औरैया। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण का काम पूरा हो चुका है। जिले में 162130 मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। प्रदेश के 75 जिलों में अगर देखें तो मतदाताओं के नाम काटने में औरैया 59वें स्थान पर है।जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1028685 मतदाताओं का सत्यापन कराया गया था। 1139 बीएलओ ने घर-घर जाकर गणना प्रपत्र बांटे और एकत्रित किए। इसके बाद कुल 866555 मतदाताओं के प्रपत्र भरने के बाद डिजिटाइज भी कर दिए गए, जो कुल मतदाताओं के सापेक्ष 84.24 प्रतिशत है। वहीं बाकी बचे 162130 मतदाताओं को सूची से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इन मतदाताओं की या तो मृत्यु हो चुकी है या फिर वे कहीं अन्य शहर में रहने लगे हैं। ऐसे मतदाताओं की संख्या 15.76 प्रतिशत है।प्रदेश के 75 जिलों के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो मतदाताओं के नाम काटने में औरैया 59वें स्थान पर हैं। 40.23 प्रतिशत मतदाताओं के नाम काटने के साथ गाजियाबाद प्रथम और 9.28 प्रतिशत के साथ ललितपुर 75वें स्थान पर है।
वहीं औरैया से सटा जिला कानपुर देहात मतदाताओं के नाम काटने के मामले में पीछे है। यहां 15.63 प्रतिशत मतदाताओं के ही नाम काटे गए हैं।
नाम काटने से पहले कराया गया डबल वेरिफिकेशन
जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा खुद एसआईआर कार्य की मॉनीटरिंग की गई। इसमें उनके द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्य संपन्न कराया गया। इसी के चलते औरैया एसआईआर कार्य पूर्ण कराने में प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। पुनरीक्षण के दौरान अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृतक मतदाताओं के नाम काटने से पहले दो बार उनका सत्यापन भी कराया गया।

