दिबियापुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर औद्योगिक नगरी दिबियापुर को रोडवेज बस अड्डे को सौगात मिल सकती है। यहां जमुहां ग्राम पंचायत की जमीन पर 2017 से निर्माण कार्य चल रहा है। 689.25 लाख इस बस अड्डे के निर्माण में खर्च हुए हैं। निर्माण कार्य करीब पूरा हो चुका है, लेकिन शुभारंभ न होने से बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है।
बस अड्डे को जाने को वाली सड़क गड्ढे युक्त और उखड़ी हुई है जिसमें जलभराव की समस्या है। सांसद रामशंकर कठेरिया की घोषणा के बाद विभाग बिना सड़क के ही बस अड्डा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। शुरुआती तौर पर यहां से कानपुर लखनऊ दिल्ली व मथुरा के लिए दस बसों का संचालन होगा।
दिबियापुर में बस स्टैंड के लिए वैदिक इंटर कॉलेज के पीछे ग्राम पंचायत जमुहां में सरकारी जमीन का आवंटन रोडवेज के पक्ष में हुआ था। कुल 689.25 लाख रुपए का बजट निर्धारित हुआ। 2017 से शुरू हुए निर्माण कार्य कोरोना काल में बाधित रहा। 2.247 हेक्टेयर जमीन पर बस अड्डे का निर्माण कार्य अब करीब पूरा हो चुका है। अभी बस सेवा के लिए यात्रियों को औरैया शहर आना पड़ता है। अब यह दौड़ खत्म हो जाएगी। सांसद कठेरिया ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बस अड्डे के शुभारंभ की घोषणा कर दी थी।