Wednesday, March 12, 2025
Home Blog Page 709

अमरोहा में दुल्हन के घरवालों का अजीबोगरीब अनोखा तरीका

0

अमरोहा में दुल्हन के घरवालों का अजीबोगरीब अनोखा तरीका, आधार कार्ड देखकर बारातियों की एंट्री, खाना कम पड़ने पर ईजाद किया तरीका, हसनपुर नगर में थी 2 बहनों की शादी, कई

बाराती बिना खाना खाए ही लौटे

महाराष्ट्र के पुणे में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर ” पाकिस्तान जिंदाबाद ” के नारे लगाए गए|

0

पुणे: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ राष्ट्रव्यापी एक्शन के बाद इस संगठन की तरफ से विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है । अब खबर है कि महाराष्ट्र के पुणे में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर ” पाकिस्तान जिंदाबाद ” के नारे लगाए गए थे । पीएफआई के कार्यकर्ता वहां ईडी – सीबीआई पुलिस की छापेमारी के ख़िलाफ़ इकट्ठे हुए थे । पुलिस ने तक्काल कार्रवाई करते हुए कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था जिन्हें आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया हैइसके अलावा बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के आरोप में 60-70 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुणे में विरोध प्रदर्शन के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं , जिनमें कुछ लोग अल्लाह हू अकबर के साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं । अब पुलिल ने मुख्य आरोपी की पहचान कर ली है । बताया जा रहा है कि पुलिस ने बिना अनुमति प्रदर्शन करने के आरोप में 60-70 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है । पीएफआई पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए , एनआईए के नेतृत्व में बहु – एजेंसी टीमों ने देश में आतंकवादी गतिविधियों का कथित रूप से समर्थन करने के लिए 15 राज्यों में लगभग एक साथ छापे में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन के 106 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था । पीएफआई के 93 लोकेशन पर छापे डाले गए थे , जिसमें पीएफआई के कुल 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया थापीएफआई पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए , एनआईए के नेतृत्व में बहु – एजेंसी टीमों ने देश में आतंकवादी गतिविधियों का कथित रूप से समर्थन करने के लिए 15 राज्यों में लगभग एक साथ छापे में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन के 106 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था । पीएफआई के 93 लोकेशन पर छापे डाले गए थे , जिसमें पीएफआई के कुल 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया था । महाराष्ट्र : पुणे में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर कल ” पाकिस्तान जिंदाबाद ” के नारे सुने गए थे । PFI के कार्यकर्ता वहां ED – CBI- पुलिस की छापेमारी के ख़िलाफ़ इकट्ठे हुए थे । कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था जिन्हें आज सुबह गिरफ़्तार कर लिया गया है ।.

डेस्क एडिटर (श्याम जी)

 

 

 

भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएम-जी) की राष्ट्रीय योजना स्वीकृति समिति के सदस्य बने – के.के.गुप्ता

0

नई दिल्ली: डूंगरपुर नगर परिषद् डूंगरपुर के पूर्व सभापति स्वच्छ भारत मिशन राजस्थान के पूर्व ब्राण्ड एम्बेसेडर श्री के.के. गुप्ता को भारत सरकार ने बडी जिम्मेदारी दी है । केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने गुप्ता को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एस.बी.एम.-जी) द्वितीय चरण के तहत राष्ट्रीय योजना स्वीकृति समिति का सदस्य बनाया है ।भारत सरकार में उप सचिव श्री रामपालसिंह द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के तहत पेयजल तथा स्वच्छता विभाग स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एस.बी.एम.-जी) देश के सभी राज्यों एवं सभी केन्द्र शासित प्रदेशों में वर्ष 2020-21  व वर्ष 2024-2025 तक गांवों को  व ओडिएफ प्लस बनाने और सभी गांवों को ठोस व तरल कचरा प्रबंधन से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय योजना स्वीकृति समिति कार्यरत है ।

इस राष्ट्रीय योजना स्वीकृति समिति में पूरे भारत से दो गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किये है जिसमें श्री के.के. गुप्ता निवासी डूंगरपुर राजस्थान तथा श्री एस.दामोदरन निवासी तिरुचिल्लपल्ली तमिलनाडू  है । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एस.बी.एम.-जी) चरण द्वितीय के दिशा निर्देशों के अनुरुप राष्ट्रीय योजना स्वीकृति समिति का काम गांवों में ओडिएफ बनाने के साथ सोलिड एण्ड लिक्विड वेस्ट मेनेजमेन्ट, पर्यावरण संरक्षण का रहेगा ।उल्लेखनीय है कि पूर्व में देश के गृहमंत्री श्री अमित भाई शाह के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर में सांसद आदर्श गांव योजना के तहत गोद लिए गए गांवों में पूर्व सभापति श्री गुप्ता व उनके स्माॅल स्टेप फाउण्डेशन द्वारा स्वच्छता तथा कचरा प्रबंधन में कार्य करते हुए तीन गांवों को क्रमशः पहला, तीसरा एवं पंचम स्थान पर पूरे भारत में प्राप्त हुआ ।

श्री गुप्ता के कार्यकाल में निकाय डूंगरपुर ने प्राप्त किए कई सम्मान श्री गुप्ता के सभापति कार्यकाल वर्ष 2015 से 2020 तक के दौरान नगर निकाय डूंगरपुर द्वारा स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, कचरा प्रबंधन, पर्यटन सहित कई घटकों में महत्वपूर्ण कार्य करते हुए राज्य, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त कर चुके है । राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में डूंगरपुर निकाय ने अपनी श्रेणी में लगातार तीन वर्ष प्रमुख स्थान प्राप्त किया । खुले में शौचमुक्त निकाय रुप में राजस्थान में प्रथम आने पर प्रोत्साहन राशि 5 करोड रुपये की निधि प्राप्त हुई साथ ही निकाय को तीन बार ओडिएफ प्लस व एक बार ओडिएफ प्लस प्लस का प्रमाण पत्र जारी हुआ । इसके अतिरिक्त डूंगरपुर निकाय को नीदरलैण्ड देश की सरकार द्वारा ठोस व तरल कचरा प्र्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य हेतु एवं पूरे एशिया महाद्वीप में अमेरिकी संस्था बिल गेट्स एण्ड मिलिंदा फाउण्डेशन द्वारा सम्मानित किया गया है ।

स्वच्छता पर्यावरण एवं जल के लिए जो काम कर सकता हूं करता रहूंगा। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने भारत सरकार सहित डूंगरपुर की जनता का आभार जताते हुए कहा है कि वे स्वच्छता को लेकर  वे हरसंभव कार्य करते आए हैं और करते रहेंगे । केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता को लेकर प्राथमिकता के साथ कार्य किए जाएंगे । गुप्ता ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का माॅडल प्रस्तुत करते हुए ग्रामीण अंचल में स्वच्छता के कार्य करने व नए रोजगार के अवसर के बारे में अवगत कराया जायेगा । घर-घर से कचरा संग्रहण गीला और सूखा अलग-अलग किया जाएगा कचरा यार्ड में कचरे को ले जाकर उसका एग्रीगेशन किया जाएगा ग्रामीण स्तर पर इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास भी होगा गांव में रहने वाले लोगों का जीवन स्तर बढ़ेगा ।

डूंगरपुर नगर निकाय ने स्वच्छता को जन आंदोलन – गुप्ता ने कहा कि जब डूंगरपुर शहर जो कि आदिवासी बाहुल्य जिला है व स्वच्छ बन सकता है सुंदर बन सकता है, हरा भरा बन सकता हैैं, जलयुक्त बन सकता है तो देश का कोई भी शहर या ग्राम निश्चित रुप से स्वच्छ सुंदर हरा भरा बन सकता है । केवल हमें निश्चिित मापदण्डों के आधार पर सभी के सहयोग से दृढ़ इच्छा शक्ति को ध्यान में रखते हुए करना होगा ।जल संचय एवं जल संरक्षण को लेकर भी होगा कार्य -गुप्ता ने कहा कि आमजन को जल की महत्वता को समझाने के साथ-साथ जल की महत्वता का कार्य तथा वर्षा के बहते हुए पानी को रोकने के तरीकों पर भी ध्यान आकर्षित किया जाएगा । तथा पुराने जल स्त्रोतों को साफ एवं तालाबों को गहरा करने को भी प्रेरित किया जायेगा । मुख्य कार्य वर्षा का पानी जमीन में डालने हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर हर घर को वाटर हारर्वेस्टिंग लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा ।

 

हिजाब को अनिवार्य करने को लेकर ईरान से शुरू हुआ विरोध भारतीय मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने के फेवर में थी मलाला, पर ईरान में नहीं चाहतीं, क्यों?

0

लखनऊ डेस्क:  हिजाब को अनिवार्य करने को लेकर ईरान से शुरू हुआ विरोध कई देशों तक फैलता जा रहा है। बर्लिन में भी इसके खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। इस मामले में अब नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई की भी एंट्री हो गई है। यह पहला मौका नहीं है, जब मलाला ने हिजाब को लेकर अपनी राय जाहिर की है। भारत में कर्नाटक में शुरू हुए हिजाब विवाद को लेकर भी उन्होंने बयान दिया था। बता दें कि ईरान में 22 साल की एक लड़की की मौत के बाद सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन होने लगे हैं। 13 सितंबर को हिजाब न पहनने की वजह से माहसा अमिनी को मॉरल पुलिस ने हिरासत में लिया था। तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। अकेले ईरान में 15 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसमें 33 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि सरकार यह संख्या 17 बता रही है।

अब माहसा को सही ठहराने में लगीं मलाला
हिजाब नहीं पहनने के इल्जाम में पुलिस कस्टडी में 22 साल की माहसा अमीनी की मौत के बाद ईरान में जबर्दस्त विरोध खड़ा हो गया है। वो हिरासत में ही वे कोमा में चली गईं और 16 सितंबर को उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद से कुर्दिस्तान के शहरों के बाद राजधानी तेहरान में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। महिलाएं हिजाब को अनिवार्य की जगह वैकल्पिक करने पर अड़ी हैं। मलाला इस विरोध के समर्थन में खड़ी हो गई हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता और बालिका शिक्षा अधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई (जो खुद उत्पीड़न की शिकार थीं) ने अमिनी के साथ एकजुटता व्यक्त की है। अमिनी की मौत और इसके पीछे के मकसद की निंदा करते हुए मलाला ने एक महिला को चुनने के अधिकार पर जोर दिया।

मलाला ने कहा-“एक महिला जो भी पहनना चुनती है, उसे अपने लिए फैसला करने का अधिकार है। जैसा कि मैंने पहले कहा है कि अगर कोई मुझे अपना सिर ढंकने के लिए मजबूर करता है, तो मैं विरोध करूंगा। अगर कोई मुझे अपना दुपट्टा हटाने के लिए मजबूर करता है, तो मैं विरोध करूंगी।” ऐसा मलाला की एक इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा गया है, जिसमें अमिनी की कट आउट तस्वीर है।

कर्नाटक विवाद में मलाला ने यह कहा था
कर्नाटक में हिजाब विवाद पर मलाला ने एक tweet किया था-“कॉलेज लड़कियों को पढ़ाई और हिजाब में चुनाव करने का दबाव बना रहा है। लड़कियों को उनके हिजाब में स्कूल जाने से मना करना भयावह है। महिलाओं के कम या ज्यादा पहनने का जबरिया ऑब्जेक्शन जारी है। भारतीय महिलाओं को हाशिए पर भेजे जाने की कवायद पर भारतीय नेताओं को रोका जाना चाहिए।”

कौन हैं मलाला
मलाला यूसुफजई का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। उन्हें 2012 में तालिबान आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। मलाला 11 साल की आयु से लड़कियों के हक के लिए आवाज उठाने का काम कर रही है। तालिबान के गोली मारने के बाद मलाला को बर्मिंघम के एक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ वह ठीक हो गई और बाद में बालिकाओं की शिक्षा के लिए अपनी सक्रियता जारी रखी। 2014 में, महीनों की सर्जरी और पुनर्वास के बाद, वह यूके में अपने नए घर में अपने परिवार में शामिल हो गई। अपने पिता की मदद से, उन्होंने मलाला फंड की स्थापना की, जो हर लड़की को उसके द्वारा चुने गए भविष्य को हासिल करने का अवसर देने के लिए समर्पित एक चैरिटी है।

यूसुफजई को दिसंबर 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला और वह अब तक की सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता बनीं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र का अध्ययन किया और 2020 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

 

उत्तर प्रदेश की विधानसभा ने रचा इतिहास , महिला सदस्यों एवं पुरूष विधायकों को टैबलेट वितरण कीवितरित किये गए।

0

लखनऊ। उ0प्र0 विधान सभा के इतिहास में आज का दिन बेहद खास रहा। विधान सभा के मानसून सत्र के चौथे दिन अलग-अलग दलो की महिला सदस्यों ने अयोजन में हिस्सा लिया । अयोजन के दौरान महिला सदस्यों ने महिला सशक्तिकरण स्वास्थ्य, शिक्षा, लैगिंक भेदभाव तथा अन्य मुद्दे उठाकर समाज में फैली कुरीतियों के बारे में अपने विचार रखें। इस दौरान अधिष्ठाता के रूप में तीन महिला सदस्यों ने अपनी भूमिका निभायी। आज की अयोजन के उपरान्त विधायकों को टेबलेट वितरण का काम शुरू हुआ। इसकी शुरूआत विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने महिला विधायको को टेबलेट देकर की।
इससे पूर्व आज सदन की अयोजन पूर्वाहन 11.00 बजे प्रश्न काल के साथ शुरू हुई। इसके बाद विभिन्न नियमों के तहत महिला सदस्यों ने अयोजन में हिस्सा लिया। पूरे दिन 08.12 मिनट तक चली अयोजन में महिला सदस्यों ने 01 बजकर 21 मिनट से 06 बजकर 20 मिनट तक इस अयोजन में हिस्सा लिया। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 24 महिला सदस्यों, समाजवादी पार्टी की 10 सदस्यों, अपनादल (एस0) के तीन एवं कांग्रेस पार्टी की एक सदस्य ने अपने विचार रखे। प्रश्न प्रहर होने के उपरान्त 38 महिला सदस्यों ने अयोजन में भाग लिया। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने अधिष्ठाता के रूप में डा0 मंजू शिवाच के अतिरिक्त आज सपा विधायक सुश्री सैय्यदा खातून, बी0जे0पी की श्रीमती अनुपमा जायवाल, को मौका दिया।
इस मौके पर नेता सदन श्री योगी आादित्य नाथ जी ने कहा कि सामान्य दिनों में पुरूषों के शोरगुल के नीचे महिला सदस्यों की बात दब जाती थी। आज कम से कम महिला सदस्यों की बातों को सुनने के लिए हम यहां बैठे हैं। उन्होनें कहा कि महिला सदस्यों को चाहिए कि वह अपनी भाषा में अपनी बात रखें जिससे चर्चा को आगे बढ़ाने मे मदद मिलेगी। श्री योगी जी ने कहा कि इसे लोक सभा के अलावा देश के विभिन्न विधान सभाओं में भी भेजी जाए कि उत्तर प्रदेश की विधान सभा से इस प्रकार के सुझाव आयें है।
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से श्रीमती अनुपमा जयसवाल, श्रीमती अर्चना पाण्डेय, श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, श्रीमती गुलाब देवी, डा0 मंजू शिवाच, श्रीमती मनीषा, श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, श्रीमती मीनाक्षी सिंह, रानी पक्षालिका सिंह, श्रीमती कृष्णा पासवान, श्रीमती सरिता भदौरिया, श्रीमती अलका सिंह, श्रीमती अदिती सिंह, श्रीमती नीलमा कटियार, श्रीमती जय देवी, श्रीमती केतकी सिंह, श्रीमती ओममणी वर्मा, श्रीमती रजनी तिवारी, श्रीमती मंजू त्यागी, श्रीमती पूनम शंखवार, श्रीमती आशा मौर्या, श्रीमती सलोना कुशवाहा, श्रीमती राजबाला सिंह एवं श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने हिस्सा लिया।
समाजवादी पार्टी की तरफ से महिला सदस्यों में डा0 रागिनी, श्रीमती पूजा, श्रीमती सैय्यदा खातून, श्रीमती ऊषा मौर्या, श्रीमती पूजा पाल, श्रीमती महारानी प्रजापति, श्रीमती गीता शास्त्री, श्रीमती इन्द्राणी देवी, श्रीमती विजमा यादव एवं श्रीमती रेखा वर्मा, ने भाग लिया।
इनके अलावा अपना दल (एस) डा0 सुरभि, डॉ0 रश्मि आर्या, श्रीमती सरोज कुरील, एवं कांग्रेस पार्टी की तरफ से श्रीमती आराधना ‘मोना’ ने सदन की अयोजन में भाग लिया।
महिला सदस्यों के उद्बोधन के उपरान्त संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी को आज की इस एतिहासिक अयोजनके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह निश्चित रूप से भविष्य के लिए इतिहास बनेगा। समाज वादी पार्टी की तरफ से श्री मनोज कुमार पाण्डेय, अपनादल (एस0) के नेता, राष्ट्रीय लोक दल के नेता श्री राजपाल वालियान, अपना दल (सोनेलाल) के नेता श्री राम निवास वर्मा, निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के नेता श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता, कांग्रेस की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’ जनसत्ता दल (लोकतान्त्रिक) के नेता श्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’ बहुजन समाज पार्टी के नेता, श्री उमाशंकर सिंह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये । सदन की अयोजन स्थगित होनेे के उपरान्त महिला सदस्यों एवं पुरूष विधायकों को टैबलेट वितरित किये गए।

