Sunday, December 29, 2024
Home Blog Page 653

पायलट ने समुद्र में छलांग लगाकर बचाई अपनी जान गोवा । भारतीय नौसेना का लड़ाकू विमान MiG – 29 हुआ क्रैश

0

गोवा : गोवा के समुद्र में क्रैश हुआ लड़ाकू विमान MIG – 29 , पायलट ने समुद्र में छलाग लगाकर बचाई अपनी जान गोवा । भारतीय नौसेना का लड़ाकू विमान MiG – 29 गोवा में तकनीकी खराबी के चलते समुद्र में क्रैश हो गया है । खबर मिली है कि इस लड़ाकू विमान के पायलट ने समुद्र में कूदकर अपनी जान बचाई। बाद में नौसेना ने सर्च एंड रेस्कयू ऑपरेशन के जरिए पायलट को निकाला . फिलहाल पायलट की हालत स्थिर है । इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं । बता दें कि बुधवार सुबह भारतीय लड़ाकू विमान मिग -29 ‘ के ‘ फाइटर जेट गोवा के पास समंदर में क्रैश हो गया । शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में फाइटर जेट के पायलट बच गए हैं । विमान के क्रैश होने से ठीक पहले पायलट ने स्थिति को देखते हुए एयरक्राफ्ट से इजेक्ट कर समंदर में छलांग लगा दी थी जिससे उनकी जान बच गई। वहीं , मिग -29 ‘ के ‘ फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी ( बीओआई ) को आदेश दिया गया है । समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक , मिग -29 K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान बेस पर लौटते समय तकनीकी खराबी के कारण समुद्र में क्रैश हो गया । विदित हो कि इससे पहले साल 2021 के दिसंबर में राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना का मिग -21 लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था , जिसमें पायलट की मौत हो गई थी । इसके दौरान भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर बताया कि शाम की उड़ान के दौरान ये घटना घटी जिसमें विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन हो गया था ।

लखनऊ डेस्क से प्रीति शुक्ला 

भाजपा सरकार गुजरात में निकालेगी गौरव यात्रा , जेपी नड्डा और अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी |

0

नई दिल्ली : आगामी चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है । वह आए दिन रैलियां जनसभाएं और दौरे कर रही है । इसी क्रम में भाजपा सरकार गुजरात में पांच अलग – अलग स्थानों से ‘ गौरव यात्रा ‘ निकालने जा रही है ।जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम की शुरूआत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया जाएगा । वह दो यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे । जे पी नड्डा सुबह 11 बजे मेहसाना से यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे । बताया जा रहा है कि यह गौरव यात्रा 10 दिनों तक चलेगी और ये राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 144 सीटों से होकर गुजरेगी । भाजपा के नेताओं के मुताबिक पहली दो यात्राएं मेहसाणा जिले के बहुचराजी से कच्छ जिले के माता नो मढ़ तक जाएगी।बहुचारजी में विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर है । दूसरी यात्रा द्वारका से पोरबंदर तक निकलेगी । इन दोनों यात्राओं को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे । सोमनाथ तक जाएगी तीसरी यात्रा बताया जा रहा है कि तीसरी यात्रा अहमदाबाद जिले के जंजरका से अहमदाबाद के सोमनाथ तक जाएगी जबकि चौथी यात्रा नवसारी जिले के उनई से दक्षिण गुजरात के खेड़ा जिले स्थित फगवेल तक जाएगी । अमित शाह भी दिखाएंगे हरी झंडी आपको बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इनमें से कुछ यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे । इस यात्रा में भाजपा के कई दिग्गज नेता भी शामिल रहेगें ।

लखनऊ डेस्क सम्पादक – श्याम जी 

लखनऊ में राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय ,स्वर्गवासी माननीय मुलायम सिंह यादव जी को दी श्रद्धांजलि

0

लखनऊ: आज लखनऊ में राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर स्वर्गवासी माननीय मुलायम सिंह यादव जी को श्रद्धांजलि दी गई लोकदल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

समन के साथ दिल्ली के पूर्व मंत्री के घर पर पहुंची पुलिस, DCP ने कहा- पूछताछ के बाद संज्ञेय अपराध निकलने पर दर्ज होगा FIR

0

दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता राजेंद्र पाल गौतम से पूछताछ पर सेंट्रल दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान ने कहा कि पहाड़गंज के अंबेडकर भवन में एक सभा हुई थी जिसमें कुछ इस तरह की बातें हुई थी जिसकी हमें शिकायत मिली है। उसमें पूछताछ के लिए हमने उनको बुलाया है।

दिल्ली पुलिस ने आप नेता और विधायक राजेंद्र पाल गौतम को नोटिस जारी कर ‘धर्मांतरण’ कार्यक्रम से जुड़े सभी दस्तावेजों के साथ पहाड़ गंज स्टेशन आने का निर्देश दिया है। 5 अक्टूबर को शहर में एक ‘धर्मांतरण’ कार्यक्रम के संबंध में भाजपा द्वारा झूठे प्रचार का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के कार्यालय ने समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे को मंजूरी दे दी थी, जिसके फाइल अब राष्ट्रपति के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया। बता दें कि पूर्व मंत्री को शनिवार (8 अक्टूबर) को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शपथ लेते हुए सुना गया, जहां हजारों लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया।

दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता राजेंद्र पाल गौतम से पूछताछ पर सेंट्रल दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान ने कहा कि पहाड़गंज के अंबेडकर भवन में एक सभा हुई थी जिसमें कुछ इस तरह की बातें हुई थी जिसकी हमें शिकायत मिली है। उसमें पूछताछ के लिए हमने उनको बुलाया है। यह सामान्य पूछताछ है। कल उनसे कोई पूछताछ नहीं हुई थी, हमने थाने में आने के लिए नोटिस दिया था। पूछताछ के बाद अगर कोई संज्ञेय अपराध निकलकर आता है तो एफआईआर दर्ज़ किया जाएगा।
बता दें कि सामूहिक धर्म परिवर्तन कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति को लेकर विवाद खड़ा हो होने के बाद आप मंत्री ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में हजारों लोगों को हिंदू देवताओं की निंदा करते हुए सुना गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और इसे उपराज्यपाल के पास भेज दिया था।
दिल्ली रिपोर्टर : अफीफा

9 की उम्र में मर्डर केस में जेल यात्रा, हाथी-घोड़े का शौक, राजनीति में अजातशत्रु हैं क्राइम के बादशाह

0
मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर उतारा जा रहा है। अनंत सिंह मोकामा विधानसभा सीट से लगातार पांच बार (फरवरी 2005, अक्टूबर 2005, 2010, 2015 और 2020) चुनाव जीते। हालांकि सजायाफ्ता होने के चलते उनकी विधायकी चली गई है।

पटना(मोकामा) : 9 साल की उम्र में हत्या के आरोप में जेल और 44 की उम्र में बिहार विधान सभा की चौखट पर दस्तक। वह भी लगातार वोटों के बढ़ते पैमाने के साथ। जी हां, यह उस बालक अनंत सिंह की कहानी है जो अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह तो था ही राजनीत में भी अजातशत्रु साबित हुआ। एक अजीब सच अनंत सिंह के साथ रहा कि पार्टी उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं रहे। वह जेडीयू से भी लड़े और आरजेडी से भी। यहां तक की निर्दलीय भी लड़े पर जनता इनके साथ रही।

अपराध की दुनिया-अनंत सिंह की अपराध की कहानी 9वें वर्ष में शुरू हुई जब वे हत्या के आरोप में जेल गए। 15वें वर्ष में जमीन विवाद के मामले में दूसरी बार जेल गए। फिर तो अपराध की दुनिया में वह स्वागत हुआ कि आज उन पर अपहरण, हत्या, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक सामग्री रखने आदि मामलों में कुल 39 मामले दर्ज हैं।

शौक की दुनिया का राजा-मोकामा जनपद में अनंत सिंह के शौक के अजब-गजब किस्से हैं। कहते हैं उन्हें पशुओं से बहुत प्रेम है। वह हाथी, घोड़ा भी पालते रहे हैं। बग्घी का भी शौक रखते हैं। उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि कुछ दिनों तक अजगर भी पल कर रखे थे। पटना की सड़कों पर अक्सर उनकी बग्घी सरपट दौड़ती नजर आती। उन्हें कीमती विदेशी गाड़ियों का भी शौक रहा। गाड़ियों में उनका पसंदीदा मर्सिडीज की कारें हैं। सोने के आभूषण का भी बहुत शौक रखते हैं। कभी कभी तो पशुओं को भी सोने की चैन पहना दिया करते हैं।

