Friday, November 22, 2024

Ind vs Aus Live Score, WTC Final Day 2: दूसरे दिन का पहला सत्र समाप्त, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 422/7

यह भी पढ़े

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के दूसरे दिन का खेल जारी रहेगा। ऑस्‍ट्रेलिया अपनी पारी 327/3 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई है। भारत ने पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिरा दिए हैं भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच लंदन के द ओवल  में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल (WTC Final 2023) के दूसरे दिन का खेल हो रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले दिन की अपनी पारी 327/3 से आगे बढ़ाई है।

दूसरे दिन के खेल के पहले सत्र में भारत ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिरा दिए हैं। ट्रैविस हेड और स्मिथ शतक बनाने के बाद पवेलियन लौट चुके हैं। दोनों ने आउट होने से पहले चौथे विकेट के लिए 285 रन की साझेदारी की।

इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 85 ओवर में 3 विकेट खोकर 327 रन बनाए थे।ट्रेविस हेड (146*) और स्‍टीव स्मिथ (95*) क्रीज पर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन हेड और स्मिथ के बीच नाबाद 251 रन की साझेदारी हुई थी।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की संभावित प्‍लेइंग 11 (WTC Final Ind Vs Aus Playing 11)

भारत की प्‍लेइंग 11 (WTC India Playing 11) – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 (WTC Australia Playing 11) – डेविड वॉर्नर, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन( एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस (कप्‍तान), मिचेल स्‍टार्क, नाथन लियोन और स्‍कॉट बोलैंड।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे