इस बार खासतौर पर प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम तैयार किया जा रहा है जो 25 एकड़ में होगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस 400 लग्जरी टेंट महाकुंभ ग्राम में लगेंगे जो बिल्कुल होटल की तरह होगा। यह योजना रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने तैयार की है।
Ludhiana Station पर यात्रियों के लिए खास सुविधा, नहीं खाने पड़ेंगे धक्के…
लुधियाना: रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने की सुविधा के लिए 4 नई ए.टी.वी.एम. मशीन लगाई गई है। सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि यात्रियों के रश को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
लुधियाना के बाद जल्द ही फिरोजपुर कैंट, ढंडारी कलां, फगवाड़ा, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, ब्यास, अमृतसर, पठानकोट जंक्शन, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी, शहीद कप्तान तुषार महाजन, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशनों पर भी नई ए.टी.वी.एम. मशीन लगाई जाएंगी। ए.टी.वी.एम. मशीन से अनारक्षित टिकट खरीदना बहुत ही आसान और सुगम है। रेलयात्री को रेलवे काऊंटर से अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और छुट्टे पैसों की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
सैनी ने बताया कि अनारक्षित टिकट खरीदने हेतु रेलयात्री ए.टी.वी.एम. सहायक से संपर्क करें अथवा अपना स्मार्ट कार्ड बुकिंग काऊंटर से बनाए अथवा क्यू.आर. कोड स्कैन करके भी सरल तरीके से डिजिटल भुगतान कर अपनी यात्रा टिकट ले सकते हैं। ए.टी.वी.एम. से टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले यात्री को जिस स्टेशन की टिकट खरीदनी है, उस स्टेशन को मैप या उसका नाम लिखकर भी चुन सकते हैं। स्टेशन चुनने के बाद यात्री को ट्रेन के जिस क्लास में सफर करना है, उस क्लास को चुनना होगा। इसके बाद टिकट का किराया भुगतान करना होगा। इसके बाद मशीन से प्रिंटेड टिकट निकलकर बाहर आ जाएगी। इस मशीन के द्वारा यात्री मासिक सीजन टिकट (एम.एस.टी.) का नवीनीकरण तथा प्लेटफार्म टिकट भी ले सकते हैं। रेलयात्री टिकट का वास्तविक मूल्य का भुगतान कर सुगमतापूर्वक अपनी टिकट ले सकेंगे।
पुरुषों के मानवाधिकार भी उतने जरूरी जितने महिलाओं के
19 नवम्बर को भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का जन्मदिवस मनाया गया, तो दूसरी तरफ यह अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस भी था। इसे सबसे पहले टोबैगो और त्रिनिदाद में 19 नवम्बर 1999 को मनाया गया था। इसकी संकल्पना डा. जेरोम तेलुस्के सिंह ने की थी जो वैस्टइंडीज में इतिहास के प्रोफैसर थे। उन्होंने इसे अपने पिता को समर्पित किया था। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य, समाज में पुरुषों द्वारा किए गए कामों को सैलिब्रेट करना था। इसकी मुख्य प्रतिज्ञाएं थीं-
1.पॉजिटिव मेल रोल माडल्स का प्रचार करना।
2.परिवार, समाज, कम्युनिटी और पर्यावरण को बचाने में पुरुषों का योगदान।
3. पुरुषों के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली पर ध्यान देना।
4.पुरुषों के प्रति हो रहे भेदभाव को सामने लाना।
5. लैंगिक भेदभाव का खात्मा तथा स्त्री-पुरुषों के बीच अच्छे संबंधों को बढ़ावा देना।
2023 में पुरुष दिवस की प्रतिज्ञा थी जीरो मेल सुसाइड। यानी कि पुरुषों की आत्महत्या को रोकना।
जेरोम का मानना था कि पुरुषों को भी सैलिब्रेट करने का एक दिन जरूर हो। पिछली बार जो प्रतिज्ञा थी कि पुरुष आत्महत्या न करें, तो अपने ही देश में एन.सी.आर.बी. के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं के मुकाबले, 6 प्रतिशत पुरुष अधिक आत्महत्या करते हैं। वे बेरोजगार, बीमार और परिवार के झगड़ों से परेशान हैं। मां की बात सुनते हैं, तो पत्नी नाराज होती है और पत्नी की बात सुनते हैं, तो मां नाराज। वह घर जहां मनुष्य दफ्तर या अन्य कामकाज के बाद घर लौटता है कि कुछ शांति प्राप्त कर सके, वहां भी अब बहुत से घरों में रोज के मोर्चे खुले हुए हैं। स्त्री विमर्श और स्त्रियों को लाभ पहुंचाने वाले अपने देश में बहुत से कानून हैं। मगर इन कानूनों की एकपक्षीयता इतनी है कि अगर कोई स्त्री किसी पुरुष का नाम लगा दे और उसे आरोपी बना दे, तो आरोप साबित होने से पहले ही अपराधी बना दिया जाता है।
महिलाओं का तो नाम लेना तक कानूनी रूप से अपराध है, लेकिन जिस पुरुष को आरोपी बनाया गया है मीडिया में न केवल उसका नाम लिया जाता है, बल्कि बार-बार उसकी तस्वीर दिखाई जाती है। समाज में उसे शक की नजरों से देखा जाने लगता है। न उसे कानून की मदद मिलती है, न ही परिवार की, न समाज की। ऐसे में पुरुष आत्महत्या न करें तो क्या करें। इसके अलावा अगर जांच एजैंसीज की मानें तो दहेज निरोधी अधिनियम की धारा 498 ए, यौन प्रताडऩा, घरेलू ङ्क्षहसा आदि कानूनों का दुरुपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है। दहेज अधिनियम को तो एक बार उच्चतम न्यायालय तक ने लीगल टैरारिज्म यानी कि कानूनी आतंकवाद कहा था। यदि पुरुष निर्दोष भी साबित होता है, तब भी उसकी गिरी साख वापस नहीं आती। जिस मीडिया ने रात-दिन उसका नाम लेकर खबरें छापी थीं, फोटो छापे थे, चैनलों पर दिखाए गए थे, वे कभी इन खबरों के फॉलोअप में नहीं दिखाते कि भाई इस पुरुष को हमने अपराधी के रूप में दिखाया था, लेकिन यह निर्दोष पाया गया।
वे स्त्रियां जो कानून का दुरुपयोग करती हैं, उन्हें शायद ही कोई सजा मिलती है। हालांकि अदालतें अनेक बार स्त्रियों को चेतावनी दे चुकी हैं कि वे कानूनों का दुरुपयोग न करें, लेकिन कौन सुनता है। बहुत बार तो कारण कोई और होता है। जैसे कि जमीन-जायदाद का मामला, पति के घर वालों के साथ न रहना, विवाहेत्तर संबंध , दहेज अधिनियम, घरेलू ङ्क्षहसा, यौन प्रताडऩा आदि का सहारा लेकर आदमी पर आरोप लगा दिए जाते हैं। इन दिनों अपने समाज में लिव इन का जोर भी बढ़ रहा है। यदि संबंध नहीं चले, तब भी दुष्कर्म का आरोप लगा देना मामूली बात है। अदालतें कहती रहती हैं कि सहमति से बालिगों के आपसी संबंध दुष्कर्म नहीं हैं। कहने का अर्थ यह कि सौ
में से सौ बार पुरुष को ही अपराधी साबित करने की कोशिश की जाती है।
अनेक ऐसे गिरोह भी बन चले हैं, जो महिला कानूनों का दुरुपयोग कर पैसे की वसूली करते हैं। बहुत बार दहेज संबंधी मामले समझौते से निपटाए जाते हैं, मगर इसमें पुरुषों को भारी मात्रा में रकम चुकानी पड़ती है। सोचने की बात यह है कि जिन कानूनों को महिलाओं की रक्षा के लिए बनाया गया है, उनका दुरुपयोग क्यों हो। लेकिन देखने में आता है कि जब भी कोई कानून किसी एक पक्ष को ही पूरे अधिकार दे देता है, तो दूसरे पक्ष की कभी नहीं सुनी जाती और लोगों को कानून के दुरुपयोग का मौका मिल जाता है।
इसीलिए मानवीयता से सोचते हुए बहुत से अन्य देशों की तरह अपने यहां भी जैंडर न्यूट्रल कानून होने चाहिएं। जो भी सताया गया हो, उसे न्याय मिले और अपराधी को सजा मिले। आखिर पुरुष भी इसी समाज में रहते हैं। वे भी न्याय पाने के उतने ही हकदार हैं, जितनी कि स्त्रियां। जब कानून न्याय देने के मुकाबले अन्याय का वाहक बन जाए तो उसे बदलना ही चाहिए। पुरुषों के भी योगदान को सैलिब्रेट किया जाना चाहिए क्योंकि जिस घर और समाज में स्त्रियां रहती हैं, उसी में पुरुष भी रहते हैं। पिछले कुछ सालों से बहुत-सी बहुराष्ट्रीय कम्पनियां अपनी महिला कर्मचारियों से कहती हैं कि वे अपने पुरुष साथियों के साथ मिलकर 19 नवम्बर को सैलीब्रेट करें। उनके योगदान को सराहें। और क्यों नहीं। पुरुषों के मानव अधिकार भी उतने ही जरूरी हैं जितने स्त्रियों के।
गाजियाबाद -फर्जी रिटायर्ड IPS अफसर बन पुलिसकर्मियों को संस्पेड कराया,
गाजियाबाद -फर्जी रिटायर्ड IPS अफसर बन पुलिसकर्मियों को संस्पेड कराया,एक फ्रॉड ने 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करवाया,मणिपुर कैडर के 1979 बैच का IPS अफसर बता की शिकायत,इंदिरापुरम थाने में दर्ज हुई फर्जीवाड़े की एफआईआर,पुलिस कमिश्नर और डीसीपी से भी मिला फ्रॉड अनिल कात्याल,पुलिस अफसरों ने रिटायर्ड अफसर समझकर दिया सम्मान,डीसीपी ने PRO ने साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई FIR
नर्सिंग छात्रा के अपहरण के मामले में हुआ खुलासा ,
झांसी-नर्सिंग छात्रा के अपहरण के मामले में हुआ खुलासा ,अपने अपहरण की दोस्तों संग खुद रची थी साजिश,ऑनलाइन गेम में छात्रा हार चुकी थी लाखों रुपए,कर्ज चुकाने के लिए दोस्तों के साथ रचा षड्यंत्र ,पुलिस ने छात्रा सहित चार दोस्तों को लिया हिरासत में,झांसी एसएसपी सुधा सिंह ने किया मामले का खुलासा ,झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र की है पूरी घटना
प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ
🔸रूस का खौफ: अमेरिका के बाद इटली-स्पेन और ग्रीस ने भी कीव में दूतावास किए बंद, नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने का निर्देश
🔸पाकिस्तान सेना पर TTP आतंकियों का भीषण हमला, 17 फौजियों का गला काटकर मारा, गधे पर लेकर गए लाश, हो रही थू-थू
🔸3 घंटे से ज्यादा लेट है फ्लाइट तो रद्द कर दो, एयरलाइंस को सरकार का सख्त निर्देश
🔸पीएम मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित, भारत और गुयाना ने 10 MOUs पर किए हस्ताक्षर
🔸महाराष्ट्र-11 में से 6 एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन सरकार:झारखंड के 8 एग्जिट पोल में से 4 में भाजपा को बहुमत
🔸”हार की भविष्यवाणी, निश्चित रूप से जीतेंगे”: महाराष्ट्र एग्जिट पोल पर कांग्रेस के नाना पटोले
🔸Pollution: देश के 76 फीसदी से ज्यादा शहरों में प्रदूषण से हालत खराब, महज चार फीसदी शहरों में ही स्थिति अच्छी
🔸CBSE ने 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी की:परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक होंगी, 44 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे; पहली बार 86 दिन पहले शेड्यूल
🔸राजनाथ सिंह लाओ में मिले चीन के रक्षा मंत्री डाँग जुन से, विश्वास बहाली के लिए काम करने पर बनी सहमति
🔸सरकार का दावा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के डिजिटलीकरण से 5.8 करोड़ फर्जी राशन कार्ड हटाये गये
🔸WHO ने मंकीपॉक्स के लिए नई वैक्सीन को दी मंजूरी, महामारी से काबू पाने में कारगर साबित होगी LC16m8 वैक्सीन?
🔸up मैनपुरी हम डरते नहीं, कमल में वोट देंगे, दलित लड़की ने कहा, कर दी हत्या, बिलखते मां-पिता
🔸Jammu : कश्मीर से कन्याकुमारी तक जनवरी में चलेगी Train, रेल राज्यमंत्री ने बंधाई आस
🔸झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में रेस्क्यू किए गए और 3 बच्चों की मौत, अब तक 15 बच्चों की मौत
🔸सच गोधरा स्टेशन पर ही रुका रहा, लेकिन झूठ ने पूरी दुनिया का सफर तय कर लिया: हरदीप सिंह पुरी
🔸चंडीगढ़ पर हक चाहिए तो 107 गांव वापस दो; पंजाब से हरियाणा ने मांगे कई इलाके
🔸रूस के डर से US समेत कई पश्चिमी देश यूक्रेन से भागे, पर इजरायल बोला- डटे रहेंगे
🔸जंगली सुअर की जगह किया तेंदुए का शिकार, पकाकर खूब उड़ाई दावत, हैरान वन विभाग
🔹भारत ने महिला हॉकी एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी रखी बरकरार, फाइनल में ओलंपिक पदक विजेता चीन को हराया
आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका मन अनमना सा रह सकता है। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क हो सकता है। कानूनी अड़चन दूर होगी। किसी बड़ी समस्या से निजात मिल जाएगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कारोबार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। घर – बाहर पूछ रहेगी। व्यस्तता बनी रहेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । धनहानि को बचाना है। व्यापार व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य पर खर्च हो सकता है । लापरवाही न करें। कार्य करते समय हल्की चोट लग सकती है। गृहिणियां विशेष ध्यान रखें। जल्दबाजी से बचें। अकारण विवाद हो सकता है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। संतान को समय दें।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन व्यस्त सा रहेगा । व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेशादि सोच-समझकर करें। बाहर लंबी यात्रा की योजना बन सकती है। जीवन सुखमय गुजरेगा। उत्साह व प्रसन्नता रहेंगे। प्रमाद न करें। कानूनी अड़चन दूर होगी। जीवनसाथी के इच्छुक लोगों को जीवनसाथी मिलने के योग हैं।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपको किसी मांगलिक व आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद मिलेगा। शैक्षणिक व शोध इत्यादि रचनात्मक कार्य के परिणाम सुखद मिलेंगे। व्यापार -व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । दूर से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। विवाद से बचें व क्रोध न करें। कोई बड़ा काम तथा लंबी यात्रा की योजना बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पुराने विवादों का समापन होगा। उत्साह व प्रसन्नता की वृद्धि होगी। व्यापार निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा । संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। प्रमाद से बचें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। बेरोजगारी दूर होगी। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। व्यापार निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा लेकिन फिर भी प्रत्येक कार्य सोच समझ कर ही करें । लापरवाही न करें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से आत्मसम्मान कम हो सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। धनहानि के योग हैं। जोखिम न लें। कुसंगति से हानि होगी। व्ययवृद्धि होगी। आर्थिक परेशानी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा । डूबी हुई रकम प्राप्ति की संभावना बनती है। यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। कारोबार में वृद्धि संभव है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। बुद्धि के कार्य करें। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। रुके काम पूरे होंगे। प्रमाद न करें।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन सम्मान से भरा होगा । सामाजिक मान-सम्मान प्राप्त होगा। कारोबार में मनोनुकूल लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। लंबी व्यावसायिक यात्रा की योजना बन सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। काम पर पूरा ध्यान दे पाएंगे। थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा । योजना फलीभूत होगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में अमन-चैन रहेगा। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे। निवेश शुभ रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । व्यापार ठीक चलेगा। दूर से समाचार प्राप्त हो सकता है। नकारात्मकता रहेगी। मेहनत अधिक होगी। लाभ में कमी रह सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। वाणी में हंसी-मजाक समय व स्थिति को देखकर करें।फालतू बातों पर ध्यान न दें।