Wednesday, December 25, 2024

मौत को ऐसे दी मात: हाईवे पर दौड़ता ट्रक और पहियों के बीच फंसे दो युवक…ये पांच तस्वीरें देख कांप जाएंगे

यह भी पढ़े

आगरा रामबाग चौैराहे पर सोमवार की रात को बेकाबू ट्रक चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी तो वह दोनों ट्रक के अगले पहियों के बीच फंस गए। दोनों युवकों ने ट्रक का बंपर पकड़े रखा। चालक ट्रक को करीब 300 मीटर तक घसीटते ले गया। दोनों युवकों ने हिम्मत दिखाई और बंपर को नहीं छोड़ा। वो दोनों चीखते रहे, लेकिन चालक ट्रक रोकने के लिए तैयार नहीं था। लोगों ने जब ये दृश्य देखा तो ट्रक के पीछे दोड़ पड़े।

वाटरवर्क्स चौराहे पर भीड़ ने ट्रक को घेरकर रोक लिया। इसके बाद बाइक सवारों को ट्रक के नीचे से निकाला गया। दोनों युवक गंभीर रूप से  घायल हो चुके थे। उन्हें घायल अवस्था में एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अब इस हादसे का 41 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्रक हादसा

घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है। पुलिस ने बताया कि प्रकाश नगर नुनिहाई निवासी रब्बी व जाकिर बिजलीघर से खाना खाकर बाइक से घर लौट रहे थे। रामबाग चौराहे पर उन्होंने यू-टर्न लिया। इसी बीच फिरोजाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मारी। दोनों युवक बाइक सहित ट्रक के पहियाें में फंस गए।
Two young men stuck between wheels of truck running on highway you shudder after seeing these five pictures
 जान बचाने के लिए ट्रक के आगे लगा लोहे का बंपर पकड़ लिया। चालक ने ट्रक नहीं रोका। दोनों युवक ट्रक के नीचे फंसे थे। करीब 300 मीटर तक ट्रक चालक ने उन्हें हाईवे पर घसीटा। दोनों मदद के लिए चीख रहे थे। सोशल मीडिया पर 41 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है।
Two young men stuck between wheels of truck running on highway you shudder after seeing these five pictures
वीडियो में बाइक सवार चीख रहे हैं। ट्रक रोकने के लिए बोल रहे हैं। ट्रक के बराबर से एक बाइक सवार भी ट्रक रोकने के लिए चीखता है। चालक को गालियां देता है। वाटरवर्क्स चौराहे के पास कई गाड़ियां खड़ी थीं। ट्रक निकल नहीं सकता था। यह देख चालक ने ट्रक रोका। भीड़ जुट गई। चालक को पकड़ लिया गया।
Two young men stuck between wheels of truck running on highway you shudder after seeing these five pictures
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर है। एक युवक का पैर कुचल गया है। डॉक्टर का कहना है कि पैर काटना पड़ सकता है। पुलिस ने ट्रक चालक नगला बीच, फिरोजाबाद निवासी दीपक को पकड़ लिया है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे