तक और उसी दिन शाम चार से पांच बजे तक नाम वापसी होगी।

इसके बाद 27 फरवरी की सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक मतदान, शाम चार बजे से मतगणना शुरू होगी। उसी दिन मतगणना समाप्त होने के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,

0

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड एंटरप्राइज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट, आज प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , ₹1,300 करोड़ के ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का शिलान्यास, UPEIDA के उन्नाव इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, मत्स्य पालन क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए होगा MOU , प्रदेश सरकार व UAE के एक्वाब्रिज के मध्य ₹3,900 करोड़ का निवेश, 11 बजे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ में कार्यक्रम, आज दिल्ली के दौरे पर जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, मंगोलपुरी-विकासपुरी-राजेंद्र नगर में करेंगे रैली, बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में CM योगी करेंगे जनसभा

फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत और चीन के बीच बनी सहमति

0

फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत और चीन के बीच बनी सहमति

देश मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, भारत और चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया।

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री और चीनी मंत्री वांग यी के बीच में हुई मुलाकात में यह फैसला लिया गया।

बता दें कि काफी लंबे समय से कैलाश मानसरोवर यात्रा बंद है। इसके अलावा भारत और चीन दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाएं फिर से शुरू करने पर भी सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए हैं।

दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरी; कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

0

दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरी; कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा हो गया है। यहां चार मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया है।

मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं।

घटना सोमवार को शाम 7 बजे के करीब की बताई जा रही है। वहीं दमकर की 9 गाड़िया भी बचाव कार्य के लिए रवाना हो चुकी हैं। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। इस दौरान 6 लोगों को सही सलामत बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है।

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

🔸India-China : कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू, भारत-चीन में हवाई सेवाओं पर भी बनी सहमति

🔸वक्फ कानून में संशोधन के सभी 14 प्रस्ताव पास, विपक्ष के सभी 44 सुझाव संसदीय समिति से खारिज

🔸सोलापुर में GB सिंड्रोम- एक दिन में 9 नए केस:संख्या बढ़कर 111 हुई, 17 मरीज वेंटिलेटर पर; शहर में 7 जगह पानी प्रदूषित मिला

🔸शूटर का दावा- बाबा सिद्दीकी दाऊद इब्राहिम से जुड़ा था:1993 के बम धमाकों में भी शामिल था, इसलिए अनमोल उसकी हत्या करना चाहता था

🔸PM बोले- भारतीय युवाओं के बिना भविष्य की कल्पना नहीं:इनके पास वो शक्ति, जो 21वीं सदी में दुनिया के विकास की दिशा तय करेगी

🔸दिल्ली IAS कोचिंग हादसा, बेसमेंट के 4 मालिकों को जमानत:हाईकोर्ट ने कहा- बारिश के पानी में 3 छात्रों के डूबने में इनका कोई रोल नहीं

🔸​केजरीवाल बोले- यमुना में जहर हरियाणा सरकार ने मिलाया:भाजपा चाहती है- लोग मरें, दोष AAP पर लगे; जल बोर्ड ने दावे को गलत बताया

🔸​​ *पश्चिम भारत का पहला हड्डी बैंक अहमदाबाद में:अब शरीर में किसी जगह हड्डी लगवाने के लिए दूसरी जगह से हड्डी निकलवाने की जरूरत नहीं*

🔸अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी के बीच फोन पर बातचीत

🔸उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने साल 2024 के जारी किए आंकड़े, लगभग 23 लाख विदेशी पर्यटकों ने किया भ्रमण

🔸भारत ने फिर की इराक की मदद, कुर्दिस्तान क्षेत्र के लिए भेजी मानवीय सहायता

🔸Rules Change: पाकिस्तान और चीन के लोगों की संपत्ति होगी जब्त, कानून बदलने जा रही है भारत सरकार

🔸दिल्ली के बुराड़ी में भरभराकर गिरी 4 मंजिला इमारत, 12 लोगों को बचाया गया; कई अब भी फंसे

🔸’गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होगी क्या?’, BJP नेताओं पर खड़गे का तंज

🔸​​​​दिल्ली चुनाव : BJP ने सबसे ज्यादा अमीरों और AAP ने दागियों को दिया टिकट, 29 ‘अंगूठा छाप’ भी उम्मीदवार

🔸नीतीश के बेटे के राजनीति में आने की अटकलें तेज, अगले महीने जेडीयू में हो सकते हैं शामिल
🔸जयपुर की स्याह सड़कों पर खून का खेल : ब्लड तस्करी का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

🔸यूसीसी के लिए धामी सरकार को बधाई, महाराष्ट्र सरकार को भी इस दिशा में बढ़ाना चाहिए कदम : संजय निरुपम

🔹PAK vs WI: खत्म हुआ 34 साल का सूखा… वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर 120 रनों से हराया

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏

ADR: पांच साल में 74% घटी सबसे अमीर विधायक की संपत्ति, सबसे ज्यादा दागी आप से, पांच अरबपतियों में तीन BJP से

0

प्रत्याशियों की तरफ से दिए गए हलफनामों के आधार पर रिपोर्ट में उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि, वित्तीय, शिक्षा, लिंग और अन्य विवरणों का विश्लेषण किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर इस बार 699 उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं। इनमें से 278 प्रत्याशी राष्ट्रीय दलों से, 29 राज्य-स्तरीय दलों से, 254 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों से और 138 उम्मीदवार निर्दलीय हैं।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के एलान के बाद सियासी सरगर्मियां जोरों पर हैं। तमाम सियासी दल चुनाव प्रचार में जोर आजमाइश लगा रहे हैं। इस केंद्र शासित प्रदेश में 5 फरवरी को मतदान होना है, जबकि 8 फरवरी को मतगणना होनी है। इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सभी राजनीतिक दलों की तरफ से खड़े किए गए उम्मीदवारों का लेखा जोखा प्रकाशित किया है।

प्रत्याशियों की तरफ से दिए गए हलफनामों के आधार पर रिपोर्ट में उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि, वित्तीय, शिक्षा, लिंग और अन्य विवरणों का विश्लेषण किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर इस बार 699 उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं। इनमें से 278 प्रत्याशी राष्ट्रीय दलों से, 29 राज्य-स्तरीय दलों से, 254 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों से और 138 उम्मीदवार निर्दलीय हैं।
आइये जानते हैं एडीआर की रिपोर्ट में कौन-कौन सी जानकारियां सामने आई हैं?
1. कितने उम्मीदवार दागी?
एडीआर ने 699 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार 132 (19 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों की बात करें तो तब 672 में से 133 प्रत्याशियों (20 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले बताए थे। यानी इस बार दागी उम्मीदवारों की संख्या में कमी दर्ज की गई है।2025 में किस्मत आजमा रहे 81 उम्मीदवारों (12 फीसदी) ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में 104 (करीब 15 प्रतिशत) ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे।

2. किस पार्टी के कितने दागी उम्मीदवार
एडीआर  की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रमुख दलों में सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (आप) के हैं। आप ने इस बार 70 में से 44 आपराधिक मामलों वाले प्रत्याशी उतारे हैं। यानी करीब 63 फीसदी। इसके बाद कांग्रेस का नंबर है, जिसके 70 में से 29 (41 फीसदी) उम्मीदवार दागी हैं। भाजपा के 68 में से 29 उम्मीदवारों (29 फीसदी) ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
3. गंभीर दागी उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा किस पार्टी से मौका
एडीआर ने गंभीर आपराधिक मामलों वाले पार्टीवार उम्मीदवार के आंकड़े भी जारी किए हैं। सबसे ज्यादा आप के 70 में से 29 प्रत्याशियों (41 फीसदी) पर गंभीर आरोप हैं। कांग्रेस के 70 में से 13 (19 फीसदी) और भाजपा के 68 में से 9 प्रत्याशियों (13 फीसदी) पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव में 13 उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से जुड़े आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं, दो उम्मीवारों ने अपने ऊपर हत्या से जुड़े मामले (आईपीसी धारा-302) का खुलासा किया है। इसके अलावा पांच प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा-307) के तहत केस दर्ज हैं।

कितने करोड़पति प्रत्याशी मैदान में?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार अमीर प्रत्याशियों का आंकड़ा भी बढ़ा है। 699 में से 23 उम्मीदवारों (3 फीसदी) ने अपनी संपत्ति 50 करोड़ से ज्यादा घोषित की है। इससे पहले 2020 में 672 में से 13 प्रत्याशियों (2 फीसदी) की संपत्ति ही 50 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा थी।चौंकाने वाली बात यह है कि इस बार 50 करोड़ से ज्यादा संपत्ति वाले कुल उम्मीदवारों में से 5 अरबपतियों की श्रेणी में शामिल हैं। भाजपा के 68 में से तीन उम्मीदवार अरबपति हैं। वहीं, कांग्रेस के 70 में से एक और आप के भी इतने ही प्रत्याशी अरबपति की लिस्ट में हैं।

करोड़पति उम्मीदवार में किसके पास-कितनी संपत्ति?
एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 699 उम्मीदवारों में से 222 ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति 10 लाख रुपये से कम है। यह कुल प्रत्याशियों का 31.76 प्रतिशत है। वहीं, 5 करोड़ से ज्यादा संपत्ति वाले 125 उम्मीदवार हैं, जो कि कुल का 17.88 फीसदी है।
किस पार्टी ने कितने करोड़पतियों को दिया टिकट?
एडीआर के मुताबिक, भाजपा के सबसे ज्यादा 68 में से 8 प्रत्याशियों (12 प्रतिशत) की संपत्ति 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कांग्रेस के 70 में से 7 (10 फीसदी) और आम आदमी पार्टी के 70 में से 6 उम्मीदवार (9 प्रतिशत) की संपत्ति 50 करोड़ से ऊपर है। इसके अलावा 138 में से 2 (एक फीसदी) निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 50 करोड़ से अधिक घोषित की है।इस बार चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों की कुल संपत्ति की बात करें तो यह 3,952 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से औसत संपत्ति 5.65 करोड़ रुपये है। जबकि 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 4.34 करोड़ रुपये थी।

पार्टीवार आंकड़े देखें तो, इस बार कांग्रेस के प्रत्याशियों के औसत संपत्ति 14.41 करोड़ रुपये है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.70 करोड़ है। वहीं, भाजपा के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 24.27 करोड़ रुपये है। बसपा के 68 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 1.23 करोड़ रुपये है।

पिछली बार के सबसे धनी उम्मीदवार की संपत्ति 75 फीसदी घटी

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशियों में भाजपा के करनैल सिंह सबसे आगे हैं। शकूर बस्ती सीट से लड़ रहे करनैल सिंह की संपत्ति 259 करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित की गई है।
  • वहीं, दूसरे नंबर पर भी भाजपा के राजौरी गार्डन से उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम है। इनकी संपत्ति 248 करोड़ रुपये घोषित हुई है।
  • 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार रहे धर्मपाल लाकड़ा ने इस बार अपनी संपत्ति 76 करोड़ रुपये घोषित की है। यह पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी 292 करोड़ रुपये की संपत्ति में 75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

टॉप-10 सबसे ज्यादा आय वाले उम्मीदवार

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा आय घोषित करने वाले उम्मीदवारों में भाजपा के प्रवेश वर्मा सबसे आगे हैं। उन्होंने अपनी सालाना आय 19 करोड़ रुपये बताई है। वहीं, भाजपा के ही मनजिंदर सिंह सिरसा की आय 12 करोड़ रुपये है।
  • आम आदमी पार्टी के सुमेश शौकीन की सालाना आय 9 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं आप के ही अवध ओझा ने अपनी सालाना आय 4.86 करोड़ रुपये घोषित की है।
  • कांग्रेस की तरफ से सबसे ज्यादा आय वाले उम्मीदवार गुरचरण सिंह हैं, जिन्होंने सालाना 1 करोड़ की आय घोषित की है।
कितने पढ़े-लिखे हैं उम्मीदवार?
चुनाव में किस्मत आजमा रहे 324 प्रत्याशियों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है। इसके अलावा 322 ने खुद को ग्रैजुएट या इससे ज्यादा पढ़ा-लिखा घोषित किया है। इसके अलावा 18 उम्मीदवारों ने खुद को डिप्लोमाधारक बताया है। कुल 29 प्रत्याशियों ने खुद को असाक्षर बताया है। इसके अलावा 6  उम्मीदवारों ने अपने को सिर्फ साक्षर लिखा है।
कितने उम्रदराज हैं उम्मीदवार?
कुल प्रत्याशियों को अगर उम्र के दायरों में बांटा जाए तो सामने आता है कि 41 से 60 वर्ष की उम्र के सबसे ज्यादा 394 उम्मीदवार (56 प्रतिशत) हैं। इसके अलावा 25 से 40 आयु वर्ग के बीच के 196 (28 फीसदी) उम्मीदवार हैं। 106 प्रत्याशियों ने खुद की उम्र 61 से 80 के बीच बताई है। इसके अलावा 80 वर्ष से ज्यादा के तीन उम्मीदवार हैं।