Wednesday, December 18, 2024

फफूंद ससुराल में पत्नी से विवाद होने पर युवक ने खुद को आग लगाई, गंभीर

यह भी पढ़े

फफूंद। ससुराल आए युवक ने पत्नी से विवाद होने पर गुस्से में आकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जलते हुए युवक ने पत्नी से लिपटकर उसे भी जलाने की कोशिश की। ससुरालीजनों ने किसी तरह आग बुझाई और युवक को अस्पताल ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की। वहीं, युवक को सैफई रेफर कर दिया गया।इटावा के भरथना कोतवाली के गांव थरी निवासी कपिल कुमार तिवारी (24) की फफूंद थाना के भाग्यनगर गांव में ससुराल है। उसका अपनी पत्नी कल्पना तिवारी से विवाद चल रहा है। इस कारण पत्नी पांच माह से मायके में ही रह रही थी। मंगलवार की शाम कपिल ससुराल पहुंचा। पत्नी से साथ घर चलने को कहा। पत्नी ने जब कोर्ट की लिखा पढ़ी होने पर ही जाने के लिए कहा तो आवेश में आकर साथ में प्लास्टिक की बोतल में लाए पेट्रोल को अपने ऊपर डालकर आग लगा ली।जलते हुए पत्नी की तरफ उसे भी पकड़ने के लिए भागा। यह देख पत्नी चिल्लाते हुए भागी और अपनी जान बचाई। पड़ोसियों और ससुरालियों ने किसी तरह आग बुझाई। युवक की पत्नी कल्पना ने बताया कि छह फरवरी 2023 को शादी हुई थी। आरोप है कि पति पीटता था। 22 मार्च को पति ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, जिससे उसके पैर बुरी तरह झुलस गए थे। आठ दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उसके भाई आदर्श दुबे और अजीत दुबे उसे घर ले आए। इसका मुकदमा कोर्ट में लंबित है। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि दंपती में विवाद और मुकदमेबाजी चल रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे