Wednesday, March 12, 2025
Home Blog Page 711

हसनगंज के हिलाल मऊ में होरीलाल के आम की बाग के किनारे नाली के पास एक महिला व एक पुरुष का शव पड़ा है

0

हसनगंज: हसनगंज के हिलाल मऊ में होरीलाल के आम की बाग के किनारे नाली के पास एक महिला व एक पुरुष का शव पड़ा है सूचना पर मौके पहुंच कर शव की शिनाख्त कराई गई तो अनुज पुत्र महेश सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी नारेखेड़ा मजरा हिलालमऊ थाना हसनगंज उन्नाव व शांति देवी पत्नी राम लखन रावत उम्र करीब 30 वर्ष निवासी नारेखेड़ा मजरा हिलालमऊ थाना|

हसनगंज उन्नाव जो दिनांक 28/6/ 2022 को रात्रि करीब 10:00 से 11:00 के बीच घर से निकले थे तब से लापता थे शव करीब चार-पांच दिन पुराना लग रहा है पंचायतनामा की कारवाई की जा रही है |

कोतवाली दरियाबाद पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किया पैदल गस्त।

0

बाराबंकी: कोतवाली दरियाबाद पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किया पैदल गस्त। खबर बाराबंकी जिले के विकासखंड दरियाबाद से जहां अपराध और अपराधियों के प्रति चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार शाम को थाना अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त करते नजर आए जिसमें हर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी गई

जिसमें गौरव शुक्ला शिवम कुमार लोकेंद्र राजपूत संदीप विजय आदि पुलिस टीम मौजूद रही |

बाराबंकी से जिला संवाददाता फहद खान की रिपोर्ट

समाजसेवी सरफराज कुरैशी की तरफ से जनता को एंबुलेंस की दी गई बड़ी सौगात

0

बाराबंकी: समाजसेवी सरफराज कुरैशी की तरफ से जनता को एंबुलेंस की दी गई बड़ी सौगात। खबर बाराबंकी जिले के विकासखंड दरियाबाद से है जहां सरफराज कुरैशी की तरफ से नगर वासियों को एंबुलेंस की बड़ी सौगात दी गई है जिससे नगर वासियों में एक तरह का जश्न देखने को मिला उन्होंने शुक्रवार को शाम को फ्री एंबुलेंस की शुरुआत कि हमारे संवाददाता फहद खान ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि

अब लोगों को बीमार होने पर तत्काल हमारी एंबुलेंस उन्हें अस्पताल तक फ्री में पहुंचाने का काम करेगी वहीं आज से हमने इसे जनता के हवाले कर दिया है जो 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहेगी इस काम के लिए उनकी नगर ही नहीं बल्कि आसपास के दूर-दूर गांव में उनकी प्रशंसा हो रही है जिसमें मौलाना फैजान असीर किदवाई उस्ताद रहबर ताबानी जुनेद शम्स अजहरुद्दीन सुफियान राईन मोहम्मद खालिद राईन महमूद गुलाम आदि लोग मौजूद रहे |

बाराबंकी से जिला संवाददाता फहद खान की रिपोर्ट

एसएसपी एवम एसपी-सिटी के कड़े निर्देश पर थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल की अपराधियों ताबडतोड कार्यवाही

0

सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर एवम पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह के कड़े निर्देशो का हमेशा पालन करने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने जहां क्राईम ब्रांच टीम के सहयोग से एक महिला को लगभग 40 लाख रूपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया,वहीं दो बदमाशों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि इस समय देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल के निर्देश पर उनकी पुलिस टीमें भी अपराधियों को कहीं से कहीं तक भी छोड़ने का काम नहीं कर रही है,अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्यवाही जारी है।थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल द्वारा स्वम अपनी पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम के सहयोग से दादा पीर के कब्रिस्तान में बनी सरकारी ट्यूबेल के पास से एक शातिर नशा तस्कर महिला सोनम पत्नी काशिम निवासी बिजली घर के कोने के पास,इन्दिरा कालोनी को उस समय भारी मात्रा में स्मैक के साथ पकड़ा जब यह शातिर महिला पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम को चकमा देकर भागने की फिराक में थी।पुलिस टीम ने जब नशा तस्कर महिला सोनम की तलाशी ली,तो उसके पास भारी मात्रा में स्मैक देखकर पुलिस टीम की भी मानो,पेरो तले धरती खिसक गई हो।

महिला के पास से पुलिस टीम को 395 ग्राम नाजायज स्मैक कीमत लगभग 40 लाख रुपये की मिली।महिला को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मनोज चाहल के अलावा क्राईम ब्रांच प्रभारी संजीव यादव,जयवीर सिंह,थाना देहात कोतवाली के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के अलावा वलीऊद्दीन,विनीत तोमर,विनीत हुड्डा,अंकित कुमार,महिला पुलिस मीनू एवम शीतल शामिल रहे।इसके अलावा थाना देहात कोतवाली के ही सब इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने एक चाकू धारी बदमाश अनुज वर्मा पुत्र इन्द्र सिंह निवासी विकास नगर को एक नाजायज चाकू सहित किया गिरफ्तार।सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एवम थाना प्रभारी के कड़े निर्देश पर एक तमंचा धारी बदमाश अंकित पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम बेहडकी को एक नाजायज देशी तमंचे एवम कारतूस के साथ किया गिरफतार।तीनो अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया है।

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही

0

महाराजपुर : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही खुलवा रखी सरसौल कस्बे में बिना मानक दुकानें एक्सरे,अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच की प्राइवेट दुकानें जो लूट रही जनता की जेब.जगह जगह पर मेडिकल स्टोरों में मरीजों को लगा रखी है ग्लूकोश की बोलते 18 साल से कम उम्र के लड़के लड़कियों से लगवा रहें मरीजों को इंजेक्शन.कई हॉस्पिटल बिना मानक लूट रहे जनता की जेब एक तरफ बढ़ती गर्मी की लपट से परेशान तीमरदार वही दूसरी तरफ हॉस्पिटल और मेडिकलो स्टोरों ने जेब कतरो की तरह काट रहें जनता की जेब.स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से प्राइवेट दुकानदारों ने डाल रखा जनता की जेब में डाका…..!

पीड़ित पिता को आसीवन थाने से इंसाफ ना मिलने पर खटखटाया एसपी का दरवाजा

0

उन्नाव: पीड़ित पिता को आसीवन थाने से इंसाफ ना मिलने पर खटखटाया एसपी का दरवाजा…बीते दिनों लड़की ने फांसी लगाकर अपनी अंतिम जीवन लीला समाप्त की थी.लेकिन लड़की के पिता ने अपने गांव के ही तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से कहा कि मेरी एक पुत्री को मार कर लटका दिया. लड़की के पिता ने बताया कि मेरे घर में दो महिलाएं और एक अज्ञात व्यक्ति आकर मेरी लड़की के साथ हाथापाई और जान से मारने की बात कह रहा थी.छोटी बहन ने घर में अपने बड़ी बहन के साथ हाथापाई करते देख कर अपने पिता को जाकर बताया.जब 20 मिनट में लड़की के पिता अपने घर पहुंचा तो देखा कि लड़की फांसी के फंदे पर झूल रही है…लेकिन लड़की के पिता का कहना है कि मेरे घर में आई हुई महिलाओं ने ही मेरी लड़की को मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया..पीड़ित पिता इंसाफ पाने के लिए कई बार रसूलाबाद चौकी और थाना आसीवन पहुंचा लेकिन पीड़ित की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई…जिसको लेकर पीड़ित आज पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर रो-रो कर इंसाफ की गुहार लगाई…पीड़ित के माता और पिता ने कहा अगर इंसाफ नहीं तो मुख्यमंत्री के यहां जाकर करेंगे आत्मदाह।

प्रेमी को अपने में जाल में फंसा जेल पहुंचाया फिर खुद शादी रचाने चली नाबालिक लड़की, मां- पुत्री पुलिस हिरासत में

0

मौरावां- उन्नाव ।मौरावां थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें नाबालिक होने का प्रमाण देने वाली लड़की ने अपने प्रेमी को हवालात की हवा खिला दी और वही नाबालिक लड़की शादी करने जा रहे थी। जब इसकी भनक  जेल की हवा खा चुके प्रेमी को मिली तो आनन-फानन उसने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि लड़की की नाबालिक है। कुल मिलाकर देखा जाए तो जैसे को तैसा मिला।मामला मौरावा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मवई का है जिसकी यह में बताया जाता है कि  कुछ महीने पूर्व अपने प्रेमी के साथ प्रेमिका भाग गए थी। बाद में पुत्री के पिता की तहरीर पर प्रेमी और प्रेमिका को मौरावां पुलिस ने धर दबोचा था और पिता की तहरीर के आधार पर संदीप संदीप पुत्र मैकू निवासी लहंवा सिंहन खेड़ा हिलौली उन्नाव पर नाबालिक लड़की संगीता पुत्री जिया लाल लोधी निवासी झम्मल खेड़ा भगा की बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पास्को एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत मौरावां थाने में किया गया ।जिसमें संदीप को जेल जाना पड़ा लेकिन इसी बीच जिया लाल पुत्र रामविलास लोधी ने अपनी पुत्री संगिता की शादी नेवाजीपुर कोंसा रायेबरली निवासी सोनू पुत्र रामस्वरूप के साथ तय कर दी 21 जून दिन मंगलवार को 2022 को शादी की तैयारी दोनों पक्षों में चल रही थी।  बारात आने का इंतजार हो रहा था। दोनों तरफ के मेहमान तैयारी में लगे हुए थे ।तभी किसी तरह मैंकू को सूचना मिली की नाबालिक लड़की ने जो आपके पुत्र  संदीप को जेल भेजने पर लड़की और मुकदमा दर्ज किया था उसकी की शादी हो रही है। सूचना पर मैकू पुत्र कुशहेर पासी निवासी लहवा सिंहनखेडा़ ने मौरावां थाने में तहरीर दी की उनके पुत्र संदीप को नाबालिक लड़की के पिता द्वारा जो मुकदमा लिखाया गया और मेरे पुत्र संदीप को मुकदमा जेल भेजा गया वहीं लड़की शादी कर रही है जिसकी सूचना पर मौरावां थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ जियालाल पुत्र रामविलास लोधी के यहां पहुंची जहां मौके पर बारात आने की तैयारियां चल रही थी वहीं पुलिस को देख पिता मौके से फरार है ।मौरावां पुलिस ने मां और पुत्री संगिता को मौके पर से हिरासत में  ले लिया और पूछताछ कर रही है वहीं पुत्री के आधार कार्ड पर जन्मतिथि 1/01/2007 अंकित है जो नाबालिक होने का प्रमाण है बताते चलें कि मौके से भागने वाले जियालाल पुत्र रामविलास मौजूदा समय में ग्राम सभा मवई के प्रधान हैं ।मौरावां थाना प्रभारी मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती स्कीम के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

0

आज यानी 24 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 जून से शुरू होकर 05 जुलाई तक जारी रहेगी। इंडियन एरफोर्स ने 22 जून को रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इंडियन एयरफोर्स की अधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in पर इसकी अधिक जानकारी होगी।

प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य ने शिक्षामित्र को जूतों से पीटा, वीडियो वायरल,

0

लखीमपुर: प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य ने शिक्षामित्र को जूतों से पीटा, वीडियो वायरल,

विकास खंड लखीमपुर के प्राथमिक विद्यालय महंगू खेड़ा का मामला, दोनों खीरी कोतवाली में मौजूद।

14 वर्षीय रेप पीड़िता को गर्भपात की मिली अनुमति

0

म.प्र.| हाईकोर्ट ने एक अहम आदेश में करीब 25 सप्ताह का गर्भधारण किए सतना जिले की 14 वर्षीय रेप पीड़िता को विधिवत गर्भपात की अनुमति दे दी।

जस्टिस एसए धर्माधिकारी की सिंगल बेंच ने जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन को कहा कि एक सप्ताह के अंदर गर्भवती किशोरी का पूरी निगरानी और सुविधा के साथ गर्भपात किया जाए।