मौरावां- उन्नाव ।मौरावां थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें नाबालिक होने का प्रमाण देने वाली लड़की ने अपने प्रेमी को हवालात की हवा खिला दी और वही नाबालिक लड़की शादी करने जा रहे थी। जब इसकी भनक जेल की हवा खा चुके प्रेमी को मिली तो आनन-फानन उसने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि लड़की की नाबालिक है। कुल मिलाकर देखा जाए तो जैसे को तैसा मिला।मामला मौरावा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मवई का है जिसकी यह में बताया जाता है कि कुछ महीने पूर्व अपने प्रेमी के साथ प्रेमिका भाग गए थी। बाद में पुत्री के पिता की तहरीर पर प्रेमी और प्रेमिका को मौरावां पुलिस ने धर दबोचा था और पिता की तहरीर के आधार पर संदीप संदीप पुत्र मैकू निवासी लहंवा सिंहन खेड़ा हिलौली उन्नाव पर नाबालिक लड़की संगीता पुत्री जिया लाल लोधी निवासी झम्मल खेड़ा भगा की बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पास्को एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत मौरावां थाने में किया गया ।जिसमें संदीप को जेल जाना पड़ा लेकिन इसी बीच जिया लाल पुत्र रामविलास लोधी ने अपनी पुत्री संगिता की शादी नेवाजीपुर कोंसा रायेबरली निवासी सोनू पुत्र रामस्वरूप के साथ तय कर दी 21 जून दिन मंगलवार को 2022 को शादी की तैयारी दोनों पक्षों में चल रही थी। बारात आने का इंतजार हो रहा था। दोनों तरफ के मेहमान तैयारी में लगे हुए थे ।तभी किसी तरह मैंकू को सूचना मिली की नाबालिक लड़की ने जो आपके पुत्र संदीप को जेल भेजने पर लड़की और मुकदमा दर्ज किया था उसकी की शादी हो रही है। सूचना पर मैकू पुत्र कुशहेर पासी निवासी लहवा सिंहनखेडा़ ने मौरावां थाने में तहरीर दी की उनके पुत्र संदीप को नाबालिक लड़की के पिता द्वारा जो मुकदमा लिखाया गया और मेरे पुत्र संदीप को मुकदमा जेल भेजा गया वहीं लड़की शादी कर रही है जिसकी सूचना पर मौरावां थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ जियालाल पुत्र रामविलास लोधी के यहां पहुंची जहां मौके पर बारात आने की तैयारियां चल रही थी वहीं पुलिस को देख पिता मौके से फरार है ।मौरावां पुलिस ने मां और पुत्री संगिता को मौके पर से हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है वहीं पुत्री के आधार कार्ड पर जन्मतिथि 1/01/2007 अंकित है जो नाबालिक होने का प्रमाण है बताते चलें कि मौके से भागने वाले जियालाल पुत्र रामविलास मौजूदा समय में ग्राम सभा मवई के प्रधान हैं ।मौरावां थाना प्रभारी मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।