Sunday, December 14, 2025

Auraiya News: क्षेत्र पंचायत की बैठक में 1.56 करोड़ के प्रस्तावों पर मुहर

यह भी पढ़े

अजीतमल। ब्लॉक कार्यालय के सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। इसमें 1.56 करोड़ के प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इसमें मुख्य रूप से सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं।बैठक में डीएम ने सदस्यों से गांवों में आमदनी के स्रोत खोजकर उसकी आय से गांव का विकास कराने की सलाह दी। ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाल विकास पुष्टाहार कार्यक्रम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गोवंश आश्रय स्थल, प्रधानमंत्री आवास योजना पर विचार रखे गए। इसके बाद पेंशन योजना, मनरेगा, बेसिक शिक्षा, कृषि, राज्य वित्त, 15वां वित्त, सिंचाई, राष्ट्रीय आजीवका मिशन व स्वच्छ पेयजल योजना पर विशेष चर्चा की गई।बैठक से डीएम डाॅ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने प्रधानों व बीडीसी सदस्यों से कहा कि गांवों में आमदनी का स्रोत उत्पन्न करें। उससे होने वाली कमाई को भी सरकार द्वारा मिलने वाली विकास निधि में जोड़ कर विकास कराएं तो अत्यधिक विकास हो सकता है। उन्होंने गांव के विद्यालयों की दशा सुधारने पर जोर दिया। उन्होंने स्कूलों में प्रत्येक छात्र को बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने की बात कही।

सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने अपनी निधि से कराए गए कार्यों की चर्चा। उन्होंने कहा कि जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनको गंभीर बीमारी होने पर मुख्यमंत्री कोष से इलाज कराए जाने की बात कही। भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने सरकार की विकास कार्यों की चर्चा की। एसपी अभिषेक भारती ने प्रधानों एवं बीडीसी सदस्यों से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया।

बैठक में अतुल तोमर, सीडीओ संतकुमार, डीडीओ सतीश चंद्र, बीडीओ अतुल यादव, सर्वेश कुमार, आशाराम राजपूत, यशवीर सिंह सिकरवार, राम अनुग्रह सिंह सेंगर, छाया, अशोक राय, राम सुंदर सिंह, पप्पी तिवारी व अक्षय राजपूत सहित समस्त विभागों अधिकारी मौजूद रहे ।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे