चंबा। चंबा जंगल में घास काटने गए व्यक्ति पर रीछ ने किया हमला विकास खंड चम्बा की कोहलड़ी पंचायत में एक व्यक्ति पर रीछ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सालय चम्बा में भर्ती किया गया। *जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डाकघर कोहलड़ी के गांव लिंडीबेही का रहने वाला रमेश कुमार पुत्र चेतु राम शनिवार दोपहर बाद अपनी पत्नी व अन्य लोगों के साथ जंगल में घास काटने गया था*। इस दौरान रीछ ने रमेश कुमार पर हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। मुश्किल में घिरा देखकर प्रीतम जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इस पर पास के लोगों ने उसके चिल्लाने की आवाजें सुनीं तो वे उसकी मदद के लिए आए। रीछ ने लोगों को आते हुए देखा तो वह रमेश को मौके पर छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। लोगों ने रमेश को तुरंत उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज चम्बा पहुंचाया। रीछ द्वारा व्यक्ति पर हमला करने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने भी मेडिकल काॅलेज चम्बा पहुंचकर घायल व उसके परिजनों के बयान दर्ज किए।