Sunday, March 16, 2025
Home Blog Page 675

अंबाला में 12वीं के छात्र ने की खुदकुशी

0

अंबाला l अंबाला में 12वीं के छात्र ने की खुदकुशी:सुसाइड नोट में लिखा- मां मेरी हर गलती माफ करना, मित्तल मैम नू भी कह देना मां मेरी हर गलतियां नू माफ कर दे, मित्तल मैम नू भी कह देना कि मैनू माफ कर दे। सबनू के दे मैनू पालन लई ते मैनू पढ़ाई लई तेरा बहुत धन्यवाद, मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं। झकझोर देने वाला यह सुसाइड नोट लिखते हुए जश्न ने आंखों से बहते आंसू का चित्र भी बनाया है।

संवाददाता: ज्योति दुबे

आज की बड़ी खबरे, 7 भारत news के साथ

0

➡लखनऊ- NDMA के सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री योगी ने सम्मेलन की शुरुआत की, आपदा मित्रों को बेहतर ट्रेनिंग दी जा रही-CM, बाढ़ के दौरान बेहतर प्रबंधन देखने को मिला-CM, जिला स्तर पर आपदा मित्रों की तैनाती हुई-सीएम, आपदा के बचने के लिए बेहतर प्रबंधन हो-CM, बचाव के उपाय की पहले से तैयारी हो- सीएम, समय से प्रशिक्षण और जागरुकता जरुरी-सीएम, नदियों को चैनल से जोड़ने की जरुरत-सीएम, आज बड़े स्तर पर तकनीक का इस्तेमाल-CM, यूपी प्रकृति और परमात्मा का प्रदेश है-CM.

➡लखनऊ- सड़क निर्माण में खुली भ्रष्टाचार की पोल, नई बनी सड़क हाथ से ही उखड़ रही, सड़क पर नाम के लिए डाली बजरी और गिट्टी, सड़कों का गड्ढा भरने की आज अंतिम तारीख, DM आवास से लेकर कैसरबाग तक सड़कों का बुरा हाल, कैसरबाग बस अड्डा जाने वाली सड़क का बुरा हाल.

➡लखनऊ- सिंचाई विभाग के आवासीय परिसर में चला बुलडोजर, सिंचाई विभाग परिसर में अतिक्रमण को हटाया जा रहा, कर्मचारियों ने आवासीय परिसर में किया था कब्जा, खाली जमीन पर कर्मचारियों ने बना लिया था घर, हजरतगंज में है सिंचाई विभाग का आवासीय परिसर.

➡लखनऊ- विकास नगर में सड़क धंसने का मामला, लखनऊ मंडलायुक्त ने जांच कमेटी बनाई, 3 सदस्यीय कमेटी लापरवाही की जांच करेगी, लापरवाह अफसरों,कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, अपर आयुक्त न्यायिक, मुख्य अभियंता जलकल, अधीक्षण अभियंता PWD मामले की जांच करेंगे.

➡मुजफ्फरनगर- आज BJP में नहीं शामिल होंगे धर्मसिंह सैनी, पूर्व मंत्री धर्मसिंह सैनी की आज ज्वाइनिंग टली, खतौली में आज BJP ज्वाइन करने वाले थे सैनी, BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की फोन पर बात, भूपेंद्र चौधरी और धर्मसिंह सैनी की फोन पर बात, फिलहाल आज BJP नहीं ज्वाइन करेंगे धर्मसिंह सैनी, बीच रास्ते से सैनी का काफिला सहारनपुर लौटा।

➡हाथरस- महिला जिला अस्पताल में दलाल आशाओं का बोलबाला, अल्ट्रासाउंड के नाम पर मरीजों से 200 रुपए की वसूली, गर्भवती महिलाओं से 200 रुपये की अवैध वसूली, गर्भवती महिलाओं और तीमारदारों का जमकर हंगामा, महिला जिला अस्पताल में दलाली कर रही आशाएं, महिला सीएमएस शैली सिंह दलाल की कर रही जांच.

➡मुजफ्फरनगर- सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे धर्मसिंह सैनी, आज खतौली में BJP में शामिल होंगे धर्मसिंह सैनी, पूर्व मंत्री धर्मसिंह सैनी आज BJP में होंगे शामिल, विधानसभा चुनाव से पहले सपा में शामिल हुए थे, मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा में आए थे धर्मसिंह सैनी.

➡रायबरेली- धरातल पर नहीं उतर सका गड्ढा मुक्त का अभियान, यूपी सरकार ने 30 नवंबर जारी की थी गाइडलाइन, कलेक्ट्रेट परिसर की ही सड़क नहीं हो सकी गड्ढामुक्त, DM समेत प्रशासनिक अफसरों का होना था आवागमन, सरकार की छवि को धूमिल कर रहे जिम्मेदार अधिकारी.

➡रामपुर- सपा नेता आजम खान का विवादित बयान, जो मेरे साथ हुआ अगर यही मैंने भी किया होता- आजम, तो बच्चा पैदा होने से पहले मां से पूछता- आजम खान, बच्चा मां से पूछता कि आजम से पूछ लो बाहर आना है या नहीं, बच्चा मां की पेट से बाहर आने से पहले इजाजत लेता.

➡बांदा- DAP खाद न मिलने से किसानों ने भारी आक्रोश, किसानों ने लगाया जाम,आवागमन हुआ बाधित, डीएपी खाद न मिलने से दर-दर भटक रहे किसान, डीएपी खाद की कालाबाजारी का लगाया आरोप, जिले में चारों तरफ खाद के लिए त्राहिमाम, आक्रोशित किसानों का जाम हटाने में पुलिस नाकाम, बिसंडा थाना क्षेत्र में किसानों ने लगाया जाम.

➡कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटे की मौत, घर में मां-बेटे का शव मिलने से हड़कंप, महिला का शव फंदे से लटका मिला, बेटे का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे, रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर का मामला.

➡चंदौली- अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर दो पक्षों में तनाव, विवादित भूमि पर अंबेडकर प्रतिमा बैठाने पर तनाव, सूचना के बाद पुलिस फोर्स गांव में तैनात की गई, सीओ की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश कराई गई, बबुरी थाना क्षेत्र के चनहटा गांव का है पूरा मामला.

➡बागपत- बागपत में चोरों ने 4 परिवारों को बनाया बन्धक, 4 परिवारों को बन्धक बनाकर लाखों की चोरी की, हजारों रुपए कैश समेत लाखों की ज्वैलरी की चोरी, ग्रामीणों को 2 बक्शे गन्ने के खेत में हुए बरामद, बागपत क्षेत्र के निरोजपुर गांव में चोरी की वारदात.

➡पीलीभीत- एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिली, फांसी के फंदे से लटकता मिला पिता का शव, बेटी-बेटे का शव संदिग्ध हालत में कमरे में मिला, एक ही घर में 3 लाश मिलने से गांव में हड़कंप, दियोरिया कोतवाली के रमबोझा गांव का मामला.

➡अलीगढ़- नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, कूड़े के ढेर में नवजात का शव मिलने से सनसनी, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची इलाका पुलिस, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया, बन्नादेवी के जिला अस्पताल के पास की घटना.

➡अमेठी- तेज रफ्तार कार का टायर फटने से हादसा, अनियंत्रित कार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी, कार सवार युवक की मौके पर दर्दनाक हुई मौत, महिला समेत 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के अंडरपास की घटना.

➡कन्नौज- कन्नौज में डबल मर्डर की वारदात से सनसनी, घर में सो रही मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, एक आरोपी पुलिस की हिरासत में- परिजन, पुलिस और फॉरेंसिंक टीम ने शुरू की पड़ताल, तालग्राम थाने के भोजापुर गांव का मामला.

➡रायबरेली- सरकारी स्कूल की शिक्षिकाएं मनमानी पर उतरी, समय से विद्यालय नहीं पहुंचती सरकारी शिक्षिकाएं, बिना शिक्षक के विद्यालय में पढ़ने को मजबूर छात्र, डलमऊ के पाखरौली प्राथमिक विद्यालय का मामला.

➡रायबरेली- रायबरेली में महिला की हत्या के हड़कंप, धारदार हथियार से महिला की हत्या की गई, मृतक महिला की शिनाख्त में जुटी पुलिस, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजाभदोखर थाना क्षेत्र के सरैया पुल की घटना.

➡बाराबंकी- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को सामने से मारी ठोकर, जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, थाना बड्डूपुर क्षेत्र झरसंवा गांव के पास की घटना.

➡बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग का मिला शव, घर के अंदर चारपाई पर जला हुआ मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दातागंज कोतवाली के मैहला गांव का मामला.

➡मैनपुरी- एशिया का सबसे लंबा व्यक्ति डिंपल के प्रचार में पहुंचा, साढ़े 8 फीट लंबे धर्मेंद्र सिंह डिंपल के लिए कर रहे प्रचार, डिंपल यादव के लिए घर-घर वोट मांगने पहुंचे धर्मेंद्र सिंह.

➡जौनपुर- सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, अचानक बाइक का शॉकर टूटने के बाद हादसा, पीछे आ रही अज्ञात बाइक ने युवक को रौंदा, लाइन बाजार थाने के फूलपुर चौराहे का मामला.

➡हरदोई- 2 पक्षों के विवाद में महिला को मारी गई गोली, गंभीर हालत में महिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती, दो पक्षों के बीच जलभराव को लेकर हुआ विवाद, पिहानी थाना क्षेत्र के ढोकहिया में हुई फायरिंग.

➡सुल्तानपुर- रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का मिला शव, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, मृतक महिला की शिनाख्त के प्रयास जारी, देहात कोतवाली के लखनपुर का मामला.

➡हरदोई- दूध प्लांट के कंटेनर से दबकर युवक की मौत, कंटेनर के ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा, लोनार थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव का था मृतक.

➡जसपुर- कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने लगाया आरोप, ऊधमसिंह नगर के एसएसपी पर लगाए आरोप, व्यक्तिगत रंजिश, विशेषाधिकार हनन का आरोप, सूदखोरों की विधायक ने शिकायत दर्ज कराई थी, आरोपियों पर कार्रवाई न होने से नाराज हैं विधायक, एसएसपी पर गनर भी वापस लेने का आरोप लगाया.

➡चंपावत- लोहाघाट के कांग्रेस विधायक को सुप्रीम कोर्ट से राहत, खुशाल सिंह अधिकारी का निर्वाचन रद्द करने की मांग मामला, नैनीताल हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पर SC ने रोक लगाई, पूरन सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में हो रही थी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में पूरन सिंह से जवाब तलब किया.

➡हरिद्वार- गंगा नदी में गंदगी देख भड़के पूर्व MLA संजय गुप्ता, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सतीघाट बुलाया गया, पूर्व विधायक ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई, जल्द से जल्द गंगा नदी की सफाई कराने के निर्देश दिए.

➡दिल्ली- समाजनवादी पार्टी ने 2 जिलों के प्रशासन की शिकायत की, मैनपुरी, इटावा के डीएम और एसपी की शिकायत की, दोनों जिलों के डीएम,एसएसपी को हटाने की मांग, चुनाव आयोग से प्रो.रामगोपाल यादव ने शिकायत की, सपा कार्यकर्ताओं को डराया,धमकाया जा रहा-प्रोफेसर, वोटर लिस्ट से सपा समर्थकों के नाम काटे जा रहे-प्रोफेसर, जातीय आधार पर पोलिंग बूथ पर तैनाती हो रही-प्रोफेसर, सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल हो रहा है-प्रोफेसर, मैनपुरी,इटावा में धमकी दे रहे हैं अफसर-प्रोफेसर

लखनऊ की ओर से आ रही एक रोडवेज की बस और बहराइच की ओर से आ रही एक ट्रक में टक्कर हो गई। 6 लोगों की मृत्यु हुई है, 15 घायलों में से 4 की हालत गंभीर

0

बहराइच: लखनऊ की ओर से आ रही एक रोडवेज की बस और बहराइच की ओर से आ रही एक ट्रक में टक्कर हो गई। 6 लोगों की मृत्यु हुई है, 15 घायलों में से 4 की हालत गंभीर है। घटना के कारणों की जांच जारी है। प्रथम दृष्टि में प्रतीत हो रहा है ट्रक गलत साइड से आकर बस से टकराया है: दिनेश चंद्र, DM, बहराइच मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी ने जनपद बहराइच में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर तत्परता के साथ राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

बहराइच संवाददाता : विपिन तिवारी

चंडीगढ़ पुलिस के हाथ काम्याबी, चंडीगढ़ पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बुलेट गैंग को पकड़ा

0

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बुलेट गैंग को पकड़ा है। शहर में बुलेट की बढ़ती चोरी को देखते हुए एक टीम गठित की गई थी। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद कझेरी में कार्रवाई की जिसमें हमें पहला अभियुक्त सिनंदर मिला, श्रुति अरोड़ा, SP, चंडीगढ़lसिननदर के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसपर 1 FIR दर्ज़ है। आगे कार्रवाई करते हुए हमने अमृतपाल सिंह को गिरफ़्तार किया। अभी तक 15 मोटरसाइकिल बरामद हो गई हैं और 6 मामलों पर काम जारी है। गैंग का एक और सरगना है जिसे हम पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं: श्रुति अरोड़ा, SP, चंडीगढ़l

समवाददाता : सुनील यादव

खबर का विस्तार 7 भारत न्यूज के साथ

0

● दिल्ली में एक हसूस किए गए भूकंप के झटके

● NSA Ajit Doval ने Islam को बताया शांति का मज़हब, कहा- कट्टरपंथ और आतंकवाद इस्लाम के खिलाफ

● बीएसएफ की महिला कांस्टेबलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, हेरोइन के 3 पैकेट बरामद

● NIA की दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमारी; आतंकियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच सांठगांठ का भंडाफोड़

● पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में टीटीपी कमांडर समेत 11 आतंकी मारे गए

● उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने Azam Khan पर कसा तंज, बोले- बड़े मियां अब वोट के लिए जा रहे घर-घर

● एक दिसंबर से शुरू होगा डिजिटल रुपये का खुदरा चलन, कर सकेंगे आपसी लेनदेन और खरीदारी

● PNG-CNG: गैस के बढ़ते दामों को लेकर बड़े कदम उठाने की तैयारी, सस्ती हो सकती है पीएनजी-सीएनजी

● Mainpuri Bypoll: Akhilesh Yadav ने किया शिवपाल का समर्थन, CM Yogi को घेरा

● Weather Update: Delhi में बादल, South के राज्यों में बारिश पहाड़ों पर सफेद चादर

● एटा से सवारी भरकर दिल्‍ली जा रही रोडवेेज बस में देर रात लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचे यात्री

● चलती ट्रेन से अलग हुए डिब्बे, बाल-बाल बचे यात्री। Prayagraj। Train Accident in UP

● आंध्र प्रदेश के CM जगनमोहन रेड्डी की बहन को कार समेत उठाकर ले गई हैदराबाद पुलिस

● 1 दिसंबर से होगा आफताब का नार्को टेस्ट, दिल्ली के साकेत कोर्ट से मिली अनुमति

● पीएम मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की आपत्तिजनक टिप्पणी, भाजपा ने कहा- यह हर एक गुजराती का अपमान

● बंगाल के बिराटी में दो मंजिला मकान में लगी भयावह आग, पिता-पुत्र जिंदा जले; मां भी झुलसी

● बुलंदशहर में किसान को बंधक बनाकर लूटपाट, पड़ोसियों ने बदमाशों पर किया पथराव

● Mainpuri Bypoll: Akhilesh Yadav को झटका, 30 हजार कार्यकर्ताओं को नोटिस

● गिरिराज सिंह ने ओवैसी को बताया जिन्ना, कहा- बिहार में लागू करेंगे जनसंख्या नियंत्रण कानून; नीतीश पर भी तंज

● Tata Air India में होगा Vistara का विलय, 25.1 फीसद हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस के पास

● गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार थमा, 1 दिसंबर को होगा मतदान

● G-20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत निभाएगा अपनी जिम्मेदारी, बढ़ती महंगाई को थामने का देगा फार्मूला

● बोम्मई ने सिद्धारमैया पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने संविधान का उल्लंघन किया, लगाया आपातकाल

लखनऊ डेस्क संपादक प्रीति शुक्ला

 

ड्रेसकोड को लेकर मेडिकल कर्मचारियों को दिए गए निर्देश

0

लखनऊ: ड्रेसकोड को लेकर मेडिकल कर्मचारियों को दिए गए निर्देश डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मेडिकल कॉलेज, सीएमओ व सीएमएस को निर्देश जारी किए हैं “डॉक्टर-कर्मचारी ड्रेस में ही ड्यूटी करें। मरीजों को पहचान करने में हो रही है परेशानी। बिना ड्रेस में ड्यूटी करने वालों को रोके। जरूरत पड़ने पर सख्ती भी करें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी” l

संवाददाता अफीफा मलिक

मध्य प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर आज पूजा-अर्चना की

0

मध्य प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर आज पूजा-अर्चना की कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा “असली तपस्या किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार करते हैं पर उन्हें कुछ नहीं मिलता और जो 2 लोग प्रधानमंत्री की पूजा करते हैं उन्हें देश का पूरा धन दे दिया जाता है। इंटरनेट पर सब मिलता है पर किसान को बीमा देने वाली कंपनी का पता नहीं मिलता” : *जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उज्जैन

मलिक कपड़े-जूते धुलवाते थे; पूर्व कप्तान ने दिया जवाब,PAK के पूर्व क्रिकेटरों में जुबानी जंग:अकरम ने लिखा

0

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैदान पर अपने कारनामों से ज्यादा बाहरी गतिविधियों और बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रखते हैं। वहां के पूर्व खिलाड़ी भी गाहे-बगाहे किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहते हैं। ताजा मामला पूर्व लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर वसीम अकरम और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सलीम मलिक से जुड़ा है।अकरम ने अपनी बायोग्राफी में मलिक के ऊपर युवा खिलाड़ियों को परेशान करने और उनकी बेइज्जती करने के आरोप लगाए हैं। इस पर अब मलिक ने पलटवार किया है। चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है…

अकरम ने लिखा- मलिक मेरे जूनियर होने का फायदा उठाते थे
अकरम ने हाल ही में रिलीज बायोग्राफी सुल्तान में लिखा है- 1984 में जब मैंने पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया तो उस समय के दिग्गज बल्लेबाज सलीम मलिक का व्यवहार काफी खराब होता था। अकरम ने आरोप लगाए हैं कि मलिक उनसे कपड़े और जूते साफ करवाते थे। इसके अलावा वे उन्हें मालिश करने को भी कहते थे।

अकरम ने लिखा है- मलिक एक स्वार्थी क्रिकेटर थे और छोटी सोच रखते थे। वे हमेशा अपने बारे में सोचते थे। वे मेरे जूनियर होने का फायदा उठाते थे।

अब मलिक ने किया पलटवार
सलीम मलिक ने पाकिस्तानी मीडिया में अकरम के आरोपों पर जवाब दिया है। मलिक ने कहा- मैंने इस बारे में बात करने के लिए अकरम को फोन किया, लेकिन उसने मेरी कॉल नहीं पिक की। अगर मैं स्वार्थी होता तो अपनी कप्तानी में अकरम को टीम में शामिल नहीं करता। उसे गेंदबाजी के मौके नहीं देता। मैंने हमेशा उसका हौसला बढ़ाने की कोशिश की।

कपड़े धुलवाने के आरोप पर मलिक ने सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा- अगर मैंने उसे कपड़े धोने के लिए कहा तो उसे वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करना था। उसे हाथ से कपड़े धोने की कोई जरूरत नहीं थी।

फिक्सिंग के आरोप में बैन हो चुके हैं मलिक
सलीम मलिक पर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगे और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन पर आजीवन बैन लगा दिया। मलिक ने इसके खिलाफ अपील की, लेकिन बोर्ड से उन्हें कोई रियायत नहीं मिली। बाद में पाकिस्तान की एक अदालत ने उनका बैन समाप्त कर दिया। आजकल वे पाकिस्तानी मीडिया में बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट दिखाई देते हैं।

अकरम ने कोकीन की लत को भी स्वीकार किया
अकरम ने बायोग्राफी में सनसनीखेज खुलासा करते हुए लिखा कि रिटायरमेंट के बाद वे कोकीन के एडिक्ट हो गए थे। अकरम ने लिखा है- रिटायरमेंट के बाद मैंने कुछ दोस्तों की सलाह पर कोकीन लेना शुरू कर दिया था। मुझे शुरुआत में लगा कि एक-दो बार कोकीन लेने से मैं एडिक्ट नहीं बनूंगा, लेकिन जल्द ही मुझे अहसास हुआ कि इसके बिना मैं नहीं रह सकता हूं। उस समय अकरम की पहली पत्नी हुमा बीमार चल रही थीं। बाद में हुमा का निधन हो गया। जिसके बाद अकरम ने एक ऑस्ट्रेलियाई महिला से शादी कर ली।

अकरम से दो साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में आए थे मलिक
सलीम मलिक ने 1982 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। वहीं, अकरम ने 1984 में पाकिस्तान के लिए पहला मैच खेला। मलिक ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच में 5768 रन बनाए। उन्होंने 283 वनडे में 7170 रन भी बनाए।

अकरम ने 104 टेस्ट खेले और 414 विकेट लिए। वनडे में उन्होंने 356 मैच खेले और 502 विकेट लिए। अकरम वनडे क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे। बाद में मुथैया मुरलीधरन (534 विकेट) ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा।

अकरम और मलिक एक-दूसरे की कप्तानी में भी खेल चुके हैं। अकरम की कप्तानी में मलिक ने 11 टेस्ट और 52 वनडे खेला जबकि मलिक की कप्तानी में अकरम ने 11 टेस्ट और 27 वनडे खेला था।

ऋषभ शेट्टी को बॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है:कहा- कन्नड़ इंडस्ट्री मेरी कर्मभूमि है और मैं यहां काम करके खुश हूं

0

ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म कांतारा का सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बॉलीवुड में काम करना पसंद करेंगे तो जवाब में ऋषभ ने कहा कि वो कन्नड़ इंडस्ट्री में ही रहना चाहेंगे क्योंकि आज वो जिस मुकाम पर हैं वो सिर्फ कन्नड़ इंडस्ट्री की ही देन है। हालांकि ऋषभ का कहना है कि अगर हिंदी बेल्ट में उनकी फिल्मों का रिस्पॉन्स अच्छा रहता है तो वो अपनी फिल्मों को हिंदी में जरूर डब करेंगे।

आज जिस मुकाम पर हूं, कन्नड़ इंडस्ट्री की ही देन है

ऋषभ शेट्टी ने अपनी फिल्मों के फ्यूचर पर बात करते हुए कहा- “कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे एक एक्टर, राइटर और डायरेक्टर बनने के लिए स्टेज दिया। आज मैं जिस मुकाम पर हूं और मेरी फिल्म कांतारा को इतनी सराहना मिल रही है वो सिर्फ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की वजह से ही है। अगर मेरी कन्नड़ फिल्मों को हिंदी या किसी दूसरे क्षेत्र का ऑडियंस पसंद करता है तो मैं अपनी फिल्मों का डबिंग वर्जन भी जरूर लाऊंगा। आज सिनेमा में कोई लैंग्वेज बैरियर नहीं है। कन्नड सिनेमा मेरी कर्मभूमि है और मैं यहां काम करते रहूंगा।”

कांतारा की वजह से रातों-रात हुए फेमस

बता दें कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा 30 सिंतबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। आज कल की फिल्में जो रिलीज के दो सप्ताह बाद ही दम तोड़ देती हैं वहीं कांतारा लगभग दो महीने से नॉन-स्टॉप कमाई किए जा रही है। हालांकि रिलीज के शुरुआती दिनों में फिल्म की कमाई काफी स्लो थी लेकिन धीरे धीरे जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म ने कमाई की रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी।

मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म की शानदार कमाई को देखते हुए मेकर्स ने इसे 14 अक्टूबर को हिंदी,तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया। कांतारा ने ही ऋषभ शेट्टी को रातों-रात स्टार बना दिया।

कांतारा ने अब तक 400 करोड़ से भी ज्यादा कमा लिए

बता दें कि मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी कांतारा ने पूरी दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को रिलीज हुए लगभग दो महीने होने को है लेकिन फिल्म की कमाई का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।अकेले कर्नाटक में फिल्म ने 170 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर केजीएफ-2 तक को पीछे छोड़ दिया है। सिर्फ 18 करोड़ में बनी इस फिल्म की कमाई देखकर फिल्म पंडित से लेकर नॉर्मल ऑडियंस भी हैरान हैं। फिल्म को IMDB पर भी बेस्ट रेटिंग मिली है।

उन्नाव मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी के दो मोबाइल बरामद

0

उन्नाव : उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

संक्षिप्त विवरणः-दिनांक 28/11/2022 को थाना स्थानीय पर वादी श्री आनन्द सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी मोहल्ला बिन्दानगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव द्वारा सूचना दी गई कि उसके जीजा का मोबाईल फोन दिनाँक 26/11/22 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है उक्त सूचना पर मु0अ0स0- 601/2022 धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 29.11.2022 को थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा मो0 आऱिफ पुत्र मो0 वसीर नि0 मनोहर नगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष को दो चोरी के मोबाइल बरामद कर रविदास नगर पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
मो0 आऱिफ पुत्र मो0 वसीर नि0 मनोहर नगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 21 बर्ष

बरामदगी-
1- एक अदद मोबाइल टेक्नो 2-एक अदद मोबाइल बीवो

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

• उ0नि0 श्री लाखन सिंह
• हे0का0 शिवराज सिंह
• का0 अम्बरीश

उन्नाव संवाददाता : मयंक दुबे