Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 3

गोवा के मशहूर नाइट क्लब में लगी भीषण आग में दिल्ली के एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई

0

गोवा के मशहूर नाइट क्लब में लगी भीषण आग में दिल्ली के एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई

हादसे में केवल पत्नी भावना जोशी बचीं,

जिन्होंने अपने सामने पूरे परिवार को आग में घिरते देखा

परिजनों ने बताया— छुट्टियों पर गए परिवार की खुशियाँ अचानक मातम में बदल गईं,

पहचान के लिए रात भर अस्पताल में इंतज़ार करना पड़ा

बिग बॉस 19’ के विनर बने गौरव खन्ना,ट्रॉफी के साथ क्या मिला,कितनी है संपत्ति

0

‘बिग बॉस 19’ का सफर समाप्त हो गया है। इसी के साथ विनर का एलान भी हो चुका है। गौरव खन्ना इस सीजन के विजेता बने हैं। फरहाना भट्ट को मात देते हुए गौरव खन्ना ने शो की चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। सलमान खान ने फिनाले में विजेता के तौर पर गौरव खन्ना के नाम का एलान किया।

Lok Sabha: राजनाथ सिंह के निशाने पर आई कांग्रेस, कहा- वंदे मातरम स्वंय में पूर्ण, अपूर्ण बनाने की कोशिश की गई

0

शीतकालीन सत्र में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- वंदे मातरम् ने ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को काफी ताकत दी। वंदे मातरम् गीत से सदियों से सोया हमारा भारत जाग गया था।वंदे मातरम सिर्फ एक शब्द नहीं था, यह एक भावना थी’

वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज जब हम वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, तो पीएम मोदी ने इसके बारे में बात की है और इस चर्चा की एक खूबसूरत शुरुआत की है। वंदे मातरम भारत के वर्तमान, अतीत और भविष्य का हिस्सा है। इसने हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को ब्रिटिश शासकों के खिलाफ खड़े होने और लड़ने की ताकत दी। यह एक ऐसा गीत है जिसने हमारे देश को जगाया और प्रेरणा का स्रोत बना। यह गीत ब्रिटिश संसद तक भी पहुंचाराजनाथ सिंह ने कहा, 1906 में भारत का पहला झंडा डिजाइन किया गया था और उस झंडे के बीच में वंदे मातरम लिखा हुआ था, जिसे पहली बार बंगाल में फहराया गया था। अगस्त 1906 में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए वंदे मातरम नाम का एक अखबार भी लॉन्च किया गया था। यह वह समय था जब वंदे मातरम सिर्फ एक शब्द नहीं था, यह एक भावना थी, प्रेरणा का स्रोत था, और एक कविता थी। राजनाथ सिंह ने कहा, वंदे मातरम सिर्फ बंगाल तक सीमित नहीं था; इसका इस्तेमाल पूरब से पश्चिम तक होता था और सिर्फ भारत में ही नहीं, भारत के बाहर भी लोग इसे गाते थे।

 

राजनाथ सिंह ने बंगाल की संस्कृति का जिक्र करते हुए वंदे मातरम की पंक्तियों की व्याख्या भी की। उन्होंने कहा कि बंकिम चंद्र चटोपाध्याय की इस रचना में कहीं भी मूर्ति पूजा पर जोर नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम को तुष्टीकरण के लिए इस्तेमाल किया गया। राजनाथ सिंह ने वर्तमान सरकार के नारे- सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास का जिक्र करते हुए कहा, हमने इसी भावना से काम किया है। हालांकि, आजादी के आंदोलन के दौरान कांग्रेस के कुछ तथाकथित सेक्युलर लोगों की बेचैनी इतनी बढ़ गई थी कि उन्होंने भारतीय संस्कृति, परंपरा और महान सभ्यता से जुड़ी बातें उन्हें सांप्रदायिक दिखती थीं। वंदे मातरम भी इसी का शिकार बन गया।

 

आजादी के बाद वंदे मातरम को हाशिये पर डाल दिया गया-राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा वंदे मातरम के साथ जो न्याय होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। जन-गण-मण राष्ट्रीय भावना में बसी, लेकिन वंदे मातरम को दबाया गया। वंदे मातरम के साथ हुए अन्याय के बारे में हर किसी को जानना चाहिए। वंदे मातरम के साथ इतिहास का एक बड़ा छल हुआ। इस अन्याय के बावजूद वंदे मातरम का महत्व कभी कम नहीं हो पाया। वंदे मातरम स्वंय में पूर्ण है, लेकिन इसे अपूर्ण बनाने की कोशिश की गई। वंदे मातरम को उसकी पुरानी शान वापस दिलाना समय की मांग है। आजादी के बाद वंदे मातरम को हाशिये पर डाल दिया गया। वंदे मातरम को वह न्याय नहीं मिला जिसका वह हकदार था। राजनाथ सिंह ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में, मैं कहना चाहता हूं कि हम वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे और इसे वह दर्जा देंगे जिसका यह हकदार है।

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण के दौरान पंडित नेहरू से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया। उन्होंने एक किताब के हवाले से इतिहास की घटना का जिक्र करते हुए कहा, पंडित नेहरू की मौजूदगी में विदेश मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक में उनसे पूछा गया कि अगर कल को कम्युनिस्ट केंद्र की सत्ता में आ जाएं तो सरकारी तंत्र का क्या होगा? नेहरू जी ने झुंझलाकर जवाब दिया। कम्युनिस्ट-कम्युनिस्ट भारत के लिए खतरा कम्युनिज्म नहीं है। खतरा हिंदू दक्षिणपंथी कम्युनलिज्म है। राजनाथ सिंह ने दावा किया कि अगर किसी को प्रमाण चाहिए तो वे इस किताब का ब्योरा और प्रमाण देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से नेहरू जी ये देखने के लिए जीवित नहीं रहे कि उसी दक्षिणपंथी लोगों ने संविधान के अनुरूप काम किया।

Goa Nightclub Fire: कानपुर के भी एक युवक की मौत, भाई बोला- अचानक मिली खबर ने सभी को तोड़ दिया

0

Kanpur News: गोवा के नाइट क्लब में हुए अग्निकांड में कानपुर के एक युवक की मौत हुई है। युवक कल्याणपुर के बारासिरोही में मामा के घर रहता था। डेढ़ साल पहले ही नौकरी के लिए गया था। गोवा के नाइट क्लब में रविवार रात को सिलेंडर फटने और आग लगने से 25 लोगों की मौत हुई है। हादसे में कानपुर कल्याणपुर के युवक की भी मौत हो गई। युवक कल्याणपुर के बारासिरोही में अपने मामा के घर रहता था। डेढ़ साल पहले ही नौकरी के लिए गया था। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। भाई ने कहा कि अचानक मिली इस खबर ने सभी को तोड़ दिया। परिजन शव लेने के लिए रवाना हो गए हैं।

मूलरूप से नेपाल निवासी सुनीता सिंह का बेटा रोहन सिंह (28) कानपुर के कल्याणपुर बारासिरोही में रहने वाले उनके भाई कुंवर सिंह के यहां पर रहता था। कुंवर सिंह ने बताया कि उनका भांजा रोहन बचपन से उनके घर में रहता था। उसने पहले कानपुर के कई बार और रेस्टोरेंट में काम किया था। वह बहुत मिलनसार था। उसके एक मिलने वाले ने उसे गोवा में अच्छी सैलरी मिलने की बात कही तो फरवरी 2024 में गोवा के क्लब में नौकरी करने चला गया था। कुंवर सिंह के मुताबिक उनका एक बेटा मुंबई में नौकरी करता है। हादसे के बाद गोवा की पुलिस और अफसरों ने उनसे संपर्क किया था।इसके बाद हादसे में रोहन के मौत की जानकारी दी। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मुंबई निवासी विजय और परिवार के लोग गोवा के लिए रवाना हो गए। अब शव को कानपुर लाने के बाद रोहन का अंतिम संस्कार होगा। वहीं, रोहन की मां सुनीता सिंह बेटे के मौत की जानकारी मिलने के बाद नेपाल से कानपुर के लिए रवाना हो गई हैं। एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि हादसे में कल्याणपुर के युवक के मौत की सूचना मिली है। परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

Auraiya: चेकिंग कर रहे अधिकारियों ने रोका तो अनियंत्रित ट्रक पलटा, चालक की मौत

0

औरैया से इटावा की ओर जा रहे बालू से भरे ट्रक को बल्लापुर के पास 257 बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर चेकिंग लगाए अधिकारी ने अचानक गाड़ी सामने लगाकर रोक दिया। जिससे ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी को अचानक डिवाइडर की ओर काट दिया। जिससे ट्रक दूसरी ओर आकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर सनी पुत्र सर्वेश यादव (40) निवासी सेलामऊ थाना करहल जिला मैनपुरी की मौके पर मौत हो गई।

साथ ही कंडक्टर विनय पुत्र राजेंद्र निवासी जलालपुर करहल मैनपुरी बुरी तरह घायल हो गया। घायल को औरैया जिला अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर सीओ सहित पुलिस ने जांच की। ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाई जा रही चेकिंग का विरोध किया। सीओ सृष्टि सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है  और एक घायल हुआ है। जिसका इलाज चल रहा है। 

Auraiya: नकली करेंसी का धंधा कर रहे छह गिरफ्तार, 2.20 लाख के जाली नोट भी बरामद

0

एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस ने सोमवार को नकली करेंसी के धंधे के नाम पर ठगी करने वाले छह लोगों को गिफ्तार किया है। ये लोग ऑनलाइन लोगों को असली नोटों के बदले पांच गुना अधिक नकली नोट देने का लालच देकर फंसाते थे। जाल में फंसने वाले लोगों को नोटों की फोटोकॉपी और बच्चों के खेलने के नोट की गड्डियां बनाकर उसमें चंद असली नोट लगाकर दे देते हैं। इसके बाद मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देते थे। लोग डर की वजह से शिकायत भी नहीं करते थे। गिरफ्तार लोगों को दो एटा, दो मथुरा, एक दिल्ली और एक अलवर राजस्थान का निवासी टीम ने कब्जे से 2.20 लाख के नकली नेाट, 75 लाख के बच्चों के खेलने के नोट और 5.07 लाख के असली नोट भी बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपी 
1. मनीष पचौरी पुत्र कृष्ण कुमार पचौरी उम्र 31 वर्ष निवासी शन्तीनगर एटा थाना नगर कोतवाली जनपद एटा ।
2. मुनेशचन्द्र पुत्र महेशचन्द्र उम्र 36 वर्ष निवासी बडागांव थाना पिलुआ जनपद एटा ।
3. राहुल शर्मा पुत्र संजीव शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी राधापुरम थाना हाइवें जनपद मथुरा ।
4.  दिलीप पुत्र पूरन सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ज्योती नगर थाना कोतवाली नगर जनपद मथुरा
5. आकाश विचपुरिया पुत्र सुशील गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी 6BK- ब्लाक महिपालपुर एक्सटेन्सन नई दिल्ली  ।
6. इन्दजीत यादव पुत्र छज्जूराम यादव उम्र 44 वर्ष निवासी नन्नेगवास तहसील बहरोड थाना मड्डेन जिला अलवर राजस्थान ।

19 मिनट 34 सेकेंड के MMS के बाद अब 12वीं की हिंदू छात्रा का अश्लील Video Viral! ‘रेहान’ ने यूं शूट किया नाबालिग का गंदा वीडियो, चारों ओर मचा तहलका….

0

Hindu Girl Viral Video : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के शामगढ़ में एक हिंदू नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। इलाके में अशांति तब फैली जब दो युवकों ने एक हिंदू किशोरी का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद 2 लाख रुपए हड़पकर वीडियो को वायरल कर दिया।

घर पर अकेली थी लड़की, आरोपी ने शूट किया वीडियो (Hindu Girl Viral Video)
लड़की जब घर पर अकेली थी तो आरोपी रेहान वहां पहुंचा और पहले की तस्वीर का हवाला देकर लड़की को ब्लैकमेलकर नाबालिग का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों रेहान और बाबू को हिरासत में ले लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपियों के घरों पर कार्रवाई करते हुए अवैध हिस्से को ढहा दिया है। दोनों आरोपियों पर पुलिस का कहर भी बरपा है क्योंकि दोनों लंगड़ाते हुए चलते नजर आए हैं। हालांकि इस कार्रवाई से भी लोगों के गुस्से का उबाल शांत नहीं हुआ है।

स्थानीय विधायक को भी लोगों की नाराजगी का विरोध सहना पड़ा
हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि गिरोह बनाकर बच्चियों से ब्लैकमेलिंग की जा रही है। वहीं बढ़ते तनाव और अशांत होते माहौल को देखते हुए मुस्लिम समाज ने भी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। इसके अलावा स्थानीय विधायक को भी लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। लोगों ने विधायक को देखते हुए हाय-हाय के नारे लगाए। बता दें कि पुलिस ने आरोपियों रेहान और बाबू को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

आरोपी रेहान लड़की के पड़ोस में ही रहता है 
लड़की का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद हजारों लोग थाने का घेराव करने पहुंचे और वहां हनुमान चालीसा का जाप भी किया। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। लिहाजा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे कानपुर के अनूप पांडे की अचानक तबियत बिगड़ने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई। वह एक रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होकर बेंगलुरु वापस जा रहे थे। तेरहवीं में शामिल होने के लिए वह पांच दिन पहले आए थे। शुक्रवार शाम को उनकी दिल्ली होते हुए बेंगलुरु की कनेक्टिंग फ्लाइट थी …

 

आधी रात को प्रेमी के साथ कमरे में थी पत्नी, अंदर से आई अजीब अवाजें…ससुराल वालों ने खोला दरवाजा; इस हालत में देख हुए शर्मसार

0

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहित महिला ने अपने दुबई में रहने वाले पति को धोखा देकर अपने प्रेमी को घर बुलाया। रात में दोनों की आवाजें सुनकर परिवार को शक हुआ कि शायद घर में कोई चोर घुस आया है। जब परिजनों और ग्रामीणों ने तलाशी ली तो बेड बॉक्स खोलते ही महिला का प्रेमी अंदर छिपा मिला।

थाने में पूछताछ के बाद खुला राज
मामला पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव का है। यहां रहने वाला आलीम पुत्र मुनीर देर रात अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा। महिला का पति पहले से विदेश में रहता है। घर वालों को रात में आवाजें सुनाई दीं। उन्हें लगा कि कोई चोर घर में घुस आया है। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए। वो महिला के घर पहुंचे और तलाशी ली। जब देखा तो महिला का प्रेमी बेड के अंदर छिपा मिला। दरअसल, हंगामा बढ़ता देख महिला ने प्रेमी को बेड में ही छिपा दिया था। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद महिला और उसके प्रेमी को थाने ले जाया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से एक-दूसरे से प्यार करते हैं।

पति ने फोन पर दी दूसरी शादी की मंजूरी
पुलिस ने महिला के पति से फोन पर बात करवाई, जो दुबई में रहता है। पति ने कहा कि “अगर मेरी पत्नी किसी और के साथ खुश है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है।” पति की रजामंदी के बाद थाने में ही दोनों की शादी करवाई गई। महिला के ससुर ने भी लिखित रूप से कहा कि वे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। गांव में यह अनोखी शादी चर्चा का मुख्य विषय बन गई और कई ग्रामीणों ने भी इस निर्णय पर खुशी जताई।

