Thursday, March 13, 2025

श्रद्धा मर्डर केसः FSL लैब के बाहर आफताब की वैन पर हमला, पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद हुई वारदात

यह भी पढ़े

,,,, श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब की वैन पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने आफताब की बैन पर तलवारों से हमला किया है। दिल्ली पुलिस आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराकर वापस ले जा रही थी। इस दौरान एफएसएल लैब के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने वैन पर हमला कर दिया। हालांकि, आफताब तब तक गाड़ी में बैठ चुका था। हमलावरों को रोकने के लिए पुलिस को हथियार निकालना पड़ा।

एक हमलावर ने सिर पर भगवारंग का गमछा बांधा हुआ था। पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हमलावर वैन का गेट खोलकर आफताब पर तलवारों से हमला करने की कोशिश करते हैं। दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी से हमलावर अपने मसूबों में नाकामयाब हुए। एक हमलावर ने आफताब के 70 टुकडे़ करने की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक, हमलावारों की गाड़ी से हथौड़ा और तलवारें बरामद हुई हैं।
गौरतलब है कि पूनावाला ने वालकर (27) की कथित तौर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े करके उन्हें करीब तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली में स्थित अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखे रखा और फिर एक-एक करके वह टुकड़े अलग-अलग जगह फेंकता रहा। पुलिस ने 12 नवंबर को पूनावाला को गिरफ्तार करके पुलिस हिरासत में भेज दिया था। 17 नवंबर को उसकी हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई। 22 नवंबर को उसे चार और दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने पूनावाला को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस को अभी तक वालकर की खोपड़ी और शरीर के अन्य हिस्सों के साथ ही उसके शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल किया गया हथियार नहीं मिला है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे