एरवाकटरा। पूर्णमासी रविवार के दिन दोबामाफी मंदिर में दर्शन के बाद मेले में खरीदारी कर रहीं दो दो महिलाओं के गहने पार करने वाली महिला समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके गिरोह के पांच अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। आरोपियों से पुलिस ने गहने, नकदी व मोबाइल फोन बरामद किए हैं।थाना क्षेत्र के दोबामाफी गांव में लगे मेले में कुचैला गांव निवासी संध्या यादव की सोने की जंजीर और मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के गांव नगला धुरा निवासी वृद्धा शकुंतला देवी के सोने के कुंडल चोरी हो गए थे। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मेले में घूमने वाले गिरोह की तलाश शुरू की। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर फिरोजाबाद के जलोखर शेरगंज निवासी रजिया पत्नी अशरफ व आगरा के थाना एत्माद्दौला रामबाग निवासी अनिल गुप्ता उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया गया।
Auraiya News: मेले में महिलाओं के जेवर पार करने वाली एक महिला समेत दो गिरफ्तार
![download - 2024-12-18T084746.872](https://7bharatnews.in/wp-content/uploads/2024/12/download-2024-12-18T084746.872.jpeg)