राजनीति में प्रवेश और नीतीश को सिक्कों से तौलने का प्रसंग-यह कहानी है, 2004 लोकसभा चुनाव के समय का। यह वही समय था जब सुरजभान सिंह का बाहुबल सिर चढ़ कर बोल रहा था। साल था 2004 का। एक राजनीत के तहत साल 2004 में एलजेपी और आरजेडी के नेताओं ने एक साथ चुनाव लड़ने का मन बनाया और सुरजभान सिंह को बलिया लोकसभा से चुनाव लड़ाने का फैसला भी कर लिया। राजनीतिक गलियारों में इस नए गठबंधन से सुरजभान के जुड़ते ही कहा जाने लगा कि नीतीश कुमार के लिए बाढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतना आसान नहीं रह गया। इस खास समय में नीतीश जी के चुनाव प्रबंधन से जुड़े राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह सिंह की नजर अनंत सिंह पर पड़ी।कहते हैं तभी ललन सिंह ने अनंत सिंह को राजनीति में आने का प्रस्ताव दिया। फिर 2004 का वह दौर जब अनंत सिंह ने नीतीश कुमार को सिक्कों से तौल मोकामा जनपद में यह संदेश देने का काम किया कि वे नीतीश कुमार के साथ हैं।

अनंत सिंह और 2005 का विधान सभा
वादों के मुताबिक 2005 में अनंत सिंह जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़े और नलिनी रंजन सिंह को परास्त किया। तब अनंत सिंह को 35877 मत मिले और नलिनी रंजन सिंह को 33042 मत। साल 2010 के चुनाव में भी जेडीयू के टिकट पर अनंत सिंह चुनाव लड़े और इस बार लोजपा के सोनम देवी को परास्त किया। अनंत सिंह को तब 51564 मत मिले जो कुल मतदान का 44.81 प्रतिशत था। वहीं लोजपा उम्मीदवार को 42610 मत मिले। 2015 का चुनाव अनंत सिंह ने निर्दलीय लड़ा और इस बार पहले से भी अधिक मतों से जीते। इस बार अनंत सिंह को 54005 मत मिले जबकि जेडीयू उम्मीदवार नीरज सिंह को 35657 मत मिले। साल 2020 का चुनाव अनंत सिंह ने आरजेडी से लड़ा। इस बार उन्हें 78721 मत मिले और जेडीयू के राजीव लोचन सिंह को 42964 मत मिले।

कोर्ट ने चुनाव में जाने से रोका
लोकतंत्र में जनता की सहमति से सत्ता की जो यात्रा अनंत सिंह ने शुरू की, उस पर विराम न्यायालय के एक आदेश ने लगाया। आर्म्स एक्ट में सजा हुई। विधायकी भी गई और अब उप चुनाव के मुहाने पर एक बार फिर अनंत सिंह अपरोक्ष रूप से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार उनकी बागडोर उनकी पत्नी संभालने जा रही हैं। संयोग है कि जिस सरकार पर अपनी दुर्गति का आरोप अनंत सिंह लगाते रहे आज बदले स्वरूप में ही सही पर आज उनकी पत्नी के पक्ष में प्रचार कार्य को अंजाम देने जा रही है। चुनावी समीकरण कह लें या जातीय समीकरण इस बार भी पलड़ा भरी ललन सिंह का ही लग रहा है।

पटना संवाददाता: पवन प्रकाश

मुलायम सिंह यादव का सैफई में आज अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन के लिए रखा गया शव

0

सैफई : सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे 82 साल के थे. उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली।सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आए हैं. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें लोगों का बड़ा हुजूम देखने को मिल रहा है. हर कोई अपने नेता को आखिरी बार देखना चाहता है.सीएम योगी ने मुलायम को दी श्रद्धांजलि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है. नेता जी के पार्थिव शरीर के सैफई आने से पहले ही सीएम मौके पर पहुंच गए थे. अब उन्होंने मुलायम सिंह यादव को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. जो तस्वीर सामने आई है, उसमें अखिलेश यादव और दूसरे नेता भी साथ खड़े हैं।

लखनऊ डेस्क: प्रीती शुक्ला

 

सारी हदें हुई पार, Online Order की घड़ी हाथ लगे गोबर के उपले

0

दिल्ली : ऑनलाइन खरीददारी में फ्रॉड का एक बेहद अजीबोगरीब मामला आ रहा है. लगातार 2-3 दिनों से मामला सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल इस बार ऑनलाइन सामान की खरीददारी में सारी हदें पार हो गई हैं. कस्टमर को एक रिस्ट वॉच ऑर्डर करने पर गोबर के उपले भेजे गए हैं. ताजा मामला उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले से सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये खरीददारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से जुड़ा है. जानकारी हो कि ऑनलाइन फ्रॉड के मामले देश में पहले भी आते रहे हैं. लेकिन इस बार मामला बेहद हैरानी वाला रहा.पहले आलू, बर्तन धोने की टिकिया लेकिन इस बार गोबर के उपले बीते दिनों ही ऑनलाइन फ्रॉड का एक मामला सुर्खियों में छाया हुआ था. जिसमें एक शख्स ने ऑनलाइन ड्रोन ऑर्डर किया था लेकिन बदले में उसे आलू भेजे गए. वहीं इस बार मामला ऑनलाइन शॉपिंग में रिस्ट वॉच से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि नीलम यादव नाम की एक कस्टमर ने बीते महीने 28 सितम्बर को वॉच के लिए ऑर्डर प्लेस किया था. इस रिस्ट वॉच के लिए कस्टमर को 1304 रुपये देने थे. हालांकि ऑर्डर कैश ऑन डिलवरी से जुड़ा था तो सामान मिलने पर इसकी पेमेंट भी कर दी गई. कुछ समय बाद जब बॉक्स खोला गया तो इसमें जो मिला वह देख कर कस्टमर के होश फाख्ता हो गए.हो – हल्ले के बाद आखिरकार वापिस हुए पैसे ऐसा मामला क्यों कि पहली बार देखने सुनने में आ रहा था, इसलिए हर किसी के लिए यकीन करना मुश्किल था. लेकिन कस्टमर ने वीडियो बना कर गोबर के उपले दिखाए, जिन्हें फ्लिपकार्ट के बॉक्स में पैक किया गया था. बाद में उसी डिलवरी ब्वॉय को कॉल कर हो – हल्ले के बाद पैसे वापिस लिए गए, हालांकि मामले में क्योंकि कस्टमर को पूरी रकम की अदायगी हो गई थी इसलिए पुलिस का हस्तक्षेप नहीं रहा.

आज का राशिफल 11-10-2022: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

0

आज का राशिफल: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका अच्छा व्यवहार आपके आसपास के लोगों को खुश करेगा। साथ ही आपकी अच्छी छवि लोगों के सामने चमकेगी। समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। ऑफिस का काम समय पर पूरा हो सकता है। किसी मित्र की मदद से आपके कुछ निजी काम पूरे होंगे। आपको आर्थिक लाभ भी मिल सकता है। कुछ मामलों में आपको अधिकारियों से मदद मिल सकती है। गणेश जी को रोली का तिलक लगाएं, मित्रों से संबंध मजबूत होंगे।

वृषभ राशि: आज काम और साहित्य में आपकी रुचि जागृत होगी। किसी भी प्रकार की नकारात्मक भावना को अपने मन में प्रवेश न करने दें। किसी छोटी-मोटी शारीरिक परेशानी के कारण आप मानसिक रूप से दुखी और परेशान रहेंगे। आपको अपने स्वास्थ्य या किसी चोट को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। आप जिस भी प्रतियोगिता में कदम रखते हैं, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीतने में मदद करेगा।

मिथुन राशि: आज भविष्य में किए जाने वाले शुभ कार्यों का योग बन सकता है। आपको अपने जीवन साथी का पूरा सहयोग मिलेगा। घर में अचानक मेहमान आ सकते हैं। नौकरी में ट्रांसफर की संभावना है। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपने माता-पिता या बड़ों का आशीर्वाद लें।

मकर राशि: मकर राशि 28 जनवरी का 2022 राशिफल आज आपको जीवनसाथी से बातचीत में थोड़ा नरमी बरतनी चाहिए। धैर्य से आपके रिश्ते मधुर होंगे। नियमित रूप से योग करने से आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा। आज किसी काम में आपको अधिक समय लग सकता है। आपको टेंशन लेने से बचना चाहिए। आज किसी की राय आपके काम आ सकती है। मैं अपनी बात दूसरों के सामने रखने की पूरी कोशिश करूंगा। आमदनी बढ़ाने के लिए कोई नई योजना आपके दिमाग में आ सकती है। कुल मिलाकर आज आपका दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपके पीठासीन देवता को नमन, आपका दिन बेहतर रहेगा।

कुंभ राशि: आज कारोबार में कुछ उतार-चढ़ाव आएंगे लेकिन आपको इसकी ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए । विवाह का दिन आपके दांपत्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण है, धन संबंधी समस्याओं का काफी हद तक समाधान हो जाने पर प्रसन्नता रहेगी। मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आंखों के रोग दर्द को बढ़ा सकते हैं।

मीन राशि: आज आपको तरक्की के कुछ नए साधन मिल सकते हैं। कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात दिन को बेहतर बना सकती है। आज आपका मूड बहुत अच्छा रहेगा। व्यापार सामान्य रूप से आगे बढ़ता रहेगा। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तय बजट से ज्यादा दूर न जाएं। आय में वृद्धि के योग हैं। आज आप थोड़े चिंतित हो सकते हैं।

कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जाएंगे। आपके मित्रों की संख्या बढ़ सकती है। आर्थिक रूप से आपको लाभ होगा। आपके काम में नयापन आएगा। अपनों से नजदीकियां बढ़ाने का मौका मिलेगा। कुछ अच्छी जानकारी मिलेगी। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ने की संभावना है। लवमेट एक दूसरे के साथ खुशी के पल बिताएंगे। लक्ष्मी जी के सामने घी का दीपक जलाएं, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

तुला राशि: आज सभी कार्यों में आपके लिए प्रवेश द्वार खुले नजर आएंगे। आप किसी नए व्यवसाय की योजना भी बना सकते हैं। नया वाहन नए घर का सुख संयोग में है। पति-पत्नी कहीं जाने का प्लान भी बना सकते हैं। आप घर पर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। जीवन में हर तरह की मुश्किलें खत्म होंगी। आपको अचानक कोई बड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना है। लेखक और मीडियाकर्मी बहुत प्रसिद्धि प्राप्त कर सकते हैं।

कर्क: आज आपका दिन सामान्य रहेगा। व्यापार में फंसा हुआ धन आपको मिल सकता है। किसी खास काम में आपको दूसरे लोगों का सहयोग मिल सकता है। परिवार लोग हर फैसले में आपके साथ रहेंगे। जीवन साथी के साथ बेहतर तालमेल बनेगा। ऑफिस में किसी सहकर्मी से अनबन हो सकती है। माता के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है। उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें । ब्राह्मण के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें, आपके सभी कष्ट दूर होंगे।

सिंह राशि: आज आपको व्यापार में लाभ कमाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। यह संभव है कि आपके वरिष्ठ आपके साथ आवश्यकता से अधिक सख्ती से पेश आ सकते हैं। खराब मूड से बचें क्योंकि ज्यादातर मामलों में यह आपके आस-पास के अन्य लोगों की नकारात्मकता के कारण होगा। जीवन साथी से प्यार मिलेगा। परिवार का पूरा सहयोग आपको मिल सकता है। कोई वादा न करें जब तक कि आप खुद नहीं जानते कि आप इसे किसी भी कीमत पर पूरा करेंगे।

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका अच्छा व्यवहार आपके आसपास के लोगों को खुश करेगा। साथ ही आपकी अच्छी छवि लोगों के सामने चमकेगी। समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। ऑफिस का काम समय पर पूरा हो सकता है। किसी मित्र की मदद से आपके कुछ निजी काम पूरे होंगे। आपको आर्थिक लाभ भी मिल सकता है। कुछ मामलों में आपको अधिकारियों से मदद मिल सकती है। गणेश जी को रोली का तिलक लगाएं, मित्रों से संबंध मजबूत होंगे।

 

 

कुमारस्वामी ने फिर छेड़ा हिंदी राग, कहा- अमित शाह के नेतृत्व वाला पैनल भारत को बनाना चाहता है …

0

लखनऊ डेस्क: कुमारस्वामी ने अमित शाह के नेतृत्व वाले पैनल का उद्देश्य अपनी ‘एक राष्ट्र, एक धर्म और एक भाषा’ नीति के साथ संघीय व्यवस्था को नष्ट करना है। कुमारस्वामी “हिंदी थोपने” के प्रयासों के खिलाफ मुखर रहे हैं।जेडीएस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने संसदीय राजभाषा समिति की 11वीं रिपोर्ट की आलोचना करते हुए कहा कि पैनल हिंदी थोपने और देश को ‘हिंदुस्तान’ में बदलने की साजिश रची जा रही है। कुमारस्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कई सिफारिशें भारत के संघीय ढांचे को चीरती और नष्ट करती दिखाई दे रही हैं। अमित शाह के नेतृत्व वाले पैनल का उद्देश्य अपनी ‘एक राष्ट्र, एक धर्म और एक भाषा’ नीति के साथ संघीय व्यवस्था को नष्ट करना है। कुमारस्वामी “हिंदी थोपने” के प्रयासों के खिलाफ मुखर रहे हैं और हाल ही में केंद्र सरकार को केवल अंग्रेजी और हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा आयोजित करने के खिलाफ बयान भी दिया है।कन्नड़ में कई ट्वीट्स करते हुए कुमारस्वामी ने लिखा कि केंद्र सरकार द्वारा अपनाई गई भाषा की नीतियां विभाजनकारी थीं और विभिन्न राज्यों के बीच मतभेद पैदा कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।रिपोर्ट की सिफारिशों को किसी भी कीमत पर लागू करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। सभी राज्यों, खासकर दक्षिणी राज्यों को इसका विरोध करने के लिए एकजुट होना चाहिए।’ कुमारस्वामी ने एक ट्वीट में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर (भाजपा) हिंदी थोपने की राजनीति करती है, तो भारत को भाषा संकट के परिणाम भुगतने होंगे।  कुमारस्वामी ने कहा कि भारत का मतलब सिर्फ हिंदू (और) हिंदी नहीं है। यह हम सभी का है। गौरतलब है कि कुमारस्वामी ने इससे पहले हिंदी दिवस को लेकर भी तीखे तेवर दिखाते हुए कहा था कि 14 सितंबर को जब केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा हिंदी दिवस मनाने के लिए मजबूर करेगी, तो ये कन्नड़भाषी लोगों के साथ अन्याय होगा। कुमारस्वामी ने जोर देकर कहा था कि हमारे राज्य के लोगों द्वारा भुगतान किए गए कर के पैसे का उपयोग कर्नाटक सरकार द्वारा हिंदी दिवस मनाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी

शिंदे खेमे को बालासाहेबची शिवसेना का नाम मिला, उद्धव ठाकरे गुट को मिला मशाल चुनाव चिह्न

0
लखनऊ डेस्क: शिंदे गुट को बालासाहेबची शिवसेना का नाम मिला यानी की बालासाहेब की शिवसेना। लेकिन शिंदे गुट को अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव चिन्ह नहीं दिया गया है। शिंदे गुट के दो चुनाव चिन्ह के विकल्प चुनाव आयोग ने खारिज कर दिए हैं।

शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह को फ्रीज किए जाने के बाद अब शिवसेना के दो फाड़ हो चुके हैं। हिन्दू ह्रदय सम्राट कहे जाने वाले बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना के दो टुकड़े हो गए हैं। शिंदे गुट को बालासाहेबची शिवसेना का नाम मिला यानी की बालासाहेब की शिवसेना। लेकिन शिंदे गुट को अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव चिन्ह नहीं दिया गया है। शिंदे गुट के दो चुनाव चिन्ह के विकल्प चुनाव आयोग ने खारिज कर दिए हैं। शिंदे गुट की तरफ से गदा और तलवार में से चिन्ह के रूप में मान्यता देने की अपील की गई थी। लेकिन आयोग ने कहा कि ये नहीं दिया जा सकता है|

लखनऊ डेस्क संपादक – श्याम जी

04:32