Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 203

औरैया में फुटपाथ को बनाया प्रचार स्थल, राहगीर परेशान

0
औरैया की सड़कों पर अतिक्रमण हावी है। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई स्थानों पर फुटपाथ तो छोड़िए सड़क पर भी दुकान की प्रचार सामग्री रखकर ग्राहकों को आकर्षित करने की होड़ मची है। शहर के प्रमुख चौराहा सुभाष चौक से दिबियापुर की ओर जाने वाली प्रमुख सड़क पर अतिक्रमण है। यहां व्यापारियों ने फुटपाथ तो छोड़ो सड़क पर भी कब्जा कर रखा है। शहीद पार्क के सामने तो व्यापारी सड़क की एक लेन पर अपनी दुकानों के होर्डिंग व स्टैंडी लगाकर अपनी दुकानों का प्रचार करने में जुटे हैं। इससे राहगीरों को प्रशासन की ओर से लगवाए गए साइन बोर्ड भी नहीं दिखाई देते हैं। इससे उन्हें सफर करने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ जाता है।

छात्रों के दो गुटों में मारपीट, जमकर चली बेल्ट, पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

0
शहर स्थित एक स्कूल की छुट्टी होने के कुछ देर बाद छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इसके कुछ देर बाद छात्रों के करीबी भी मौके पर पहुंच गए और आपस में जमकर बेल्ट चली। एक युवक को बेल्टों से पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहर के एक स्कूल की छुट्टी होने के कुछ देर बाद छात्रों के दो गुटों की किसी बात को लेकर बहस हो गई। किसी तरह स्थानीय लोगों ने छात्रों को समझा- बुझा कर घर के लिए भेज दिया। मगर छात्र घर जाने की जगह बैंक ऑफ बड़ौदा के पास आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद एक गुट के छात्रों के करीबियों में भी मारपीट हो गई। घटना के कु

Newcomers in Bollywood: डेब्यू फिल्म से छाए ‘सैयारा’ फेम अहान-अनीत, रातों-रात ये जोड़ियां भी हुई थीं फेमस

0
Ahaan Panday-Aneet Padda New Pair: ‘सैयारा’ के रिलीज होते ही अनीत पड्डा और अहान पांडे सुर्खियों में आ गए हैं और जेन जेड जेनरेशन के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं। इससे पहले ये भी जोड़ियां भी लोगों के बीच रातों-रात लोकप्रिय हो गई थीं।

मोहित सूरी की हालिया रिलीज फिल्म ‘सैयारा’ अपनी रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म को लेकर लोगो में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि फिल्म ने पहले ही दिन 20 करोड़ से भी अधिक की कमाई की है। इस फिल्म में दो नए कलाकार नजर आ रहे हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है और अपनी पहली ही फिल्म से दोनों नई सेंसेशन बन गए हैं। जानते हैं ऐसी उन फिल्मों के बारे में जिनमें दिखे न्यूकमर्स और रातों-रात हो गए मशहूर।

बॉबी
साल 1973 में आई रोमांटिक फिल्म ‘बॉबी’ से कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर ने बतौर हीरो अपना डेब्यू किया था। साथ ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखे थे। फिल्म सुपरहिट ही रही और बॉबी देओल और डिंपल कपाड़िया इस फिल्म से रातों-रात स्टार बन गए थे। इस फिल्म का निर्देशन राज कपूर ने ही किया था।

लव स्टोरी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार ने साल 1981 में आई फिल्म ‘लव स्टोरी’ से अपने बेटे कुमार गौरव को लॉन्च किया था। इस फिल्म में उनके साथ न्यूकमर एक्ट्रेस विजयता पंडित नजर आई थीं। फिल्म आते ही युवाओं के बीच लोकप्रिय हो गई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी। हालांकि, बाद में कुमार गौराव का करियर वैसा नहीं रहा, जैसी इस फिल्म के बाद अपेक्षा की गई थी।

Before Saiyaara Bobby To Aashqui Qayamat Se Qayamat Tak Kaho Na Pyar Hai Aashiqui 2 Newcomers Hit Movies

कयामत से कयामत तक
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान ने 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इसी फिल्म से अभिनेत्री जूही चावला ने भी बॉलीवुड में अपना पदार्पण किया था। सैड एंडिंग वाली ये लव स्टोरी लोगों को काफी पसंद आई और आमिर खान-जूही चावला उस वक्त युवाओं के दिलों की धड़कन बन गए। दोनों की जोड़ी हिट रही और सेंसेशन बन गई।

Before Saiyaara Bobby To Aashqui Qayamat Se Qayamat Tak Kaho Na Pyar Hai Aashiqui 2 Newcomers Hit Movies

मैंने प्यार किया
1989 में आई राजश्री प्रोडक्शन हाउस की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में भी एक नई जोड़ी नजर आई थी सलमान खान और भाग्यश्री की। सलमान खान उस वक्त इंडस्ट्री में नए-नए आए थे। लेकिन ‘मैंने प्यार किया’ के रिलीज होते ही सलमान खान लड़कियों के दिलों के हीरो बन गए। वहीं भाग्यश्री की मासूमियत के भी लोग दीवाने हो गए। फिल्म तो हिट हुई ही, साथ ही सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी उस वक्त लोगों के दिलों की नई सेंसेशन बन गई।

Before Saiyaara Bobby To Aashqui Qayamat Se Qayamat Tak Kaho Na Pyar Hai Aashiqui 2 Newcomers Hit Movies

आशिकी
90 के दशक को बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक समय माना जाता है। इस समय कई ऐसे गाने आए जो आज भी लोगों के प्यार और ब्रेकअप में काम आते हैं। 90 के दशक को यादगार बनाने में अगर किसी फिल्म का सबसे बड़ा हाथ है तो वो है महेश भट्ट द्वारा निर्देशित ‘आशिकी’। इस फिल्म में राहुल रॉय और अन्नू अग्रवाल के रूप में एक नई जोड़ी नजर आई थी। फिल्म आते ही ब्लॉकबस्टर बन गई और इसके गाने तो ऐतिहासिक हो गए। जो आज फिल्म की रिलीज के 35 साल बाद भी लोगों की प्ले लिस्ट में शामिल हैं और प्यार-मोहब्बत के पर्याय हैं। आज भी आशिकी को सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्मों में गिना जाता है। जिसने असल में कई लोगों को प्यार और इश्क के मायने सिखाए।

Before Saiyaara Bobby To Aashqui Qayamat Se Qayamat Tak Kaho Na Pyar Hai Aashiqui 2 Newcomers Hit Movies

कहो न प्यार है
साल 2000 में आई ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की पहली फिल्म ‘कहो न प्यार है’ आज भी किसी न्यूकमर या डेब्यू करने वाले कलाकारों की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। यही नहीं इस फिल्म के पास सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने का भी रिकॉर्ड है। इस फिल्म का एक-एक गाना सुपरहिट हुआ और ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल उस वक्त की सबसे सेंसेशनल जोड़ी बन गए। ऋतिक रोशन उस वक्त हर लड़की का क्रश बन गए थे।

Before Saiyaara Bobby To Aashqui Qayamat Se Qayamat Tak Kaho Na Pyar Hai Aashiqui 2 Newcomers Hit Movies
आशिकी 2
जो काम साल 1990 में ‘आशिकी’ ने किया था वो ही काम साल 2013 में आई ‘आशिकी 2’ ने किया। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की नई जोड़ी नजर आई थी। फिल्म एक सरप्राइज हिट साबित हुई और फिल्म के गाने तो आज भी उतने ही पसंद किए जाते हैं। फिल्म का सबसे सफल गीत ‘तुम ही हो’ तो प्यार का नेशनल एंथम ही बन गया, जो आज भी इश्क का पर्याय माना जाता है। इस फिल्म से आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की भी फैन फॉलोइंग रातों-रात बढ़ गई। श्रद्धा इस फिल्म से लेकर आजतक लोगों के दिलों की धड़कन बनी हुई हैं। तो वहीं आदित्य रॉय कपूर आज भी इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम हीरोज में शामिल हैं।

मौत से पहले सरपंच के आखिरी शब्द: ‘कुछ लोगों ने घेर लिया, बचा लो’; 7 मिनट में पहुंची डायल 112 भी नहीं बचा पाई

0

चाबरी गांव के सरपंच को डायल 112 भी नहीं बचा पाई। सरपंच रोहताश ने हत्या से पहले डायल 112 को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना दी थी कि कुछ लोगों ने घेर लिया है और उसे बचा लो। डायल 112 भी 7 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई लेकिन तब तक सरपंच की हत्या हो चुकी थी और उसका शव वहीं पड़ा था जबकि बदमाश मौके से भाग चुके थे। आरोपियों से सरपंच की कई देर हाथापाई भी हुई होगी क्योंकि उसकी शर्ट भी फटी हुई मिली और सीने पर भी निशान मिले हैं। शनिवार को हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्री जुलाना आएंगे। यह मामला पुलिस के लिए सिरदर्द इसलिए बन गया क्योंकि दिल्ली की सीएम का गांव नंदगढ़ यह गांव जुलाना विधानसभा क्षेत्र में आता है।

सरपंच रोहताश रात 11 बजे बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे। वह अपनी लाइसेंसी पिस्तौल भी लिए हुए थे। शायद उन्हें अंदेशा था कि उनके साथ कुछ गलत होने वाला है। हालांकि वह कभी-कभार ही पिस्तौल को साथ रखने थे, लेकिन उनकी पिस्तौल ही उनकी हत्या का कारण बन गई।रोहताश मूल रूप से सोनीपत जिले के गांव शामड़ी के रहने वाले थे। वह 25 साल पहले गांव चाबरी आकर बस गए थे। पिछली योजना में गांव ने रोहताश के व्यवहार को देखते हुए सरपंच चुना था। वह बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी थे और सरपंची के साथ लोगों को दवाइयां भी दिया करते थे।

UP: ऊर्जा मंत्री को नहीं करने दिए बांके बिहारी के दर्शन, मंदिर पहुंचते ही हंगामा…द्वार पर लगा दिया पर्दा

0

वृंदावन के श्रीबांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास गठन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शुक्रवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के मंदिर आगमन पर सेवायतों और स्थानीय महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मंदिर की महिलाएं काली पट्टी बांधकर भगवान के दर्शन के लिए पहुंचीं और नारेबाजी करते हुए मंत्री के खिलाफ विरोध जताया। विरोध के दौरान पुलिस पर महिलाओं से बदसलूकी करने के आरोप भी लगे हैं। सीओ सदर संदीप सिंह ने महिलाओं के हाथ से काली पट्टी पर लिखे स्लोगन छीन लिए। इस बात पर एक गोस्वामी और सीओ में कहासुनी भी हो गई। सेवायतों ने भी विरोध का स्वर ऊंचा करते हुए मंदिर का पर्दा गिरा दिया। जिसके चलते मंत्री शर्मा को केवल कुछ सेकंड के लिए ही भगवान बांके बिहारी के दर्शन हो सके। उन्हें न तो प्रसाद दिया गया और न ही परंपरागत पटका पहनाया गया।

ऐसी स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने मंत्री शर्मा को 4 नंबर गेट से बाहर निकाला। इसके बाद जब वे वीआईपी रोड स्थित जुगल गोस्वामी की गद्दी पर पहुंचे, वहां भी नाराज़ महिलाएं प्रदर्शन करते हुए पहुंच गईं और नारेबाजी शुरू कर दी।
विरोध के बीच मंत्री ने चार महिलाओं को अंदर बुलाकर उनकी बातें सुनीं। महिलाओं ने कॉरिडोर निर्माण को लेकर अपनी पीड़ा मंत्री के सामने रखीं। इस पर मंत्री एके शर्मा ने कहा कि वे जनता की भावनाओं का पूरा सम्मान करते हैं और किसी भी फैसले में उनकी सहमति को प्राथमिकता दी जाएगी।

UP: पहले दिया जहर, मौत होने पर प्रेमी ने हाथ-पैर बांधकर किया ऐसा घिनौना काम…प्यार ही नहीं इंसानियत भी मार दी

0

उत्तर प्रदेश के ललितपुर के शहजाद बांध के भराव क्षेत्र में बोरी में बंद मिले महिला के शव की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। महिला को उसके ही प्रेमी ने कीटनाशक दवा मिली कोल्डड्रिंक पिलाकर मौत के घाट उतारा था। आरोपी प्रेमी ने यूट्यूब व गूगल से हत्या के तरीके सीखकर की थी हत्या। हत्या करने का कारण प्रेमिका द्वारा इंस्ट्राग्राम पर एक अन्य युवक से नजदीकी के चलते की गई थी।

यह है मामला
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के मुताबिक थाना बार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसतगुवां व मथुरा के मध्य शहजाद बांध के भराव क्षेत्र में 16 जुलाई को बोरी में बंद एक महिला का शव मिला था। शव की पहचान रानी रैकवार पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम करमई के रूप में हुई।

मृतका के परिजनों के मुताबिक रानी जून 2024 में जगदीश निवासी ग्राम करमई के साथ प्रेम-प्रसंग में चली गई थी। पुलिस की टीमों ने शुक्रवार को जगदीश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जगदीश ने बताया कि उसके गांव करमई का रहने वाला नरेंद्र रैकवार की पत्नी रानी से प्रेम प्रसंग था और वह एक साल से साथ रह रहे थे।

कुछ समय पूर्व उसकी भी शादी कहीं और तय हुई तो उसमें व रानी में मन-मुटाव रहने लगा था। इसी बीच रानी इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्त बने एक युवक के साथ रहने को चली गई थी। 6 जुलाई 2025 को रानी उसके पास कोतवाली सदर अंतर्गत शहर के मोहल्ला नईबस्ती में किराए के मकान में वापस आ गई थी। लेकिन उन दोनों के बीच विवाद होता रहता था।

इस पर उसने रानी की हत्या करने का षड्यंत्र रचा और यूट्यूब व गूगल से हत्या के तरीके को सीखा था और कीटनाशक दवा बाजार से खरीदकर लाया था। 7 जुलाई 2025 को उसने कोल्डड्रिंक में कीटनाशक दवा मिलाकर रानी को पिला दी थी। जिससे रानी की मौत हो गई।

रात के समय उसने रानी के शव के हाथ पैर बांधकर एक बोरी में रखा और शव को बाइक पर रखकर ग्राम चीरा के पास शहजाद नदी में फेंक आया था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक व कीटनाशक दवा की शीशी बरामद की। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

पुलिस से बचने और रानी के दोस्त को फंसाने के लिए इंस्टाग्राम पर रील की थी अपलोड
आरोपी जगदीश ने बताया कि रानी को मार डालने और शव को ठिकाने लगाने के बाद पुलिस से बचने के लिए उसने 8 जुलाई को रानी के फोन से रानी व उसके इंस्टाग्राम दोस्त की रील इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी थी। जिससे ऐसा प्रतीत हो कि रानी अपने इंस्टाग्राम दोस्त के साथ है और रानी की पहचान हो जाए तो पुलिस को लगे कि रानी की हत्या यशवंत ने ही की है। रानी के शव को ठिकाने लगाने के बाद वह ग्राम करमई अपने गांव में आकर रहने लगा था। लेकिन उसके षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया।

दो बच्चों और पति को छोड़कर चुना था प्रेमी को
जगदीश का मित्र नरेंद्र था। इस पर जगदीश का नरेंद्र के घर आना जाना था। इस बीच नरेंद्र की पत्नी रानी व जगदीश के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया था। जिसकी जानकारी नरेंद्र को होने पर वह रानी से झगड़ा करने लगा था। जिसके बाद जून 2024 में रानी अपने पति व दो बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी जगदीश के पास चली गई थी और उसके साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगी थी। लेकिन एक साल बाद ही रानी के प्रेमी जगदीश ने उसे धोखे से कीटनाशक दवा पिलाकर हत्या कर दी।

ऐसे हुई थी महिला के सड़े गले शव की पहचान
जब बांध के भराव क्षेत्र में महिला का सड़ा गला बोरी में बंद शव मिला तो उसके हाथ पर आर जगदीश नाम गुदा था। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तब ग्राम करमई निवासी एक परिवार ने हाथ पर गुदे नाम के चलते शव की पहचान नरेंद्र की पत्नी रानी रैकवार के रूप में करने का दावा किया था। पहचान के दावे को पुख्ता करने के लिए रानी के पिता लल्लू रैकवार निवासी ग्राम कारीकंचनपुरा टीकमगढ़ मध्य प्रदेश जोकि दिल्ली में था को बुलाया था। लल्लू रैकवार ने भी शव की पहचान रानी के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने जगदीश को गिरफ्तार कर घटना के रहस्य से पर्दा हटाया।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में WSJ और Reuters की गलत रिपोर्टिंग पर भड़का पायलट फेडरेशन, कहा – माफी ना मांगने पर करेंगे कानूनी कार्रवाई

0

नेशनल डेस्क : एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) और रॉयटर्स पर भ्रामक और तथ्यहीन रिपोर्टिंग का आरोप लगा है। इस संबंध में फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने इन दोनों मीडिया संस्थानों को कानूनी नोटिस जारी किया है।

FIP के अध्यक्ष कैप्टन सीएस रंधावा ने शनिवार, 19 जुलाई 2025 को बयान जारी कर कहा कि WSJ और रॉयटर्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्टों में कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है और इन रिपोर्टों से भारतीय पायलटों की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि AI-171 विमान हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे की जांच भारत की एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) कर रही है।

ANI से बातचीत में कैप्टन रंधावा ने कहा: “मैं पूरी तरह WSJ को जिम्मेदार ठहराता हूं। वे अपनी तरफ से निष्कर्ष निकालते हैं और उन्हें दुनिया भर में फैला देते हैं। क्या वे कोई जांच एजेंसी हैं? जब रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं लिखा गया, तो वे खुद से निष्कर्ष कैसे निकाल सकते हैं?” उन्होंने यह भी कहा कि WSJ और रॉयटर्स की रिपोर्ट पायलटों को गलत तरीके से दोषी ठहराने की कोशिश कर रही हैं, जबकि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में ऐसा कोई निष्कर्ष नहीं दिया गया है।

माफी मांगे WSJ और Reuters – FIP
एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को लेकर भ्रामक रिपोर्टिंग के मामले में फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) और रॉयटर्स को कानूनी नोटिस भेजते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और स्पष्टीकरण देने की मांग की है। FIP के अध्यक्ष कैप्टन सीएस रंधावा ने कहा, “हमने साफ तौर पर कह दिया है कि यदि WSJ और Reuters माफी नहीं मांगते और अपना स्पष्टीकरण नहीं देते तो हम उनके खिलाफ आगे कानूनी कार्रवाई करेंगे।”

NTSB ने भी जताई आपत्ति

इसी बीच, अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की चेयरवुमन जेनिफर होमेंडी ने भी मीडिया में आई रिपोर्टों को जल्दबाजी और अनुमान आधारित बताया है। उन्होंने कहा कि इतनी गंभीर और जटिल जांच प्रक्रिया में समय लगता है और सभी को भारतीय एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की आधिकारिक रिपोर्ट आने तक धैर्य रखने की आवश्यकता है। FIP अध्यक्ष कैप्टन रंधावा ने NTSB के इस बयान का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भारतीय पायलटों पर लगाए जा रहे बेबुनियाद आरोपों पर रोक लगेगी और उनकी छवि को बचाने में मदद मिलेगी।

UP Weather: आज धीमी पड़ेगी मानसून की रफ्तार, कल से फिर शुरू होगा बरसात का सिलसिला; पढ़ें आगे कैसा रहेगा मौसम?

0

उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड और दक्षिण के इलाके में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। माैसम विभाग का पूर्वानुमान है कि भारी बारिश का सिलसिला शनिवार को थमेगा। रविवार के बाद प्रदेश के तराई और उत्तराखंड से सटे जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं।हमीरपुर में शुक्रवार को सर्वाधिक 240 मिमी बारिश दर्ज की गई। बांदा में 153 मिमी, महोबा में 147 मिमी और चित्रकूट में 112 मिमी बारिश रिकार्ड हुई। शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह के दाैरान झांसी, ललितपुर, मथुरा, आगरा आदि में भारी बारिश की संभावना है। इस दाैरान इन इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया के दक्षिणी-पूर्वी यूपी के आसपास बना कम दबाव का क्षेत्र आगे की ओर खिसक गया है। शनिवार को थमकर रविवार और सोमवार को प्रदेश के तराई इलाकों में अच्छी बारिश के संकेत हैं।