संवाददाता समीर तिवारी

22 सितंबर 2022 आज का राशिफल जाने क्या कहते हैं आपके नक्षत्र क्या कहते हैं।

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)-दैनिक राशिफल में मेष राशि के जातक ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. थकान भी हो सकती है. खर्चा बढ़ने के योग हैं. किसी से विवाद और मतभेद भी हो सकते हैं.माता को स्वास्थ्य विकार हो सकता है. पिता का सानिध्य व सहयोग मिलेगा. अनियोजित खर्चों में वृद्धि हो सकती है.

शुभ अंक – हरा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)-दैनिक राशिफल में वृष राशि के जातक नौकरी और कामकाजी जिंदगी में दुश्मनों से सावधान रहना होगा. पैसों को लेकर पार्टनर से अनबन होने के योग हैं. पार्टनर के साथ खरीददारी होगी, विवाद हो सकते हैं. मौसमी बीमारियों से भी परेशानी बढ़ सकतीहै. पार्टनर की भावनाओं को समझने की कोशिश करें.

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज मिथुन राशि के जातक प्रोफेशनल रिलेशन मजबूत हो सकते हैं. पुरानी टेंशन आज खत्म हो सकती है. आपको माता-पिता का सहयोग मिलेगा.करियर के मामले में आपके लिए दिन अच्छा है. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. किसी खास व्यक्ति से भी मुलाकात होगी.

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज कर्क राशि के जातक आज आपको सावधान रहना होगा. कुछ मामलों में आप जिद्दी हो सकते हैं. किसी भी तरह का नया निवेश करने के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. मित्रों का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा. कामकाज में एक्टिव रहेंगे. नए लोगों से दोस्ती होगी.

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज सिंह राशि के जातक स्वास्थ्य के प्रति चिंता बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियां रहेंगी. भाई-बहनों का सानिध्य मिलेगा. खर्च अधिक रहेंगे. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार का विस्तार हो सकता है. कार्यक्षेत्र में कठिनाई भी आ सकती है.नया काम करने से बचें.

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज कन्या राशि के जातक अच्छे लोगों की संगति से फायदा हो सकता है. संतान से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं.आप कोशिशों से समस्याएं सुलझा लेंगे.आज आप कई काम एक साथ करने की कोशिश कर सकते हैं. इस कारण आप परेशान भी हो सकते हैं. किसी भी फैसले में जल्दबाजी करने से भी बचें. धैर्यशीलता में कमी आयेगी.

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

दैनिक राशिफल में आज तुला राशि के जातक नौकरी में परिवर्तन की सम्भावना बन रही हैं. खर्चों की अधिकता रहेगी. आपके वाहन सुख में वृद्धि होगी. सन्तान की ओर से सुखद समचार मिल सकते हैं. ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा.कार्यक्षेत्र में आप पूरी ताकत से काम निपटा लेंगे. अचानक धन लाभ हो सकता है.

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

दैनिक राशिफल में आज वृश्चिक राशि वाले जातक खर्च बढ़ सकते हैं. आय में कमी एवं खर्चों की अधिकता की स्थिति रहेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है.फालतू कामों में भी समय निकल सकता है. कहीं पैसा न दें वरना फंस सकता है. पार्टनर आपकी कोई बात नहीं मानेगा तो अनबन भी हो सकती है.

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज की दैनिक भविष्यवाणी के अनुसार इस राशि के जातक कोई महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं. इससे आपको बड़ा फायदा मिल जाएगा. कन्फ्यूजन की स्थिति खत्म हो जाएगी. किसी पुराने काम को निपटाने के बाद आपको फायदा हो सकता है.पारिवारिक समस्याओं से परेशान रहेंगे.आज आप दोस्तों के साथ आप लंबी यात्रा के लिए जा सकते हैं.

शुभ अंक – हल्का नीला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

मकर राशि के जातक आज की भविष्यवाणी में आपके दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी. जातक का कपड़ों के प्रति रूझान बढ़ेगा. माता-पिता से आर्थिक सहयेाग मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिल सकता है. अचानक कोई अच्छी खबर या संकेत से आप खुश भी हो सकते हैं. आपके लिए दिन खास रहेगा. आने वाले दिनों में फायदा देंगी.

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज की भविष्यवाणी के अनुसार कुंभ राशि के जातक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. जिन लोगों से आपको पैसे लेने हैं, उनसे पैसे वापस मिल सकते हैं.जातक का ऑफिस और बिजनेस में लिए गए फैसलों से बड़ा फायदा होने का योग बन रहा हैं. कार्यक्षेत्र या ऑफिस से जुड़ी योजनाएं पूरी हो सकती हैं क्रोध की अधिकता रहेगी. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब रहेंगे.

शुभ अंक – आसमानी

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

दैनिक राशिफल में आज मीन राशि के जातक धैर्यशीलता में कमी आयेगी. आज आप आत्मसंयत रहें. धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है. आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं. संपत्ति से जुड़ा फायदा भी होने की संभावना है. ऑफिस या बिजनेस में कोई नई पहल कर सकते हैं और करियर और सामाजिक क्षेत्र में प्रगति हो सकती है.

शुभ अंक – गहरा हरा

 

करहल मैनपुरी की हत्या की घटना का सफल अनावरण एवं हत्या करने वाले मुख्य 02 आरोपी गिरफ्तार 

0

मैनपुरी: थाना करहल जनपद मैनपुरी – शकील पुत्र साहबुद्दीन निवासी गम्भीरा थाना करहल मैनपुरी की हत्या की घटना का सफल अनावरण एवं हत्या करने वाले मुख्य 02 आरोपी गिरफ्तार ” . घटना का संक्षिप्त विवरण : 11 दिनाँक 22.07.2022 को थाना करहल क्षेत्र में सैफई वाई पास पर विश्राम सिंह के खेत के पास बनी पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव सङी गली हालत में बरामद हुआ था

 

जिसकी पहचान शकील पुत्र साहबुद्दीन निवासी गम्भीरा थाना करहल मैनपुरी के रूप में हुई थी । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु 0 अ ० स ० 224/2022 धारा 302/201 भा 0 द 0 वि 0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमलेश दीक्षित के द्वारा उक्त सनसनीखेज हत्या की घटना का सफल अनावरण एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजय पाल सिंह के पर्यवेक्षण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी करहल श्री चन्द्रकेश सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक करहल श्री कुशल पाल सिंह व निरीक्षक मदन लाल की एक टीम गठित कर निर्देशित किया गया ।

 

 

 

टीम के द्वारा इस दिशा में सूचना संकलन करना शुरू किया और मुखबिरान खास को मामूर किया गया । दिनांक 20.09.2022 को करहल पुलिस टीम को मुखबिर खास ने आकर बताया कि ग्राम गम्भीरा के शकील की हत्या से सम्बन्धित दो अभियुक्तगण एक सफेद कार के साथ मय अवैध तमंचा कारतूस के ग्राम किरबुआ से गम्भीरा को जाने वाले एक्सप्रेस वे के अन्डरपास के पास सर्विस रोड पर खड़े है मुखबिर की सूचना पर समय करीब 23.55 बजे किरथुआ से गम्भीरा को जाने वाले एक्सप्रेस वे के अन्डरपास के पास सर्विस रोड पर अभियुक्तगण 1. सुशील उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार कश्यप निवासी ग्राम नदरेला थाना कुरा जनपद मैनपुरी उम्र करीब 32 वर्ष 2. अंकित उर्फ शिवम पुत्र वीरेन्द्र दुबे निवासी ग्राम गम्भीरा थाना करहल मैनपुरी उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद तमन्चा ( एक 315 बोर व एक 303 बोर ) एवं 02 अदद जिन्दा कारतूस ( एक 315 बोर व एक . 303 वोर ) एवं हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद ईंट व एक अदद सफेद वैगनआर न ० UP 92 W6502 वरामद हुई । बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं 0 284/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सुशील उर्फ गोलू उपरोक्त व मु 0 अ 0 सं 0 285/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अंकित उर्फ शिवम उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया पूछताछ का विवरण : – गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण 1. सुशील उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार कश्यप निवासी ग्राम नदरेला थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी उम्र करीब 32 वर्ष 2. अंकित उर्फ शिवम पुत्र वीरेन्द्र दुबे निवासी ग्राम गम्भीरा थाना करहल मैनपुरी उम्र करीब 28 वर्ष से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त अंकित उर्फ शिवम दुबे द्वारा बताया गया कि मृतक शकील मुझे मारना चाहता था जिसकी सूचना सुशील उर्फ गोलू के द्वारा मुझे मिली ।

 

 

जिस पर मैंने अपने भाईयो 1. शीटू उर्फ हरगोविन्द 2. सुमित उर्फ सुम्मी व सुशील उर्फ गोलू के साथ मिलकर शकील की हत्या कर दी थी और शव को सैफई वाई पास पर विश्राम सिंह के खेत के पास बनी पुलिया में छिपा दिया था । 1. गिरफ्तारशुदा अभियुक्त • सुशील उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार कश्यप निवासी ग्राम नदरेला थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी 2. अंकित उर्फ शिवम पुत्र वीरेन्द्र दुबे निवासी ग्राम गम्भीरा थाना करहल मैनपुरी 2. वांछित अभियुक्तगण 1. शीटू उर्फ हरगोविन्द पुत्र वीरेन्द्र दुबे निवासी ग्राम गम्भीरा थाना करहल मैनपुरी 2. सुमित उर्फ सुम्मी पुत्र वीरेन्द्र दुबे निवासी ग्राम गम्भीरा थाना करहल मैनपुरी 3. आपराधिक इतिहास ● सुशील उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार कश्यप निवासी ग्राम नदरेला थाना कुरा जनपद मैनपुरी 1. मु 0 अ 0 सं 0 112/2014 धारा 394/411 भादवि थाना बरनाहल जिला मैनपुरी 2. मु 0 अ 0 सं 0 08/2016 धारा 414/420/42 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बीटा -2 जिला गौतमबुद्धनगर 3. मु 0 अ 0 सं 0 360 / 2019 धारा 392/411/427 भादवि थाना अजीतमल जिला औरया 4. मु 0 अ 0 सं 0 224/2022 धारा 302 / 201 / 120 बी भा 0 द 0 वि 0 थाना करहल जिला मैनपुरी 5. मु 0 अ 0 सं 0 284/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करहल जिला मैनपुरी • अंकित उर्फ शिवम पुत्र वीरेन्द्र दुबे निवासी ग्राम गम्भीरा थाना करहल मैनपुरी

संवाददाता : संजय दीक्षित

ADB ने FY23 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया, 7.2% की जगह अब सात प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

0

बिजनेस डेस्कः एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 2022-23 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमानों को पहले के 7.2 फीसदी से घटाकर अब सात फीसदी कर दिया है। इसके पीछे उसने वजह बताई है अनुमान से अधिक ऊंची मुद्रास्फीति और मौद्रिक सख्ती। एडीबी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट एडीओ से अतिरिक्त जानकारी देते हुए कहा कि 2022-23 की पहली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था सालाना आधार 13.5 फीसदी की दर से बढ़ी हैजो सेवाओं में मजबूत वृद्धि दर्शाता है।उसने आगे कहा, ‘‘हालांकि जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि को 2022 (मार्च 2023 में खत्म होने वाले वर्ष) के लिए ‘एडीओ 2022′ के अनुमान से घटाकर 7 फीसदी और वर्ष 2023 (मार्च 2024 में खत्म होने वाले वर्ष) के लिए 7.2 फीसदी किया गया है क्योंकि कीमतों के दबाव की वजह से घरेलू खपत प्रभावित होगी वहीं वैश्विक मांग में कमी तथा तेल की ऊंची कीमतें शुद्ध निर्यात को प्रभावित करेंगे।”

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, देश के लोगो की आंखे हुई नम

0

 

रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने लिखा, एक महीने तक लगातार हॉस्पिटल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हमारे मित्र और कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गए, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, और उनके परिजनों को ये दुःख सहन करने की क्षमता दें। ॐ शांति

भाजपा के प्रवक्ता ने दी श्रद्धांजलि

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी श्रद्धांजलि दी है। संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा, सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी के दुःखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। हास्य जगत के लिए उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है।

प्रभु से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

राजू के निधन से दुखी हैं राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजू के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।ॐ शान्ति!

अरविंद केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।

41 दिनों से नहीं आया था होश

बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले 41 दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। 10 अगस्त को बेहोश होने के बाद से ही उन्हें होश नहीं आया था। यही वजह थी कि डॉक्टर्स के लिए यह परेशानी का विषय बना हुआ था।

 

एटा जिला पंचायत के जनेश्वर मिश्र हॉल में यदुकुल पुनर्जागरण मिशन का आयोजन हुआ, क्या कहा चाचा शिवपाल ने

0

एटा पहुँचे पूर्व कैबिनेट मंत्री/विधायक शिवपाल सिंह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का

प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा,इस समय उत्तर प्रदेश मे और हिंदुस्तान मे जो हो रहा है अच्छे हालात नहीं हैं,,किसानन,नौजवानो और मुसलमानो के सामने दिक्कते हैं नौकर शाही की मनमानी चल रही हैआज नौकरशाही सरकार के भी नियंत्रण मे नहीं है आपके सामने परेशानिया हैं और उन परेशानियों को सुनंने वाला कोई नहीं है परिवर्तन शील है ज़ब जनता मन बना लेती है तो परिवर्तन होता है यदुकुल पुनर्जागरण मिशन बनाया है

 

अन्याय कभी जीता नहीं है हारा है-जितनी भी भ्रस्ट नौकर शाही है उसके विरोध मे आवाज उठानी है लोकतंत्र को बचाना है नौकर शाही को भगाना हैं यही नारा हैं मदरसों के साथ अन्य स्कूलों की भी हो जांच प्रदेश में हो रही बुलडोजर कार्यवाही पर कहा गलत लोगो पर हो कार्यवाही ,निर्दोष लोगों को जबरन नही सताया जाएं उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को ताकत के साथ लड़ेगी प्रसपा ,शोषित कमजोर लोगों को साथ जोड़ने का करेगे काम , सपा के लोगों को जोड़ने की बात पर कहा मुझे सपा के साथ नहीं रहना भाजपा सरकार पर इशारों इशारों में बोला हमलाएटा शहर के जनेश्वर मिश्र हॉल में किया गया कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी यादव के साथ संरक्षक शिवपाल सिंह यादव संरक्षक भरत गांधी रहे मौजूद, प्रसपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शराफत हुसैन काले समेत सैकड़ों की तादात में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद एटा के मलावन टोल पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रसपा जिला अध्यक्ष शराफत हुसैन काले और रंजीत सिंह राजू आर्या ने किया पूर्व मंत्री एवं शिवपाल सिंह यादव का स्वागत,शहर के गांधी मार्केट स्थित प्रसपा कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकत,शिवपाल सिंह यादव इटावा की जसवंत नगर सीट से विधायक है,