Friday, June 20, 2025
Home Blog Page 711

सीएम धामी ने विधानसभा में की घोषणा,बेरोजगारों पर लगे मुकदमे होंगे वापस-

0

देहरादून-सीएम धामी ने विधानसभा में की घोषणा,बेरोजगारों पर लगे मुकदमे होंगे वापस-सीएम,सीएम धामी ने लाठीचार्ज को बताया दुर्भाग्यपूर्ण,विपक्ष कहता है कि हमने कुछ नहीं किया-धामी,लेकिन सबकुछ जल्दी-जल्दी नहीं हो सकता-धामी,सरकार ने नकलविहीन परीक्षा का संकल्प लिया है,नकल के मामले में 81 आरोपी गिरफ्तार-सीएम,एक भी परीक्षा में नकल नहीं हुई-सीएम धामी.

पूजा दुबे

 

महिला और 3 बच्चों के शव मिलने से हड़कंप,संदिग्ध परिस्थितियों में मकरे में मिले चारों शव,

0

बागेश्वर– महिला और 3 बच्चों के शव मिलने से हड़कंप,संदिग्ध परिस्थितियों में मकरे में मिले चारों शव,जोशीगांव में एक घर में 4 शव मिलने से हड़कंप, महिला का पति 10 मार्च से लापता बताया जा रहा,बागेश्वर नगर पालिका के घिरौली जोशीगांव की घटना.

पवन कुमार

दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा, पीड़ितों की जानकारी मांगी, जानें पूरी खबर

0

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को एक नोटिस दिया है, जिसमे राहुल गांधी से पूछा गया है कि उन पीड़िताओं की डिटेल्स शेयर करें जिन्होंने यौन उत्पीड़ृन की शिकायत राहुल गांधी से की थी। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के बयान पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी से कुछ सवाल किया है और उनसे जवाब मांगा है।राहुल गांधी ने रिसीव किया नोटिस

दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में राहुल गांधी ने एक बयान दिया था । उन्होंने कहा था कि मैंने सुना है महिलाओं का यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी से पीड़ितों की डिटेल्स मांगी है ताकि उन्हें सुरक्षा दी जा सके। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में कहा था कि उन्हें महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतें मिली हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस संबंध में नोटिस देने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम राहुल गांधी के घर गई थी। इस नोटिस को खुद राहुल गांधी ने रिसीव किया।

राहुल के सवालों से बौखलाई सरकार : कांग्रेस

कांग्रेस ने राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस की ओर से नोटिस जारी किये जाने के बाद आरोप लगाया कि राहुल गांधी सवालों से सरकार बौखला गई है और पुलिस के पीछे छिप रही है। पार्टी ने ट्वीट किया, “हम इस नोटिस का कानून के अनुसार उचित समय पर जवाब देंगे। यह नोटिस इस बात का सबूत है कि सरकार घबराई हुई है। यह नोटिस लोकतंत्र, महिला सशक्तिकरण, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विपक्ष की भूमिका को कमजोर करने का नवीनतम प्रयास भी है।”

तानाशाह डरा हुआ है-कांग्रेस

राहुल गांधी के आवास के निकट पुलिसकर्मियों की मौजूदगी वाली तस्वीरें शेयर करते हुए कांग्रेस ने दावा किया, “तस्वीरें गवाह हैं कि तानाशाह डरा हुआ है।” मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया, “अडाणी के साथ प्रधानमंत्री मोदी के रिश्ते पर राहुल गांधी के सवालों से बौखलाई सरकार पुलिस के पीछे छिप रही है। ” कांग्रेस ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा के 45 दिन बाद राहुल गांधी जी को दिल्ली पुलिस ने नोटिस दिया है, जिसमें उन महिलाओं की जानकारी मांगी गई है जो उनसे मिलीं और खुद के उत्पीड़न के बारे में बात की।

लालू यादव के भतीजे ने बिल्डर से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, पटना में केस दर्ज

0

लखनऊ डेस्क: पुलिस ने बिल्डर की शिकायत पर लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज कर दिया है। नागेंद्र की ओर से भी बिल्डर के साथियों पर काउंटर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस जांच कर रही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब लालू के भतीजे नागेंद्र राय द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पटना स्थित दानापुर के एक बिल्डर ने नागेंद्र पर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। बिल्डर ने दानापुर थाने में लालू के भतीजे के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है।

