Wednesday, December 18, 2024
Home Blog

एनएसजी कमांडो की सड़क हादसे में मौत,

0

मैनपुरी -एनएसजी कमांडो की सड़क हादसे में मौत, कमांडो को सलामी देने पहुंची थी श्री नगर की बटालियन कमांडो की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, एनएसजी कमांडो अपनी बहन के घर जा रहा था, जवान कमलेश की बाइक खड़े ट्रक में घुसी थी, शहर कोतवाली क्षेत्र के मैनपुरी भोंगांव रोड की घटना

 

 

सुंदर भाटी गैंग का शार्प शूटर अशोक प्रधान गिरफ्तार,

0

मेरठ -सुंदर भाटी गैंग का शार्प शूटर अशोक प्रधान गिरफ्तार, 25000 का इनामी अशोक प्रधान है हिस्ट्रीशीटर , हापुड़ के सिंभावली इलाके में UPSTF ने की गिरफ्तारी रंगदारी वसूली के मामले में वांछित था हिस्ट्रीशीटर प्रधान, हिस्ट्रीशीटर प्रधान के खिलाफ 40 से ज्यादा संगीन केस दर्ज

सांसद संगीता बलवंत को किया गया सम्मानित,

0

गाजीपुर-सांसद संगीता बलवंत को किया गया सम्मानित, गौरव पुरस्कार फाउंडेशन ने किया सम्मानित, भारत गौरव पुरस्कार से किया गया सम्मानित, सांसद को दिल्ली में किया गया सम्मानित

 

 

राम नगरी अयोध्या में लगेंगे 18 पब्लिक हेल्थ एटीएम

0

अयोध्या-राम नगरी अयोध्या में लगेंगे 18 पब्लिक हेल्थ एटीएम, नगर निगम में आज हेल्थ एक्सपर्ट को दी गई ट्रेनिंग, पब्लिक हेल्थ एटीएम पर तैनात होंगे हेल्थ एक्सपर्ट, 10 से 15 मिनट में मिल जाएगी मरीज को रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन

0

दिल्ली-आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, बीजेपी मुख्यालय पर आप पार्टी का प्रदर्शन, बीजेपी मुख्यालय का आप नेताओं ने घेराव किया, बाबा साहब करोड़ों लोगों के आदर्श हैं-केजरीवाल, पीएम मोदी अमित शाह का समर्थन कर रहे-केजरीवाल, ये बीजेपी की सोची हुई रणनीति थी- केजरीवाल, बीजेपी संविधान के खिलाफ है- केजरीवाल, गृह मंत्री ने बाबा साहेब का अपमान किया-केजरीवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान

0

दिल्ली-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, गृह मंत्री के बयान पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे, गृह मंत्री का बयान आपत्तिजनक- खरगे, बाबा साहेब पूरे देश के लिए पूजनीय है-खरगे, ये लोग संविधान को नहीं मानते है- खरगे, पीएम मोदी ने गृह मंत्री का बचाव किया-खरगे, कल गृह मंत्री ने गलत बयान दिया था- खरगे, बीजेपी के लोग मनु स्मृति को मानते है-खरगे, अमित शाह को मंत्री पद से हटाना चाहिए-खरगे, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए- खरगे

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला, कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में अंतर

0

दिल्ली-पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला, कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में अंतर- ठाकुर, ये फर्क आज का नहीं बल्कि दशकों पुराना है- ठाकुर, गांधी परिवार ने बाबा साहेब को अपमानित किया है-ठाकुर, ‘गांधी परिवार ने उनके विचारों को कुचलने का काम किया’, अब ये सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं-अनुराग ठाकुर, SC,ST और OBC को आगे बढ़ाना उनकी सोच थी- ठाकुर, ‘नेहरू जी, इंदिरा जी, राजीव जी ने उनकी सोच को कुचला’, ‘अब राहुल गांधी उनकी विचारधारा दबाने का काम कर रहे’

 

Auraiya News: मेले में महिलाओं के जेवर पार करने वाली एक महिला समेत दो गिरफ्तार

0

एरवाकटरा। पूर्णमासी रविवार के दिन दोबामाफी मंदिर में दर्शन के बाद मेले में खरीदारी कर रहीं दो दो महिलाओं के गहने पार करने वाली महिला समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके गिरोह के पांच अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। आरोपियों से पुलिस ने गहने, नकदी व मोबाइल फोन बरामद किए हैं।थाना क्षेत्र के दोबामाफी गांव में लगे मेले में कुचैला गांव निवासी संध्या यादव की सोने की जंजीर और मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के गांव नगला धुरा निवासी वृद्धा शकुंतला देवी के सोने के कुंडल चोरी हो गए थे। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मेले में घूमने वाले गिरोह की तलाश शुरू की। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर फिरोजाबाद के जलोखर शेरगंज निवासी रजिया पत्नी अशरफ व आगरा के थाना एत्माद्दौला रामबाग निवासी अनिल गुप्ता उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया गया।

उनके पास से गहने बरामद किए। दोनों के पांच अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनका गिरोह मेला, मंदिर व भीड़-भाड़ वाली जगहों में पहुंचकर वारदात को अंजाम देता है। थानाध्यक्ष जीतमल ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। साथियों की तलाश की जा रही है।

फफूंद ससुराल में पत्नी से विवाद होने पर युवक ने खुद को आग लगाई, गंभीर

0

फफूंद। ससुराल आए युवक ने पत्नी से विवाद होने पर गुस्से में आकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जलते हुए युवक ने पत्नी से लिपटकर उसे भी जलाने की कोशिश की। ससुरालीजनों ने किसी तरह आग बुझाई और युवक को अस्पताल ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की। वहीं, युवक को सैफई रेफर कर दिया गया।इटावा के भरथना कोतवाली के गांव थरी निवासी कपिल कुमार तिवारी (24) की फफूंद थाना के भाग्यनगर गांव में ससुराल है। उसका अपनी पत्नी कल्पना तिवारी से विवाद चल रहा है। इस कारण पत्नी पांच माह से मायके में ही रह रही थी। मंगलवार की शाम कपिल ससुराल पहुंचा। पत्नी से साथ घर चलने को कहा। पत्नी ने जब कोर्ट की लिखा पढ़ी होने पर ही जाने के लिए कहा तो आवेश में आकर साथ में प्लास्टिक की बोतल में लाए पेट्रोल को अपने ऊपर डालकर आग लगा ली।जलते हुए पत्नी की तरफ उसे भी पकड़ने के लिए भागा। यह देख पत्नी चिल्लाते हुए भागी और अपनी जान बचाई। पड़ोसियों और ससुरालियों ने किसी तरह आग बुझाई। युवक की पत्नी कल्पना ने बताया कि छह फरवरी 2023 को शादी हुई थी। आरोप है कि पति पीटता था। 22 मार्च को पति ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, जिससे उसके पैर बुरी तरह झुलस गए थे। आठ दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उसके भाई आदर्श दुबे और अजीत दुबे उसे घर ले आए। इसका मुकदमा कोर्ट में लंबित है। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि दंपती में विवाद और मुकदमेबाजी चल रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Auraiya News: करदाता व पांच एकड़ से अधिक के 3721 भू-स्वामियों राशन कार्ड निरस्त

0

औरैया। केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना के तहत गरीबों के हक का लाभ उठा रहे 3721 अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें इनकम टैक्स दाता से लेकर पांच एकड़ से अधिक के भू-स्वामियों के नाम शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में काटे गए राशन कार्ड धारकों के स्थान पर अब पात्रों को उनके हक का राशन मिल सकेगा।शासन के निर्देश के बाद हुई पात्रता की सूची में शामिल अपात्रों की हकीकत भी सामने आई, जिसमें 3721 ऐसे अपात्र कार्ड धारक पाए गए जो या तो इनकम टैक्स दाता हैं या फिर उनके पास पांच एकड़ से अधिक की भूमि है। जांच रिपोर्ट सामने आने पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से शासन को रिपोर्ट मुहैया कराई गई। बता दें कि 3721 अपात्रों में 2658 इनकम टैक्स दाता हैं, जबकि पांच एकड़ से अधिक जमीन के 1063 भू-स्वामी शामिल हैं।कोट-
शासन से मिली सूची के आधार पर जांच कराई गई थी। इसमें कुल 3721 कार्ड धारक अपात्र पाए गए थे। सभी राशनकार्ड को निरस्त कर दिया गया है। विभाग में रिकवरी व जुर्माने की प्रक्रिया नहीं हैं।

– राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी