Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 9

लखनऊ सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम,

0

लखनऊ-सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम, बड़ी संख्या में फरियाद लेकर आए फरियादी, सीएम ने एक-एक कर सुनी सबकी फरियाद, प्रशासन के आला अधिकारी भी रहे मौजूद, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

दिल्ली संसद का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू,

0

दिल्ली-संसद का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, 19 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र , आज सत्र में दो नए विधेयक लाए जाएंगे, सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, सिगरेट, गुटखा, पान मसाला पर टैक्स के लिए विधेयक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी ,SIR, वायु प्रदूषण पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है, शीतकालीन सत्र में जोरदार हंगामे के आसार

 

लखनऊ KGMU ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन मशीन खराब,

0

लखनऊ -KGMU ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन मशीन खराब, खराब मशीन के चलते मरीजों की रुकी जांच , दूसरी मशीन शुरू करवाकर जांच शुरू हुई

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

🔸बहुत बड़ा सरेंडर… दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियों ने डाले हथियार, 27 पर कुल 65 लाख का था इनाम

🔸सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, नेशनल हेराल्ड केस में नई FIR; 2000 करोड़ का है मामला

🔸शीतकालीन सत्र आज से: 13 बिल, 15 बैठकें, SIR पर विपक्ष के हंगामे की पूरी तैयारी

🔸SIR Deadline: चुनाव आयोग ने बढ़ाई SIR की डेडलाइन, अब 11 दिसंबर तक जमा होंगे फॉर्म, 16 तारीख को जारी होगा ड्राफ्ट

🔸यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के सबसे ताकतवर सहयोगी का इस्तीफा… घर में पड़ी रेड, भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे

🔸यमन में अमेरिका के ड्रोन हमले में अल-कायदा के दो आतंकवादी मारे गए

🔸दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, स्पेशल सेल ने दबोचे तीन ISI-लिंक्ड आतंकी

🔸’सीएम सिद्धारमैया और मेरे बीच कोई मतभेद नहीं, मुझे अपनी सीमाएं पता हैं’: डीके शिवकुमार

🔸भारत के युवाओं की लगन ‘विकसित भारत’ की सबसे बड़ी शक्ति है: ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी

🔸’मां की सेवा’ या पार्टी से नाराजगी? कांग्रेस की बैठक से दूसरी बार नदारद रहे शशि थरूर

🔸पुडुचेरी-तमिलनाडु के दरवाजे तक आया दितवाह, तटों से बस 80 किमी दूर, IMD ने दिया अपडेट

🔸देश का पहला मल्टीलेयर ग्लास सिरेमिक पैनल होगा:भारतीय वैज्ञानिक बुलेट प्रूफ पैनल बना रहे, एके 47 की गोली भी नहीं भेद पाएगी

🔸कैप्टन बोले- राहुल गांधी ने मंत्री हटाने का दबाव डाला:बर्खास्त न करने पर ट्वीट की चेतावनी दी; BJP-अकाली गठजोड़ नहीं तो 2027 भूल जाओ

🔸शीतकालीन सत्र: सिगरेट, गुटखा व पान मसाला पर टैक्स के लिए दो नए विधेयक, GST 28 से बढ़ाकर 40 फीसदी होगा

🔸वंदे मातरम के सहारे बंगाल की राजनीति: BJP-TMC ने बनाई अपनी-अपनी रणनीति, आज संसद सत्र में भी होंगे आमने-सामने

🔸US-Ukraine: फ्लोरिडा में यूएस-यूक्रेन की मीटिंग, ट्रंप टीम जल्द मॉस्को जाकर पुतिन से करेगी वार्ता

🔸Bihar Vidhan Sabha: एक दिसंबर से विधानसभा का सत्र शुरू, टैबलेट की मदद से सवाल-जवाब, लगाए गए सेंसर वाले माइक

🔸बड़ा हादसा: खाटूश्याम जी जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, 3 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

🔹पहले वनडे में बने 681 रन, विराट के शतक के बाद कुलदीप का चला जादू; 17 रनों से जीता भारत

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज किस्मत आपके साथ रहने वाली है। कार्यक्षेत्र में कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे। कार्यालय या घर के काम धीरे-धीरे ही सही लेकिन समय रहते पूरा जरुर हो जाएंगे। लोग आपकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनेंगें। अपनी रचनात्मकता से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे। कोई भी फ़ैसला करने से पहले ठीक से विचार-विमर्श कर लें। आज धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बन पाओगे व लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी उलझी हुई स्थिति में अपनों से बातचीत करने से समाधान जरूर मिलेगा। व्यस्त रह सकते हो व स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन सुनहरा रहने वाला है। किसी खास काम से आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। अगर आपके दोस्त परिवार के लोगो से कोई खुशखबरी मिल सकती है। जिससे घर का माहौल खुशनुमा बनेगा। जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। छात्रों को कम मेहनत से ही सफलता मिल जायेगी। आपको अपने फिजूल खर्चों पर कंट्रोल करना होगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। कामकाज में कई दिनों से चल रहा तनाव खत्म हो जायेगा। इस राशि के मालिकों को कई बुकिंग एक साथ मिल सकती है। किसी उलझी हुई स्थिति में अपनों से बातचीत करने से समाधान जरूर मिलेगा। धनलाभ के कुछ नए अवसर भी मिलेंगे। माता-पिता का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ बना रहेगा। इससे आपके सारे काम आसानी से पूरे होंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में पहले से बनी प्लानिंग किसी अन्य के सामने न रखें। वरना कोई और इसका फायदा उठा सकता है। आप विवादों में पड़ने से बचें वरना बात सुलझने के बजाय उलझ सकती है। उधार के लेन-देन से बचें। विरोधी पक्ष आपका मन काम से दूर करने की कोशिश करेंगे, लेकिन समझदारी आपको इन लोगों से दूर रखेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन मिला जुला हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ फोन पर बातचीत करते हुए ध्यान रखना होगा की कोई ऐसी बात न कहें जिससे तनाव की स्थिति बने। अपनी सूझ-बूझ से आप सभी व्यावसायिक समस्याओं को आसानी से हल कर सकेंगे। अगर आप नौकरी में हैं तो अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। काम के प्रति अपनी एकाग्रता बनाए रखें। कार्यक्षेत्र से जुड़ी आपकी सभी समस्याएं सुलझ जायेगी फिर आपका दिन बेहतर रहेगा। व्यायाम करने से आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन खुशियां लेकर आया है। अगर जीवनसाथी के साथ कई दिनों से मन-मुटाव चल रहा है तो, वो समाप्त हो जायेगा। अपना समय सकारात्मक कामों को करने में लगाएं। ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। संगीत से जुड़े लोगों को किसी बड़ी संस्था में परफॉर्म करने का अवसर मिल सकता है। सच्चे मन से कि गई आपकी मेहनत रंग लायेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । सोच-विचार कर ही किसी बड़े फैसले को अंतिम रूप दें। कोई ऐसी बात आपके सामने आ सकती है जिससे आप परेशान हो सकते हैं। फिजूल खर्च करने से बचें। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कोई जरूरी काम रूक सकता है। इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। महिलाओं का दिन राहतपूर्ण रहेगा। परिवार के सारे लोग घर के कामों में एक दूसरे की मदद करेंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन खास रहने वाला है। परिवार के लिये कुछ अच्छा करने का दिन है। आपका कार्य अधिकारियों को खुश करने में कामयाब रहेगा। साहित्य से जुड़े लोगों के लिये दिन अच्छा है। कोई कविता या कहानी लिख सकते हैं। आपको जीवनसाथी की ओर से कुछ अच्छा सा उपहार मिल सकता है। जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा। चेहरे का खास ख्याल रखें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन फायदेमंद रहने वाला है। पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने का योग बन रहा है। आप शांत मन से काम करेंगे तो आपको काफी फायदा होगा। जो लोग प्लास्टिक के व्यापार से जुड़े हैं उनकी किसी बड़े व्यापारी से साझेदारी हो सकती है। विवाहितों के लिये दिन शानदार रहने वाला है। जीवनसाथी से आपको सरप्राइज मिल सकता है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। महत्वपूर्ण मामलों में दोस्तों से बातचीत हो सकती है। जिसमें उनका सहयोग आपको प्राप्त होगा। नये विचारों पर काम करने से आपको पूरा फायदा मिलेगा। ऑफिस में वर्कलोड कम रहेगा। परिवारवालों के साथ अधिक समय बीतेगा। इस राशि के जो लोग कपड़ा व्यापारी हैं उन्हें कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के नये आसार मिलेंगे। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। बाहार का खाने से बचें।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। अपनी इच्छाएं पूरी करने की कोशिश कारगर साबित होगी। आमतौर पर आप किसी बात का बुरा नहीं मानेंगे। परिवार में उलझा हुआ मामला आसानी से सुलझ जायेगा। छात्रों को करियर संबंधी कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ का सहयोग मिलता रहेगा। बच्चों के साथ समय बिताने से परिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे और आपको खुशी भी मिलेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। पूरे दिन आपके चेहरे पर प्रसन्नता दिखेगी। कोई नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फायदा दिलायेगा। बच्चों के साथ कहीं घूमने के लिये जायेंगे। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। शाम का समय दोस्तों के साथ बितेगा, आप उनके साथ मिलकर पुरानी यादे भी ताजा कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

🙏धन्यवाद।🙏

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

हाथ में कॉफी मग, जोरदार ठहाके…एलन मस्क के साथ निखिल कामथ का Video वायरल — क्या WTF पॉडकास्ट में दिखाई देंगे Musk?

0

यूजर्स ने शेयर मार्केट को लेकर भी चुटकी ली: “अब शायद ज़ेरोधा ऐप पर टेस्ला के शेयर भी मिलेंगे।” “अगर नितिन कमाथ ने एलन का एक भी मज़ाक सुनकर हँस दिया, तो ज़ेरोधा की वैल्यू 15% बढ़ जाएगी।”

क्या सच में एलन मस्क पॉडकास्ट में आएंगे?

अभी तक न एलन मस्क ने, न ही निक‍िल कमाथ ने कुछ भी कन्फर्म किया है। लेकिन वीडियो इतना असली लग रहा है कि लोगों के बीच उत्सुकता तेजी से बढ़ रही है। अगर यह पॉडकास्ट हुआ, तो यह अब तक की सबसे बड़ी इंटरनेशनल कोलैबोरेशन मानी जाएगी।

लो जी पै गया नया पंगा, ”कामसूत्र कैंप” का हुआ आयोजन, मचा बवाल

0

पंजाब डैस्क : गोवा में प्रस्तावित ‘टेल्स ऑफ कामसूत्र एंड क्रिसमस सेलिब्रेशन कैंप’ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पोस्टर ने पूरे मामले को तूल दे दिया है, जिसमें ओशो लुधियाना मेडिटेशन सोसाइटी का नाम, अश्लील तस्वीर और कई आपत्तिजनक इवेंट्स शामिल दिखाए गए थे। पोस्टर सामने आते ही गोवा के एक सोशल एक्टिविस्ट ने पणजी पुलिस को शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया है। पोस्टर में कैम्प की फीस ₹24,995 बताई गई थी, साथ ही बुकिंग नंबर और आयोजक का नाम स्वामी ध्यान सुमित लिखा था, जिसे ओशो लुधियाना मेडिटेशन सोसाइटी का सदस्य बताया गया है।

 

वहीं इस पूरे विवाद पर ओशो लुधियाना फाउंडेशन ने साफ़ कहा है कि गोवा में कामसूत्र से संबंधित किसी भी कार्यक्रम का उनसे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके नाम का गलत उपयोग कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।

 

बता दें कि यह कैंप 25 से 28 दिसंबर तक आयोजित होना था। शिकायतकर्ता ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचने की बात कही है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आयोजकों ने क्रिसमस जैसे पवित्र त्योहार को ‘कामसूत्र’ जैसे विषय के साथ जोड़कर प्रस्तुत किया है, जो धार्मिक pरूप से आपत्तिजनक है और समाज की भावनाओं को आहत करता है। उनका कहना है कि पोस्टर में गोवा को “सैक्स डेस्टिनेशन” की तरह दिखाया गया है, जो राज्य की छवि को खराब करता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है—और यह पता लगाने की कोशिश में है कि आपत्तिजनक पोस्टर के पीछे असली जिम्मेदार कौन हैं।

वाराणसी जा रही बस में लगी आग, 38 से ज्यादा यात्री थे सवार

0

नेशनल डेस्क: कानपुर में दिल्ली से वाराणसी जा रही एक स्लीपर बस में शुक्रवार को आग लग गई, लेकिन दो पुलिसकर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो कांस्टेबलों द्वारा चलाए गए बचाव अभियान में सभी 38 यात्रियों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया। कांस्टेबल बिना किसी सुरक्षा उपकरण के जलती हुई बस में घुसे थे।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि यह घटना सुबह तब हुई जब बस की छत पर रखे सामान से धुआं निकलने लगा। उन्होंने बताया कि कुछ ही मिनटों में आग तेज़ी से फैल गई और पूरी बस इसकी चपेट में आ गई तथा अंदर अफरा-तफरी मच गई और यात्री मदद के लिए चिल्लाने लगे। गुप्ता ने बताया कि कई व्यक्ति घबराहट में खिड़कियों से बाहर कूदने में कामयाब रहे, जबकि कई महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग यात्री अंदर फंस रहे।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, “पास के क्रॉसिंग पर यातायात पुलिस की ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल साहिल खान और पुष्पेंद्र ने बस में लगी आग देखी तो वे उसकी तरफ दोड़ै।” उन्होंने कहा कि तेज तपिश और घने धुएं के बावजूद, दोनों बस में घुस गए और यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। कांस्टेबल साहिल खान ने पत्रकारों को बताया, “आग की लपटें पहले ही छत तक पहुंच रही थीं। हम यात्रियों से अपना सामान छोड़ने के लिए कह रहे थे। अगर हम दो मिनट भी देर से पहुंचते, तो कई लोगों की जान जा सकती थी।” साहिल और पुष्पेंद्र ने बच्चों को धुएं से भरे केबिन से बाहर निकाला। उन्होंने एक गर्भवती महिला और कई बुज़ुर्ग यात्रियों को भी अपनी गोद में उठाकर बाहर निकाला। इसके बाद भी एक बच्चे के बस में फंसे होने की सूचना मिलने पर वे फिर से बस में घुसे।

पुष्पेंद्र ने कहा, “हमने धुएं में सांस लेने में मुश्किल के बावजूद एक-एक सीट चेक की। शुक्र है, बच्चे को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था।” बाद में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तबतक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यात्रियों के जेवरात, नकद और निजी सामान जलकर राख हो गए। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है, हालांकि कई यात्रियों ने छत पर सामान रखने वाली जगह पर शॉर्ट सर्किट होने का आरोप लगाया है। इस घटना के कारण रामादेवी से नौबस्ता तक लगभग 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, जिससे सैकड़ों गाड़ियां एक घंटे से ज़्यादा समय तक फंसी रहीं। पुलिस ने कहा कि आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

भाई से ही शादी का दावा! ट्रंप के निशाने पर क्यों आईं मुस्लिम सांसद इल्हान ओमर? जानिए कौन हैं वह और क्या है पूरा विवाद

0

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में इमिग्रेशन (प्रवासन) को लेकर जारी बहस के बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट सांसद इल्हान ओमर पर अपने हमले और तेज कर दिए हैं। व्हाइट हाउस के बाहर हुई गोलीबारी, जिसमें आरोपी अफगानिस्तान का बताया गया के बाद ट्रंप ने इसे आधार बनाकर कड़ा इमिग्रेशन ऐक्शन शुरू किया और इसी क्रम में उन्होंने ओमर को व्यक्तिगत और धार्मिक तौर पर निशाना बनाया।

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर इल्हान ओमर और मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने वाल्ज़ को “seriously retarded” कहा, ओमर पर अमेरिका से “नफरत” करने का आरोप लगाया। साथ ही ओमर के हिजाब पहनने को लेकर टिप्पणी की और दावा किया कि वह “पिछड़े, अव्यवस्थित और अपराधग्रस्त” देश से आई हैं। ट्रंप ने एक बार फिर वह आरोप भी उठाया कि ओमर ने कथित तौर पर अपने भाई से शादी की थी। हालांकि इस दावे को कई बार फैक्ट-चेकर्स द्वारा झूठा और अप्रमाणित बताया जा चुका है।

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि वह “थर्ड वर्ल्ड देशों से आने वाले प्रवासियों पर स्थायी प्रतिबंध” लगाएंगे।

कौन हैं इल्हान ओमर?

इल्हान ओमर का जन्म सोमालिया में हुआ। बचपन में ही सोमालिया के गृहयुद्ध से परिवार के साथ भागकर वह केन्या के एक शरणार्थी कैंप में रहीं। 1995 में वह अमेरिका आ गईं। साल 2000 में उन्होंने अमेरिकी नागरिकता हासिल की। 2018 में पहली बार कांग्रेस के लिए चुनी गईं और अब वह चौथी टर्म में हैं। वह अमेरिका की प्रमुख प्रगतिशील (प्रोग्रेसिव) नेताओं में से एक हैं।

विवाद: ‘भाई से शादी’ का दावा

2016 से ही कट्टरपंथी और दक्षिणपंथी समूह एक आरोप फैलाते रहे हैं कि ओमर ने इमिग्रेशन फ्रॉड के लिए अपने भाई से शादी की थी। लेकिन इस पर कभी कोई सबूत नहीं मिला, कई जांचों और रिपोर्टों ने इसे असत्य बताया। फिर भी यह दावा समय-समय पर ट्रम्प और उनके समर्थकों द्वारा उठाया जाता रहा है।

ट्रंप की टिप्पणियां और ओमर की प्रतिक्रिया

ट्रम्प ने पहले भी कई बार कहा कि ओमर “सोमालिया वापस जाएं।” उन्होंने सितंबर में पत्रकारों से बात करते हुए ऐसा दावा किया कि सोमालिया के राष्ट्रपति उनसे ओमर को वापस नहीं लेना चाहते, यह भी एक विवादित और गंभीर आरोप था।

इल्हान ओमर ने इन धमकियों और टिप्पणियों पर कहा—“मुझे कोई डर नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मेरा नागरिकता छीनकर मुझे देश से बाहर किया जा सकता है। मैं अब वह 8 साल की बच्ची नहीं हूं जो युद्ध से भागकर आई थी। मैं जहां चाहूं रह सकती हूं।”

टैटू बनवाने वालों की बढ़ी चिंता! स्टडी में स्किन कैंसर से जुड़ा नया खुलासा

0

नेशनल डेस्कः आजकल टैटू बनवाने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। ज्यादातर लोग मानते हैं कि अगर टैटू अच्छे स्टूडियो में बनवाया जाए तो इससे कोई नुकसान नहीं होता। हालांकि, यह भी कहा जाता है कि असुरक्षित तरीके से टैटू बनवाने से HIV या इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। अब स्वीडन की एक यूनिवर्सिटी की रिसर्च में टैटू को लेकर चौंकाने वाला दावा किया गया है टैटू बनवाने से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

 

स्टडी क्या कहती है?

स्वीडन की यूनिवर्सिटी रिसर्च में दावा किया गया है कि टैटू बनवाने वालों में मेलानोमा (एक प्रकार का खतरनाक स्किन कैंसर) का जोखिम उन लोगों से अधिक पाया गया जिनके पास टैटू नहीं है। इस रिसर्च में 20 से 60 साल की उम्र के 2,880 लोगों को शामिल किया गया, जिन्हें पहले से मेलानोमा था। नतीजों में पता चला कि जिनके शरीर पर टैटू 10 साल से ज्यादा समय से थे, उनमें यह खतरा और ज्यादा देखा गया।

 

कैंसर का जोखिम कैसे बढ़ सकता है?

रिसर्च ने कुछ कारण बताए हैं:

 

टैटू बनवाने के दौरान इंक त्वचा के अंदर इंजेक्ट की जाती है।

 

शरीर इस इंक को विदेशी तत्व मानकर इम्यून सिस्टम को सक्रिय कर देता है।

 

इंक के पिगमेंट इम्यून सेल्स के साथ लिम्फ नोड तक पहुंच जाते हैं, जहाँ वे कई साल रहते हैं।

 

कुछ टैटू इंक में कैंसरजनक (कार्सिनोजेनिक) केमिकल्स भी पाए जाते हैं।

 

अगर टैटू वाला हिस्सा लंबे समय तक धूप में खुला रहे, तो स्किन कैंसर का जोखिम और बढ़ सकता है।

 

क्या टैटू से कैंसर हो जाता है?

महत्वपूर्ण बात यह है कि— रिसर्च ने कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला है। यह नहीं कहा गया कि “टैटू से सीधा कैंसर होता है”। बल्कि यह कहा गया है कि इससे जोखिम बढ़ सकता है, इसलिए सावधानी ज़रूरी है।

 

टैटू बनवा चुके लोग क्या करें?

रिसर्चर का कहना है— घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बस टैटू बनवाने के बाद कुछ सावधानियां जरूरी हैं:

 

जरूरी सावधानियां

टैटू हमेशा सर्टिफाइड व हाइजीनिक स्टूडियो से करवाएं।

टैटू के बाद कुछ हफ्ते तक उस हिस्से की देखभाल अच्छे से करें।

धूप में निकलते समय टैटू वाले हिस्से को ढकें या सनस्क्रीन लगाएं।

अगर टैटू वाली जगह पर ये लक्षण दिखें तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं:

रंग बदलना

 

गांठ बनना

 

लगातार खुजली

 

दर्द या घाव का न ठीक होना

 

इस रिसर्च का मकसद क्या है?

स्टडी का उद्देश्य लोगों को डराना नहीं, बल्कि जागरूक करना और सावधानी बढ़ाना है। दुनियाभर में लाखों लोग टैटू बनवाते हैं और ज्यादातर को कोई समस्या नहीं होती। बस सही तरह, सही जगह और सही केयर से टैटू कराएं।