Friday, November 22, 2024

गुजरात के खेड़ा में कुछ मुस्लिम उपद्रवियों ने नवरात्रि समारोह में किया पथराव , पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात

यह भी पढ़े

गुजरात: गुजरात के खेड़ा के उंधेला गांव में मंगलवार को नवरात्रि समारोह के दौरान पथराव की घटना सामने आई । पुलिस के अनुसार एक मुस्लिम समुदाय के दो लोगों के नेतृत्व में एक लोगों का झुंड कार्यक्रम में कुछ हंगामा करने की कोशिश करने लगा । झुंड में आये लोगों ने वहां पर मौजूद भक्तों पर पथराव किया , जिसमें 6 लोग घायल हो गए । समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट तरफ से इस घटना पर जानकारी दी गयी हैं । डीएसपी खेड़ा ने कहा , ” उंधेला गांव में कल रात नवरात्रि समारोह के दौरान , आरिफ और जहीर नाम के दो लोगों के नेतृत्व में एक समूह ने हंगामा करना शुरू कर दिया । बाद में उन्होंने पथराव किया , जिसमें 6 घायल हो गए ।घटना की सूचना के तुरंत बाद , स्थिति को नियंत्रित करने और मामले को आगे बढ़ने से रोकने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया था । पुलिस सभी आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और कहा है कि वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी । खेड़ा के डीएसपी ने एएनआई के हवाले से कहा , ” सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी । गांव में पुलिस को तैनात किया गया है और आवश्यक इंतजाम किए गए हैं । ”

अहमदाबाद संवाददाता – सौरभ सिंह

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे