Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 61

Auraiya News: सीज वाहनों को खड़ा करने के लिए 8090 वर्ग मीटर में बनेगा यार्ड

0

औरैया। सीज वाहनों को खड़ा करने के लिए अब परिवहन विभाग को परेशानी नहीं होगी। वाहनों को खड़ा करने के लिए मंगलाकाली मंदिर के पास 8090 वर्गमीटर का यार्ड बनाया जा रहा है। इससे कोतवाली थानों के अंदर व बाहर खड़े होने वाले वाहनों से निजात मिलेगी साथ ही वाहनों की चोरी भी रुकेंगी।वाहनों पर कार्रवाई के बाद परिवहन विभाग को उन्हें खड़ा कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के आसपास होने वाली कार्रवाई के बाद वाहनों को देवकली मंदिर के पास खड़ा करना पड़ता है। वहीं, अलग-अलग थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग की ओर से की जाने वाली कार्रवाई के बाद उन्हें थाना व कोतवाली के बाहर खड़ा करा दिया जाता है। स्थिति यह है कि देवकली मंदिर के पास सीज खड़े वाहनों की निगरानी के लिए पुलिस लाइन से कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। एक साल पहले विभाग ने यार्ड बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था जिसको स्वीकृति मिल गई है।विभाग ने यार्ड के लिए बीहड़ में देवकली मंदिर के पास 8090 वर्गमीटर जमीन चयनित कर निर्माण शुरू करवाया है। कुछ खामियां होने के कारण फिलहाल काम रुका है। विभाग के अनुसार करीब छह माह में कार्य पूरा होगा। एआरटीओ एनसी शर्मा ने बताया कि यार्ड का ले आउट दोबारा भेजा गया है। शासन से पास होने के बाद निर्माण शुरू होगा।

चोरों ने वर्ष 2023 में देवकली मंदिर के पास से व अजीतमल कोतवाली के बाहर से दो ट्रक पार कर दिए थे। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उनको बरामद कर लिया था। यह ट्रक पुलिस को दूसरे जनपद में मिले थे।

Auraiya News: अपार आईडी बनवाने में मदरसे फिसड्डी, मान्यता पर संकट

0

औरैया। बच्चों की अपार आईडी बनाने में जिले के मदरसों की ओर से बरती जा रही ढिलाई उनके लिए मुश्किल का सबब बन सकती है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से कई बार चेतावनी देने के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। अब प्रशासन इन मदरसों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।जिले में 17 मदरसे हैं। दो मदरसों के प्रबंधक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को लिखकर दे चुके हैं कि वे अब मदरसा संचालित नहीं करना चाहते। शेष 15 मदरसों में 50 फीसदी छात्रों की ही अपार आईडी बन पाई है जबकि आईडी बनाने का काम जनवरी से चल रहा है। मदरसों का कंट्रोल जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के हिस्से आता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बार-बार विभाग को पत्र लिखकर अपार आईडी बनवाने के कार्य में तेजी लाने की बात कही जा रही है।

विभाग की चेतावनी के बाद भी मदरसा प्रबंधन ढिलाई बरत रहे हैं। इसको लेकर अब प्रशासन ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है। साफ कर दिया गया है कि जल्द अगर शत-प्रतिशत आईडी नहीं बनीं तो मदरसों की मान्यता रद कर दी जाएगी।

अपार आईडी योजना योजना के तहत प्री-प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी छात्रों की एक विशिष्ट आईडी बनाई जानी है। इसे नई शिक्षा नीति के तहत लाया गया है। इसमें छात्रों के एजुकेशनल रिकॉर्ड डिजिटल रूप में स्टोर रहेंगे। स्कूलों को इसे अपने सभी छात्रों के लिए बनवाना होगा। इससे छात्रों की अपने रिकॉर्ड तक पहुंच बेहतर।

मदरसों में अपार आईडी बनवाने का कार्य तेजी से करने के लिए कई बार चेतावनी दी गई है। यह काम जल्द पूरा नहीं किया तो मान्यता रद करने की कार्रवाई की जाएगी।
– रविंद्र कुमार शशि, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

Etawah: युवक ने वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूदकर दी जान, ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप

0
Etawah News: युवक ने वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी। घटना भरथना रेलवे स्टेशन के पास की है। युवक भैया दूज पर पत्नी के साथ ससुराल गया था।भरथना रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार रात युवक ने वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों नें ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक के आत्महत्या का आरोप लगाया है। जांच पड़ताल के बाद जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर डाउन लाइन स्थित सिग्नल के समीप एक युवक ने दौड़ती वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की मौके पर ही कट कर मौत हो गई। रेलवे पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई।

थाना ऊसराहार के मामन (ताखा) क्षेत्र अंतर्गत नगला चंद उद्देतपुरा निवासी सत्यवीर, अनिल, अर्जुन ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई हरिओम राठौर (25) के रूप में की। मृतक के भाइयों ने बताया कि मेरे भाई हरिओम की शादी करीब चार माह पहले बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय मिट्ठे गांव निवासिनी रोशनी के साथ हुई थी।भाई दूज के त्योहार पर हरिओम पत्नी के साथ ससुराल गया हुआ था। आरोप है कि ससुराल में किसी बात को लेकर ससुरालीजनों ने भाई के साथ मारपीट कर दी। हरिओम किसी तरह वहां से जान बचाकर घर आया। इसके बाद उसने भरथना रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर ससुरालीजनों की प्रताड़ना से झुब्ध होकर जान दे दी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Kanpur: बिठूर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो खुले नाले में गिरा, दो की मौत और नौ घायल, अस्पताल में भर्ती

0
Kanpur News: कार्तिक पूर्णिमा पर बिठूर गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो रिक्शा 10 फीट गहरे खुले नाले में जा गिरा। इसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

कानपुर में कल्याणपुर-बिठूर रोड पर बुधवार तड़के श्री मंगलदीप अपार्टमेंट  के पास एक ऑटो सामने से आ रहे ट्रक की तेज लाइट से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खुले नाले में जा गिरा। ऑटो में ड्राइवर समेत 11 सवारियां थीं, जो गंगा नहाने के लिए बिठूर जा रही थे। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। दोनों मृतक और घायल कानपुर देहात के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पर नवशीलधाम चौकी पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया।कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि ऑटो बिठूर की ओर जा रहा था, जिसमें गंगा नहाने के लिए श्रद्धालु सवार थे। नवशीलधाम चौकी से आगे बढ़ते ही श्री मंगलदीप अपार्टमेंट  के पास के पास रोड पर गड्ढा होने की वजह से ट्रक चालक ने अचानक स्टेयरिंग घुमा दी, गाड़ी उल्टी दिशा में आता समझ ऑटो चालक का नियंत्रण खो गया। इसकी वजह से टेंपो पलट गया। टेंपो जहां पलटा वहां सड़क किनारे बगल में ही खुला नाला था।

ड्राइवर ने लोगों को निकलने का प्रयास किया
नाले में सवारियां गिरीं और ऊपर से टेंपो। किसी तरह ड्राइवर ने लोगों को निकलने का प्रयास किया। तब तक आसपास निकल रहे लोगों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। नाले में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव मुकुटपुर की रहने वाली संता (35)और मंगलपुर थानाक्षेत्र के गांव बिलासपुर के गोलू (20)को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

दम घुटने से दोनों की मौत की आशंका
नाला करीब दस फीट गहरा है, इसलिए ऐसा अनुमान है कि ऐसा दम घुटने से दोनों की मौत हुई होगी।  हादसे में बिलासपुर की प्रवेशिका (15), हंसपुर की कस्तूरी (40), मुकुटपुर की संध्या (15), मुकुटपुर का मोहित (9), बिलासपुर का रघुवीर (14), बिलासपुर का हिमांशु (11), मुकुटपुर की नंदिनी 11, मंगलपुर का शैलेंद्र (22) अऔर बिलासपुर का प्रशांत (17) साल घायल हो गया।   सभी इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गड्ढा देख रांग साइड घुसा ट्रक, अनियंत्रित ऑटो नाले में पलटा
श्री मंगलदीप अपार्टमेंट के सामने कट है और अपार्टमेंट के दूसरी छोर पर एक गड्ढा हो गया है। इसमें लगातार सीवर का पानी बहता रहता है। गड्ढे की वजह से करीब आधी सड़क खत्म हो चुकी है। भोर पहर बिठूर की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने अचानक गड्ढा देखा, तो दाहिनी तरफ ट्रक मोड़ दिया। तभी सामने कल्याणपुर की तरफ से आ रहे ऑटो चालक ने ट्रक की हेड लाइट ठीक सामने देखी तो हड़बड़ा गया। ऑटो अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार तोड़ते हुए नाले में घुस गया।

ऑटो में 11 सवारियां कैसे बैठाई
ऑटो में चालक समेत 12 लोग बैठे थे, घटना का मुख्य पहलू एक ये भी है। इतनी सवारियां कैसे बैठाई। चालक के पास ऑटो में मूवमेंट करने की न तो जगह थी और न ही फैसला लेने का समय ही मिला।सामने से अचानक ट्रक देखा तो चालक घबरा गया और यही घबराहट हादसे की वजह बनी। सवारियों को ऑटो में भूसे की तरह भरा गया जबकि नियमानुसार ऑटो में सिर्फ तीन सवारियां ही बैठ सकती है।गंगा स्नान जैसे मौके पर तो लोडर में भी लोग भरकर गंगा स्नान के लिए पहुंचते है।

Etawah Accident: रोडवेज बस में पीछे से जा घुसी अनियंत्रित बाइक, मामा की मौत और भांजा गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

0
Etawah News: आगरा-नेशनल हाईवे बिजौली के पास मंगलवार देर रात अनियंत्रित बाइक उरई डिपो की रोडवेज बस में पीछे से घुस गई। हादसे में बाइक सवार मामा की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया।इटावा जिले में आगरा-नेशनल हाईवे बिजौली के पास मंगलवार देर रात अनियंत्रित बाइक चलती उरई डिपो की रोडवेज बस में पीछे से घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। 50 शैया अस्पताल में डॉक्टर ने मामा को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद भांजे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं लगाए थे।परिजनों के मुताबिक, शिवशंकर (30) निवासी नगलाबनी, थाना बकेवर की भांजी की शादी 29 नंवबर को थी। मंगलवार को उसका भांजा सर्वेश कुमार (27) निवासी फिरोजापुर-असलनापुर, कानपुर देहात शादी के कार्ड देने आया था। दोनों मामा-भांजे सैफई स्थित रिश्तेदारी में कार्ड बांटने गए थे। देर रात करीब साढ़े आठ बजे मामा-भांजा बाइक से नगलाबनी लौट रहे थे।

गंभीर हालत में भांजा जिला अस्पताल रेफर
आगरा-नेशनल हाईवे बिजौली के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आगे जा रही उरई डिपो की रोडवेज बस में पीछे से घुस गई। इसमें बाइक सवार मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को बकेवर के 50 शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें डाक्टर रविंद्र शाहू ने मामा शिवशंकर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद सर्वेश को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

रोडवेज बस को थाने में खड़ा करवाया
साथ ही, डॉक्टर ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के पिता रामानंद ने बताया कि दोनों मामा भांजे बाइक पर सबार होकर सैफई में शादी समारोह का कार्ड देने के लिए गए थे। लौटते समय हादसा हो गया। थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने बताया कि रोडवेज डिपो की बस को पकड़ लिया गया है। उसे थाने में खड़ा करवा दिया गया है।

कानपुर: कार्तिक पूर्णिमा पर डायवर्जन फेल, नवीन गंगा पुल पर लगा भीषण जाम

0
यातायात पुलिस द्वारा भारी वाहनों के डायवर्जन और प्रतिबंध के बावजूद, कई कमर्शियल वाहनों के शुक्लागंज कस्बे में प्रवेश करने से नवीन गंगा पुल पर भीषण जाम लग गया। इससे गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हुई।

Unnao Road Accident: तेज रफ्तार लोडर ने बाइक को मारी टक्कर, खंती में पलटा…तीन सगे भाइयों की मौत, चालक फरार

0

शुक्लागंज में यातायात पुलिस द्वारा कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के चलते उन्नाव से आने वाले सभी भारी वाहनों को प्रतिबंधित करते हुए रोक लगा दी गई थी। वहीं, जो भी वाहन कानपुर की ओर जा रहे थे। उन्हें सहजनी तिराहा से ट्रांस गंगा सिटी गंगा बैराज एवं मरहला चौराहे से आजाद मार्ग होकर जाजमऊ से निकाला गया।

इसके बावजूद भी कई बड़े भारी वाहन शुक्लागंज कस्बे में प्रवेश करते हुए गुजरे। वहीं, कानपुर की ओर रोक न होने के कारण भी ई-बस, मिनी डीसीएम, लोडर आदि बड़े कमर्शियल वाहनों का चलना आज सुबह जारी रहा। इससे नवीन गंगा पुल पर भीषण जाम लग गया। इस बीच गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतें रही। 

Unnao Road Accident: तेज रफ्तार लोडर ने बाइक को मारी टक्कर, खंती में पलटा…तीन सगे भाइयों की मौत, चालक फरार

