मैनपुरी: थाना करहल जनपद मैनपुरी – शकील पुत्र साहबुद्दीन निवासी गम्भीरा थाना करहल मैनपुरी की हत्या की घटना का सफल अनावरण एवं हत्या करने वाले मुख्य 02 आरोपी गिरफ्तार ” . घटना का संक्षिप्त विवरण : 11 दिनाँक 22.07.2022 को थाना करहल क्षेत्र में सैफई वाई पास पर विश्राम सिंह के खेत के पास बनी पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव सङी गली हालत में बरामद हुआ था
जिसकी पहचान शकील पुत्र साहबुद्दीन निवासी गम्भीरा थाना करहल मैनपुरी के रूप में हुई थी । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु 0 अ ० स ० 224/2022 धारा 302/201 भा 0 द 0 वि 0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमलेश दीक्षित के द्वारा उक्त सनसनीखेज हत्या की घटना का सफल अनावरण एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजय पाल सिंह के पर्यवेक्षण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी करहल श्री चन्द्रकेश सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक करहल श्री कुशल पाल सिंह व निरीक्षक मदन लाल की एक टीम गठित कर निर्देशित किया गया ।
टीम के द्वारा इस दिशा में सूचना संकलन करना शुरू किया और मुखबिरान खास को मामूर किया गया । दिनांक 20.09.2022 को करहल पुलिस टीम को मुखबिर खास ने आकर बताया कि ग्राम गम्भीरा के शकील की हत्या से सम्बन्धित दो अभियुक्तगण एक सफेद कार के साथ मय अवैध तमंचा कारतूस के ग्राम किरबुआ से गम्भीरा को जाने वाले एक्सप्रेस वे के अन्डरपास के पास सर्विस रोड पर खड़े है मुखबिर की सूचना पर समय करीब 23.55 बजे किरथुआ से गम्भीरा को जाने वाले एक्सप्रेस वे के अन्डरपास के पास सर्विस रोड पर अभियुक्तगण 1. सुशील उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार कश्यप निवासी ग्राम नदरेला थाना कुरा जनपद मैनपुरी उम्र करीब 32 वर्ष 2. अंकित उर्फ शिवम पुत्र वीरेन्द्र दुबे निवासी ग्राम गम्भीरा थाना करहल मैनपुरी उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद तमन्चा ( एक 315 बोर व एक 303 बोर ) एवं 02 अदद जिन्दा कारतूस ( एक 315 बोर व एक . 303 वोर ) एवं हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद ईंट व एक अदद सफेद वैगनआर न ० UP 92 W6502 वरामद हुई । बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं 0 284/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सुशील उर्फ गोलू उपरोक्त व मु 0 अ 0 सं 0 285/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अंकित उर्फ शिवम उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया पूछताछ का विवरण : – गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण 1. सुशील उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार कश्यप निवासी ग्राम नदरेला थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी उम्र करीब 32 वर्ष 2. अंकित उर्फ शिवम पुत्र वीरेन्द्र दुबे निवासी ग्राम गम्भीरा थाना करहल मैनपुरी उम्र करीब 28 वर्ष से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त अंकित उर्फ शिवम दुबे द्वारा बताया गया कि मृतक शकील मुझे मारना चाहता था जिसकी सूचना सुशील उर्फ गोलू के द्वारा मुझे मिली ।
जिस पर मैंने अपने भाईयो 1. शीटू उर्फ हरगोविन्द 2. सुमित उर्फ सुम्मी व सुशील उर्फ गोलू के साथ मिलकर शकील की हत्या कर दी थी और शव को सैफई वाई पास पर विश्राम सिंह के खेत के पास बनी पुलिया में छिपा दिया था । 1. गिरफ्तारशुदा अभियुक्त • सुशील उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार कश्यप निवासी ग्राम नदरेला थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी 2. अंकित उर्फ शिवम पुत्र वीरेन्द्र दुबे निवासी ग्राम गम्भीरा थाना करहल मैनपुरी 2. वांछित अभियुक्तगण 1. शीटू उर्फ हरगोविन्द पुत्र वीरेन्द्र दुबे निवासी ग्राम गम्भीरा थाना करहल मैनपुरी 2. सुमित उर्फ सुम्मी पुत्र वीरेन्द्र दुबे निवासी ग्राम गम्भीरा थाना करहल मैनपुरी 3. आपराधिक इतिहास ● सुशील उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार कश्यप निवासी ग्राम नदरेला थाना कुरा जनपद मैनपुरी 1. मु 0 अ 0 सं 0 112/2014 धारा 394/411 भादवि थाना बरनाहल जिला मैनपुरी 2. मु 0 अ 0 सं 0 08/2016 धारा 414/420/42 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बीटा -2 जिला गौतमबुद्धनगर 3. मु 0 अ 0 सं 0 360 / 2019 धारा 392/411/427 भादवि थाना अजीतमल जिला औरया 4. मु 0 अ 0 सं 0 224/2022 धारा 302 / 201 / 120 बी भा 0 द 0 वि 0 थाना करहल जिला मैनपुरी 5. मु 0 अ 0 सं 0 284/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करहल जिला मैनपुरी • अंकित उर्फ शिवम पुत्र वीरेन्द्र दुबे निवासी ग्राम गम्भीरा थाना करहल मैनपुरी
संवाददाता : संजय दीक्षित