लखनऊ डेस्क 7 भारत News : 1. तुर्की में बम धमाका , 6 लोगों की मौत , आरोपी गिरफ्तार तुर्की मीडिया के अनुसार , आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने सोमवार को कहा कि इस्तांबुल में विस्फोट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में 13 नवंबर को बम धमाका हो गया , जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है और 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं . रेचेप तैय्यप अर्दोगन ने जानकारी दी है . उन्होंने कहा है कि , ” पक्के तौर पर कहें तो यह गलत हो सकता है कि यह आतंक है , लेकिन पहले संकेतों के मुताबिक आतंक की बू आ रही है 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के लिए होंगे रवाना , जी 20 शिखर सम्मेलन का बनेंगे हिस्सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडोनेशिया में होने वाली जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना होंगे . बैठक में पीएम कई द्विपक्षीय वार्ता का हिस्सा बनेंगे . 17 वीं G – 20 शिखर सम्मेलन भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि 1 दिसंबर से साल के लिए इसकी अध्यक्षता भारत करेगा . जी 20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग , अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन , ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भी शामिल होंगे . बता दें कि इस बार जी 20 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शामिल नहीं हो रहे हैं , जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की वचुअली शामिल होंगे . 3. गुजरात में मोरबी पुल हादसे में दाखिल याचिका पर आज होगी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट 14 नवंबर को मोरबी पुल हादसे को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई करेगा . याचिका में मांग की गई है कि गुजरात के मोरबी पुल ढहने की जांच एक रिटायर्ड जज के नेतृत्व में हो . इस हादसे में 134 लोगों की जान चली गई थी . जनहित याचिका याचिका में एडवोकेट विशाल तिवारी ने कहा कि दुर्घटना सरकारी अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाती है . उन्होंने कहा कि , ” पिछले एक दशक से , हमारे देश में विभिन्न घटनाएं हुई हैं जिनमें खराब मैनेजमेंट , ड्यूटी में चूक और लापरवाही के कारण भारी जनहानि के मामले सामने आए हैं जिन्हें टाला जा सकता था .4. दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी तारीख दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी तारीख है . आम आदमी पार्टी , बीजेपी और कांग्रेस तीनों ही प्रमुख पार्टियों ने 250 वॉर्डों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है . वहीं आप ने केजरीवाल की 10 गारंटियों वाला घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें दिल्ली में कूड़े के बने तीन पहाड़ को साफ करना , एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना और पार्किंग की समस्या सुलझाने जैसी दस गारंटियां हैं . वहीं बीजेपी ने अपने वचन पत्र में दिल्ली में रहने वाले हर व्यक्ति तक साफ पानी पहुंचाने , झुग्गियों में रहने वाले लोगों को फ्लैट देने और दिल्ली को स्वच्छ शहर बनाने जैसे वादे किए गए हैं . बता दें कि , 4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग हैं और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे .5. अमृतसर में महसूस किए गए भूकंप के झटके नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक , सोमवार सुबह अमृतसर में पंजाब के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए . एजेंसी के अनुसार , भूकंप का केंद्र अमृतसरसे 145 किलोमीटर पश्चिम – उत्तरपश्चिम में था . भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 3:42 बजे सतह से 120 किलोमीटर की गहराई में आया 6. दिल्ली में BS – 4 डीजल और BS – 3 पेट्रोल गाड़ियों पर लगा बैन आज से हटादिल्ली में आज से BS – 4 डीजल और BS – 3 पेट्रोल गाड़ियों पर लगे बैन को हटा दिया है . प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी के बीच यह बैन लगाया गया था . वहीं सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ( SAFAR ) के अनुसार दिल्ली में AQI 309 दर्ज किया गया है जो ‘ बहुत खराब ‘ श्रेणी में है . नोएडा में AQI 344 और गुरुग्राम में AQI 290 खराब श्रेणी है .
लखनऊ डेस्क से सम्पादक – श्याम जी