सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर एवम पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह के कड़े निर्देशो का हमेशा पालन करने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने जहां क्राईम ब्रांच टीम के सहयोग से एक महिला को लगभग 40 लाख रूपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया,वहीं दो बदमाशों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि इस समय देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल के निर्देश पर उनकी पुलिस टीमें भी अपराधियों को कहीं से कहीं तक भी छोड़ने का काम नहीं कर रही है,अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्यवाही जारी है।थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल द्वारा स्वम अपनी पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम के सहयोग से दादा पीर के कब्रिस्तान में बनी सरकारी ट्यूबेल के पास से एक शातिर नशा तस्कर महिला सोनम पत्नी काशिम निवासी बिजली घर के कोने के पास,इन्दिरा कालोनी को उस समय भारी मात्रा में स्मैक के साथ पकड़ा जब यह शातिर महिला पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम को चकमा देकर भागने की फिराक में थी।पुलिस टीम ने जब नशा तस्कर महिला सोनम की तलाशी ली,तो उसके पास भारी मात्रा में स्मैक देखकर पुलिस टीम की भी मानो,पेरो तले धरती खिसक गई हो।
महिला के पास से पुलिस टीम को 395 ग्राम नाजायज स्मैक कीमत लगभग 40 लाख रुपये की मिली।महिला को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मनोज चाहल के अलावा क्राईम ब्रांच प्रभारी संजीव यादव,जयवीर सिंह,थाना देहात कोतवाली के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के अलावा वलीऊद्दीन,विनीत तोमर,विनीत हुड्डा,अंकित कुमार,महिला पुलिस मीनू एवम शीतल शामिल रहे।इसके अलावा थाना देहात कोतवाली के ही सब इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने एक चाकू धारी बदमाश अनुज वर्मा पुत्र इन्द्र सिंह निवासी विकास नगर को एक नाजायज चाकू सहित किया गिरफ्तार।सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एवम थाना प्रभारी के कड़े निर्देश पर एक तमंचा धारी बदमाश अंकित पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम बेहडकी को एक नाजायज देशी तमंचे एवम कारतूस के साथ किया गिरफतार।तीनो अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया है।