मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जनपद में ईद के त्यौहार पर एक परिवार में उस समय मातम छा गया जब एक बाइक सवार एक महिला सहित 3 लोगों को एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने कुचल दिया। जिसमें दो लोगों की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत )हो गई तो वहीं महिला ने अस्पताल में पहुंचकर दम तोड़ दिया जबकि बताया जा रहा है कि कार सवार दो लोग भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल ( हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अपनी आगे की कार्रवाई करते हुए कार को कब्जे में ले लिया है।
तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक सवारों को कुचला
दरअसल खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित गंगनहर पटरी पर शनिवार देर शाम एक बाइक सवार इस्तेखार हुसैन उनकी पत्नी मलिका ओर उसके भाई नवाब हैदर को एक स्विफ्ट कार ने उस समय कुचल दिया जब बाइक सवार अपने गांव पाल से खतौली आ रहे थे। जिसमें इस्तेखार और उसके भाई नवाब हैदर की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं इस्तेखार की पत्नी मलिका ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया। ईद के त्यौहार पर हुई इस घटना की सूचना पर जहां मृतक परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवो का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। इस घटना में कार सवार दो लोग भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। बहराल पुलिस ने इस मामले में कार को कब्जे में लेते हुए अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे में 2 की मौके पर मौत, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए मृतक इस्तेखार के भतीजे सुहैल अब्बास ने बताया कि यह मेरे दो अंकल और आंटी थे ओर वे खतौली में आ रहे थे। शाम के समय वे पाल गांव से चले और शाम को 6 बजे खतौली के लिए गंग नहर पर जो बुआवडा रोड पड़ता है वहां पहुंचे। इसी दौरान वहां पर पीछे से आ रही कार ने उनको टक्कर मार दी। जिसमें 2 की तो मौके पर ही मौत हो गई थी ओर तीसरे को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन उनकी मौत हो गई। जो मृतक है उनके दो छोटे छोटे बच्चे हैं और जो दूसरे अंकल है उनके भी एक छोटी सी बच्ची है। उनका पूरा घर बर्बाद हो गया।
जानिए, क्या कहना है मृतक के भतीजे सुहैल अब्बास का?
मृतक के भतीजे ने आगे बताया कि हमने शिकायत कर दी है। हमारे गांव के प्रधान हैं, हम लोग चाहते हैं कि इसमें जो भी कुछ हो बच्चों के हक में हो और जिस ने टक्कर मारी है उसका भी पता लगाया जाए। क्योंकि गाड़ी तो है, लेकिन उसका चालक मौके से फरार है जिस ने टक्कर मारी है। यह घटना शाम 6:30 बजे की है। मैं खुद गांव से आया हूं उस समय यह मेरे से मिले थे। उससे 10:15 मिनट बाद ही में गांव से निकल गए और उसी समय उनके साथ यह हादसा हुआ। स्पीड इतनी थी कि बाइक बिल्कुल खत्म हो गई है और गाड़ी भी खत्म हो गई है। गाड़ी सवार फरार हो गया है क्योंकि अंधेरे का टाइम हो रहा था और भीड़ भी काफी थी।
मुजफ्फरनगर संवाददाता : रहमत खान