Wednesday, March 12, 2025
Home Blog Page 672

आज की ताजा खबरें, जो हैं आपके लिए बेहद अहम

0

 

● पीएम मोदी ने की दुग्ध उत्पादन में हुई वृद्धि की सराहना, कहा- नारी शक्ति को और मजबूत करने का शानदार तरीका

● Ayodhya Master Plan 2031 की तैयारी को CM योगी आदित्यनाथ ने परखा, कहा- नगरीय विकास का माडल होगी रामनगरी

● Indian Economy पर अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां बोलीं – वैश्विक धीमेपन का भारत पर असर कम, क्रेडिट ग्रोथ भी शानदार

● पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे पोलियो के मामले, फिर से शुरू हुआ अभियान

● सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- पहले जब नौकरी निकलती तो चाचा-भतीजे वसूली पर निकल पड़ते थे

● रूस-यूक्रेन युद्ध में ड्रोन वॉर, भारत के खिलाफ नशा और आतंकवाद फैलाने में इनका इस्तेमाल बढ़ा

● अमरावती को राजधानी करार देने के हाई कोर्ट के फैसले पर SC का नोटिस, आंध्र प्रदेश सरकार ने दायर की थी याचिका

● हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती दखलंदाजी पर भारत को मिला कनाडा का साथ, 26 पन्नों का दस्तावेज किया जारी

● चीन में दशकों बाद सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन, माओ के बाद सबसे मजबूत नेता जिनपिंग को हटाने तक के नारे लगे

● जबरन मतांतरण गंभीर मुद्दा, सरकार बनाएगी कठोर कानून; केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा

● डिंपल यादव जिंदाबाद.., इटावा में रेलवे एनाउंसमेंट से लगे नारे तो वरिष्ठ टीसी निलंबित, 10 अज्ञात पर मुकदमा

● CBI का संयुक्त निदेशक बनकर लोगों से करता था वसूली, राष्ट्रीय राजधानी से हुआ गिरफ्तार

● सिंधिया ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- पूर्वोत्तर में हवाई कनेक्टिविटी है वास्तविक भारत जोड़ो यात्रा

● भारत-आस्ट्रेलिया के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू, ऑस्‍ट्रा हिन्‍द श्रृंखला का पहला अभ्यास

● बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के पूर्व पदाधिकारियों ने कहा – Purushottam Shri Ram को अपना पूर्वज मानते हैं मुस्लिम

● जेलेंस्की ने और अधिक रूसी मिसाइल हमलों की जारी की चेतावनी; अवसंरचना बन सकता है निशाना

● सर्वर हैक मामले में छठे दिन हुआ बड़ा खुलासा, हैकरों ने मांगी 200 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी

● जेलेंस्की ने और अधिक रूसी मिसाइल हमलों की जारी की चेतावनी; अवसंरचना बन सकता है निशाना

● दिल्ली के नामी स्कूल में बम की सूचना से हड़कंप, मौके पर बम डिस्पोजल व डाग स्क्वाड की टीम

 

देश और दुनिया की पल-पल की खबरें सबसे पहले…
7bharatnews.in पर

पल-पल अपडेट होती देश-दुनिया, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और अपने आस-पास की सभी खबरों की जानकारी तुरंत पाने के लिए ज्वाइन करें – https://chat.whatsapp.com/JfpXl3RDtKnGKLFEf6XAO1

श्रद्धा मर्डर केसः FSL लैब के बाहर आफताब की वैन पर हमला, पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद हुई वारदात

0

,,,, श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब की वैन पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने आफताब की बैन पर तलवारों से हमला किया है। दिल्ली पुलिस आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराकर वापस ले जा रही थी। इस दौरान एफएसएल लैब के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने वैन पर हमला कर दिया। हालांकि, आफताब तब तक गाड़ी में बैठ चुका था। हमलावरों को रोकने के लिए पुलिस को हथियार निकालना पड़ा।