0

उन्नाव जिले में मौरावां-बिहार बक्सर मार्ग पर बिहार थाना क्षेत्र के मौलाना गांव के पास तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से बाइक सवार तीन भाइयों की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद लोडर खंती में जाकर पलट गया। हादसे के बाद चालक फरार है। मौरावां थाना क्षेत्र के बखतखेड़ा गांव निवासी अरुण कुमार (26) पुत्र रघुनाथ, छोटे भाई सचिन (19) और छोटू (17) के साथ बाइक से कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए मंगलवार रात साढ़े नौ बजे घर से निकले थे।बिहार-बक्सर मार्ग पर मिलना गांव के पास रात करीब एक बजे तेज रफ्तार लोडर एक बाइक में टक्कर करने के बाद खंती में जाकर पलट गया। हादसे में तीनों भाई गंभीर घायल हो गए। वहां से निकल रहे राहगीरों ने तीनों भाइयों को एक जगह लहूलुहान हालत में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। बिहार थानाध्यक्ष ने तीनों को सुमेरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया।

तीनों भाइयों को घर वालों ने समझाया था
अरुण की गर्दन लगभग 50 प्रतिशत कटी होने से उसे जिला अस्पताल फिर कानपुर हैलट रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। अन्य दोनों भाइयों के चेहरे अधिक खराब होने से पुलिस काफी देर तक पहचान ही नहीं करा पाई। देर रात पहचान के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई। मृतकों के भाई अर्जुन ने बताया कि तीनों भाइयों को घर वालों ने समझाया था और सुबह स्नान के लिए जाने की बात कही थी।

चेहरे अधिक खराब होने से पहचान करने में आई दिक्कत
लेकिन वह नहीं माने और बुधवार भोर पहर स्नान करने के साथ चंद्रिका माता के दर्शन करने की बात कही थी। भाई के मुताबिक आगे पीछे गांव के और लोग भी गए हुए थे। सीओ मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि चेहरे अधिक खराब होने से पहले तो पहचान करने में ही दिक्कत आई। तीसरा अधिक गंभीर था। बचाने की कोशिश में उसे कानपुर ले जाया गया। वहां से लखनऊ रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया।

Auraiya News: व्हाट्सएप पर आने वाली एपीके फाइलों को न खोलें, हो सकती ठगी

0

बिधूना। मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को ग्रामीणों को जागरूक किया गया। बताया कि व्हाट्सएप पर आने वाली एपीके फाइलों न खोले। यह फाइल खोलने से साइबर ठग आपके फोन को हैक कर खाते से रुपये उड़ा देते हैं।

कोतवाल मुकेश बाबू चौहान मंगलवार को गांव चंदैया पहुंचे। यहां ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया का प्रयोग ध्यान से करने की जरूरत है। चौपाल में मौजूद महिला को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। बताया कि किसी भी घटना व समस्या होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर डायल करें। जिससे पुलिस समस्या का समाधान हो सके। इसी प्रकार सहार के श्री जगदीश चंद्र इंटर कॉलेज में पुलिस ने कार्यक्रम किया। यहां छात्राओं को आत्मरक्षा, महिला सुरक्षा कानूनों एवं सरकारी हेल्पलाइन नंबरों जानकारी दी गई। इस दौरान एसआई अब्दुल सत्तार रहे।

Auraiya News: 24 को होगा महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन

0

फफूंद। महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए जिले में पहली बार महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताएं 24 नवंबर को विवेकानंद ग्रामोद्योग डिग्री कॉलेज दिबियापुर के मैदान पर होंगी।जिला संगठन सचिव आरपी सिंह ने बताया कि दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. ललित भनोट, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से देशभर में महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन होगा। इस आयोजन का उद्देश्य खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना और कम उम्र की प्रतिभाओं को पहचान देना है। पटियाला एथलेटिक्स से रिटायर्ड साई कोच टेक्निकल अध्यक्ष संतोष कुमार दीक्षित ने बताया कि भारत सरकार के खेलो इंडिया की तर्ज पर अस्मिता खेल इंडिया महिला लीग कराई जा रही है। लीग में केवल औरैया जिले की ही महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। आयोजकों का कहना है कि इस प्रतियोगिता से जिले की उभरती महिला एथलीटों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी पहचान मिलेगी।

अंडर-14 वर्ग में तीन ट्रायथलॉन
-ट्रायथलॉन-ए: 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद
-ट्रायथलॉन-बी: 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, बैक थ्रो (एक किग्रा गोला)

-ट्रायथलॉन-सी: 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, 600 मी. दौड़
अंडर-16 वर्ग की प्रतियोगिताएं
-60 मीटर दौड़
-लंबी कूद
-600 मीटर दौड़
-किड्स जैवलिन (भाला)

प्रतियोगिता में शामिल होने की शर्तें

– अंडर-14 : जन्म 21 दिसंबर 2011 से 20 दिसंबर 2013 के बीच।
– अंडर-16 : जन्म 21 दिसंबर 2009 से 20 दिसंबर 2011 के बीच।

– आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र।