हिसार। पशु को बचाने के प्रयास में गाड़ी 20 फीट गहरी ड्रेन में गिरी हांसी हिसार के हांसी के समीप गांव सोरखी के पास हुए सड़क हादसे में उमरा निवासी 2 युवकों की मौत हो गई। हादसा गाड़ी के आगे पशु आने से हुआ। गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे ड्रेन में जा गिरी। हादसे को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है।बताया जा रहा हैं कि उमरा निवासी डॉ सतीश और खिलाड़ी राकेश गाड़ी में सवार होकर अपने दोस्त से मिलने सोरखी गांव में जा रहें थे। इसी बीच गाड़ी के आगे एक पशु आ गया। पशु से बचने का प्रयास किया गया तो गाड़ी बेकाबू होकर ड्रेन में जा गिरी। ड्रेन की गहराई 20 फुट के करीब बताई जा रही है।सड़क किनारे की यह ड्रेन गहरी तो थी ही, साथ में इसमें गंदा पानी भरा हुआ था। हादसे में गाड़ी में सवार डॉ सतीश और खिलाड़ी राकेश की मौत हो गई।। डॉ सतीश की उम्र 33 वर्ष और खिलाड़ी राकेश की उम्र 24 साल बताई जा रही है। राकेश की अभी तक शादी नही हुई थी। डॉ सतीश के एक लडका और एक लड़की 2 बच्चे हैं। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।
लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला