Thursday, November 21, 2024

बाटा के शेयरों में 1 लाख के बन गए 73 लाख रुपये, पैसा लगाने वालों को मिला 7000% से ज्यादा का रिटर्न

यह भी पढ़े

बाटा इंडिया (Bata India) के शेयरों ने निवेशकों को छप्परफाड़ कमाई कराई है। कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ साल में इनवेस्टर्स को 7000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बाटा इंडिया के शेयरों में जिन निवेशकों ने कुछ साल पहले 1 लाख रुपये लगाए थे, आज वह पैसा बढ़कर 73 लाख रुपये से भी ज्यादा हो गया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई-लेवल 2,261.65 रुपये है। बाटा इंडिया का मार्केट कैप 24,715 करोड़ रुपये के करीब है। 

1 लाख रुपये के बन गए 73 लाख रुपये से ज्यादा 
बाटा इंडिया के शेयर 21 मई 2004 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 25.95 रुपये के स्तर पर पर थे। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2022 को बीएसई में 1,928.75 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 18 साल में निवेशकों को करीब 7,250 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 21 मई 2004 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 73.69 लाख रुपये होता। 

यह भी पढ़ें- ITR: 31 मार्च तक निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो होगा तगड़ा नुकसान! 

संबंधित खबरें

5 साल में करीब 4 गुना हो गया लगाया पैसा 
बाटा इंडिया के शेयर 3 मार्च 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 497.85 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2022 को बीएसई में 1,928.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी, कंपनी के शेयरों में 5 साल में पैसा करीब 4 गुना हो गया है। अगर किसी व्यक्ति ने 3 मार्च 2017 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को कंपनी के शेयरों में बना रहने दिया होता तो मौजूदा समय में यह रकम 3.87 लाख रुपये होता। 

यह भी पढ़ें- PVR और INOX Leisure’s के शेयरों में जोरदार उछाल, फिर से 500 रुपये के पार पहुंचा शेयर का भाव

तो 1 लाख रुपये के बन जाते 1.58 करोड़ रुपये
बाटा इंडिया के शेयर 2 मई 2003 को बीएसई में 12.14 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2022 को बीएसई में 1,928.75 रुपये पर हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 2 मई 2003 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बने रहने दिया होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.58 करोड़ रुपये होता। यानी, करीब 19 लाख में 1 लाख रुपये डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा होता।

Source

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे