Friday, November 22, 2024

ऋषभ शेट्टी को बॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है:कहा- कन्नड़ इंडस्ट्री मेरी कर्मभूमि है और मैं यहां काम करके खुश हूं

यह भी पढ़े

ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म कांतारा का सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बॉलीवुड में काम करना पसंद करेंगे तो जवाब में ऋषभ ने कहा कि वो कन्नड़ इंडस्ट्री में ही रहना चाहेंगे क्योंकि आज वो जिस मुकाम पर हैं वो सिर्फ कन्नड़ इंडस्ट्री की ही देन है। हालांकि ऋषभ का कहना है कि अगर हिंदी बेल्ट में उनकी फिल्मों का रिस्पॉन्स अच्छा रहता है तो वो अपनी फिल्मों को हिंदी में जरूर डब करेंगे।

आज जिस मुकाम पर हूं, कन्नड़ इंडस्ट्री की ही देन है

ऋषभ शेट्टी ने अपनी फिल्मों के फ्यूचर पर बात करते हुए कहा- “कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे एक एक्टर, राइटर और डायरेक्टर बनने के लिए स्टेज दिया। आज मैं जिस मुकाम पर हूं और मेरी फिल्म कांतारा को इतनी सराहना मिल रही है वो सिर्फ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की वजह से ही है। अगर मेरी कन्नड़ फिल्मों को हिंदी या किसी दूसरे क्षेत्र का ऑडियंस पसंद करता है तो मैं अपनी फिल्मों का डबिंग वर्जन भी जरूर लाऊंगा। आज सिनेमा में कोई लैंग्वेज बैरियर नहीं है। कन्नड सिनेमा मेरी कर्मभूमि है और मैं यहां काम करते रहूंगा।”

कांतारा की वजह से रातों-रात हुए फेमस

बता दें कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा 30 सिंतबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। आज कल की फिल्में जो रिलीज के दो सप्ताह बाद ही दम तोड़ देती हैं वहीं कांतारा लगभग दो महीने से नॉन-स्टॉप कमाई किए जा रही है। हालांकि रिलीज के शुरुआती दिनों में फिल्म की कमाई काफी स्लो थी लेकिन धीरे धीरे जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म ने कमाई की रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी।

मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म की शानदार कमाई को देखते हुए मेकर्स ने इसे 14 अक्टूबर को हिंदी,तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया। कांतारा ने ही ऋषभ शेट्टी को रातों-रात स्टार बना दिया।

कांतारा ने अब तक 400 करोड़ से भी ज्यादा कमा लिए

बता दें कि मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी कांतारा ने पूरी दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को रिलीज हुए लगभग दो महीने होने को है लेकिन फिल्म की कमाई का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।अकेले कर्नाटक में फिल्म ने 170 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर केजीएफ-2 तक को पीछे छोड़ दिया है। सिर्फ 18 करोड़ में बनी इस फिल्म की कमाई देखकर फिल्म पंडित से लेकर नॉर्मल ऑडियंस भी हैरान हैं। फिल्म को IMDB पर भी बेस्ट रेटिंग मिली है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे