औरैया। जिले के कक्षा नौ से 12 तक के सैकड़ों छात्रों की छात्रवृत्ति पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इनके आवेदन अभी तक विद्यालय स्तर पर ही लंबित हैं।स्कूलों के प्रधानाचार्याें को शनिवार रात तक हर हाल में फाइनल करने के कहा गया है। शनिवार को इन छात्रों से संपर्क करने का प्रयास किया जाता रहा।
कक्षा नौ व 10 के 375 व कक्षा 11वीं और 12वीं के 425 छात्रों ने छात्रवृत्ति लेने के लिए आवेदन किया था। इनके फार्म 13 दिसंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को अग्रसारित किए जाने थे, पर कई विद्यालय ऐसा कर नहीं पाए।
विद्यालयों के प्रधानाचार्याें से जब इस संबंध में जवाब तलब किया गया तो उन्होंने बताया कि ये छात्र मिल नहीं रहे हैं। ऐसे में बिना सत्यापन फार्म अग्रसारित नहीं किया जा सकता। इस पर छात्रों से संपर्क करने को कहा गया।शनिवार को शिक्षकों ने छात्रों के परिजन से संपर्क करने का प्रयास शुरू किया। शनिवार रात 12 बजे तक इन छात्रों के आवेदन या तो अग्रसारित किए जाने हैं या रिजेक्ट। ऐसे में यह भी आशंका है कि कुछ पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित भी हो सकते हैं।
प्रयास किया जा रहा है कि एक भी पात्र बच्चे का नाम न छूट पाए। सभी प्रधानाचार्याें को छात्रों के परिजन से संपर्क करने को कहा गया है। सोमवार तक स्थिति साफ हो जाएगी।
– प्रदीप कुमार मौर्य, डीआईओएस