 

महादेव बुक के संचालकों तक रुपये पहुंचाने वाले 12 फर्जी खातों से 600 करोड़ जब्त

0

भिलाई: महादेव बुक से खिलाए जा रहे सट्टा के खिलाफ चल रही कार्रवाई की कड़ी में पुलिस को अब एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को 12 फर्जी खातों की जानकारी मिली है। जिनके माध्यम से महादेव बुक के आकाओं तक अरबों रुपये भेजे जा रहे थे। पुलिस ने इन 12 फर्जी खातों की जानकारी मिलने के बाद इनमें जमा करीब 600 करोड़ रुपये को जब्त किया साथ ही अब महादेव बुक के आकाओं की जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। 12 फर्जी खातों की जानकारी मिलने के बाद एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने महादेव बुक के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।पुलिस ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के विभिन्ना बैंकों में खोले गए 12 शेल खातों की जानकारी मिलने के बाद उसमें जमा 600 करोड़ रुपये को जब्त किया है। इन्हीं शेल खातों के माध्यम से महादेव बुक के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल तक रुपये पहुंच रहे थे।

इस वक्त की बड़ी खबरें 7 भारत न्यूज के साथ

0

➡️लखनऊ- सीएम योगी का मुरादाबाद-वाराणसी दौरा कल,तीर्थंकर महावीर विवि के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल,मुरादाबाद में करीब ढाई घंटे तक रहेंगे सीएम योगी,अमौसी एयरपोर्ट से मूंढापांडे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे CM,11.25 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे सीएम,11.35 बजे तीर्थकर महावीर विवि हेलीपैड पर उतरेंगे,स्टेट प्लेन से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना.

➡️लखनऊ- बिजली कर्मियों की हड़ताल पर बड़ा निर्णय,ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने किया ऐलान,बिजली व्यवस्था बाधित करने वालों पर लगेगा एस्मा,हड़ताली विद्युत कर्मचारियों पर लगेगा एस्मा-शर्मा,एस्मा के तहत 1 साल की सजा का प्रावधान-शर्मा,सभी जिलों के डीएम और एसपी को भेजा अलर्ट,हड़ताल पर गए संविदा कर्मी होंगे बर्खास्त-शर्मा.

➡️लखनऊ- बिजली कर्मियों की हड़ताल को देखते हुए PAC तैनात,शक्ति भवन पर बड़ी संख्या में पीएसी तैनात की गई,आज रात 10 बजे से 72 घंटे की हड़ताल का है एलान,हड़ताल को देखते हुए पीएसी की टुकड़ी और पुलिस फोर्स,विद्युत उपकेंद्रों पर भी भारी पुलिस बल पीएसी तैनात.

➡️लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय लखनऊ दौरा,कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण,शिलान्यास,CM योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे,कॉल्विन तालुकेदार कॉलेज ग्राउंड में होगा कार्यक्रम,हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण.

➡️लखनऊ- सीएम योगी ने विजेता खिलाड़ियों से की मुलाकात,5 केडी CM आवास पर विजेता खिलाड़ियों से मिले,डीजीपी सहित कई अधिकारी भी रहे मौजूद,यूपी पुलिस के 19 सदस्यीय दल ने लिया था भाग,विभिन्न स्पर्धाओं में 3 स्वर्ण,2 कांस्य पदक जीते.

➡️लखनऊ- बंदी पेशी में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई,पुलिस लाइन में तैनात 4 पुलिसकर्मी निलंबित,सीपी ने किया चार पुलिसकर्मियों को निलंबित,उप निरीक्षक राम सेवक को निलंबित किया,सिपाही अनुज धामा,नितिन राणा, राम चंद्र निलंबित.

➡️श्रावस्ती- चार विदेशी नागरिकों ने ली भारत की नागरिकता,थाईलैंड के नागरिकों को डीएम ने दिया नागरिकता प्रमाण पत्र,चारों ने गृह मंत्रालय में नागरिकता के लिए किया था आवेदन,नागरिकता लेने वालों में सुमंत्रा मनोजारटकुल, कोडचाकोर्न सोमार्क शामिल, बेन्जामास सोमार्क और चारून चमरूसचाय भी हैं शामिल,नागरिकता प्रमाण पत्र देने के बाद सभी को दिलाई गई शपथ,महामंगकोल मैडिटेशन सेंटर में रहते हैं सभी.

➡️चित्रकूट- 13 मार्च को घर में घुसकर परिवार की पिटाई मामला,6 ज्यादा दबंगों ने महिलाओं और पुरुषों को पीटा था,मारपीट में 2 महिलाओं समेत 7 लोग हुए थे घायल,लाठियों से लैस बेखौफ दबंगों का वीडियो है वायरल,पीड़ितों ने कोतवाली में लगाई थी न्याय की गुहार,न्याय न मिलने पर पीड़ितों ने एसपी से लगाई गुहार,पीड़ित डरे सहमे,दबंग जान से मारने की दे रहे धमकी,कर्वी कोतवाली क्षेत्र के तरौहा गांव का है मामला.

➡️महोबा- विद्युत कर्मियों की हड़ताल पर डीएम की सख्ती,डीएम ने 5 संविदा विद्युत कर्मियों पर कार्रवाई,संविदा विद्युतकर्मी अर्थव, दिलशाद की सेवाएं समाप्त,कालीचरण, राजबहादुर,सलीम की सेवाएं की समाप्त,डीएम ने सभी पर FIR दर्ज कराने के दिए निर्देश,संबंधित कंपनी को काली सूची में डालने के निर्देश,विद्युतकर्मियों के कार्य बहिष्कार को लेकर कार्रवाई.

➡️सुल्तानपुर- शिक्षक नेता एवं प्रधानाध्यापक निजाम खान निलंबित,सीएम योगी के लिए की थी आपत्तिजनक पोस्ट,हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल अध्यक्ष ने दर्ज करवाया केस,केस दर्ज होते ही हरकत में आया बेसिक शिक्षा महकमा,बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने निजाम खान को किया निलंबित,कुड़वार ब्लाक के धारुपुर में तैनात थे निजाम खान.

➡️कुशीनगर- घायल युवक की मौत के बाद सड़क जाम,नाली के विवाद में हुई थी दो पक्षों में मारपीट,पुलिस ने गंभीर धाराओं में 6 लोगों पर लिखा था केस,मृतक के पिता को पुलिस ने भेजा है जेल ,होली के दिन हुआ था मृतक का एक्सीडेंट,मौके पर पुलिस पहुंची लोगों को मनाने में जुटी,परतावल रोड पर सीधावल चौराहे को किया जाम.

➡️वाराणसी- इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में लगी आग,आग लगने से मची अफरा-तफरी,3 मंजिला मकान के निचले फ्लोर पर है गोदाम,आग की लपटें निचले फ्लोर से पहुंची ऊपर,मकान में रह रहे लोगों ने छत से कूद बचाई जान,आग बुझाने में फायर ब्रिगेड टीम कर रही मशक्कत,जैतपुरा थाने के औसानगंज तिराहे का मामला.

➡️अम्बेडकरनगर- चीनी मिल में गन्ना पेराई के दौरान हादसा,पेराई के दौरान मिल के डोंगे में घुसा ट्रैक्टर,बाल-बाल बचा ट्रैक्टर पर सवार ड्राइवर,आधे घंटे के लिए चीनी मिल बंद की गई,क्रेन के सहारे डोंगे से बाहर निकाला गया ट्रैक्टर,ट्रैक्टर को बाहर निकालते वीडियो आया सामने,मिझौड़ा में अकबरपुर चीनी मिल का मामला.

➡️आगरा- एसएन मेडिकल कॉलेज में हंगामा,डॉक्टरों और तीमारदारों में हुई भिड़ंत,तीमारदारों ने डॉक्टरों पर मारपीट का लगाया आरोप,मेडिकल कॉलेज के स्टाफ पर पैसे मांगने का आरोप,ऑपरेशन में पैसों को लेकर हुआ विवाद,परिजनों ने वीडियो बनाकर किया वायरल,एसएन मेडिकल के हड्डी रोग विभाग का मामला.

➡️बस्ती- युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास,घर के अंदर फांसी लगाते देख बहन ने मचाया शोर,मौके पर पहुँचे परिजनों ने दरवाजा तोड़ उतारा नीचे,युवती को परिजनों द्वारा लाया गया जिला अस्पताल,जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर किया गया रेफर,कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सोमा गाँव का मामला.

➡️सम्भल- कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग गिरने का मामला,अबतक रेस्क्यू ऑपरेशन में 11 लोग निकाले गए,मलबे में दबकर 2 लोगों की मौत,9 का इलाज जारी,देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलने की संभावना,डीएम और एसपी, डीआईजी मौके पर जुटे हुए,संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️प्रतापगढ़- ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले पकड़े गए,पुलिस ने गश्त के दौरान दो चोरों को पकड़ा,कार में लदा था चोरी का तेल,कब्जे से तमंचा, कारतूस और मोबाइल बरामद,ट्रक व चक्की वालों को बेचते थे ट्रांसफार्मर का तेल,हथिगवां थाना के बछन्दामऊ मोड़ के पास पकड़ा.

➡️बलिया- हाईटेंशन लाइन ठीक करते समय हुआ हादसा,बुरी तरह झुलसा प्राइवेट विद्युत कर्मी,झुलसे कर्मी को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे लोग,डॉक्टरों ने बीएचयू किया रेफर,घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम,कोतवाली सिविल लाइन फीडर की घटना.

➡️कुशीनगर- घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत,कुशीनगर ASP परिजनों को मनाने में जुटे,परिजनों की मांग फर्जी मुकदमे हटाए जाए,परिवार के 5 सदस्यों को रिहा किया जाए,कल दाह संस्कार के लिए रिहा किया जाए,फर्जी मुकदमें लिखाने वालों पर हो कार्रवाई.

➡️बस्ती- अज्ञात चार पहिया वाहन ने मारी स्कूटी में टक्कर,टक्कर से सड़क पर गिरी महिला की हुई मौत,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में,अम्बेडकरनगर से पति संग घर छावनी जा रही थी महिला,कलवारी थाना क्षेत्र के धोबहट गांव के पास का मामला.

➡️बागपत- जमीनी विवाद में चली ताबड़तोड़ गोलियां,क्रॉस केस करने पर युवक ने भाई को मारी गोली,लड़के की मौत, लड़की की हालत नाजुक,तनाव के चलते भारी पुलिस बल तैनात,मृतक के शव को भेजा गया मोर्चरी,कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के खामपुर गांव की घटना.

➡️मऊ- आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को किया गया जिला बदर,जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई,पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ चस्पा किया नोटिस,कोतवाली पुलिस ने डीएम के आदेश का किया पालन,शहर कोतवाली के सिंधी कॉलोनी का रहने वाला है व्यक्ति.

➡️मिर्जापुर- सहकारी समिति चुनाव में धांधली का आरोप,सत्ता पक्ष पर सपा जिलाध्यक्ष ने लगाया आरोप,मृतक का नाम न काटकर नाम जोड़ने का आरोप,एआर कॉपरेटिव पर फोन न उठाने का आरोप,पत्र लिखकर सहकारिता चुनाव निष्पक्ष कराने की मांग.

➡️रामपुर- सपा नेता आजम खां को हाईकोर्ट से राहत,दो दिन के लिए खुलेगा रामपुर पब्लिक स्कूल,शासन के आदेश पर एसडीएम ने किया था सील,2 दिन पहले स्कूल की बिल्डिंग हुई थी सील,बच्चों के एग्जाम के बाद बिल्डिंग करेंगे खाली- एसडीएम

➡️बस्ती- जिले के कई गांव में विधुत आपूर्ति ठप,दुबौलिया में लगभग दो सौ गांवो में सप्लाई हुई बाधित,आउटगोइंग फीडर में नहीं जा रही सप्लाई,बत्ती गुल होने से मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ रहे गांव में बच्चे,गांव में बिजली न होने से परेशान दिख रहे ग्रामीण.

➡️बलिया- रेलवे लाईन के पास मिला युवक का शव,परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने की जताई आशंका,युवक के शरीर पर गम्भीर चोट के निशान- परिजन,लोंगो ने दिया डायल 112 पुलिस को सूचना,बैरिया थाने के बैंज नाथपुर गांव के पास का मामला.

➡️बलिया- आपसी विवाद में युवक की कैंची मारकर हत्या,दर्जी ने सीने में कैंची मारकर की निर्मम हत्या,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी,दो आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी- एसपी,नरही के दरियापुर गांव के पिपरा खुर्द का मामला.

➡️प्रतापगढ़- बाइक से ले गया मासूम का शव,मौत के दो घंटे बाद तक करते रहे वाहन का इंतजार,शव लेकर मेडिकल कॉलेज के सामने रोती रही मां,शव वाहन न मिलने पर ले गया शव,पीड़ित अंतू थाना के कल्याणपुर मौरा गांव के निवासी.

➡️सहारनपुर- सांसद पुत्र की कार से टकराई नीलगाय,बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार,कार सवार तीन लोग हुए घायल,घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया घर,सांसद हाजी फजलुर्रहमान के पुत्र मोनिश के साथ हुआ हादसा.

➡️बस्ती- ससुर और देवर ने की बहु की पिटाई,पानी निकासी को लेकर हुआ था विवाद,पिटाई के दौरान बहु नेहा हुई लहूलुहान,पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा,छावनी थाना क्षेत्र के रामगढ़ नारापार का मामला.

➡️कानपुर- युवक ने फांसी लगाकर दी जान,कमरे के अंदर लटकता मिला युवक का शव,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सजेती थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की घटना.

➡️भराड़ीसैंण- वेल में आये विपक्षी विधायक,सत्ता पक्ष के विधायकों के व्यवहार से हुए खफा,नेता प्रतिपक्ष के संबोधन में बोले सत्ता पक्ष के विधायक,विधायकों के बोलने पर हुआ जमकर हंगामा,वेल में आकर पीठ से मांग रहे संरक्षण.

➡️भराड़ीसैंण- धर्मांतरण कानून पर बोले सीएम धामी,देवभूमि में जबरन धर्मांतरण है बड़ा अपराध- सीएम,‘देवभूमि में धर्मांतरण का सख्त कानून लाने का काम किया’,अपराध को रोकने के लिए सशक्त धर्मांतरण क़ानून लाए- सीएम

➡️भराड़ीसैंण – सीएम धामी का सदन में बड़ा बयान,बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के बाद लगे मुकदमों पर बोले सीएम,भर्ती परीक्षाएं देने वाले सभी युवाओं पर से हटेंगे मुकदमे- सीएम,किसी भी युवा के भविष्य से नहीं होगा खिलवाड़ – सीएम

➡️हरिद्वार- पटवारी और जेई/ एई पेपर लीक का मामला,मामले में एसआईटी को मिली सफलता ,प्रकरण में फरार इनामी संजय का भाई गिरफ्तार,आरोपी सुधीर 50 हजार के इनामी संजय धारीवाल का है भाई,अभ्यर्थियों को अपने निवास में ठहराने का आरोप,अपने निवास पर अभ्यर्थियों को पढ़ाया था प्रश्न पत्र,मामले में अबतक 20 से ज्यादा गिरफ्तारी.

➡️देहरादून- उत्तराखंड बीजेपी ने संगठन का किया विस्तार,विकास भगत को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया,17 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी बनाई गई,जयवीर चौहान, समीर मिश्रा,कृष्णमणि थपलियाल,विक्रम कंडारी,रघुवीर सिंह सजवाण का नाम,मदन सिंह रावत, राजवीर सिंह राठौर,हरीश डोरा,दिलीप कंडारी,सुदेश कंडवाल,सुशील चौहान का नाम,अजय सिंघल,जगल किशोर बर्थवाल का भी नाम,विरेंद्र शाह,महिमन कन्यास का कार्यकारिणी में,महेश खुल्बे, मनीष अग्रवाल कार्यकारिणी में शामिल.

➡️भराड़ीसैंण- सीएम ने पीएम का प्रकट किया आभार,सदन के माध्यम से केंद्र सरकार का भी आभार प्रकट किया,वित्त मंत्री को भी बजट पेश के लिए दी बधाई ,सबका साथ सबका विकास थीम पर बजट पेश हुआ- सीएम,राज्य को जी20 की बैठकों का प्रतिनिधित्व मिला – सीएम,पीएम मोदी के सहयोग से इन बैठकों की मेजबानी मिली- सीएम,उत्तराखंड राज्य का पीएम मोदी के मन में विशेष स्थान है- सीएम,यूक्रेन में फंसे राज्य वासियों को सफलतापूर्वक लाया गया- सीएम,‘देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाने का काम किया’,कानून आने के बाद एक भी भर्ती परीक्षा में नकल नहीं हुई- सीएम

➡️दिल्ली- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने की मुलाकात,भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर की भेंट,संगठन के नामों को लेकर होगी विस्तार से चर्चा,संगठन महामंत्री धर्मपाल भी पहुंचे नड्डा के आवास,राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष भी हैं मौजूद.

➡️दिल्ली- केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति की कार दुर्घटनाग्रस्त,कार और ट्रक की हुई जोरदार भिड़ंत,केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति मामूली जख्मी,कर्नाटक और तेलंगाना के दौरे पर थीं केंद्रीय मंत्री,केंद्रीय मंत्री और उनका ड्राइवर जख्मी हुआ,दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

➡️दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर बैठक खत्म, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बैठक में रहे मौजूद,तकरीबन डेढ़ घंटे चली नेताओं की मुलाकात,संगठन की नई लिस्ट,2024 चुनाव पर चर्चा,निकाय चुनाव और MLC के नामों पर चर्चा,संगठन महामंत्री धर्मपाल भी आवास से रवाना

तीन और कंपनियों के दवा सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे

0

नोएडा-ग्रेनो की फार्मास्युटिकल कंपनियों में विदेशों में आपूर्ति के लिए तैयार किए जा रहे कफ सीरप और दवाओं के सैंपल लेकर जिला औषधि विभाग जांच के लिए लखनऊ लैब भेज रहा है। उज्बेकिस्तान में कथित रूप से भारत में तैयार किए गए कफ सीरप पीने से 18 बच्चों की मौत के मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग दवा कंपनियों के खिलाफ सख्ती बरत रहा है। उज्बेकिस्तान में आपूर्ति के लिए नोएडा की मैरियन बायोटेक कंपनी ने कफ सीरप की सप्लाई की थी। मामले में कंपनी के खिलाफ सैंपल फेल होने के बाद एफआईआर भी दर्ज हुई।

हापुड़ में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 2 बारातियों की मौत, 4 घायल

0

बुलंदशहर।बुलंदशहर से अमरोहा जा रही बारातियों से भरी तेज रफ्तार कार हापुड में पेड़ से टकराई। 2 बारातियों की हुई मौत, 4 घायल। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को अस्पताल में कराया भर्ती। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मचा कोहराम। बुलंदशहर के सोहनपुर गांव से अमरोहा जा रही थी बारातियों से भरी कार

माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अंगद राय गिरफ्तार

0

गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अंगद राय गिरफ्तार। बिहार पुलिस ने अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार। कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी। पिछले दिनों गाजीपुर में गवाह को धमकाने का दर्ज हुआ था केस।

यूपी सरकार से जवाब-तलब, मुख्तार के करीबियों को पुलिस द्वारा उठाए जाने का मामला

0

इलाहाबाद। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के दो करीबियों को कोर्ट में पेश करने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए यूपी सरकार से जानकारी मांगी है। यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक कुमार बिरला और न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह-प्रथम की बेंच ने जुनैद व अन्य की ओर से दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। याची ओर से कहा गया कि मुख्तार के करीबी जुनैद और मतीन को पुलिस 26 फरवरी को पकड़ कर ले गई है और अवैध रूप से अभिरक्षा में कैद रखा है। अब तक उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया गया है और उनकी गिरफ्तारी भी नहीं दिखाई गई है।