Sunday, December 14, 2025
Home Blog

Auraiya News: एसआईआर में मतदाताओं के नाम काटने में 59वें स्थान पर औरैया

0

औरैया। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण का काम पूरा हो चुका है। जिले में 162130 मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। प्रदेश के 75 जिलों में अगर देखें तो मतदाताओं के नाम काटने में औरैया 59वें स्थान पर है।जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1028685 मतदाताओं का सत्यापन कराया गया था। 1139 बीएलओ ने घर-घर जाकर गणना प्रपत्र बांटे और एकत्रित किए। इसके बाद कुल 866555 मतदाताओं के प्रपत्र भरने के बाद डिजिटाइज भी कर दिए गए, जो कुल मतदाताओं के सापेक्ष 84.24 प्रतिशत है। वहीं बाकी बचे 162130 मतदाताओं को सूची से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इन मतदाताओं की या तो मृत्यु हो चुकी है या फिर वे कहीं अन्य शहर में रहने लगे हैं। ऐसे मतदाताओं की संख्या 15.76 प्रतिशत है।प्रदेश के 75 जिलों के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो मतदाताओं के नाम काटने में औरैया 59वें स्थान पर हैं। 40.23 प्रतिशत मतदाताओं के नाम काटने के साथ गाजियाबाद प्रथम और 9.28 प्रतिशत के साथ ललितपुर 75वें स्थान पर है।

वहीं औरैया से सटा जिला कानपुर देहात मतदाताओं के नाम काटने के मामले में पीछे है। यहां 15.63 प्रतिशत मतदाताओं के ही नाम काटे गए हैं।

 

नाम काटने से पहले कराया गया डबल वेरिफिकेशन

जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा खुद एसआईआर कार्य की मॉनीटरिंग की गई। इसमें उनके द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्य संपन्न कराया गया। इसी के चलते औरैया एसआईआर कार्य पूर्ण कराने में प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। पुनरीक्षण के दौरान अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृतक मतदाताओं के नाम काटने से पहले दो बार उनका सत्यापन भी कराया गया।

Auraiya News: क्षेत्र पंचायत की बैठक में 1.56 करोड़ के प्रस्तावों पर मुहर

0

अजीतमल। ब्लॉक कार्यालय के सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। इसमें 1.56 करोड़ के प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इसमें मुख्य रूप से सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं।बैठक में डीएम ने सदस्यों से गांवों में आमदनी के स्रोत खोजकर उसकी आय से गांव का विकास कराने की सलाह दी। ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाल विकास पुष्टाहार कार्यक्रम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गोवंश आश्रय स्थल, प्रधानमंत्री आवास योजना पर विचार रखे गए। इसके बाद पेंशन योजना, मनरेगा, बेसिक शिक्षा, कृषि, राज्य वित्त, 15वां वित्त, सिंचाई, राष्ट्रीय आजीवका मिशन व स्वच्छ पेयजल योजना पर विशेष चर्चा की गई।बैठक से डीएम डाॅ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने प्रधानों व बीडीसी सदस्यों से कहा कि गांवों में आमदनी का स्रोत उत्पन्न करें। उससे होने वाली कमाई को भी सरकार द्वारा मिलने वाली विकास निधि में जोड़ कर विकास कराएं तो अत्यधिक विकास हो सकता है। उन्होंने गांव के विद्यालयों की दशा सुधारने पर जोर दिया। उन्होंने स्कूलों में प्रत्येक छात्र को बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने की बात कही।

सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने अपनी निधि से कराए गए कार्यों की चर्चा। उन्होंने कहा कि जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनको गंभीर बीमारी होने पर मुख्यमंत्री कोष से इलाज कराए जाने की बात कही। भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने सरकार की विकास कार्यों की चर्चा की। एसपी अभिषेक भारती ने प्रधानों एवं बीडीसी सदस्यों से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया।

बैठक में अतुल तोमर, सीडीओ संतकुमार, डीडीओ सतीश चंद्र, बीडीओ अतुल यादव, सर्वेश कुमार, आशाराम राजपूत, यशवीर सिंह सिकरवार, राम अनुग्रह सिंह सेंगर, छाया, अशोक राय, राम सुंदर सिंह, पप्पी तिवारी व अक्षय राजपूत सहित समस्त विभागों अधिकारी मौजूद रहे ।

Auraiya News: कक्षा नौ से 12 तक के 800 छात्रों की छात्रवृत्ति पर संकट

0

औरैया। जिले के कक्षा नौ से 12 तक के सैकड़ों छात्रों की छात्रवृत्ति पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इनके आवेदन अभी तक विद्यालय स्तर पर ही लंबित हैं।स्कूलों के प्रधानाचार्याें को शनिवार रात तक हर हाल में फाइनल करने के कहा गया है। शनिवार को इन छात्रों से संपर्क करने का प्रयास किया जाता रहा।

कक्षा नौ व 10 के 375 व कक्षा 11वीं और 12वीं के 425 छात्रों ने छात्रवृत्ति लेने के लिए आवेदन किया था। इनके फार्म 13 दिसंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को अग्रसारित किए जाने थे, पर कई विद्यालय ऐसा कर नहीं पाए।

विद्यालयों के प्रधानाचार्याें से जब इस संबंध में जवाब तलब किया गया तो उन्होंने बताया कि ये छात्र मिल नहीं रहे हैं। ऐसे में बिना सत्यापन फार्म अग्रसारित नहीं किया जा सकता। इस पर छात्रों से संपर्क करने को कहा गया।शनिवार को शिक्षकों ने छात्रों के परिजन से संपर्क करने का प्रयास शुरू किया। शनिवार रात 12 बजे तक इन छात्रों के आवेदन या तो अग्रसारित किए जाने हैं या रिजेक्ट। ऐसे में यह भी आशंका है कि कुछ पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित भी हो सकते हैं।

 

प्रयास किया जा रहा है कि एक भी पात्र बच्चे का नाम न छूट पाए। सभी प्रधानाचार्याें को छात्रों के परिजन से संपर्क करने को कहा गया है। सोमवार तक स्थिति साफ हो जाएगी।

– प्रदीप कुमार मौर्य, डीआईओएस

Auraiya News: रात में छाने लगा घना कोहरा, वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

0

औरैया। जिले में अब कोहरे का असर बढ़ने लगा है। शनिवार तड़के घना कोहरा छाने से हाईवे पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया।दृश्यता बेहद कम होने के कारण चालकों को वाहन रोक-रोककर चलाने पड़ा। कई स्थानों पर कुछ ही मीटर की दूरी तक दिखाई दे रहा था, इससे यातायात प्रभावित रहा।
शनिवार को सुबह करीब आठ बजे कोहरा धीरे-धीरे छंटना शुरू हुआ, तब जाकर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरे की तीव्रता और बढ़ सकती है।
शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट के साथ ठंड का असर भी तेज होता जा रहा है। आगे भी तापमान कम होने का अनुमान जताया गया है।

लखनऊ में शराब चोरी गिरोह का भंडाफोड़

0

लखनऊ- लखनऊ में शराब चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 8 शातिर आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, थाना कृष्णानगर पुलिस ने की गिरफ्तारी, शराब दुकान का शटर तोड़कर करते थे चोरी, अभियुक्तों से ब्रांडेड अंग्रेजी शराब, रुपये बरामद, 400 CCTV खंगालकर आरोपियों की पहचान की गई, अभियुक्तों पर 32 से अधिक आपराधिक केस दर्ज

 

लखनऊ इलाहाबाद HC लखनऊ खंडपीठ में आयोजन,

0

लखनऊ- इलाहाबाद HC लखनऊ खंडपीठ में आयोजन, राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, वरिष्ठ जज राजन रॉय की अध्यक्षता में कार्यक्रम, आपसी सुलह-समझौते से न्याय पर विशेष जोर, राष्ट्रीय लोक अदालत में 92 वादों का निस्तारण, कई श्रेणियों के मामलों का समाधान किया गया, 5.37 करोड़ रुपये का मुआवजा दिलाया गया

लखनऊ पीएम मोदी का 25 दिसंबर को प्रस्तावित आगमन

0

लखनऊ- पीएम मोदी का 25 दिसंबर को प्रस्तावित आगमन, आगमन को लेकर नगर निगम ने तेज की तैयारियां, नगर आयुक्त गौरव कुमार ने निरीक्षण किया, अटल बिहारी प्रेरणा स्थल का निरीक्षण किया, बंधा रोड की गहन सफाई के दिए सख्त निर्देश, 17 दिसंबर तक सफाई कार्य पूरा करने के निर्देश, मोबाइल टॉयलेट, पानी टैंकर की व्यवस्था के निर्देश

लखनऊ के ठाकुरगंज में लाखों की चोरी

0

लखनऊ- लखनऊ के ठाकुरगंज में लाखों की चोरी, पूनम सिंह के घर चोरों ने तोड़ा ताला, चोरों ने वारदात से पहले गेट बाहर से बंद किया, आसपास के घरों के गेट बाहर से बंद किए, घर से करीब 8 लाख रुपये के जेवर चोरी, नकदी 50 हजार रुपये भी चोर ले गए, वारदात का CCTV सोशल मीडिया पर वायरल

लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों में लगाएगा एंटी फॉग डिवाइस

0

लखनऊ- पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों में लगाएगा एंटी फॉग डिवाइस, कोहरे में फॉग सिग्नल मैन, डेटोनेटर की जरूरत खत्म, एंटी फॉग डिवाइस से ट्रेनों का संचालन रहेगा निर्बाध, लखनऊ मंडल की 315 ट्रेनों में डिवाइस लगी, इज्जतनगर मंडल की 250 ट्रेनों में भी लगी, वाराणसी मंडल की 415 ट्रेनों में भी सुविधा

Auraiya News: हाईस्कूल की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान

0