Thursday, December 19, 2024
Home Blog Page 661

14 मई आज का राशिफल आए जाने हैं क्या कहते हैं आपके नक्षत्र देखे

0

मेषव्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव बना रहेगा, मन में सफर की चाहत रहेगी।

वृषदुश्मन आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए जी जान से यत्न करेंगे इसलिए उनसे बेखबर न रहना चाहिए, मगर आम हालात पहले जैसे ठीक-ठाक बने रहेंगे।

मिथुनसंतान के सुपोर्टिव तथा सहयोगी रुख पर भरोसा करना फ्रूटफुल रहेगा, इरादों में मजबूती, मनोबल बना रहेगा, शुभ कामों में ध्यान।

कर्क: बेशक सुदृढ़ सितारे के कारण कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए आपके पक्ष की बेहतर सुनवाी होगी, तो भी आपको भरपूर जोर लगाना होगा, तेज प्रभाव बना रहेगा।

सिंहबड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफूल रहेगा, आम तौर पर आपकी पैठ प्रभाव  बना रहेगा, किन्तु घटिया लोग नुक्सान पहुंचाने का कोई मौका न जाने देंगे।

तुलाव्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, चूंकि गले में खराबी का डर रहेगा, इसलिए शीत वस्तुओंं को एहतियात के साथ यूज करें।

कन्याटीचिंग, कोचिंग, कंसल्टैंसी, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, मगर गिरने फिसलने का डर बना रहेगा।

वृश्चिकसितारा उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों को जागृत रखने वाला है, इसलिए कोई भी काम अधमने या बुझे मन, हिम्मत से न करें।

धनुसितारा व्यापार कारोबार के कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, मगर मन पर नैगेटिव सोच प्रभावी रहेगी।

मकरकोई भी सरकारी कोशिश अनमने मन से न करें, वैसे आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे, शत्रु भी आमतौर पर कमजोर ही रहेंगे।

कुम्भइरादों में मजबूती भागदौड़ बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहरने से बचेंगे, मगर मन पर नैगेटिव सोच का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देगा।

मीन:  सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए उन वस्तुओं को इस्तेमाल न करें जो तबीयत को सूट न करती हों, मगर अर्थ दशा ठीक-ठाक रहेगी।

 

LIC हाउसिंग फाइनेंस ने आवास ऋण पर ब्याज दर बढ़ाई

0

मुंबई:एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (एलआईसी एचएफएल) ने चुनिंदा कर्जदारों के लिए आवास ऋण पर ब्याज दरें 20 आधार अंक बढ़ाकर 6.7 फीसदी से 6.9 फीसदी कर दीं हैं।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने एक बयान में कहा कि संशोधित दरें शुक्रवार से प्रभावी होंगी। उसने बताया कि जिन कर्जदारों का सिबिल अंक 700 या इससे अधिक है उनके लिए दरों में वृद्धि केवल 20 आधार अंकों तक सीमित है।

उसने बताया कि जिन ग्राहकों का सिबिल अंक 700 से कम है उनके लिए अधिकतम वृद्धि 25 आधार अंक, नए ग्राहकों के लिए यह 40 आधार अंक है।

एलआईसी एचएफएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी वाई विश्वनाथ गौड़ा ने कहा, ‘‘आरबीआई ने लंबे समय बाद नीतिगत दरें बढ़ाई हैं और इसका असर सभी कर्जदाताओं पर नजर आ रहा है। घर खरीदारों की आकांक्षाओं का खयाल रखते हुए फंड की लागत बढ़ने के बावजूद हमने आवास ऋण दरों को प्रतिस्पर्धी बना रखा है।’’

ड्रग्ज मामले पर High Court के बैंच ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार जाने क्या कहा ?

0

चंडीगढ़पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में 6000 करोड़ के ड्रग्ज केस में हुई सुनवाई के अंतरिम मध्यवर्ती आदेश गुरुवार की शाम को अपलोड हो गए। जस्टिस ए.जी. ईसा मसीह और सन्दीप मौदगिल पर आधारित बैंच ने पंजाब सरकार को झाड़ डालते हुए पूछा कि ड्रग्ज स्मगलिंग मामलों में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट आपको 3 वर्षों आदेश देता आ रहा है परन्तु आप हो कि किसी भी आदेश की पालना नहीं कर रहे। जो जवाब सरकार स्टेटस रिपोर्ट की मार्फत देती आई है उससे नहीं लगता कि आप इस मामले को लेकर गंभीर हो। कोर्ट ने कहा कि समय-समय पर कोर्ट ने नशों के कारोबार पर नकेल डालने के अलावा आपको नशो में घिरे लोगों के पुनर्वास, उनके इलाज के लिए और नशा -मुक्ति केंद्र स्थापित करने को लेकर भी आदेश दिए जाते रहे हैं परन्तु कोई संतुष्ट जवाब सरकार की तरफ से नहीं मिला है। कोर्ट ने अब पंजाब सरकार को बीते 3 वर्षों में ड्रग्ज स्मगलिंग, ड्रग्ज के शिकार लोगों के लिए किए गए कामों और नशा-मुक्ति केन्द्रों की वर्तमान स्थिति सम्बन्धित 3 वर्षों में हुए कामों का विस्तार के साथ डाटा पेश करने के लिए कहा है।

सरकार को उक्त सारी जानकारी एफीडेविट की मार्फत 3 सप्ताह के अंदर देनी होगी। ड्रग्ज के खात्मे और नशों की चपेट में आए नौजवानों के पुनर्वास और उनके परिवार के लिए सरकार और केंद्र ने कई योजनाएं शुरू की हैं, उन सभी की जानकारी और उन योजनाओं को लेकर पंजाब के अलावा चंडीगढ़ प्रशासन और हरियाणा सरकार ने क्या किया, कोर्ट ने बताने के लिए सभी को 3 सप्ताह का समय दिया है। मामलों की सुनवाई अब हाईकोर्ट में गर्मियों की छुट्टियों के बाद 7 जुलाई को होगी।

 

13 मई 2022 आज का राशिफल

0

आज वैशाख शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और शुक्रवार का दिन है। द्वादशी तिथि आज शाम 5 बजकर 27 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 3 बजकर 41 मिनट तक व्रज योग रहेगा। साथ ही आज शाम 6 बजकर 48 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं राशि के अनुसार कैसा बीतेगा 13 मई 2022 को आपका दिन और किन उपायों से आप इसे बेहतर बना सकते हैं।

मेष राशि :आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आर्थिक रूप से आपको सफलता मिलेगी। शारीरिक रूप से भी खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। आज पुराने समय से आ रही समस्याओं का आसानी से हल निकल जाएगा। कार्यक्षेत्र में आ रही बाधाएँ भी अपने आप दूर होती जाएंगी। जो लोग लकड़ी के व्यापार से जुड़े हैं, उनके हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट लग सकता है। भविष्य के लिए योजनाएँ बनाने के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम है। माता-पिता के आशीर्वाद से आज आप हर जगह सफल होंगे।

वृष राशि:आज आपका दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है। आज के दिन आप जो भी काम शुरू करेंगे उसमें सफल जरुर होंगे। पुराने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का अवसर भी आपको मिलेगा। विदेश से किसी नौकरी के लिए आपको ऑफर मिल सकता है। जो छात्र विज्ञान और टेक्नॉलजी के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे। किसी बड़े प्रोफ़ेसर से आपको मदद मिलेगी। बदली हुई परिस्तिथियों में भी आप खुद को सही दिशा में ले जाने में कामयाब रहेंगे। आज संघर्ष करने वाले लोगों को मनचाहा फल मिलेगा।

मिथुन राशि :आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आज माता-पिता के सहयोग से आपको जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता मिलेगा। मानसिक रूप से खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। आपके मन में आज नए-नए विचार आयेंगे, जिनको आप अपने जीवन में उतारने में भी कामयाब रहेंगे। ऑफिस में सहयोगियों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। साथ ही बॉस आपके कामों की प्रशंसा करेंगे। जो लोग स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें कार्यक्षेत्र में कोई अवॉर्ड मिल सकता है। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी और उसके साथ आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।

कर्क राशि:आपका दिन सामान्य बना रहेगा। आज किसी बड़ी बिजनेस डील को बहुत सोच समझकर करने की जरूरत है। किसी अनुभवी व्यक्ति या फिर विश्वास पात्र की राय लेने के बाद ही कदम आगे बढ़ाएं। सरकारी कर्मचारियों के लिए आज का दिन तरक्की लेकर आएगा। जॉब में प्रमोशन मिलने की उम्मीद है। जो छात्र उच्च शिक्षा में दाखिला लेने के लिए परीक्षाएं दे रहे हैं, उन्हें मन-मुताबिक परिणाम के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आज दोस्तों के साथ किसी एडवेंचर ट्रिप पर जा सकते हैं, मन प्रसन्न होगा ।

सिंह राशि:आज आपका दिन पहले से थोड़ा बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में नई संभावनाओं की तलाश कर पाएंगे। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है, नियमित व्यायाम करते रहिए। संगीत और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़े प्लेटफार्म पर जाने का अवसर मिल सकता है। रुपये-पैसे की लेन-देन में आज सावधानी बरतने की जरूरत है ।किसी को उधार पैसा देने से बचें। आज दाम्पत्य जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी, लेकिन शाम तक सब अच्छा हो जाएगा। किसी पुरानी बात पर विवाद बढ़ सकता है, एवॉयड करें।

कन्या राशि :आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। कोई पुरानी बिजनेस डील आपको अचानक से लाभ दिलाएगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी सामाजिक संगठन से आप जुड़ सकते हैं, जिसका लाभ आपको आगे जाकर मिलेगा। आप सबको साथ लेकर चलने में भी कामयाब रहेंगे। घर वालों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। आज छात्रों को पढ़ाई में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे और उन्हें विदेश जाने का अवसर भी मिलेगा।

तुला राशि :आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आप नई उर्जा से भरे रहेंगे। काम की दृष्टि से आज व्यस्तता ज्यादा रहेगी, लेकिन सारे काम शाम तक आसानी से निपट जायेंगे। आज घर में किसी रिश्तेदार के आने की संभावना है, इससे घर का माहौल अच्छा बना रहेगा। आज किसी धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर आपको मिल सकता है। आज भगवान के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को एक सार्थक रास्ता मिल सकता है, जिससे आपकी मेहनत रंग लाएगी।

वृश्चिक राशि:आज आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आज किसी से ऊँची आवाज में बात ना करें ।संयम और धैर्य से काम करें। आज का दिन खुद में बदलाव लाने वाला है। आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए नई योजनाएँ बनानी होगी। जो लोग स्टेशनरी के बिजनेस से जुड़े हैं, उनको आज लाभ मिलने वाला है। कामकाजी महिलाओं को कोई छोटा उद्योग शुरू करने में घर वालों का सहयोग मिलेगा। आज माता-पिता अपने बच्चों से बेहद खुश रहेंगे।

धनु राशि:आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहने वाला है। आज विदेश यात्रा कर सकते हैं साथ ही किसी बड़ी कंपनी का बुलावा भी आपके लिए आ सकता है। छोटी-छोटी बातों में भी आज आपको खुशी तलाशने का अवसर मिलेगा। जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। पार्टी में उनको कोई उच्च पद भी मिल सकता है। इसके साथ ही समाज में भी लोगों के बीच अच्छी बातचीत बनेगी। जो युवक जॉब की तलाश में हैं, उन्हें आज जॉब मिलने के आसार हैं ।

मकर राशि:आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आज आपको उचित समय की पहचान करनी होगी। आज का दिन सटीक योजनाएँ बनाने का है। आज ऑफिस में सहयोगियों के साथ किसी बात पर वाद-विवाद हो सकता है, इसलिए हर मसले पर अपनी राय रखने से बचने की जरूरत है। प्राइवेट नौकरी वालों को प्रमोशन के लिए मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन संघर्ष करने के बाद निश्चित ही सफल होंगे। घर के आसपास किसी सामाजिक आयोजन में आपकी भागीदारी हो सकती है। सबके साथ अच्छा समय गुजरेगा।

कुंभ राशि:आज आपका दिन सामान्य से थोड़ा बेहतर रहेगा। आज आपके जीवन में मधुर प्रेम संबंधों की शुरुआत होगी। आपके पास कोई प्रेम प्रस्ताव भी आ सकता है। जो बच्चे घर से दूर रहकर किसी कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही वे सरकारी नौकरी के लिए चयनित भी हो सकते हैं। इसके अलावा आज किसी को उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज घर पर शाम को फैमली के साथ पार्टी भी कर सकते हैं, जिससे घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा ।

मीन राशि :आज आपका दिन शुभ रहेगा ।मित्रों और स्नेही स्वजनों के साथ रिश्ते पहले से बेहतर बनेंगे। आज पिता और बड़े भाई के सहयोग से आप कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको सफलता मिलेगी। जो व्यक्ति नई नौकरी की तलाश में हैं, उनकी तलाश आज पूरी होने वाली है। आपको किसी अच्छी जगह नौकरी मिल सकती है। हालांकि आज किसी से वाद-विवाद में पड़ने से बचें। अपनी वाणी पर संयम रखना आपके लिए बेहतर होगा। बाकी सेहत अच्छी रहेगी।

पुलिस विभाग एंव पुलिस परिवार कल्याण संघ ने उठाये महिलाओ के लिए कदम

0

रिकार्ड उठाकर देख लो हर साल हमारी बेटिया टांप करती है लेकिन टांप करने के बाद भी 90/ बेटियाँ घरो में बैठ जाती है रात दिन पढाई कर टांप आने वाली बेटियों घरो में बैठने नहीं पढती  है उन का भी आसमां में उडने के अरमान होते हैं लेकिन उन के अधिकारो के लिए भारत में कोई संगठन नहीं था लेकिन पुलिस विभाग एंव पुलिस परिवार कल्याण संघ ने शुरू से ही हर रोजगार में 50/ अधिकार बहिन बेटियों को देने लडाई लड रहा है तो आए और संगठन से जुडकर भारत की आधी आबादी को सही मायने में अधिकारो की लडाई लडे हमारे संगठन की 7 मांगे समुद्र मंथन से निकले 7 रत्नों जैसी मांगे है जो आज तक भारत में कोई सोच भी नहीं सकता था संगठन सतत 6 सालो से जमीनी लडाई लड रहा है और भारत में इस का बदलाव भी दिखने लगा है अब और बडे स्तर पर आपके तन, मन,  धन,  के सहयोग की ताकत भी चाहिए.

1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के बंद, लोग परेशान

0

 

बंद हो गए एक-दो और दस के सिक्के, आरबीआई के मुताबिक सभी सिक्के चलन में हैं, कोई नहीं ले तो करें शिकायत…।

श्योपुर।यहां एक, दो, पांच और 10 रुपए के सिक्के चलन से बाहर हो गए हैं। व्यापारी और दुकानदार अब इन सिक्कों को नहीं ले रहे हैं। स्थिति यह हो गई है कि दुकानदार अब इन सिक्कों की जगह ग्राहकों को चाकलेट थमा रहे हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) के मुताबिक देश में इन सिक्कों को बंद नहीं किया है। 50 पैसे, 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए और 10 रुपए के सिक्के प्रचलन में हैं। लेकिन श्योपुर जिले के विजयपुर में व्यापारियों ने खुद ही इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब कोई भी दुकानदार एक या दो रुपए के सिक्कों से कोई सामान ही नहीं देता है।

चिल्लर के रूप में केवल 5 और दस रुपए का सिक्का बाजार में चल रहा है, लेकिन इनको भी कई दुकानदार लेने से मना कर देते हैं। ऐसे में जरुरत न होने पर भी ग्राहक को अपने रुपए निकालने के लिए दुकानदार द्वारा दी जाने वाली चॉकलेट लेना पड़ रही है। आम लोगों से लेकर व्यापारी व सरकारी विभागों के लिए मुसीबत बन गया है। रिजर्व बैंक ने सिक्का न लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिशा निर्देश जारी किए थे।

इसलिए दुकानदार सिक्के लेने से बच रहे

एक दुकानदार ने बताया कि उनके पास सिक्के आ रहे थे, लेकिन वे जब माल मंगाते हैं, तो उन्हें बड़े नोट देने पड़ते हैं। जिससे माल खरीदते हैं, वह सिक्का नहीं लेता। जब बैंक में सिक्का जमा कराने जाते हैं तो बैंक भी सिक्का लेने में आनाकानी करती है। ऐसे में सिक्कों का व्यापारी क्या करे, हमारे पास सिक्कों के ढेर लग जाते हैं, ऐसे में हमारी रकम जाम होने लगती है। इसलिए एक-दो रुपए के सिक्के लेने में परेशानी होती है।

लोगों को यह हो रही परेशानी

एक व दो रुपए के सिक्कों को दुकानदारों द्वारा न लिए जाने से लोगों को बड़े नोट देने पड़ रहे हैं और ज्यादा सामग्री भी खरीदनी पड़ रही है। ज्यादा सामग्री आने पर एक तरफ उनका बजट बिगड़ रहा है वहीं सामग्री भी खराब होती है। लोगों को एक से चार रुपए तक की सामग्री लेने के लिए 5 या दस का सिक्का खर्च करना पड़ रहा है, जबकि वास्तिविक खर्च की जरुरत उतनी नहीं है। जिनके पास एक व दो रुपए के सिक्के रखे हुए हैं, दुकानदारों द्वारा न लिए जाने से सिक्कों की रकम बेकार साबित हो रही है।

केवल रिजर्व बैंक को अधिकार

सिक्के या नोट को चलन से बाहर करने का अधिकार केवल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) का है। इसके लिए आरबीआइ की ओर से निर्देश जारी किए जाते हैं। सिक्के या नोट चलन से बाहर करने के लिए लोगों को उन्हें लौटाने का समय दिया जाता है। आरबीआइ ने वर्ष 2011 से 1 से 25 पैसे तक के सिक्के वापस लिए थे। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था। तब से ये सिक्के वैध मुद्रा नहीं हैं तथा चलन से बाहर हैं।

बाजार में इस्तेमालके लिए हैं सिक्के

आरबीआइ के निर्देशानुसार बैंक और व्यापारी सिक्के लेने से मना नहीं कर सकते हैं। बड़े दुकानदारों ने सिक्के जमा कराए हैं, लेकिन वापस कोई नहीं ले जाता।
चेतन कुमार, प्रबंधक एसबीआई शाखा विजयपुर

कार्रवाई की जाएगी

जो भी भारतीय मुद्रा चलन में हैं, उसे लेने से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है। अगर कोई सिक्का लेने से इंकार करता है, तो लोगों को शिकायत करना चाहिए, तत्काल कार्रवाई की जाएगी। हम भी दुकानों का निरीक्षण करेंगे अगर कोई दुकानदार सिक्का लेने से इनकार करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
नीरज शर्मा, एसडीएम, विजयपुर

कर सकते हैं शिकायत

यदि कोई सिक्का लेने से मना करता है तो उसकी शिकायत संबंधित बैंक या पुलिस से कर सकते हैं। चलन वाले सिक्के न लेने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जा सकती है। उसके खिलाफ भारतीय मुद्रा अधिनियम व आइपीसी के तहत कार्रवाई होगी। मामले की शिकायत रिजर्व बैंक में भी की जा सकती है। सिक्काकरण अधिनियम 2011 की धारा 6 के तहत रिजर्व बैंक द्वारा जारी सिक्का भुगतान के लिए वैध मुद्रा हैं। यह भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 26 की उप-धारा (2) में निहित प्रावधानों के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा प्रत्याभूत हैं। रिजर्व बैंक के निर्देश हैं कि जो भी एक रुपये का छोटा सिक्का नहीं लेगा, उसके खिलाफ भारतीय करेंसी का अपमान करने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

 

 

आज का राशिफल विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी

0

आज का राशिफल: ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां  राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक,मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं।  ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं।

मेष राशिफल (Aries Horoscope): आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। सायंकाल के समय आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको किसी से भी कड़वे शब्द बोलने से बचना होगा, नहीं तो परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। आप दान पुण्य कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे,जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपका कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है

वृष  राशिफल (Taurus Horoscope):आज का दिन राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा,क्योंकि उन्हें कोई नया पदभार सौंपा जा सकता है। आपको कुछ अप्रिय व्यक्तियों के मिलने से अनावश्यक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपके परिवार के किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला ले,तो उसमें वरिष्ठ सदस्यों से सलाह लेना भी बेहद जरूरी होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप किसी नए कार्य में भी हाथ आजमाने की सोचेंगे,जिसमें आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी। मित्रों के साथ आपका कहीं सैर सपाटे का प्लान बन सकता है।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope):आज कई काम एक साथ हाथ में आने से आपकी परेशानियां बढ़ जाएगी,लेकिन सायंकाल के समय आपका कोई रुका हुआ कार्य पूरा होगा,जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। संतान को किसी प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपकी किसी प्रिय व मूल्यवान वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। आप दान पुण्य के कार्य में भी कुछ धन व्यय करेंगे,जिससे आपकी यश व कीर्ति में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है।

 कर्क राशिफल (Cancer Horoscope): आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। यदि आपकी किसी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा थी,तो वह आज पूरी होगी और सायंकाल के समय आपको किसी प्रिय व्यक्ति के दर्शनों का लाभ मिलेगा। मान व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी,लेकिन आपको दूसरों की मदद करते समय अपने कामों की भी सुध बुध लेनी होगी। यदि आपने अपनों को छोड़ा,तो बाद में वह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। आपको व्यवसाय संबंधित किसी  यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope):आज का दिन आपको व्यापार में कुछ नई योजनाओं को लागू करने से लाभ मिलेगा और आमदनी के नए नए स्त्रोत मिलेंगे। शिक्षा व प्रतियोगिता के क्षेत्र में आपको विशेष सफलता मिलती दिख रही है,लेकिन यदि आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न होंगे,तो वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। आपको भागदौड़ अधिक होने के कारण कोई नेत्र संबंधी समस्या हो सकती है। आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना बेहतर रहेगा इससे आपके कुछ नये मित्र भी बन सकते हैं। यदि आप किसी से धन उधार लेंगे,तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope):आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई संतोषजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। व्यापार में आपका अपने साझेदार से वाद विवाद खड़ा हो सकता है,जिसमें आपको अपनी बात पर अड़े रहना बेहतर रहेगा नहीं तो वह आपको किसी गलत कार्य की ओर मोड़ सकते हैं। आपके यश व कीर्ति में वृद्धि होगी। रोजगार के क्षेत्र में आपको तरक्की मिलेगी,क्योंकि आपको कोई बेहतर अवसर आ सकता है। यदि आप किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की योजना बना रहे है,तो उसमें आपको उसके वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा।

तुला राशिफल (Libra Horoscope):आज आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय में रहेगा। व्यवसाय में लंबे समय से चली आ रही लेनदेन की समस्या आज हल होगी,लेकिन आप अपने मित्रों के साथ किसी  दूर की यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं,जिसमें आपको अपने पिताजी से सलाह मशवरा करके जाना बेहतर रहेगा। परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर आप किसी मांगलिक कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने प्रिय के प्रति प्रगाढ़ता और बढ़ेगी। पर्याप्त मात्रा में धन हाथ लगने से आपकी प्रसंन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope):आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखना बेहतर रहेगा,नहीं तो आपको इससे संबंधित कुछ समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे,लेकिन यदि उन्होंने किसी परीक्षा की तैयारी की है,तो उसके लिए वह आवेदन कर सकते हैं। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी। आपका कोई जमीन जायदाद से संबंधित मामला लंबा लटक सकता है,जिसमें आपको रिश्वत भी देनी पड़ेगी।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope):आज आपको अपने विरोधियों के मुंह से अपनी प्रशंसा सुनकर हैरानी होगी,लेकिन आपको फिर भी उनसे सावधान रहना होगा। सत्ता व शासन का भी आपको गठजोड़ लाभ मिलता दिख रहा है। आप किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। रात्रि के समय आपको किसी परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। ससुराल पक्ष से आपको पर्याप्त मात्रा में धन हाथ लगेगा जिसके कारण आप अपने कुछ पुराने कर्ज उतारने में भी सफल रहेंगे। जीवनसाथी से कोई अनबन चल रही थी,तो वह भी आज समाप्त होगी।

 मकर राशिफल (Capricorn Horoscope):आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा,जो लोग रोजगार के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं,उन्हें भी कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। सायंकाल के समय आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है,इससे आपका धन खर्च भी बढे़गा। पारिवारिक मामलों में यदि कोई सलाह मशवरा करना पड़े,तो किसी वरिष्ठ सदस्य से करें तो बेहतर रहेगा। आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आप आज अपने मित्रों के साथ किसी सामाजिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।

कुंभ राशिफल  (Aquarius Horoscope) :आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ परेशानी भरा रहेगा। आपको संतान द्वारा किसी कार्य के पूरे न होने के कारण निराशा होगी,लेकिन यदि आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आए,तो आपको डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा। कोई विपरीत समाचार सुनकर आज आपको अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि आपका अपने आस पड़ोस में रह रहे किसी परिजन से कोई वाद-विवाद पनपे तो आपको उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा,नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आज शत्रु प्रबल रहेंगे, लेकिन आपको उन्हें मात देने के लिए अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करना होगा।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope):आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको अपनी संतान की शिक्षा व उनके कुछ कामों की चिंता सता सकती है। यदि आपने लेनदेन किया तो वह आपके पारिवारिक रिश्तों में दरार पैदा करा सकते है। धार्मिक क्षेत्रों की यात्रा पर आपको जाने का मौका मिलेगा,जिसमें आप कुछ अन्य कार्यों पर खर्चा भी कर सकते हैं। दांपत्य जीवन में यदि लंबे समय से कोई अवरोध चल रहा था,तो वह समाप्त होगा। कार्यक्षेत्र में आपको लाभ मिलने के कारण आपका कार्य करने में खूब मन लगेगा।

 

पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री 3 बजे पंडित सुखराम का अंतिम संस्कार

0

सेरी मंच पर आखिरी दर्शनों के लिए रखा गया पार्थिव शरीर, श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे लोग पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री पंडित सुखराम का पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए ऐतिहासिक सेरी मंच पर रखा गया। यहां उन्हें कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। दोपहर बाद 3 बजे

उनका हनुमान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।:इससे पहले सुबह 10:30 बजे पूरे विधि विधान के साथ सुखराम की पार्थिव देह को उनके बाड़ी स्थित निवास स्थान से शव वाहन में गणपति रोड से अस्पताल रोड, स्कूल बाजार से होते हुए ऐतिहासिक सेरी मंच तक लाया गया। अंतिम यात्रा के दौरान शव वाहन में उनका पूरा परिवार बड़े बेटे अनिल व बहू सुनीता शर्मा, छोटे बेटे अनुप शर्मा, बड़े पोते आश्रय शर्मा, राधिका शर्मा व अबीर शर्मा, छोटे पोते आयुष शर्मा व अर्पिता शर्मा उनके बच्चे राजकुमार आहिल व आयत शर्मा भी साथ रहे। वहीं लगभग दो किमी तक पैदल निकाली गई शव यात्रा के साथ चले लोगों ने पंडित सुखराम अमर रहे के नारे लगाए। प्रशासन की ओर से सेरी मंच पर पंडित सुखराम को श्रद्धांजलि स्वरूप माल्यार्पण किया गया।

सलमान खान ने व्यक्त किया शोक:संचार क्रांति के मसीहा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम शर्मा के निधन पर मशहूर अभिनेता सलमान खान ने शोक जाहिर किया है। सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर संदेश के जरिए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सलमान खान की बहन अर्पिता खान सुखराम शर्मा के पोते आयुष शर्मा की पत्नी हैं।

दिल्ली के एम्स में ली थी अंतिम सांस:पंडित सुखराम का मंगलवार को 95 साल की उम्र में देहांत हो गया था। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली है। बुधवार शाम उनकी पार्थिव देह को हेलिकॉप्टर से मंडी लाया गया था। उधर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिवंगत सुखराम के सम्मान में प्रदेश में सात दिन के शोक की घोषणा की है। इस दौरान पार्टी ने अगले सात दिनों तक अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा मद्देनजर 24 घंटे खुले रहेंगे पेट्रोल पम्प

0

कॉन्स्टेबल भर्ती-2021 की लिखित परीक्षा के सुचारू संचालन के लिये श्रीगंगानगर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला रसद अधिकारी श्रीमती कमला अलारिया ने बताया कि जिले में 13,14,15 व 16 मई 2022 को आयोजित होने वाली पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में नियुक्त वाहनों को सुगमता से पेट्रोल, डीजल एवं ऑयल उपलब्ध करवाने के लिये श्रीगंगानगर मुख्यालय स्थित सभी पेट्रोल पम्प इन चारों दिनों में 24 घंटे खुले रहेंगे। परीक्षा कार्यों के लिये नियुक्त वाहनों में से कोई भी वाहन चालक सक्षम प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी कूपन लेकर आता है तो उसे सुगमता एवं तत्परता से पेट्रोल, डीजल एवं ऑयल उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित किया जाये।
इसी प्रकार उन्होंने परीक्षार्थियों की भोजन व्यवस्था के लिये भी आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। इसके अनुसार तीन पुली, मटका चौक, सुखाड़िया सर्किल, टांटिया यूनिवर्सिटी, बीएसएफ स्कूल साधुवाली, हनुमानगढ़, सूरतगढ़ रोड़ और जिला मुख्यालय के अन्य प्रमुख स्थानों पर तैयार भोजन की बिक्री करने वाले सभी ढाबे, भोजनालयों और रेस्टोरेंट संचालक 13,14,15 व 16 मई को पर्याप्त मात्रा में भोजन के पैकेट तैयार कर अपने संस्थान पर रखेंगे। शुद्ध व ताजा भोजन के तैयार पैकेट में दी जाने वाली सामग्री और दरों का अंकन दुकान पर साफ, स्पष्ट और सुदृश्य स्थान पर किया जाये। परीक्षार्थियों की ओर से गुणवत्ता और दरों के संबंध में शिकायत करने पर संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जायेगी। सभी संस्थान कच्ची सामग्री, सब्जी और आटे की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखते हुए सफाई और शुद्धता का विशेष ध्यान रखेंगे। भोजन विक्रय/तैयार करते समय कोविड-19 एसओपी की पालना भी सुनिश्चित करनी होगी।

नेपाल दौरे पर जा रहे पीएम मोदी ने चीन को दिया झटका

0

नेपाल दौरे पर जा रहे पीएम मोदी ने चीन को झटका दिया है। पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के गोरखपुर एयरबेस के बेहद करीब चीन की ओर से बनाए गए भैरवा एयरपोर्ट पर नहीं उतरेंगे। वह भी तब जब ठीक उसी समय पर इस भैरवा एयरपोर्ट का उद्घाटन हो रहा होगा।
काठमांडू: बुद्ध जयंती पर नेपाल के दौरे पर जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन को बड़ा झटका देंगे। पीएम मोदी भगवान नेपाल में बुद्ध की जन्‍मस्‍थली लुंब‍िनी जाएंगे लेकिन भैरवा में चीन के बनाए नेपाल के दूसरे अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर नहीं उतरेंगे। पीएम मोदी का हेल‍िकॉप्‍टर सीधे लुंबिनी जाएगा जो भैरवा एयरपोर्ट से 18 किमी की दूरी पर है। पीएम मोदी जब लुंब‍िनी जाएंगे, ठीक उसी समय पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा इसी एयरपोर्ट का उद्घाटन कर रहे होंगे। इस पूरे गतिरोध से नेपाल में राजनयिक विवाद छिड़ गया है।

चीन ने भारत की सीमा से मात्र 6 किमी की दूरी पर स्थित भैरवा में अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बनाया है। करीब 10 साल में 40 अरब नेपाली रुपये से बना यह अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट हर साल 10 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है लेकिन अभी तक ठीक से मार्केटिंग नहीं कर पाया है। इसी वजह से यह एक ‘भूतिया एयरपोर्ट’ बनकर रह गया है। पीएम मोदी के लिए लुंबिनी में एक हेलिपैड बनाया गया है। लुंबिनी में पीएम मोदी अंतरराष्‍ट्रीय मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी और देऊबा एक बौद्ध विहार की आधारशिला भी रखेंगे।
चीन के बनाए एयरपोर्ट पर नहीं उतरने से नेपाल में विवाद
पीएम मोदी के चीन के बनाए एयरपोर्ट पर नहीं उतरने से नेपाल में व‍िवाद मचा हुआ है। काठमांडू पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक नागर विमानन मंत्रालय से जुड़े एक पूर्व अधिकारी संजीव गौतम ने कहा कि यह एक राजनयिक असफलता है। उन्‍होंने कहा, ‘जब दो अलग-अलग कार्यक्रम एक ही समय पर और एक ही जगह पर होंगे तो एक कार्यक्रम दब जाएगा।’ गौतम ने कहा, ‘यह नेपाली पक्ष की कमजोरी है। नेपाल की कूटनीति चाहे वह अर्थव्‍यवस्‍था हो या विमानन क्षेत्र हमेशा से ही खराब रही है। हम एक बार फिर से फेल साबित हुए हैं।
नेपाल सरकार के कई अधिकारियों का कहना है कि भारतीय पक्ष से अपील करनी चाहिए कि पीएम मोदी का हेलिकॉप्‍टर लुंबिनी की बजाय भैरवा में नए अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे। एक नेपाली अधिकारी ने कहा, ‘यह दोनों के लिए फायदेमंद होगा। अगर मोदी लैंड करेंगे और एयरपोर्ट से लुंबिनी की यात्रा करेंगे तो लोग इसे पसंद करेंगे और यह दोनों ही पक्षों को बहुत सकारात्‍मक संदेश देगा।’ बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान कई चीनी अधिकारी भी वहां मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि शायद यही वजह है कि पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से किनारा कर लिया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और नेपाल के बीच बुद्ध सर्किट को बढ़ावा देने को लेकर कभी भी आम सहमति नहीं बन पाई है। भारत ने जब बुद्ध सर्किट बनाने के लिए अरबों डॉलर की योजना को शुरू किया, ठीक उसी समय साल 2018 में नेपाल के पूर्व पर्यटन मंत्री रविंद्र अधिकारी चीन की शरण में चले गए थे और ट्रांस-हिमालयन बुद्धिस्‍ट सर्किट बनाने का आइडिया दिया था। दुनियाभर में 45 से 48 करोड़ लोग बौद्ध धर्म को मानने वाले हैं और इन पर भारत और नेपाल दोनों की नजरे हैं।

नेपाल का भैरवा एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना के गोरखपुर एयरबेस के पास ही है और यही वजह है कि भारत भैरवा और नेपालगंज के पास हवाई इलाका खोलने से परहेज कर रहा है। गोरखपुर एयरबेस को भारत ने चीन से टक्‍कर के लिए तैयार कर रखा है और अक्‍सर यहां पर भारतीय लड़ाकू विमान अभ्‍यास करते रहते हैं। भारत के भैरवा एयरपोर्ट को जाने के लिए हवाई रास्‍ता नहीं दिए जाने से एयरलाइन कंपनियों को 300 किमी अतिरिक्‍त जाना पड़ता है।