कन्नौज। सरकारी अस्पतालों में होने वाली आगजनी की घटनाओं को लेकर शासन गंभीर है। जिला अस्पताल की इमारत पुरानी होने के कारण फायर सिस्टम नहीं लगा है। अस्पताल में फायर सिस्टम लगाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। कार्यदायी संस्था ने फायर सिस्टम का आंकलन कर लिया है और इस कार्य में 261.35 लाख रुपये का खर्च बताया है। शासन से बजट पास होते ही फायर सिस्टम लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।
17 सितंबर के अंक में जिला अस्पताल में खराब फायर सिस्टम की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। खबर का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की कार्यदायी संस्था ने पिछले दिनों अस्पताल के सभी वार्डों, ओपीडी, आयुष विंग, ब्लड बैंक में फायर सिस्टम के लिए आंकलन पूरा कर लिया है। बजट के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। शासन से बजट मिलते ही जिला अस्पताल में फायर सिस्टम लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। फायर सिस्टम लगने के बाद आग लगते ही स्मोक डिटेक्टर एक्टिव हो जाएंगे और अलार्म बजने लगेगा। इसके बाद आसानी से आग पर काबू पाया जा सकेगा।
यह होंगे फायर सिस्टम
फायर हाइड्रेंट प्वाइंट, वाटर टैंक, ऑटोमेटिक मशीन, स्मोक डिटेक्टर, फ्लेम, अलार्म सिस्टम, इलेक्ट्रिक ऑपरेटर वाटर पंप लगाए जाएंगे। इससे वार्डों में आग लगने पर अलार्म बजने लगेगा और वाटर स्प्रिंकलर से पूरे वार्ड में पानी छिड़कने लगेगा। इससे आग पर तुरंत काबू पा लिया जाएगा।
सीएमएस डॉ. शक्ति बसु का कहना है कि जिला अस्पताल की इमारत पुरानी होने के कारण फायर सिस्टम नहीं लगे हुए है। नवंबर में कार्यदायी संस्था ने फायर सिस्टम लगाने के लिए आंकलन किया और इस पर होने वाला 261.35 लाख रुपये खर्च प्रस्ताव बनाया है, जिसे शासन को भेज दिया गया है। शासन से बजट पास होते ही फायर सिस्टम लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।