एक हमलावर ने सिर पर भगवारंग का गमछा बांधा हुआ था। पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हमलावर वैन का गेट खोलकर आफताब पर तलवारों से हमला करने की कोशिश करते हैं। दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी से हमलावर अपने मसूबों में नाकामयाब हुए। एक हमलावर ने आफताब के 70 टुकडे़ करने की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक, हमलावारों की गाड़ी से हथौड़ा और तलवारें बरामद हुई हैं।
गौरतलब है कि पूनावाला ने वालकर (27) की कथित तौर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े करके उन्हें करीब तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली में स्थित अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखे रखा और फिर एक-एक करके वह टुकड़े अलग-अलग जगह फेंकता रहा। पुलिस ने 12 नवंबर को पूनावाला को गिरफ्तार करके पुलिस हिरासत में भेज दिया था। 17 नवंबर को उसकी हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई। 22 नवंबर को उसे चार और दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने पूनावाला को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस को अभी तक वालकर की खोपड़ी और शरीर के अन्य हिस्सों के साथ ही उसके शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल किया गया हथियार नहीं मिला है।

प्रेमी युगल का फंदे से लटकता मिला शव, शादी तय होने के बाद भी प्रेमी से बात करती रही प्रेमिका!

0

हरदोई। बिरादरी के बंधन में बंधे प्रेमी और उसकी प्रेमिका ने एक ही रस्सी से लटककर जान दी। दोनों के शव प्रेमिका के चाचा के खाली पड़े मकान में लटकता देखा गया। इसकी जानकारी लगते ही वहां कोहराम मच गया। बताते हैं कि प्रेमिका के घर वालों ने उसकी शादी तय कर दी थी। लेकिन शादी तय होने के बाद भी दोनों का आपस में बातचीत करना नहीं रुका। इसका पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी व एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह वहां पहुंचे। एसपी श्री द्विवेदी ने बताया है कि मामला आत्महत्या का है। फिर भी सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।

बताया गया है कि सोमवार की अलल सुबह बेहटा गोकुल थाने के चन्द्रपुर खैराई निवासी 25 वर्षीय रोहित पुत्र गुड्डू और वहीं की 20 वर्षीय संगीता पुत्री रामनरेश शर्मा के शव संगीता के चाचा के खाली पड़े मकान में फांसी पर लटकते हुए देखे गए। दोनों के शव एक ही रस्सी से बंधे हुए थे। इसका पता होते ही एसएचओ बेहटा गोकुल रंधा सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। उसी बीच एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ हरपालपुर विनोद कुमार दुबे पहुंच गए।
पुलिस अफसरों ने वहां छानबीन की और दोनों के बारे में पूछताछ की गई। बताते हैं कि रोहित और संगीता के बीच करीब डेढ़ साल से प्यार चल रहा था। इसका पता होने पर घर वालों ने संगीता की शाहजहांपुर से शादी तय कर दी थी। उधर प्रेमी रोहित और उसकी प्रेमिका संगीता ने आपस में तय कर लिया था कि भले ही बिरादरी के बंधन की वजह से जीते जी एक न हों सकें, लेकिन मरने के बाद एक होंगे।
इस कसम को निभाने के लिए दोनों रविवार की देर रात किसी तरह अपने घर वालों से आंख बचा कर वहां से निकल कर खाली पड़े मकान में पहुंचे और वहीं एक साथ एक ही रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली। इसका पता होते ही इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्ज़े में लेते हुए उनका पोस्टमार्टम कराया है। इस बारे में एसपी श्री द्विवेदी का कहना है कि मामला आत्महत्या का है, लेकिन फिर भी इससे जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी। साथ ही तहरीर आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नाते-रिश्तेदारों के यहां बांटे जा चुके थे शादी के कार्ड
बेहटा गोकुल। संगीता की शादी शाहजहांपुर ज़िले के ज़रीनपुर निवासी कुलदीप कुमार पुत्र सुखदेव शर्मा के साथ तय हुई थी। 2 दिसंबर को बारात आनी थी। रिश्ते-नातेदारों के यहां शादी के कार्ड भी बांटे जा चुके थे। बड़े ज़ोर-शोर से शादी की तैयारियां की जा रही थी। लेकिन इसी बीच सोमवार की अलल सुबह जो हुआ, उससे शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई।
पिता की मौत के बाद मां ने की थी परवरिश
बेहटा गोकुल। चन्द्रपुरी खैराई निवासी नरेश विश्वकर्मा की मौत हो गई थी। नरेश की पत्नी ने किसी तरह अपने बच्चों की परवरिश की। जिस मां ने इतने लाड़-प्यार से अपनी बेटी को पाल-पोस कर बड़ा किया,वहीं बेटी जीते जी और फिर मरने के बाद भी सभी को शर्मसार कर देंगी,इस बारे में उसने शायद कभी सोंचा भी नहीं था। गांव के लोग ऐसा ही कह रहें हैं।

जोधपुर बाड़मेर मार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर, लगी भीषण आग

0

जोधपुर: सोमवार सवेरे जोधपुर बाड़मेर मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हुई है नेशनल हाईवे संख्या 25 पर अराबा और पचपदरा के मध्य हुए जोरदार एक्सीडेंट में दोनों ही ट्रकों में आग लग गई घटना सोमवार सवेरे की बताई जा रही है जिसमें की एक ट्रक के खलासी और चालक के जिंदा जलने की बात सामने आ रही है हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थाना इलाके के अराबा डोली गांव की है, जहां से गुजरने वाले बाड़मेर – जोधपुर नेशनल हाईवे 25 पर दो ट्रकों की आमने – सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के साथ दोनों ट्रकों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। प्रारंभिक जानकारी में एक ट्रक चालक के और उसके सहयोगी के जलने की सूचना है लेकिन इस बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सूचना पर कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है । दोनों तरफ से वाहनों को रुकवाया गया है। आग लगने की सूचना पर बाड़मेर के साथ-साथ जोधपुर से भी दमकल वाहनों को रवाना किया गया है।भिड़ंत के साथ अचानक दोनों ट्रकों में लगी आग ने कुछ मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया । आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझाने में विफल रहे । इधर प्रारंभिक जानकारी के रूप में एक ट्रक के टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से टकरा जाने की बात सामने आई है जिससे कि या हादसा हुआ है और दोनों ट्रकों में आग लग गई। जानकारी में सामने आया है कि एक ट्रक में प्लास्टिक के दाने भरे थे जिससे कि आग लगते ही विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते दोनों ट्रकों को चपेट में ले लिया है कल्याणपुर थाना पुलिस मौके पर मौजूद रहे।

इनकम टैक्‍स के मसले पर केंद्र को एक पेचीदा सवाल जवाब

0

नई दिल्‍ली: इनकम टैक्‍स के मसले पर केंद्र को एक पेचीदा सवाल का जवाब देना है। मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने इस पर जवाब मांगा है। कोर्ट में इस बाबत एक याचिका दाखिल की गई है। इसमें इनकम टैक्‍स वसूली के मौजूदा प्रावधान को चुनौती दी गई है। याचिका के अनुसार, इनकम टैक्‍स वसूली के लिए बेस इनकम 2.5 लाख रुपये है। जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को रिजर्वेशन के लिए सालाना इनकम सीमा 8 लाख रुपये रखी गई है। याचिकाकर्ता ने इस विसंगति पर सवाल उठाए हैं।याचिकाकर्ता ने 8 लाख रुपये तक के इनकम ग्रुप में आने वाले सभी लोगों टैक्‍स के दायरे से बाहर रखने के लिए कहा है। याचिकाकर्ता का लॉजिक काफी मजबूत है। ऐसा करके सरकार ने माना है कि 8 लाख रुपये तक की इनकम वाले परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। ऐसे में सरकार भला ‘गरीब’ से टैक्‍स कैसे ले सकती है। पिछले कई बजट में सरकार ने इनकम टैक्‍स स्‍लैब के साथ छेड़छाड़ नहीं की है। यह और बात है कि इनकम टैक्‍स छूट की सीमा बढ़ाने की काफी समय से मांग हो रही है।केंद्र के जवाब से यह भी साफ होगा कि इनकम टैक्‍स पर उसका आगे का रुख क्‍या रहने वाले है। केंद्रीय बजट (Budget 2022) पेश होने से कुछ महीने पहले यह देखना दिलचस्‍प होगा कि केंद्र सरकार इसका क्‍या जवाब देती है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल में 103वें संविधान संशोधन विधेयक की कानूनी वैधता को बनाए रखा था। इसमें ईडब्‍ल्‍यूएस को रिजर्वेशन का प्रावधान किया गया है। ईडब्‍ल्‍यूएस के लिए इनकम लिमिट 7,99,999 रुपये तक रखी गई है।याच‍िकाकर्ता ने क्‍या सवाल उठाए हैं?याच‍िकाकर्ता कुन्‍नूर सीनिवासन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्‍होंने अपील की है कि इनकम टैक्‍स कानून के तहत बेसिक इनकम की जरूरत के प्रावधान को हटाया जाए। सीनिवासन किसान और डीएमके की एसेट प्रोटेक्‍शन काउंसिल के सदस्‍य हैं। अपनी याचिका में सीनिवासन ने कई बातें उठाई हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने ईडब्‍ल्‍यूएस परिवार के तौर पर इनकम क्राइटेरिया फिक्‍स किया है। इसके अंतर्गत 7,99,999 रुपये तक की इनकम वालों को रखा गया है। दूसरे शब्‍दों में कहें तो इन्‍हें सरकार गरीब मान रही है। अगर ऐसा ही है तो सरकार को 7,99,999 रुपये तक की इनकम वालों से टैक्‍स नहीं लेना चाहिए। इसका कोई तुक नहीं बनता है।केंद्र सरकार से मांगा गया है जवाब जस्टिस आर महादेवन और जस्टिस सत्‍य नारायण प्रसाद की बेंच ने सोमवार को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस केंद्रीय कानून के साथ कई मंत्रालयों को भेजा गया है। कोर्ट चार हफ्ते बाद अब मामले की सुनवाई करेगा।याचिकाकर्ता का कहना है कि सरकर ने इकोनॉमिकली वीकर सेक्‍शन को क्‍लासिफाई करने के लिए कुछ पैरामीटर बनाए हैं। इसे बनाने में ग्रॉस इनकम को मुख्‍य पैरामीटर बनाया गया है। यही पैमाना दूसरी जगह भी लागू होना चाहिए।8 लाख रुपए सालाना से कम कमाने वाला शख्स गरीब है तो 2.5 लाख की आय पर ही टैक्स क्यों लगा दिया जाता है ? केंद्र को इस पेचीदा सवाल का जवाब देना है। मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने इस पर सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट में इस बाबत एक याचिका दाखिल की गई है। इसमें इनकम टैक्स वसूली के मौजूदा प्रावधान को चुनौती दी गई है। याचिका के अनुसार इनकम टैक्स वसूली के लिए बेस इंकम 2.5 लाख रुपए है जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को रिजर्वेशन के लिए वार्षिक आय सीमा 8 लाख रुपए रखी गई है।याचिकाकर्ता ने इस विसंगति पर सवाल उठाए हैं। याचिकाकर्ता ने 8 लाख रुपए तक के इनकम ग्रुप में आने वाले सभी लोगों को टैक्स के दायरे से बाहर रखने के लिए कहा है। याचिकाकर्ता के मुताबिक सरकार ने माना है कि 8 लाख रुपए तक की इंकम वाले परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ऐसे में सरकार भला गरीब से टैक्स कैसे ले सकती है? पिछले कई बजटों में सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब के साथ छेड़छाड़ नहीं की है। इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने की काफी समय से मांग हो रही है। केंद्र के जवाब से यह भी साफ होगा कि इनकम टैक्स पर उसका आगे का रुख क्या रहने वाला है।

चंबा जंगल में घास काटने गए व्यक्ति पर रीछ ने किया हमला।

0

चंबा। चंबा जंगल में घास काटने गए व्यक्ति पर रीछ ने किया हमला विकास खंड चम्बा की कोहलड़ी पंचायत में एक व्यक्ति पर रीछ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सालय चम्बा में भर्ती किया गया। *जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डाकघर कोहलड़ी के गांव लिंडीबेही का रहने वाला रमेश कुमार पुत्र चेतु राम शनिवार दोपहर बाद अपनी पत्नी व अन्य लोगों के साथ जंगल में घास काटने गया था*। इस दौरान रीछ ने रमेश कुमार पर हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। मुश्किल में घिरा देखकर प्रीतम जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इस पर पास के लोगों ने उसके चिल्लाने की आवाजें सुनीं तो वे उसकी मदद के लिए आए। रीछ ने लोगों को आते हुए देखा तो वह रमेश को मौके पर छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। लोगों ने रमेश को तुरंत उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज चम्बा पहुंचाया। रीछ द्वारा व्यक्ति पर हमला करने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने भी मेडिकल काॅलेज चम्बा पहुंचकर घायल व उसके परिजनों के बयान दर्ज किए।

यूपी के शाहजहांपुर में मर्डर लाइव वीडियो हुआ वायरल

0

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर यूपी के शाहजहांपुर में मर्डर लाइव वीडियो हुआ वायरल

शाहजहांपुर से यह बड़ी खबर निकल कर आ रही है शाहजहांपुर में हुआ मर्डर लाइव वीडियो हुआ वायरल शाहजहांपुर लाइव हत्या का वीडियो आया सामने पुलिस के सामने मारी गई गोली अफसर करते रहे पुलिस की मौजूदगी से इनकार 2 दिन पहले हुई थी जमीनी विवाद मैं पूर्व कोटेदार राधेश्याम की हत्या आरोपी भेजे जा चुके जेल राइफल से पुलिस की मौजूदगी में पूर्व प्रधान करता रहा लगातार फायरिंग थाना निगोही के पिपरिया उदय भानपुर की है घटना ।

 

प्यार में सारी हदें पार,10 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार,घर में बिलख रहे बच्चे, पुलिस तलाश में जुटी

0

कन्नौज।एक कहावत है प्यार अंधा होता है और अंधेपन के नशे में प्रेमी और प्रेमिका लोक मर्यादा को भुलाकर एक नयी दुनिया बसा लेते है।इस कहावत को चरितार्थ उत्तर प्रदेश के कन्नौज की 10 बच्चों की मां ने कर दिखाया।प्यार में दिवानी हुई 10 बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई।वहीं घर में उसके नौ बच्चे बिलख रहे है।जबकि एक दुधमुंहा बच्चे को साथ ले गई।।पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की है।

जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरवा गांव के पल्लेदारी करने वाले ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि उसके 10 बच्चे हैं।एक महीने पहले पत्नी सिकंदरपुर बैंक से पैसे निकालने गई थी।इस दौरान वह अपने साथ पांच वर्षीय बच्चे और आठ वर्षीय बच्चे को साथ लेकर गई थी।पैसे निकालेन के बाद पांच वर्षीय बेटे को बैंक में छोड़ गई। जबकि प्रेमी के साथ आठ महीने के बच्चे को लेकर फरार हो गई। काफी प्रयास के बाद भी पत्नी का पता नहीं चल रहा।

एएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है। जल्द उसे खोज लिया जाएगा।

कच्छ में आप प्रत्याशी ने दिया पार्टी से इस्तीफा, की BJP को समर्थन देने की घोषणा

0

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पाटियों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. इस बीच कच्छ जिले की अबडासा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए बीजेपी प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी हैहै।

अबडासा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने वसंत वलजीभाई खेतानी को अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और जनता से बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह जडेजा को जिताने की अपील की. वसंत खेतानी ने कहा कि वह गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा को अपना समर्थन देते हैं.

गौरतलब है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान 2 चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होंगे. कच्छ में पहले चरण में मतदान होगा. कच्छ में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें पाकिस्तान की सीमा से लगे अबडासा, भुज और रापर के अलावा मांडवी, अंजार और गांधीधाम शामिल हैं. भाजपा ने 2017 में 4 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने रापर और अबडासा में जीत हासिल की थी, लेकिन अबडासा से विधायक ने 2020 में पार्टी छोड़ दी और बाद में भाजपा के टिकट से चुनाव जीता था. आम आदमी पार्टी ने कच्छ की सभी 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जिसमें अबडासा प्रत्याशी बीजेपी के पाले में चला गया.

इससे पहले सूरत ईस्ट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कंचन जरीवाला ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. आप ने भाजपा पर जरीवाला के अपहरण का आरोप लगाया था. हालांकि उन्होंने इस दावे को गलत बताया और अंतिम समय में अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे आम आदमी पार्टी सूरत ईस्ट सीट पर चुनाव लडऩे में ही असमर्थ हो गई.

इस मामले को लेकर आप नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कंचन जरीवाला के अचानक लापता होने का दावा किया था. उन्होंने ट्वीट करके बीजेपी पर उनका अपहरण करने का आरोप लगाया था. लेकिन जरीवाला ने एक वीडियो जारी कर कहा कि किडनैपिंग के दावे झूठे हैं और वह अपने घर पर परिवार के साथ हैं

शंकर जी की मूर्ति के पास आज सड़क धंसी 20 फिट की गहराई मे।

0

लखनऊ: शंकर जी की मूर्ति के पास आज सड़क धंसी 20 फिट की गहराई में धंसी है सड़क। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बैरिकेटिंग लगाकर रास्ते को किया बंद शंकर जी की मूर्ति की ओर से पावर हाउस की ओर जाने वाला रास्ता बंद किया गया

है। स्वेज इंडिया टीम और स्थानीय पार्षद लोहिया नगर वार्ड समेत स्थानीय लोग मौजूद। सुबह 9.30 बजे बीच रास्ते में धंसी सड़क, दो बाइक सवार हादसे का शिकार होने से बचे। विकास नगर थाना क्षेत्र स्थित लोहिया नगर वार्ड में सेक्टर 1 और 2 के बीच का मामला।