Wednesday, January 29, 2025

सपा नेता आजम खां से सीतापुर जेल में मिले सांसद चंद्रशेखर आजाद, बाहर बड़ी संख्या में समर्थक रहे मौजूद

यह भी पढ़े

सीतापुर जिला कारागार में बंद सपा नेता आजम खां से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बृहस्पतिवार को मुलाकात की। आजम लंबे समय से सीतापुर जेल में बंद हैं। 

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में चंद्रशेखर पर हमला हुआ था। इस घटना के बाद आजम खां  और उनके बेटे अब्दुल्ला ने चंद्रशेखर से घर पहुंच कर उनका हाल जाना था। चंद्रशेखर आजाद कुछ दिन पहले हरदोई जेल में बंद आजम के पुत्र अब्दुल्लाह आजम से भी मिलकर आये हैं।
इतना ही नहीं, चंद्रशेखर बीते दिनों आजम के रामपुर स्थित आवास पहुंचे थे। वहां आजम के परिजनों से मुलाकात भी की थी। बताया जा रहा है कि सांसद करीब एक घन्टे जेल में मुलाकात करेंगे।
मुलाकात से पहले जेल अधीक्षक एस के सिंह ने बताया कि सामान्य रूप से उनकी मुलाकात कराई जाएगी। सांसद होने के नाते जो प्रोटोकॉल उनके लिए है उनका अनुपालन कराया जाएगा।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे