Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 189

वकीलों के सामने SDM ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, माफी मांगने का वीडियो हुआ वायरल; जानिए पूरा विवाद

0

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक आईएएस अफसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह वकीलों के बीच माफी मांगते हुए कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते नजर आ रहे हैं। यह घटना काफी चर्चा में है और लोगों के बीच इस पर अलग-अलग राय बनी हुई है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही जिन्हें हाल ही में पुवाया का एसडीएम बनाया गया है, बीते मंगलवार निरीक्षण के लिए निकली थीं। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति टॉयलेट के बाहर गंदगी कर रहा था। इस पर वह नाराज हो गईं और उस व्यक्ति को उठक-बैठक लगवा दी। इसके बाद वकीलों ने इस घटना पर आपत्ति जताई और हंगामा करते हुए धरना शुरू कर दिया। जब अफसर रिंकू सिंह राही वकीलों के बीच पहुंचीं, तो उन्होंने माफी मांगते हुए खुद भी कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई। उनका कहना था कि यदि कोई गलती करता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए ताकि वह फिर गलती ना करे। उन्होंने अपनी बात समझाने के लिए यह तरीका अपनाया।

अफसर की बात
आईएएस रिंकू सिंह राही ने कहा कि गलत करने वाले को दंड मिलना चाहिए ताकि वह दोबारा गलती ना करे। मैं यह समझाने के लिए खुद भी उठक-बैठक कर रही हूं। साथ ही उन्होंने बताया कि यह सब उन्होंने वकीलों से बेहतर तालमेल बनाने के लिए किया है।

वकीलों की प्रतिक्रिया
वकीलों ने अफसर की माफी स्वीकार कर ली और धरना समाप्त कर दिया।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे प्रशासन की कड़ी कार्रवाई और संवेदनशीलता बता रहे हैं, तो कई लोग इसे अधिकारियों की गरिमा पर हमला मान रहे हैं।

DGCA की बड़ी कार्रवाई: Air India की फ्लाइट में 51 गड़बड़ियां, जारी किए सख्त आदेश

0

नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के विमानों की सुरक्षा जांच में दर्जनों गंभीर गड़बड़ियां सामने आई हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के वार्षिक ऑडिट में एयर इंडिया के परिचालन में कुल 51 सुरक्षा खामियां पाई गई हैं जिसके बाद DGCA ने एयरलाइन के लिए नई डेडलाइन जारी कर दी है।

 

ऑडिट में क्या-क्या खामियां मिलीं?

DGCA के ऑडिट में सामने आई प्रमुख खामियों में शामिल हैं:

  • पुरानी प्रशिक्षण नियमावलियां: पायलटों और अन्य कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए उपयोग की जाने वाली नियमावलियां अपडेटेड नहीं थीं।
  • फ्रेग्मेंटेड ट्रेनिंग रिकॉर्ड: प्रशिक्षण रिकॉर्ड बिखरे हुए और अव्यवस्थित पाए गए।
  • पायलट प्रशिक्षण का अभाव: कुछ पायलटों का पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं हुआ था।
  • अयोग्य सिमुलेटर: प्रशिक्षण के लिए उपयोग किए जा रहे कुछ सिमुलेटर निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं थे।
  • उड़ान रोस्टर का प्रबंधन करने वाले अप्रशिक्षित कर्मचारी: उड़ान शेड्यूल और रोस्टर संभालने वाले कर्मचारी पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित नहीं थे।
  • कम दृश्यता वाले परिचालनों के लिए अनुमोदन में अनियमितताएं: कम दृश्यता में उड़ान भरने के लिए आवश्यक अनुमोदनों में भी अनियमितताएं पाई गईं।

7 गंभीर कमियां 30 जुलाई तक ठीक करने का आदेश

इन 51 खामियों में से 7 कमियां बेहद गंभीर हैं जिन्हें ऑडिट रिपोर्ट में ‘सीरियस लेवल-1’ पर रखा गया है। DGCA ने एयर इंडिया को इन 7 गंभीर कमियों को 30 जुलाई (आज) तक ठीक करने का सख्त आदेश जारी किया है।

वहीं बाकी बचे 44 गैर-अनुपालन मामलों को एयर इंडिया को 23 अगस्त तक सुलझाना होगा। इसके साथ ही DGCA ने एयर इंडिया से सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किए जाने के प्रमाण भी देने को कहा है।

 

DGCA ने पहले भी भेजे थे नोटिस

बता दें कि DGCA ने 23 जुलाई को ही एयरलाइन को विभिन्न खामियों के लिए तीन ‘कारण बताओ’ नोटिस भेजे थे और जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया था। इससे पहले नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने संसद को बताया था कि DGCA ने देरी से हुए स्लाइड निरीक्षण में शामिल विमान को आवश्यक जांच पूरी होने तक तुरंत रोक दिया है। उन्होंने यह भी दोहराया कि सभी एयरलाइनें सुरक्षा और रखरखाव मानकों का पालन करें और उल्लंघन की स्थिति में जुर्माना, चेतावनी या निलंबन सहित कठोर प्रवर्तन कार्रवाई हो सकती है।

यह कार्रवाई दिखाती है कि नागर विमानन सुरक्षा को लेकर DGCA कोई समझौता करने को तैयार नहीं है।

Skanda Sashti 2025: आज इस शुभ मुहूर्त में मनाई जा रही है स्कंद षष्ठी, जानें पूजा विधि

0

Skanda Sashti 2025: सनातन धर्म में स्कंद षष्ठी का विशेष महत्व है। हर महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी   मनाई जाती है। यह दिन भगवान कार्तिकेय जी को समर्पित है। आज यानी 30 जुलाई को स्कंद षष्ठी का व्रत रखा जाएगा। माना जाता है कि स्कंद षष्ठी व्रत रखने से जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही घर- परिवार में खुशहाली बनी रहती है। तो आइए जानते हैं स्कंद षष्ठी के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-

PunjabKesari Skanda Sashti 2025

Skanda Sashti Shubh Muhurat स्कंद षष्ठी शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, 30 जून को सुबह 09 बजकर 23 मिनट पर आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि शुरू होगी और इसका समापन 01 जुलाई को सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, स्कंद षष्ठी 30 जून को मनाई जाएगी।

PunjabKesari Skanda Sashti 2025

Skanda Sashti Puja Vidhi स्कंद षष्ठी पूजा विधि
स्कंद षष्ठी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें।
अब घर के मंदिर की सफाई करने के बाद गंगाजल का छिड़काव करें और व्रत का संकल्प लें।
फिर एक चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर कार्तिकेय जी की मूर्ति स्थापित करें।
उसके बाद कार्तिकेय जी को रोली, चावल, पुष्प, धूप, दीपक, फल, नैवेद्य, मोरपंख आदि अर्पित करें और कार्तिकेय जी को गुड़ और नारियल का भोग लगाएं।
इसके बाद कार्तिकेय जी के मंत्रों और नामों का जाप करें और अंत में उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं और आरती करें।

PunjabKesari Skanda Sashti 2025

 

Kalki Jayanti 2025: कल्कि जयंती आज, इन उपायों को करने से हर समस्या होगी छूमंतर

0

Kalki Jayanti 2025: सनातन धर्म में भगवान विष्णु के दशावतारों का विशेष महत्व है। इनमें अंतिम और भविष्यवाणी किए गए दसवें अवतार माने जाते हैं भगवान कल्कि। जब पृथ्वी पर अधर्म, अन्याय, अत्याचार और पाप अत्यधिक बढ़ जाएगा, तब भगवान कल्कि एक दिव्य योद्धा के रूप में प्रकट होंगे और धर्म की पुनः स्थापना करेंगे। हर वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कल्कि जयंती मनाई जाती है। वर्ष 2025 में यह पावन पर्व विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह शुभ योगों में पड़ रहा है। इस दिन यदि श्रद्धा एवं विधिपूर्वक भगवान कल्कि की पूजा की जाए और कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो जीवन की तमाम समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है और सौभाग्य, समृद्धि एवं शांति की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari Kalki Jayanti 2025

 कल्कि जयंती के दिन किए जाने वाले विशेष उपाय

भगवान कल्कि की विधिपूर्वक पूजा करें
इस दिन प्रातःकाल स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें और भगवान कल्कि की प्रतिमा या चित्र के समक्ष दीपक जलाकर पूजा करें। चंदन, फूल, अक्षत, धूप आदि अर्पित करें और ॐ कल्किने नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।

कल्कि मंत्र का जाप करें-
कल्कि भगवान के कुछ विशेष बीज मंत्र होते हैं। जैसे:

ॐ श्री कल्किने नमः
ॐ विष्णवे नमः

इन मंत्रों का 108 बार जाप करें। यदि संभव हो तो तुलसी माला से जाप करें।

धर्मिक ग्रंथों का पाठ करें
कल्कि पुराण, विष्णु सहस्रनाम या श्रीमद्भागवत गीता के अध्यायों का पाठ इस दिन अत्यंत फलदायी होता है। इससे मन को शांति मिलती है और जीवन की दिशा सकारात्मक होती है।

PunjabKesari Kalki Jayanti 2025

दान-पुण्य करें
कल्कि जयंती पर जरूरतमंदों को वस्त्र, भोजन, जल, छाता, पंखा, या धार्मिक पुस्तकों का दान करें।

इस उपाय को  करने से पुराने पापों का क्षय होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है।

 तुलसी का पूजन करें
भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रिय है। इसलिए कल्कि जयंती के दिन तुलसी के पौधे को जल दें, दीपक जलाएं और उसकी 11 परिक्रमाएं करें। घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और पारिवारिक सुख में वृद्धि होती है।

काली चीज़ों का दान करें
यदि आप लगातार जीवन में क्लेश, विवाद या दुर्भाग्य का सामना कर रहे हैं तो इस दिन काले तिल, कंबल, या काले चने का दान करें।

PunjabKesari Kalki Jayanti 2025

भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित, पहलगाम और बालटाल मार्ग बंद

0

नेशनल डेस्क: कश्मीर में भारी बारिश के चलते अधिकारियों ने बुधवार को अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया है। जम्मू-कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “30 जुलाई 2025 को पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है।”

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि बुधवार सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बालटाल और नुनवान/चंदनवाड़ी आधार शिविरों से तीर्थयात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। अब तक 3.93 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा, भगवती नगर आधार शिविर से गुरुवार को भी यात्रा स्थगित रहेगी।

विभाग ने बताया कि यात्रा क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण आधार शिविरों की ओर तीर्थयात्रियों की आवाजाही बाधित हुई है। इसी कारण निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई 2025 को भगवती नगर, जम्मू से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी जत्थे को रवाना होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बैंक ने पार की इंसानियत की हदें: EMI नहीं दी तो पत्नी को बना लिया बंधक, बैंक का अजीब ”रिकवरी प्लान”!

0

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक प्राइवेट बैंक ने लोन की किस्त ना चुकाने पर महिला को जबरन बैंक में बैठाकर रखा। यह मामला इतना गंभीर था कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर महिला को बंधक जैसी स्थिति से मुक्त कराना पड़ा।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र के बम्हरौली के आजाद नगर मोहल्ले में स्थित एक प्राइवेट समूह लोन देने वाले बैंक से जुड़ी यह घटना है। पीड़िता पूजा वर्मा के पति रविंद्र वर्मा ने बताया कि सोमवार को दोपहर 12 बजे उनकी पत्नी को बैंक ले जाया गया और जबरन 5 घंटे तक वहीं बैठाकर रखा गया। बैंक वालों ने साफ कह दिया था कि जब तक पति बकाया लोन की रकम जमा नहीं करेगा, तब तक महिला को छोड़ा नहीं जाएगा।

पुलिस ने महिला को छुड़ाया
पति रविंद्र ने बैंक कर्मियों से काफी गुहार लगाई कि इस समय वह किस्त नहीं चुका सकता, लेकिन बैंक वाले नहीं माने। अंत में उसने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। पुलिस मौके पर पहुंची तो बैंक कर्मचारियों के हाथ-पैर फूल गए और उन्होंने तुरंत महिला को बाहर कर दिया।

क्या कहती है महिला?
पीड़िता पूजा वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने बैंक से ₹40,000 का पर्सनल लोन लिया था, जिसकी मासिक किस्त ₹2,120 थी। उसने अब तक 11 किस्तें जमा कर दी हैं, लेकिन बैंक रिकॉर्ड में केवल 8 किस्तें ही दिखाई जा रही हैं। उसने आरोप लगाया कि बैंक के एजेंट कौशल और धर्मेंद्र ने 3 किस्तों की रकम गबन कर ली। साथ ही उसने बताया कि बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी (सीओ) संजय यादव, जो मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ निवासी हैं, उसके घर आए और जबरदस्ती उसे और उसके पति को बैंक ले गए।

बैंक का पक्ष
बैंक मैनेजर अनुज कुमार ने कहा कि पूजा वर्मा पिछले 7 महीने से किस्त नहीं जमा कर रही थी, इसलिए उसे बैंक बुलाया गया था। उन्होंने दावा किया कि महिला खुद अपने पति के साथ आई थी और अपनी मर्जी से बैंक में बैठी थी। किसी को भी जबरन नहीं रोका गया।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। बैंक कर्मचारियों से भी जवाब मांगा गया है। जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Rain Alert: मानसून की जोरदार वापसी! 31 जुलाई तक इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

0

नेशनल डेस्क। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में मानसून के फिर से सक्रिय होने की जानकारी दी है। अगले कुछ दिनों तक खासकर 31 जुलाई तक कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जिसके साथ आकाशीय बिजली और तेज़ हवाओं का भी खतरा है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र ने मानसून की गतिविधियों को तेज़ कर दिया है।

किन राज्यों में है भारी बारिश का अलर्ट?

➤ उत्तर प्रदेश

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 29 से 31 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के 46 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है।

PunjabKesari

➤ राजस्थान

राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग ने 27 से 31 जुलाई तक राज्य के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जयपुर, कोटा, उदयपुर और अन्य इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित होने की आशंका है।

➤ मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में 31 जुलाई तक अति भारी बारिश की संभावना है। खासकर पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा का अनुमान है। बाढ़ और वज्रपात का खतरा भी बना हुआ है जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

PunjabKesari

➤ हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला जैसे जिलों में 31 जुलाई तक भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की आशंका के चलते लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। 31 जुलाई के बाद मानसून कुछ कमजोर पड़ सकता है।

➤ उत्तराखंड

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र (नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर) में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है जबकि गढ़वाल क्षेत्र (टिहरी, पौड़ी, देहरादून) में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

PunjabKesari

➤ बिहार

बिहार के पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीवान, सारण, बेगुसराय, मधेपुरा, पटना और अन्य जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट है।

➤ दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में 4 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने से मानसून की गतिविधियां तेज़ हुई हैं। यह स्थिति 31 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है जिसके बाद कुछ क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता कम हो सकती है। IMD ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी पर नज़र रखें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में ITBP जवानों की बस सिंध नदी में गिरने के बाद बचाव और तलाश अभियान जारी

0

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बुधवार को सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस नदी में गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को ले जा रही यह बस भारी बारिश के दौरान गांदरबल जिले के कुल्लन इलाके में सिंध नदी में गिर गई।

उन्होंने कहा कि बस में सवार जवानों की तलाश और बचाव के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई भी व्यक्ति बरामद नहीं हुआ है।

Pregnant Man : 36 साल तक आदमी के पेट में पल रहे थे जुड़वा बच्चे, डॉक्टर भी रह गए दंग; जानिए कैसे

0

नेशनल डेस्क : चिकित्सा विज्ञान में कभी-कभी ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आते हैं जो डॉक्टरों को भी सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक दुर्लभ और हैरान करने वाला मामला नागपुर के संजू भगत नामक व्यक्ति से जुड़ा है, जो 36 साल तक अपने पेट में एक अधूरे जुड़वा भ्रूण के साथ जीवित रहा। यह मेडिकल स्थिति ‘फीटस इन फीटू’ (Fetus in Fetu) कहलाती है।

बचपन से पेट दिखता था फूला हुआ

संजू भगत का पेट बचपन से ही सामान्य बच्चों की तुलना में कुछ ज्यादा फूला हुआ था। परिवार वालों ने इसे साधारण मोटापा समझ कर नजरअंदाज कर दिया। लेकिन जैसे-जैसे संजू की उम्र बढ़ती गई, उनका पेट असामान्य रूप से बढ़ता गया। स्थिति इतनी अजीब हो गई कि लोग उन्हें मजाक में ‘प्रेग्नेंट आदमी’ कहकर बुलाने लगे।

PunjabKesari

1999 में बिगड़ी तबीयत, पहुंचना पड़ा अस्पताल

करीब 1999 के आसपास, संजू की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उनका बढ़ता हुआ पेट डायाफ्राम पर दबाव डालने लगा, जिससे उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। जब स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हुई, तो उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ऑपरेशन में निकला इंसानी भ्रूण, डॉक्टर रह गए दंग

अस्पताल में डॉक्टरों को शुरू में लगा कि संजू के पेट में कोई बड़ा ट्यूमर है। डॉक्टर अजय मेहता और उनकी टीम ने ऑपरेशन का फैसला किया। लेकिन जैसे ही उन्होंने सर्जरी शुरू की, नजारा देखकर सब हैरान रह गए। पेट में ट्यूमर नहीं, बल्कि एक अधूरा मानव भ्रूण मौजूद था। डॉक्टरों को ऑपरेशन के दौरान हड्डियां, बाल, जबड़ा और अन्य अंग दिखाई दिए। यह सब देखकर मेडिकल टीम भी हैरान रह गई।

क्या होता है फीटस इन फीटू?

‘Fetus in Fetu’ एक दुर्लभ जन्मजात स्थिति है, जिसमें गर्भ के दौरान एक जुड़वा भ्रूण पूरी तरह विकसित हो जाता है, जबकि दूसरा भ्रूण अधूरा रह जाता है और पहले भ्रूण के शरीर के अंदर ही विकसित होता रहता है। यह अधूरा भ्रूण अक्सर पेट या शरीर के किसी हिस्से में पाया जाता है और विकसित भ्रूण के शरीर से ही रक्त आपूर्ति प्राप्त करता है। हालांकि, इसका अपना मस्तिष्क, दिल या अन्य महत्वपूर्ण अंग पूरी तरह विकसित नहीं होते।

सफल ऑपरेशन के बाद मिली राहत

संजू भगत का यह मामला पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया। सर्जरी के बाद उनका पेट सामान्य हुआ और उन्हें राहत मिली। डॉक्टरों का कहना है कि यह एक बेहद दुर्लभ और चिकित्सा विज्ञान के लिए अध्ययन योग्य केस था।

 

राशन कार्ड बना बहाना, असली इरादा कुछ और था- दुकान पर पहुंचकर खुल गया पति का बड़ा राज!

0

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक नशेड़ी पति ने अपनी ही पत्नी को राशन कार्ड बनवाने के बहाने लेकर गया और करीब 2.20 लाख रुपए में बेच दिया। अब पीड़िता किसी तरह 4 फरवरी 2025 को खरीदारों के चंगुल से भाग निकली और थाने पहुंची, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला का नाम शोभावती (उम्र 34 वर्ष) है, जिसकी शादी 15 साल पहले सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी राजेश से हुई थी। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। शादी के कुछ सालों बाद राजेश शराब और नशे का आदी हो गया और उसने किसी दूसरी महिला से संबंध भी बना लिया।

राशन कार्ड बना बहाना, महिला को बेच दिया!
पीड़िता का आरोप है कि करीब डेढ़ साल पहले, उसका पति राजेश उसे राशन कार्ड बनवाने के बहाने बदलापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले अशोक कुमार के घर ले गया। वहां राजेश ने उसे अशोक को 2.20 लाख रुपए में बेच दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो अशोक और उसके साथियों ने असलहे (हथियार) दिखाकर डराया, धमकाया और उसे बंधक बनाकर रखा।

भाई ने किया शक, लेकिन थाने पर नहीं हुई सुनवाई
कुछ समय बाद पीड़िता का भाई गुड्डू अपनी बहन से मिलने ससुराल पहुंचा। वहां पति राजेश ने कह दिया कि “तुम्हारी बहन बच्चों के साथ कहीं भाग गई है”। गुड्डू को शक हुआ और वह थाने गया, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की और केस दर्ज नहीं किया।

कोर्ट पहुंची महिला, मजिस्ट्रेट ने लिया संज्ञान
थाने पर मदद ना मिलने के बाद शोभावती ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। मामला न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास पहुंचा। सुनवाई के बाद कोर्ट ने इसे गंभीर मामला मानते हुए चार लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया कि पति राजेश, खरीदार अशोक कुमार, मुंशी हरिजन, एक अज्ञात व्यक्ति इन पर महिला को बेचने, धमकी देने, मारपीट, चोट पहुंचाने, साजिश रचने जैसी धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

जांच में जुटी पुलिस
जिले के एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि मामला कोर्ट से जुड़ा है और जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि थाने में पहले केस दर्ज हुआ था या नहीं। पुलिस यह जांच कर रही है कि उस समय थाना प्रभारी कौन था और क्यों कोई कार्रवाई नहीं की गई।