Thursday, November 21, 2024

बायबैक की खबर से इस PSU स्टॉक में 4% की जोरदार तेजी, 152 रुपये के पार पहुंचा शेयर

यह भी पढ़े

GAIL stock: राज्य के स्वामित्व वाली गैस यूटिलिटी कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Ltd)  के शेयर में आज शुरुआती कारोबार में लगभग 4 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। गेल इंडिया के शेयर शुक्रवार को 147.65 रुपये पर बंद के मुकाबले आज सोमवार को 2.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 152 रुपये पर खुले।

कंपनी के शेयर इंट्राडे में 152.20 पर कारोबार कर रहे थे। बता दें कि गेल के शेयर में यह उछाल बायबैक की खबर आने के बाद देखी जा रही है। दरअसल, कंपनी 31 मार्च 2022 को शेयरों की बायबैक पर विचार कर रही है। 

यह भी पढ़ें- PVR और INOX का हुआ मर्जर, जानिए क्यों लिया गया यह फैसला और क्या होगा कंपनी के शेयरों का?

संबंधित खबरें

1 साल में 15 फीसदी की बढ़ोतरी
सोमवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर ने बीएसई पर 3.62 फीसदी की तेजी के साथ 153 रुपये के हाई लेवल को छुआ। गेल (इंडिया) का शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। एक साल में शेयर में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इस साल की शुरुआत से 17.38 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 67,338 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें- निवेश का मौका! कल से खुल रहा इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹130-137, जानिए अन्य 10 जरूरी बातें

31 मार्च को बोर्ड की मीटिंग
गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Ltd) का बोर्ड 31 मार्च को शेयरों के बायबैक पर विचार कर सकता है। एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी के निदेशक मंडल 31 मार्च को बैठक में तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के वित्तीय परिणामों पर भी विचार करेंगे। साथ ही बायबैक के अप्रूवल को लेकर भी फैसला हो सकता है। 

Source

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे