Thursday, November 21, 2024

इस बार प्रयागराज में बनेगा पर्यावरण अनुकूल महाकुंभ ग्राम, आस्था की बस्ती में मिलेगी हर सुविधा

यह भी पढ़े

इस बार खासतौर पर प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम तैयार किया जा रहा है जो 25 एकड़ में होगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस 400 लग्जरी टेंट महाकुंभ ग्राम में लगेंगे जो बिल्कुल होटल की तरह होगा। यह योजना रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने तैयार की है।

महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी में तीर्थाटन करने वाले मेहमानों के लिए उच्च स्तर की सुविधाएं होंगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस डीलक्स और प्रीमियम कैंप भी बनेगा जो महाकुंभ 2025 के आध्यात्मिक माहौल के बीच एक लग्जरी अनुभव देगा। डीलक्स टेंट में बेडरूम, बाथरूम, गर्म पानी, एयर कंडीशनर, एलईडी टीवी के साथ लाइव इवेंट देखने की सुविधा होगी। इसमें रहने वाले चौबीसों घंटे सुरक्षा के घेरे में रहेंगे। अग्निरोधी टेंट का निर्माण किया जाएगा। आरामदायक डाइनिंग हॉल में बुफे कैटरिंग की सुविधा होगी।
6000 रुपये होगा किराया
टेंट ग्राम में आप 6000 रुपये देकर रह सकेंगे। डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति प्रति रात बढ़ जाएगा। इसमें नाश्ता मुफ्त में मिलेगा। टेंट सिटी में रहने के लिए www.irctctourism.com पर जानकारी दी गई है। 1800110139 वॉयस पर ग्राहक सहायता से संपर्क कर सकते हैं। आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक संजय कुमार जैन ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के साथ एक अनूठा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुभव लोगों को मिलेगा। भारत गौरव ट्रेन के मुसाफिरों को भी पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा।
पर्यावरण अनुकूल ग्राम बनेगा
आईआरसीटीसी के पर्यटन और विपणन निदेशक राहुल हिमालियन ने कहा कि गंगा स्नान क्षेत्रों में जाने के लिए शटल सेवा रहेगी। पर्यावरण के अनुकूल बैटरी से चलने वाली गाड़ियां रहेंगी। योग, स्पा और बाइकिंग की सुविधा भी दी जाएगी। चौबीसों घंटे रिसेप्शन काउंटर खुला होगा।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे