Wednesday, December 25, 2024
Home Blog

रामकी कंपनी के बाद लायंस इनवायरो भी विवादों के घेरे में

0

लखनऊ-रामकी कंपनी के बाद लायंस इनवायरो भी विवादों के घेरे में , लायंस इनवायरो को नगर निगम ने 33 वार्डों की जिम्मेदारी दी, विवादों के बीच लायंस इनवायरो को वर्क आर्डर जारी किए गए , लायंस इनवायरो पर गलत जानकारी देकर टेंडर लेने का आरोप 33 वार्डों में लायंस इनवायरो को कूड़ा प्रबंधन की जिम्मेदारी , 1 जनवरी से लायंस इनवायरो 33 वार्डों में काम करेगी, रणधीर सिंह की कंपनी लायंस इनवायरो को मिला काम, लायंस सिक्योरिटी के नाम से रणधीर ने पहले टेंडर डाला था, लायंस सिक्योरिटी विवादों में घिरी तो टेंडर कैंसिल हुआ था , दोबारा रणधीर सिंह ने लायंस इनवायरो के नाम से टेंडर डाला

 

मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल के आदेश पर अभियान

0

लखनऊ -मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल के आदेश पर अभियान, लखनऊ मध्य के मुख्य अभियंता बिजली चोरी पर सख्त, तड़के सुबह बिजली चोरी रोकने के लिए चला अभियान, लखनऊ में 16 स्थानों पर बिजली चोरों पर चला हंटर, चेकिंग टीम ने 72 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा, कुल 122 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गयी , 2 जगहों पर ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में बिजली चोरी, सभी बिजली चोरों पर एंटी पावर थेफ्ट थाने में मुकदमा

कैथेड्रल चर्च में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी,

0

लखनऊ-कैथेड्रल चर्च में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, क्रिसमस सेलिब्रेट करने पहुंच रहे हैं लोग, चर्च में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम, मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया, बिना चेक किसी को अंदर इंट्री नहीं दी जा रही, चर्च को आज के दिन भव्य तरीके से सजाया गया, झांकियां लगी,कैंडल जलाकर लोग कर रहे प्रार्थना , सेंटा क्लास की वेशभूषा में बड़ी संख्या में पहुंचे बच्चे, सिविल ड्रेस में चर्च में महिला-पुरुष पुलिसकर्मी तैनात

नव गठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी समितियों का शुभारंभ,

0

दिल्ली-नव गठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी समितियों का शुभारंभ, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर की अध्यक्षता में कार्यक्रम, सहकारिता मुख्यालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन , बी-पैक्स, 11 दुग्ध, 10 मत्स्य समितियों को प्रमाण पत्र, माइक्रो ATM,ऋण सीमा स्वीकृत के प्रमाण पत्र सौंपे गए, जन सेवा केन्द्र की एक-एक समिति को प्रशस्ति पत्र मिले, MSME योजना में 33 समितियों को प्रशस्ति पत्र वितरण

 

Auraiya News: फफूंद कस्बा में तीसरी आंख का रहेगा पहरा

0

फफूंद। कस्बा की सुरक्षा को लेकर नगर पंचायत प्रशासन ने सभी मुख्य जगहों पर सोलर मूविंग सीसी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। इनका कंट्रोल रूम थाना में बनाया गया है। इन कैमरों के माध्यम से पुलिस को भी कस्बे की निगरानी करने में सहूलियत होगी।फफूंद कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य जगहों पर सीसी कैमरों की जरूरत को देखते हुए थानाध्यक्ष गंगादास गौतम की पहल पर नगर पंचायत प्रशासन ने कस्बे को तीसरी आंख से लैस किया है। इसमें पुलिस के दो चेक प्वाइंट दिबियापुर रोड और मुरादगंज तिराहा पर इन्हें लगाया गया है। बेहतर क्वालिटी के सौर ऊर्जा से संचालित चारों ओर घूमने वाले पीपी जेड मूविंग कैमरे वहां की गतिविधियों को कैद करेंगे।इसके अलावा प्रमुख जगहों में नहर कोठी गोशाला, ट्रिपल आर सेंटर, पुराना अस्पताल, नुमाइश मैदान, पाता चौराहा, अछल्दा चौराहा, बाबरपुर रोड के अलावा मुख्य बाजार को कैमरों से लैस किया गया है। आपराधिक वारदातों पर काबू पाने में पुलिस को सहूलियत मिलेगी।

फफूंद थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि कस्बे में कुछ प्रतिष्ठानों और घरों पर लोगों ने कैमरे लगवाए हैं, फिर भी काफी जगहों पर कैमरों की जरूरत थी। हाल ही में ही नगर पंचायत की ओर से लगवाए गए कैमरों का कंट्रोल रूम थाने में होने से चप्पे-चप्पे पर सख्त निगरानी रहेगी।

Auraiya News: दुकान में लगी आग से एक लाख का सामान जला

0

अजीतमल। बाबरपुर कस्बा की सब्जी मंडी में नगर पंचायत की एक दुकान में देर रात किन्हीं कारणों से आग लग गई। धुंआ देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग से एक लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।बाबरपुर कस्बा के मोहल्ला पटेल नगर के सब्जी मंडी में शास्त्रीनगर निवासी गोपालजी पोरवाल की प्लास्टिक सामग्री की दुकान है। जहां कारपेट, पॉलिथीन, तिरपाल, प्लास्टिक की थोक बिक्री की जाती है। सोमवार की शाम गोपालजी दुकान बंद कर घर चले गए। आधी रात दुकान से धुंआ निकलता देख पड़ोसियों ने सूचना दी और लोग आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर पुलिस बाजार पहुंची। दुकानदार गोपालजी ने बताया कि आग से करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं हुई है।

Auraiya News: 46 करोड़ से संवरेंगी औरैया की तीन सड़कें

0

औरैया। लगातार आबादी बढ़ रही है। इससे वाहनों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, लेकिन यहां की सड़कें पुरानी हैं। वाहनों के बढ़ते दबाव से उन पर चलना कठिन हो गया है। ऐसे में आवागमन को बेहतर बनाने को लोक निर्माण विभाग ने औरैया की तीन सड़कें चिह्नित की हैं। इनमें दो टू लेन व एक संपर्क मार्ग शामिल है। विभाग इन सड़कों का चौड़ीकरण के साथ ही सौंदर्यीकरण कराएगा। इस पर लगभग 46 करोड़ व्यय होंगे। इस कार्य से लोगों को सुगम सफर नसीब होगा।ग्रामीण इलाकों में प्रमुख मार्गों समेत संपर्क मार्ग जर्जर हैं। जगह-जगह मार्गों पर गड्ढे हैं। वहीं कुछ मार्ग सकरे भी हैं। इससे वाहनों के हादसाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। इन मार्गों को लेकर ग्रामीण क्षेत्र से लगातार मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने इन सड़कों पर वाहनों का आवागमन बेहतर करने के लिए चिह्नित किया। पहली सड़क के तौर पर बाबरपुर से याकूबपुर टू लेन को शामिल किया गया है।अटसू से अछल्दा संपर्क मार्ग व मुरादगंज से फफूंद टू लेन मार्ग को चुना गया है। इन सड़कों का विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। इसे शासन स्तर से मंजूरी मिल गई है। ऐसे में अब लोक निर्माण विभाग ने चयनित सड़कों का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण कराने की कवायद शुरू कर दी है।

महाकुंभ में अदभुत है विद्या कुंभ, तैयार कर रहा है भविष्य का भारत, योगी सरकार की है नई पहल

0

Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में संत महात्मा और कथावाचक जहां ज्ञान की गंगा बहा रहे हैं. उपदेश और प्रवचन के जरिए श्रद्धालुओं को संयमित – शांत और आध्यात्मिक जीवन बिताने का पाठ पढ़ा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विद्या कुंभ का भी आयोजन किया गया है. इसके तहत महाकुंभ में सफाई व्यवस्था से जुड़े स्वच्छता कर्मियों और मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई के लिए यूपी की योगी सरकार की तरफ से विद्या कुंभ नाम से स्कूल खोला गया है.

यहां पर तंबुओं के क्लास रूम में चलने वाले इस स्कूल को न सिर्फ हाइटेक तरीके से तैयार किया गया है, बल्कि इसमें स्मार्ट क्लास समेत वह सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, जो आमतौर पर कॉन्वेंट या दूसरे प्राइवेट स्कूलों में देखने को मिलती हैं.

बच्चों को यहां ऑडियो विजुअल और कार्टून फिल्मों के साथ ही गीतों व खेलों के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है. बच्चों और उनके अभिभावकों में इस स्कूल का इतना जबरदस्त क्रेज है कि हफ्ते भर में ही सवा दो सौ से ज्यादा एडमिशन हो चुके हैं. सरकार इसी पैटर्न पर अब महाकुंभ क्षेत्र में पांच दूसरी जगहों पर भी स्कूल खोलने की तैयारी में है.

विद्या कुंभ नाम से महाकुंभ में काम कर रहे मजदूरों और सफाई कर्मियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए हाईटेक स्कूल मेला क्षेत्र के सेक्टर दो में सेनिटेशन कॉलोनी के पास खोला गया है. यहां एडमिशन लेकर पढ़ाई करने वाले ज्यादातर बच्चों के माता पिता महाकुंभ में सफाई – मजदूरी व दूसरे काम करने के लिए  बाहरी जिलों या दूसरे राज्यों से आए हुए हैं. परिवार के महाकुंभ में आने से इन बच्चों की पढ़ाई छूट गई है.

विद्या कुंभ में नर्सरी से लेकर पांचवी क्लास तक के क्लासरूम बनाए गए हैं. स्कूल में सबसे आगे स्मार्ट क्लासरूम है. यहां कार्टून और दूसरी ऑडियो विजुअल फिल्मों के जरिए बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही है. प्रोजेक्टर पर फिल्म दिखा कर उन्हें गाते और झूमते हुए पढ़ाया व सिखाया जा रहा है. उनमें शिक्षा के प्रति दिलचस्पी पैदा की जा रही है. नर्सरी क्लास में बच्चों की पढ़ाई बिना कॉपी और किताब के कराई जा रही है. उन्हें क्लासरूम में लगे बड़े पोस्टरों-गीतों और संकेतों के जरिए शिक्षा दी जा रही है.

रकारी टीचर्स को ही मिली है पढ़ाने की जिम्मेदारी

स्मार्ट क्लास के अलावा  बाकी क्लासेस भी हाईटेक तरीके से तैयार की गई है. विद्या कुंभ नाम से यह पूरा स्कूल बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से संचालित किया जा रहा है. यहां सरकारी टीचर्स को ही पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है. यहां एडमिशन लेने वाले बच्चों को मुफ्त में ड्रेस स्वेटर, स्कूल बैग व कॉपी किताबें भी दी गई है. विद्या कुंभ की स्मार्ट क्लास को शिव नाडार संस्था ने तैयार किया है, जबकि यहां पढ़ाई करने वाले बच्चों को कॉपी किताब स्कूल बैग व दूसरी सामग्रियां लड़कियों के शिक्षा के लिए काम करने वाली संस्था एजुकेट गर्ल्स ने मुहैया कराई हैं.

बच्चों को मिलेगा पढ़ाई का सर्टिफिकेट

एजुकेट गर्ल्स संस्था के डायरेक्टर विक्रम सिंह सोलंकी और स्टेट हेड नितिन कुमार झा इस स्कूल को पूरे देश में एक मॉडल के तौर पर पेश करने के लिए लगातार यही कैंप कर रहे हैं. विद्या कुंभ के हेड मास्टर दिलीप कुमार मिश्रा के मुताबिक महाकुंभ खत्म होने के बाद सेशन पूरा होने पर इन बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से यहां पढ़ाई करने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. स्कूल की टीचर संगीता श्रीवास्तव के मुताबिक इस सर्टिफिकेट के आधार पर वह अपने राज्य या जिले के स्कूलों में आगे की कक्षा में एडमिशन ले सकते हैं.

हाईटेक क्लासरूम में गरीब बच्चों को पढ़ाया जा रहा 

कहा जा सकता है कि यूपी की योगी सरकार इस बार के महाकुंभ को दिव्य – भव्य, सुरक्षित – डिजिटल और ग्रीन कुंभ के साथ ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े कुंभ के तौर पर भी आयोजित कर रही है. इसी के तहत महाकुंभ क्षेत्र में विद्या कुंभ का आयोजन कर गरीब बच्चों को हाईटेक क्लासरूम में पढ़ाया जा रहा है. महाकुंभ क्षेत्र में विद्या कुंभ नाम से संचालित होने वाला यह स्कूल पूरे देश में गरीब और वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए एक मिसाल बन सकता है.

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन व्यस्त रहेगा । व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। बेवजह बेचैनी रह सकती है लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे बेचैनी हो। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य प्रभावित होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा। रुके कार्यों में गति आएगी। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न उठाएं। आनन्द से दिनचर्या व्यतीत करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आय होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। जल्दबाजी किसी समस्या का हल नहीं है इसलिए न करें। दूर से कोई समाचार मिल सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें ताकि बेवजह कहासुनी न हो। थकान व कमजोरी रह सकती है आराम करे़ं। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। नौकरी में दिनचर्या व्यस्त रह सकती है । आध्यात्मिक ज्ञान की तरफ रूची बनेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। नौकरी में शांति रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग रहेगा। कार्य समय पर पूर्ण होंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

व्यवसाय ठीक चलेगा। धन लाभ के योग है । पुराना रोग उभर सकता है। दूर से कोई समाचार मिल सकता है। व्यर्थ की भागदौड़ से बचें । किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता मत आने दें। अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे। प्रयास अधिक करना पड़ सकता है। किसी व्यक्ति विशेष की नाराजगी न करें। मनोरंजन के योग हैं।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेगे। जल्दबाजी से बचें खासकर लेन-देन में जल्दबाजी न करें। कोई समस्या खड़ी हो सकती है। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। प्रमाद न करें। स्वास्थ्य लाभ होगा ।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। धनहानि से बचें व सावधानी रखें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। शत्रु शांत रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग करने से बचें। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्‍थ्य की चिंता रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी व्यक्ति की चिकनी बातों में न आएं। महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें, लाभ होगा

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे लेकिन हानी नहीं पहुंचा पाएंगे। शारीरिक कष्‍ट से बचें । दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप कम ही करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा। मान-सम्मान मिलेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा। कष्ट, तनाव व चिंता का वातावरण बन सकता है। शत्रु पस्त होंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

पूजा-पाठ में मन लगेगा। किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। लंबित कार्य पूर्ण होंगे। प्रमाद न करें।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका समय मिला जुला रहेगा । घर में अतिथियों का आगमन होगा और धन व्यय भी होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में संतोष रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विवाद से क्लेश से बचें । पुराना रोग उभर सकता है। परिवार की चिंता रहेगी। जल्दबाजी न करें।

 

 

मौत को ऐसे दी मात: हाईवे पर दौड़ता ट्रक और पहियों के बीच फंसे दो युवक…ये पांच तस्वीरें देख कांप जाएंगे

0

आगरा रामबाग चौैराहे पर सोमवार की रात को बेकाबू ट्रक चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी तो वह दोनों ट्रक के अगले पहियों के बीच फंस गए। दोनों युवकों ने ट्रक का बंपर पकड़े रखा। चालक ट्रक को करीब 300 मीटर तक घसीटते ले गया। दोनों युवकों ने हिम्मत दिखाई और बंपर को नहीं छोड़ा। वो दोनों चीखते रहे, लेकिन चालक ट्रक रोकने के लिए तैयार नहीं था। लोगों ने जब ये दृश्य देखा तो ट्रक के पीछे दोड़ पड़े।

वाटरवर्क्स चौराहे पर भीड़ ने ट्रक को घेरकर रोक लिया। इसके बाद बाइक सवारों को ट्रक के नीचे से निकाला गया। दोनों युवक गंभीर रूप से  घायल हो चुके थे। उन्हें घायल अवस्था में एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अब इस हादसे का 41 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्रक हादसा

घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है। पुलिस ने बताया कि प्रकाश नगर नुनिहाई निवासी रब्बी व जाकिर बिजलीघर से खाना खाकर बाइक से घर लौट रहे थे। रामबाग चौराहे पर उन्होंने यू-टर्न लिया। इसी बीच फिरोजाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मारी। दोनों युवक बाइक सहित ट्रक के पहियाें में फंस गए।
Two young men stuck between wheels of truck running on highway you shudder after seeing these five pictures
 जान बचाने के लिए ट्रक के आगे लगा लोहे का बंपर पकड़ लिया। चालक ने ट्रक नहीं रोका। दोनों युवक ट्रक के नीचे फंसे थे। करीब 300 मीटर तक ट्रक चालक ने उन्हें हाईवे पर घसीटा। दोनों मदद के लिए चीख रहे थे। सोशल मीडिया पर 41 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है।
Two young men stuck between wheels of truck running on highway you shudder after seeing these five pictures
वीडियो में बाइक सवार चीख रहे हैं। ट्रक रोकने के लिए बोल रहे हैं। ट्रक के बराबर से एक बाइक सवार भी ट्रक रोकने के लिए चीखता है। चालक को गालियां देता है। वाटरवर्क्स चौराहे के पास कई गाड़ियां खड़ी थीं। ट्रक निकल नहीं सकता था। यह देख चालक ने ट्रक रोका। भीड़ जुट गई। चालक को पकड़ लिया गया।
Two young men stuck between wheels of truck running on highway you shudder after seeing these five pictures
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर है। एक युवक का पैर कुचल गया है। डॉक्टर का कहना है कि पैर काटना पड़ सकता है। पुलिस ने ट्रक चालक नगला बीच, फिरोजाबाद निवासी दीपक को पकड़ लिया है।