पत्नी बार-बार गैर मर्द से बनाती थी संबंध, गुस्साए पति ने शराब पीने के बहाने बुलाया, फिर किया ऐसा खौफनाक कांड; बेवफाई की चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

0

UP Desk : तमिलनाडु के विलुप्पुरम ज़िले में पुडुचेरी सीमा के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी सूरजकुमार ने अपनी पत्नी के कथित प्रेमी पप्पू की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला शादी के बाहर चल रहे अवैध संबंधों से जुड़ा बताया जा रहा है।

पत्नी और पप्पू के रिश्ते से भड़का पति
पुलिस जांच में सामने आया कि सूरजकुमार की पत्नी और पप्पू के बीच काफी समय से नाजायज़ संबंध चल रहे थे। कई बार चेतावनी देने के बावजूद यह रिश्ता खत्म नहीं हुआ। इसी से आक्रोशित होकर सूरजकुमार ने पप्पू को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। योजना के तहत सूरजकुमार ने पप्पू को शराब पीने के बहाने बुलाया और उसे मोक्षकुलम सीमा के पास एक सुनसान ज़मीन पर लेकर गया। शराब के दौरान दोनों के बीच फिर बहस छिड़ गई।

चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट
बहस बढ़ते ही सूरजकुमार ने छिपाकर रखा चाकू निकाला और पप्पू के गले पर वार कर दिया। पप्पू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के बाद सूरजकुमार ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा,“मैंने पप्पू का गला काट दिया।” यह सुनकर उसकी पत्नी घटनास्थल पर पहुंची और बेसुध होकर रोने लगी।

पुलिस की जांच तेज, आरोपी फरार
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वलवनूर पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंडियामबक्कम सरकारी अस्पताल भेज दिया। सूरजकुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अवैध संबंधों के विवाद में हुई इस निर्मम हत्या से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।

SIR में फर्जीवाड़ा: सऊदी अरब में रह रहे भाई के फॉर्म में किया फर्जी साइन, पुलिस ने ऐसे पकड़े दो आरोपी

0

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में SIR सर्वे के दौरान वोटर लिस्ट में फर्जी हस्ताक्षर करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को इस मामले में दो भाइयों अकरम और अमजद को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाई समून की जगह वोटर लिस्ट फॉर्म पर जाली साइन कर दिए, जबकि समून पिछले तीन साल से सऊदी अरब में रह रहा है।

कैसे हुआ खुलासा
30 नवंबर को चिलकाना थानाक्षेत्र के चौरा कलां गांव में बीएलओ सत्यापन के लिए पहुंचे थे। जब टीम ने मतदाता समून के बारे में जानकारी ली, तो पता चला कि वह तीन साल से सऊदी अरब में नौकरी कर रहा है और गांव में नहीं है। इसके बावजूद उसके नाम से फॉर्म पर हस्ताक्षर मिले। जांच में पता चला कि उसके भाई अकरम या अमजद ने ये फर्जी साइन किए थे।

अधिकारियों ने दर्ज कराया मुकदमा
खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी (AERO) संजय डबराल जब सर्वे का स्थलीय निरीक्षण कर रहे थे, तभी यह गड़बड़ी पकड़ में आई। बीएलओ द्वारा जमा किए गए प्रपत्रों के घर-घर सत्यापन में यह मामला सामने आया। इसे गंभीर मानते हुए 3 दिसंबर को चिलकाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार थे। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर पुलिस टीम बनाई गई। रविवार को मुखबिर की सूचना पर चिलकाना थाना प्रभारी विनोद कुमार की टीम ने दबिश देकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।