Friday, November 22, 2024

पीएम मोदी के आवास पर भाजपा नेताओं की बैठक, एमपी-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम पर हुआ मंथन

यह भी पढ़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर करीब चार घंटे तक चली बैठक में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर मंगलवार रात भाजपा नेताओं की बैठक हुई। करीब चार घंटे तक चली बैठक में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार के गठन और मुख्यमंत्री के नामों को लेकर मंथन हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में शामिल हुए।हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। पार्टी इन तीनों राज्यों में सरकार गठन की कवायद में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने इन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम भी फाइनल कर लिए हैं। हालांकि, पार्टी ने अभी तक इन नामों का खुलासा नहीं किया है।

सीएम पद के लिए इन नामों की चर्चा 
सूत्रों के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पद से बने रह सकते हैं, क्योंकि वह राज्य में पार्टी का प्रमुख चेहरा हैं। सीएम शिवराज ने बुधनी से अपने प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस नेता विक्रम मस्तल शर्मा को 10,4974 मतों के अंतर से हराया। वह 2006 से बुधनी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में अलवर के सांसद महंत बालकनाथ योगी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आगे चल रही हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को एक बार फिर कमान सौंपी जा सकती है।

भाजपा ने मध्यप्रदेश में 163 सीटें, राजस्थान में 115 सीटें और छत्तीसगढ़ में 54 सीटें जीतकर तीनों राज्यों में भारी बहुमत हासिल किया। वहीं, तीनों राज्यों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे