Thursday, December 19, 2024
Home Blog Page 662

पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री 3 बजे पंडित सुखराम का अंतिम संस्कार

0

सेरी मंच पर आखिरी दर्शनों के लिए रखा गया पार्थिव शरीर, श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे लोग पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री पंडित सुखराम का पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए ऐतिहासिक सेरी मंच पर रखा गया। यहां उन्हें कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। दोपहर बाद 3 बजे

उनका हनुमान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।:इससे पहले सुबह 10:30 बजे पूरे विधि विधान के साथ सुखराम की पार्थिव देह को उनके बाड़ी स्थित निवास स्थान से शव वाहन में गणपति रोड से अस्पताल रोड, स्कूल बाजार से होते हुए ऐतिहासिक सेरी मंच तक लाया गया। अंतिम यात्रा के दौरान शव वाहन में उनका पूरा परिवार बड़े बेटे अनिल व बहू सुनीता शर्मा, छोटे बेटे अनुप शर्मा, बड़े पोते आश्रय शर्मा, राधिका शर्मा व अबीर शर्मा, छोटे पोते आयुष शर्मा व अर्पिता शर्मा उनके बच्चे राजकुमार आहिल व आयत शर्मा भी साथ रहे। वहीं लगभग दो किमी तक पैदल निकाली गई शव यात्रा के साथ चले लोगों ने पंडित सुखराम अमर रहे के नारे लगाए। प्रशासन की ओर से सेरी मंच पर पंडित सुखराम को श्रद्धांजलि स्वरूप माल्यार्पण किया गया।

सलमान खान ने व्यक्त किया शोक:संचार क्रांति के मसीहा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम शर्मा के निधन पर मशहूर अभिनेता सलमान खान ने शोक जाहिर किया है। सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर संदेश के जरिए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सलमान खान की बहन अर्पिता खान सुखराम शर्मा के पोते आयुष शर्मा की पत्नी हैं।

दिल्ली के एम्स में ली थी अंतिम सांस:पंडित सुखराम का मंगलवार को 95 साल की उम्र में देहांत हो गया था। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली है। बुधवार शाम उनकी पार्थिव देह को हेलिकॉप्टर से मंडी लाया गया था। उधर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिवंगत सुखराम के सम्मान में प्रदेश में सात दिन के शोक की घोषणा की है। इस दौरान पार्टी ने अगले सात दिनों तक अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा मद्देनजर 24 घंटे खुले रहेंगे पेट्रोल पम्प

0

कॉन्स्टेबल भर्ती-2021 की लिखित परीक्षा के सुचारू संचालन के लिये श्रीगंगानगर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला रसद अधिकारी श्रीमती कमला अलारिया ने बताया कि जिले में 13,14,15 व 16 मई 2022 को आयोजित होने वाली पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में नियुक्त वाहनों को सुगमता से पेट्रोल, डीजल एवं ऑयल उपलब्ध करवाने के लिये श्रीगंगानगर मुख्यालय स्थित सभी पेट्रोल पम्प इन चारों दिनों में 24 घंटे खुले रहेंगे। परीक्षा कार्यों के लिये नियुक्त वाहनों में से कोई भी वाहन चालक सक्षम प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी कूपन लेकर आता है तो उसे सुगमता एवं तत्परता से पेट्रोल, डीजल एवं ऑयल उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित किया जाये।
इसी प्रकार उन्होंने परीक्षार्थियों की भोजन व्यवस्था के लिये भी आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। इसके अनुसार तीन पुली, मटका चौक, सुखाड़िया सर्किल, टांटिया यूनिवर्सिटी, बीएसएफ स्कूल साधुवाली, हनुमानगढ़, सूरतगढ़ रोड़ और जिला मुख्यालय के अन्य प्रमुख स्थानों पर तैयार भोजन की बिक्री करने वाले सभी ढाबे, भोजनालयों और रेस्टोरेंट संचालक 13,14,15 व 16 मई को पर्याप्त मात्रा में भोजन के पैकेट तैयार कर अपने संस्थान पर रखेंगे। शुद्ध व ताजा भोजन के तैयार पैकेट में दी जाने वाली सामग्री और दरों का अंकन दुकान पर साफ, स्पष्ट और सुदृश्य स्थान पर किया जाये। परीक्षार्थियों की ओर से गुणवत्ता और दरों के संबंध में शिकायत करने पर संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जायेगी। सभी संस्थान कच्ची सामग्री, सब्जी और आटे की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखते हुए सफाई और शुद्धता का विशेष ध्यान रखेंगे। भोजन विक्रय/तैयार करते समय कोविड-19 एसओपी की पालना भी सुनिश्चित करनी होगी।

नेपाल दौरे पर जा रहे पीएम मोदी ने चीन को दिया झटका

0

नेपाल दौरे पर जा रहे पीएम मोदी ने चीन को झटका दिया है। पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के गोरखपुर एयरबेस के बेहद करीब चीन की ओर से बनाए गए भैरवा एयरपोर्ट पर नहीं उतरेंगे। वह भी तब जब ठीक उसी समय पर इस भैरवा एयरपोर्ट का उद्घाटन हो रहा होगा।
काठमांडू: बुद्ध जयंती पर नेपाल के दौरे पर जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन को बड़ा झटका देंगे। पीएम मोदी भगवान नेपाल में बुद्ध की जन्‍मस्‍थली लुंब‍िनी जाएंगे लेकिन भैरवा में चीन के बनाए नेपाल के दूसरे अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर नहीं उतरेंगे। पीएम मोदी का हेल‍िकॉप्‍टर सीधे लुंबिनी जाएगा जो भैरवा एयरपोर्ट से 18 किमी की दूरी पर है। पीएम मोदी जब लुंब‍िनी जाएंगे, ठीक उसी समय पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा इसी एयरपोर्ट का उद्घाटन कर रहे होंगे। इस पूरे गतिरोध से नेपाल में राजनयिक विवाद छिड़ गया है।

चीन ने भारत की सीमा से मात्र 6 किमी की दूरी पर स्थित भैरवा में अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बनाया है। करीब 10 साल में 40 अरब नेपाली रुपये से बना यह अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट हर साल 10 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है लेकिन अभी तक ठीक से मार्केटिंग नहीं कर पाया है। इसी वजह से यह एक ‘भूतिया एयरपोर्ट’ बनकर रह गया है। पीएम मोदी के लिए लुंबिनी में एक हेलिपैड बनाया गया है। लुंबिनी में पीएम मोदी अंतरराष्‍ट्रीय मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी और देऊबा एक बौद्ध विहार की आधारशिला भी रखेंगे।
चीन के बनाए एयरपोर्ट पर नहीं उतरने से नेपाल में विवाद
पीएम मोदी के चीन के बनाए एयरपोर्ट पर नहीं उतरने से नेपाल में व‍िवाद मचा हुआ है। काठमांडू पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक नागर विमानन मंत्रालय से जुड़े एक पूर्व अधिकारी संजीव गौतम ने कहा कि यह एक राजनयिक असफलता है। उन्‍होंने कहा, ‘जब दो अलग-अलग कार्यक्रम एक ही समय पर और एक ही जगह पर होंगे तो एक कार्यक्रम दब जाएगा।’ गौतम ने कहा, ‘यह नेपाली पक्ष की कमजोरी है। नेपाल की कूटनीति चाहे वह अर्थव्‍यवस्‍था हो या विमानन क्षेत्र हमेशा से ही खराब रही है। हम एक बार फिर से फेल साबित हुए हैं।
नेपाल सरकार के कई अधिकारियों का कहना है कि भारतीय पक्ष से अपील करनी चाहिए कि पीएम मोदी का हेलिकॉप्‍टर लुंबिनी की बजाय भैरवा में नए अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे। एक नेपाली अधिकारी ने कहा, ‘यह दोनों के लिए फायदेमंद होगा। अगर मोदी लैंड करेंगे और एयरपोर्ट से लुंबिनी की यात्रा करेंगे तो लोग इसे पसंद करेंगे और यह दोनों ही पक्षों को बहुत सकारात्‍मक संदेश देगा।’ बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान कई चीनी अधिकारी भी वहां मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि शायद यही वजह है कि पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से किनारा कर लिया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और नेपाल के बीच बुद्ध सर्किट को बढ़ावा देने को लेकर कभी भी आम सहमति नहीं बन पाई है। भारत ने जब बुद्ध सर्किट बनाने के लिए अरबों डॉलर की योजना को शुरू किया, ठीक उसी समय साल 2018 में नेपाल के पूर्व पर्यटन मंत्री रविंद्र अधिकारी चीन की शरण में चले गए थे और ट्रांस-हिमालयन बुद्धिस्‍ट सर्किट बनाने का आइडिया दिया था। दुनियाभर में 45 से 48 करोड़ लोग बौद्ध धर्म को मानने वाले हैं और इन पर भारत और नेपाल दोनों की नजरे हैं।

नेपाल का भैरवा एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना के गोरखपुर एयरबेस के पास ही है और यही वजह है कि भारत भैरवा और नेपालगंज के पास हवाई इलाका खोलने से परहेज कर रहा है। गोरखपुर एयरबेस को भारत ने चीन से टक्‍कर के लिए तैयार कर रखा है और अक्‍सर यहां पर भारतीय लड़ाकू विमान अभ्‍यास करते रहते हैं। भारत के भैरवा एयरपोर्ट को जाने के लिए हवाई रास्‍ता नहीं दिए जाने से एयरलाइन कंपनियों को 300 किमी अतिरिक्‍त जाना पड़ता है।

अपने लक्ष्यों को पाकर ही दम लेते हैं इस राशि के लोग

0

समाज में इनकी अच्छी पकड़ होती है। ये गतिशील रहने में विश्वास रखते हैं। इनके अंदर नेतृत्व करने की अच्छी क्षमता होती है।
धनु राशि (Dhanu Rashi) के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं। इस राशि के लोग आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर होते हैं। इनका व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है। जिस कारण कोई भी इनकी तरफ तुरंत ही आकर्षित हो जाता है। ये ईमानदार और साफ दिल होते हैं। ये एक बार किसी लक्ष्य को पाने की ठान लेते हैं तो उसे पाकर ही दम लेते हैं। समाज में इनकी अच्छी पकड़ होती है। ये गतिशील रहने में विश्वास रखते हैं। इनके अंदर नेतृत्व करने की अच्छी क्षमता होती है।
ये जातक अच्छे शिक्षार्थी भी होते हैं। इन्हें नई-नई चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर ज्ञान बढ़ाना अच्छा लगता है। ये जितना हो सकता है उतना सीखने की कोशिश करते हैं। ये किसी भी काम का नेतृत्व बड़ी ही कुशलता से करते हैं। ये लोग सकारात्मक सोच वाले होते हैं। ये अपने लक्ष्यों से कभी नहीं भटकते। ये हमेशा सत्य की राह पर चलते हैं। इन्हें कार्यस्थल पर सफलता और मान-सम्मान मिलता है। ये भविष्य का सटीक पूर्वानुमान लगाने में माहिर होते हैं।

समाज उत्थान के लिए ये काफी कुछ करते हैं। सामाजिक रूप से ये काफी सक्रिय रहते हैं। इनके सहकर्मी इनसें हमेशा संतुष्ट रहते हैं। ये हिसाब-किताब के पक्के होते हैं। कम उम्र में ही ये करियर में अच्छी खासी सफलता हासिल कर लेते हैं। ये नौकरी और बिजनेस दोनों ही काम अच्छे से कर सकते हैं।
इस राशि के लोग अपने लव पार्टनर के प्रति काफी संवेदनशील होते हैं। इनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है। ये रोमांटिक स्वभाव के होते हैं। ये स्पष्ट और खुले विचारों के होते हैं। इन्हें गुस्सा काफी जल्दी आता है लेकिन तुरंत शांत भी हो जाता है। ये विश्वसनीय होते हैं। इस लग्न की कन्या या वर को विवाह के लिए भाग्यशाली माना जाता है।

नीदरलैंड और पाकिस्तान दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, देखें टीम और पूरा शेड्यूल

0

स्पोर्ट्स डेस्क : नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा कर दी गई है। निकोलस पूरन को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि करिश्माई ऑलराउंडर जेसन होल्डर को आराम दिया गया है।

वेस्टइंडीज दोनों पक्षों के खिलाफ क्रमशः तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के लिए नीदरलैंड और पाकिस्तान का दौरा करेगा। नीदरलैंड के खिलाफ उनकी श्रृंखला दोनों पक्षों के बीच पहली होगी। दोनों सीरीज आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होंगी। यह सीरीज पूरन के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगी।

15 सदस्यीय टीम में तीन नए चेहरों को मौका मिला है- तेज गेंदबाज जेडन सील्स और शेरमोन लुईस, साथ ही बल्लेबाज कीसी कार्टी। कार्टी सेंट मार्टेन से वेस्टइंडीज मेन्स साइड के लिए चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कार्टी के शामिल होने पर मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, हम कार्टी से प्रभावित थे और जिस तरह से वह अपनी पारी के बारे में जाते हैं, हमने उनकी क्षमता की कई झलकियां देखीं, जिस तरह से उन्होंने इस साल की शुरुआत में सीडब्ल्यूआई अध्यक्ष इलेवन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हमें उम्मीद है कि उसे यह अवसर देते हुए वह वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के महत्व को पहचानेगा।

हेन्स ने कहा, हमारे पास युवा तेज गेंदबाजों का एक बहुत अच्छा समूह है जिन्होंने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है और हम इन दो दौरों का उपयोग 50 ओवर के प्रारूप में अवसर देने के लिए करना चाहते हैं। हेन्स भी सील्स और लुईस के लिए सभी प्रशंसा कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि विंडीज भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक पक्ष का निर्माण कर रहे थे। हमारे पास युवा तेज गेंदबाजों का एक बहुत अच्छा समूह है जिन्होंने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है और हम इन दो दौरों का उपयोग उन्हें 50 ओवर के प्रारूप में अवसर देने के लिए करना चाहते हैं। हमारे पास नीदरलैंड में एक सप्ताह और पाकिस्तान में एक और सप्ताह है।

ऑलराउंडर जेसन होल्डर को आराम क्यों दिया गया है इस बारे में बताते हुए हेन्स ने कहा कि होल्डर को अपने कार्यभार का प्रबंधन करने के लिए दो दौरों से आराम दिया गया है जबकि एविन लुईस भी चूक गए क्योंकि वह सीडब्ल्यूआई के फिटनेस मानदंडों को पूरा करने में असमर्थ थे।

नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज टीम :

निकोलस पूरन (सी), शाई होप (वीसी), नक्रमाह बोनर, शमरह ब्रूक्स, कीसी कार्टी, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, शेरमोन लुईस, काइल मेयर्स, एंडरसन फिलिप, रोवमैन पॉवेल, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।

फिक्स्चर:

वेस्टइंडीज का नीदरलैंड दौरा :

31 मई : वीआरए क्रिकेट ग्राउंड, एम्सटेलवीन में पहला वनडे

2 जून : वीआरए क्रिकेट ग्राउंड, एम्स्टेलवीन में दूसरा वनडे

4 जून : वीआरए क्रिकेट ग्राउंड, एम्सटेलवीन में तीसरा वनडे

वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा :

8 जून : पहला वनडे पिंडी स्टेडियम, रावलपिंडी में

10 जून : दूसरा वनडे पिंडी स्टेडियम, रावलपिंडी में

12 जून : तीसरा वनडे पिंडी स्टेडियम, रावलपिंडी में⁰

राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर घर लौट गए

0

 पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत में निर्णायक भूमिका निभाने वाले Shimron Hetmyer घर लौट गए हैं. उनके घर जाने की वजह राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कर बताई.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर ने IPL 2022 के बीच में ही टीम का साथ छोड़कर घर की फ्लाइट पकड़ ली है. ऐसा उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम को जीत मिलने के बाद किया. उधर राजस्थान रॉयल्स

ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की और इधर शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने घर जाने की तैयारी शुरू कर दी. उनके अचानक ही घर जाने की वजह उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर बनी है. राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट कर शिमरॉन हेटमायर के अपने घर गुयाना लौटने की बात शेयर की है.

राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्वीट में शिमरॉन हेटमायर के घर जाने का समय और वजह दोनों का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि अब ये धाकड़ बल्लेबाज फिर से अपनी सेवाएं देने वापस लौटेगा या नहीं. हेटमायर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 मई को खेले मुकाबले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने 16 गेंदों पर 31 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 190 रन चेज करने में मदद की

हेटमायर के घर लौटने की वजह ये है
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्वीट में बताया कि शिमरॉन हेटमायर रविवार की सुबह गुयाना के लिए रवाना हुए हैं. वो अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर घर गए हैैं. उनकी पत्नी निर्वानी मां बनने वाली है. हम उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं देते हैं.
IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स की स्थिति अच्छी है. टीम ने अब तक खेले 11 मैचों में 7 जीत और 4 हार के साथ प्ले ऑफ में पहुंचने का अपना दावा बरकरार रखा है.IPL 2022 में शिमरॉन हेटमायर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक खेले 11 मैचों में 291 रन बनाए हैं . ये रन उन्होंने 72.75 की औसत और 166 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक जमाया है. हेटमायर IPL के 15वें सीजन में तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उनसे ज्यादा रन सिर्फ जॉस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने बनाए हैं.

आज का राशिफल: 2 मई को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

0

आज का राशिफल 2 मई 2022 : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 2 मई 2022 को सोमवार है। सोमवार का दिन भोलेनाथ को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से भोलेनाथ की पूजा- अर्चना की जाती है। जानिए 2 मई 2022 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान।

मिथुन राशि– आत्मविश्वास में कमी रहेगी। संयत रहें। व्यर्थ के क्रोध से बचें। किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। परिवार में मित्रों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। मानसिक तनाव रहेगा। लंबे समय से रुके हुए काम बनेंगे।

कर्क राशि– मन शान्त रहेगा। शैक्षिक कार्यों में मन लगेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। व्यर्थ की भाग दौड़ हो सकती है। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। धार्मिक संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा। कुछ पुराने मित्रों से भेट हो सकती है। सुस्वादु खानपान में रुचि बढ़ेगी। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।

सिंह राशि– आत्मविश्वास तो भरपूर रहेगा, परन्तु मन परेशान हो सकता है। पिता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। परिवार का साथ मिलेगा। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं। तरक्‍की के योग हैं। आय के नए स्रोत बन सकते हैं। माता का सहयोग म‍िलेगा। अचानक धन लाभ भी हो सकता है।

कन्या राशि– आत्मसंयत रहें। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। शैक्षिक कार्यों के लिए यात्रा पर जा सकते हैं। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। मीठे खानपान में रुचि रहेगी। सेहत का ध्यान रखें। कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है। मि‍त्रों के सहयोग से आय के नए स्रोत व‍िकस‍ित होंगे।

ला राशि– क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। मीठे खानपान में रुचि बढ़ेगी। वस्त्रों आदि पर खर्च बढ़ेंगे। स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें। मीठे खानपान में रुचि रहेगी। खर्चों में वृद्धि होगी। वाणी में सौम्यता रहेगी। पिता को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं।

वृश्चिक राशि– मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी वृद्धि होगी। पिता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। आत्मविश्वास में कमी आएगी। मानसिक शान्ति रहेगी। पठन-पाठन में रुचि रहेगी। नौकरी में अफसरों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं।

धनु राशि– संयत रहें। अपनी भावनाओं को वश में रखें। नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। परिश्रम अधिक रहेगा। स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें। स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। मित्रों का साथ मिलेगा। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। शैक्षिक एवं शोधादि कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे।

मकर राशि– बातचीत में संयत रहें। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। रहन-सहन कष्टमय रहेगा। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। मन में निराशा एवं असन्तोष के भाव रहेंगे। भौतिक सुखों के विस्तार पर खर्च बढ़ सकते हैं। भावावेश की अधिकता हो सकती है। सतर्क रहें। क्रोध पर न‍ियंत्रण रखें।

कुंभ राशि– मन अशान्त रहेगा। आत्मसंयत रहें। परिवार में शान्ति‍ बनाये रखने का प्रयास करें। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। जीवनसाथी को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।

मीन राशि– कला या संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है। कारोबार में सुधार होगा। कारोबार में भाग-दौड़ बढ़ेगी। सम्पत्ति में निवेश कर सकते हैं। लेखनादि-बौद्धिक कार्यों से धनार्जन के स्रोत विकसित हो सकते हैं। परिश्रम अधिक रहेगा। सन्तान को कष्ट रहेगा। मन अशान्त रहेगा। वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा।

 

 

चीन का ताइवान ने दिया करारा जवाब, एयर स्पेस से भाग खड़े हुए लड़ाकू विमान

0

ताइवान पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का मानना है कि ताइवान को जंग से बचना चाहिए और बीजिंग से बातचीत कर मसले को सुलझाएं। लेकिन अभी तक दोनों देशों के बीच में किसी भी प्रकार की बातचीत शुरू नहीं हुई है।

चीन ने एक बार फिर ताइवान को आंख दिखाने की हिमाकत की है। शनिवार को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) के दो रूसी निर्मित सुखोई फाइटर जेट ताइवान के एयर स्पेस में घुस गए थे। चीन फाइटर जेट के एयर स्पेस में घुसने के बाद ताइवान की सेना भी अलर्ट हो गई और ड्रैगन को जवाब देने के लिए अपने दो लड़ाकू विमान भेज दिए। इसके साथ-साथ ताइवान की सेना ने रेडियो अलर्ट भी जारी कर दिया।

ताइवान के लड़ाकू विमान को देख चीन के फाइटर जेट वापस लौट गए। चीनी फाइटर जेट को ट्रैक करने के लिए ताइवान ने अपने वायु रक्षा मिसाइल प्रणालियों की भी तैनाती कर दी। चीन विमान को ताइवान में घुसपैठ वहां के स्थानीय समय के अनुसार सुबह 8:53 बजे और दोपहर में 1:23 बजे हुए थी।

दोनों ही विमान को ताइवान एयर स्पेस के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में डोंगशा द्वीप के उत्तर पूर्व में 9,800 मीटर की ऊंचाई पर ट्रैक किया गया था। ऐसा पहली बार नहीं है जब चीनी फाइटर जेट ताइवान के एयर स्पेस में घुसे हो। इससे पहले भी चीन कई बार यह हिमाकत कर चुका है।

चीन ने लगातार ताइवान पर आक्रमण की धमकी देता रहता है। ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि आक्रमण की आशंका बढ़ गई है। दूसरी ओर एक और तर्क दिया जा रहा है कि यूक्रेन को लेकर चीनी सैन्य विफलताओं को देखते हुए चीन सावधानी बरत सकता है। पिछले कुछ सालों से दुनिया के कई देशों को ताइवान से सपोर्ट मिल रहा है। इसके साथ ही ताइवान के लोगों के बीच भी जागरूकता पहले के मुकाबले बढ़ी है। यह चीन के लिए चिंता का कारण है।

 

 

 

एचडीएफसी लिमिटेड HDFC ने महंगा किया लोन, मौजूदा ग्राहकों की बढ़ेगी EMI

0

हाउसिंग लोन मुहैया कराने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) ने अपनी बेंचमार्क लोन रेट को 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इससे कंपनी से कर्ज ले चुके मौजूदा ग्राहकों के लिए मासिक किस्त बढ़ जाएगी।हाउसिंग लोन मुहैया कराने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) ने अपनी बेंचमार्क लोन रेट  को 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इससे कंपनी से कर्ज ले चुके मौजूदा ग्राहकों के लिए मासिक किस्त (EMI) बढ़ जाएगी।एचडीएफसी की लोन रेट (Loan rate) में की गई यह वृद्धि अन्य ऋणदाताओं द्वारा उठाए गए कदम के अनुरूप ही है। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda) ने भी अपनी ऋण दरों में वृद्धि की थी।

जानिए क्या कहा कंपनी ने ?
कंपनी ने रविवार को बयान में कहा,‘‘एचडीएफसी ने आवास ऋण पर अपनी खुदरा प्रमुख ऋण दर (आरपीएलआर) को एक मई, 2022 से 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है।”
हालांकि नए ग्राहकों के लिए दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। उनके लिए ब्याज दर कर्ज की राशि और अवधि के हिसाब से 6.70 से 7.15 प्रतिशत तक रहेगी। इससे पहले पिछले महीने एसबीआई और अन्य ऋणदाताओं ने बेंचमार्क ऋण दर में बढ़ोतरी की थी।

HDFC लिमिटेड के शेयर
HDFC लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 2,227 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले एक महीने में यह शेयर 16.90% तक गिर चुका है। वहीं, इस साल यह शेयर 5.53% तक टूट चुका है।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सैरपुर थाने की टीम ने किया रात्रि गश्त

0

लखनऊ: लखनऊ में कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस टीम ने रात्रि गश्त किया। सैरपुर के नवनियुक्त इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी, एसएसआई राधेश्याम मौर्या व एसआई अशोक कुमार यादव ने टीम के साथ रात्रि में  गश्त किया साथ ही गश्त के दौरान रोड के किनारे अवैध पार्किंग वाले वाहनों को भी  हटाया साथ ही लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया।

रिपोर्ट – प्रीति शुक्ला